441+ Best Santa Banta Jokes in Hindi | Santa Banta Status,Images for funn Free Download

Best Santa Banta Jokes in Hindi

पिता (बेटे से)- देखों बेटा, जुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज
जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उससे
अगले दिन हार जाओगे !!
बेटा- बस पिताजी, मैं समझ गया,
आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा !!

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी बीवी को
वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने
का प्लान बनाते हुए सुना !!
बंता (संता से)- तुम उनके पीछे नहीं गए !!
संता- नहीं यार, दरअसल वह
पिक्चर मेरी देखी हुई थी !!

बहुत ज्यादा पी लेने के कारण एक
शराबी सड़क किनारे बेसुध पड़ा था !!
पास से गुजरते हुए आदमी
से उससे पूछा- आखिर इतनी ज्यादा
पीने की क्या जरूरत थी !!
शराबी- मजबूरी थी यार,
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था !!
आदमी- आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी !!
शराबी- बोतल का ढक्कन गुम हो गया था !!

बॉस (बंता से)- अपनी प्रेजेंटेशन की
शुरुआत एक जोक के साथ करना !!
बंता ने प्रेजेंटेशन की पहली
स्लाइड में अपनी पे स्लिप लगा दी !!

251+ Best Pati Patni Jokes in Hindi | images for whatsapp status

संता – तुम ऑपरेशन कराए
बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए !!
बंता – नर्स बार बार कह रही थी
कि डरो मत, हिम्मत रखो,
कुछ नहीं होगा !!
ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है !!
संता – तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है !!
सही तो कह रही थी नर्स !!
बंता – साले, वो मुझसे नहीं
डॉक्टर से कह रही थी !!

संता ने पूछा बंता से- बंता भईया जिसको
सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं !!
बंता बोला – कुछ भी कह लो भईया
जब उसे सुनाई ही नहीं देता !!

डॉक्टर – क्या बात है !!
पप्पू – जी कुत्ते ने काट लिया है !!
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह
8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो !!
पप्पू – जी मैंने तो पढ़ लिया था,
पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था !!

संता – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो !!
बंता – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं !!
संता – अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो !!
बंता – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं !!

संता – रातभर मुझे नींद नहीं आई !!
बंता – क्यों !!
संता – रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं !!

Leave a Comment