खुशियां जहान की सारी मिल जाती है !!
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !!
पापा आप मेरा वह गुरूर है !!
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता !!
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है !!
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है !!
है मेरे लिए साया-ऐ-दिवार मेरे पापा !!
बस प्यार ही प्यार है प्यार है मेरे पापा !!
जिस घर में मां बाप हंसते हैं !!
उसी घर में भगवान बसते हैं !!
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा !!
यही है मेरे पापा की मधुर परिभाषा !!
जिंदगी का हर सफर आसान हो जाता है !!
जब मेरे पापा कहते हैं बेटा तो चल मैं आता हूं !!
पापा के होने से बचपन में खुशियां साथ होती हैं !!
होती हैं हर राह आसान जब मेरे हाथ पापा के हाथ में होती हैं !!
नसीब बाले हैं जिसके सर पे पिता का हाथ होता है !!
ज़िद पुरी हो जाती हैं अगर पिता साथ होता हैं !!
मेरा साहस मेरा इज्जत मेरा सम्मान हैं पिता !!
मेरी ताकत मेरी पुजी मेरी पहचान है पिता !!
छोटे छोटे संकट पर माँ याद आती है !!
मगर बड़े संकट पर हमेशा पापा ही याद आते है !!
थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा !!
पिता जी को मैंने कभी रोते हुए नहीं देखा !!
दुनिया में एक पिता ही एसा इन्सान है !!
जो चाहता है मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो !!
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी !!
माँ बाप के बिना गरीब होता हैं !!
सपने तो मेरे थे पर उनको पुरा करने का रास्ता !!
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा !!
इसे भी पढ़े :- Facebook Bio For Boys in Hindi | फेसबुक बायो हिंदी में
Papa Ke Liye Shayari In Hindi
चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा हजारों से !!
सबसे प्यारा कोन है पापा मेरे पापा !!
बिना बोले बेटी की जरूरत है जिसने की है पूरी !!
वो है पापा जिनके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी !!
जो चाहो वह मिल जाए मुमकिन नहीं !!
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं !!
जो मांगू दे दिया कर ऐ जिंदगी !!
कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा !!
मुझे छांव में रखा और खुद जलता रहा धूप में !!
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में !!
हमारी कामयाबी के लिए वो अपनी एड़ियां घिसता रहा है !!
वो पिता है जनाब बिना कहे जिम्मेदारियों में पिसता रहा है !!
ज़िन्दगी हमें भले ख़ुदा देता है !!
पर बिन कहे हर ज़रूरत पिता निभा देता है !!
लड़कों के लिए दुनिया का सबसे !!
मुश्किल काम अपने पिता को गले लगाना !!
कंधों पर आपका हाथ और जीवन में !!
आपका साथ जरूरी है पिताजी !!
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया !!
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !!
लिखने की बुनियाद कलम है !!
और ये कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई !!
पिता जिससे आप प्यार तो करते है पर !!
न ही बता सकते और न ही जता सकते !!
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी !!
मां-बाप के बिना गरीब होता है !!
मां के बिना पूरा घर बिखर जाता है !!
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है !!
निश्चित था मेरा हार जाना मेरे पिता ने मुझे !!
पीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया !!
Papa Ke Liye Shayari
मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे !!
बस तू सपने जरा बड़े देखना !!
पिता कहते थे जीवन से जुड़ा पहला आदमी !!
माँ की तरह सुन्दर होता है !!
जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है कि औलाद की !!
नाराजगिया बर्दास्त हो जायेंगी उदासियां नही !!
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है !!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से !!
ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था !!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में !!
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
पिता के लिए शब्द ही नहीं मिलते हर बार !!
जज्बात उमड़ आते है मेरे दिल में !!
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है !!
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !!
न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं !!
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं !!
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं !!
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया !!
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !!
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता !!
वो गुस्सा नही आपका अपनापन है !!
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया !!
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !!
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है !!
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !!
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं !!
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं !!
इसे भी पढ़े :- Pati Patni Jokes in Hindi | images for whatsapp status
पापा के लिए दो लाइन
जब पापा का हाथ सर पर है !!
तो डरने की क्या बात है !!
जब-जब जग ने रुलाया है !!
पापा ने ही गोद में उठाया है !!
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता !!
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता !!
जिसकी डांट में भी प्यार !!
छुपा होता है ऐसे होते है पिता !!
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना !!
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !!
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं !!
सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !!
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया !!
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !!
न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं !!
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है !!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में !!
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
पिता बाज़ी हारकर हमेशा मुस्कुराया !!
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !!
खुद को बेसहारा महसूस करने लगा हु !!
जब से पापा आपसे में दूर हुआ हु !!
खुशियां तब भी हमारे करीब थी !!
जब हम गरीब थे क्योंकि पिता हमारे करीब थे !!
खुशी का हर एक लम्हा पास होता है !!
जब पिता का साथ होता है !!
गम की चादर ओढ़ कर खुशियां !!
लुटाने का हुनर तो कोई पापा से सीखे !!
Beti papa ke liye shayari
छुपाकर ख्वाबों को अपने मेरे हर सपने को पूरा करते है !!
वो जताते नहीं पर मुझे प्यार सबसे ज्यादा वो करते है !!
जब पापा का हाथ सर पर है तो डरने की क्या बात है !!
जब-जब जग ने रुलाया है पापा ने ही गोद में उठाया है !!
जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता !!
हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता !!
जिसकी डांट में भी प्यार छुपा होता है !!
ऐसे होते है पिता !!
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना !!
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !!
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है !!
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है !!
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि !!
मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है !!
रुवाब थे ख्वाब थे हमारे तो ठाठ ही ठाठ थे !!
जब तक पिता मेरे साथ थे सबसे उंचे मेरे नसीब थे !!
हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का !!
किसी के पैरों को पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी !!
पापा मैं शब्द हो आप अर्थ हैं !!
और आपके बिना हम व्यर्थ हैं !!
नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं !!
दुनिया वाले तो सिर्फ उंगली उठाते हैं !!
वक्त बीत जाने के बाद एहसास होता है !!
कि पापा हर बात सही कहा करते थे !!
मेरी हर खामोशी को वो समझते थे !!
मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे !!
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया !!
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया !!
बिना बताए हर बात जान जाते हैं !!
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाता है !!
इसे भी पढ़े :- Beautiful Status in Hindi | ब्यूटीफुल शायरी हिंदी
Mummy papa ke liye shayari
आपके ही नाम से जाना जाता हूं पापा !!
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी !!
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया !!
शतरंज की इस जीत को मैं अब समझ पाया !!
बे मतलब की इस दुनिया में वही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है !!
खुशी का हर लम्हा हमारे पास होता है !!
जब पिता का साथ हमारे पास होता है !!
कंधों पर मेरे जब बोझ बढ़ जाते हैं !!
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं !!
जब-जब मैंने लिखा कागज पर मां-बाप का नाम !!
कलम अदब से कह उठी हो गया चारों धाम !!
छोटे-छोटे संकट के लिए मां याद आती है !!
मगर बड़े-बड़े संकट के वक्त पिता ही याद आते हैं !!
इस मतलब की दुनिया में वो ही हमारी शान है !!
हर जिंदा शख्स के वजूद कि उसका पिता ही पहली पहचान है !!
हर गम सहकर वह हर दु:ख हंसकर जल जाता है !!
मुसीबतें अपने साथ लेकर पिता मौत से भी खेल जाता है !!
पूछता है जो मेरी हर इच्छा !!
नहीं है कोई ऐसा जैसे है मेरा पिता !!
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बन कर !!
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर !!
बेटे होने का फर्ज कभी तुम भी निभाना !!
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी भी समझ जाना !!
दो चीजों का अंदाजा !!
आप काभी नहीं लगा सकते !!
मां की ममता और पिता की क्षमता !!
खुशियां से भरा हर पल होता हैं !!
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं !!
जिनके सर पे पिता का हाथ हर पल होता हैं !!
हो जाओ अगर तन्हा इस दुनिया में !!
तो थाम लेना अपने पिता का हाथ !!
वो उठा लेंगे अपने कंधों पर और दिखा देंगे आसमान !!
Shayari papa ke liye
किसी ने पूछा वो कोन सी जगह है जहाँ हर गलती !!
हर जुर्म और हर गुनाह माफ हो जाता हैं !!
मैं हँस कर कहाँ मेरा पापा का दिल !!
पिता का हुक्म मानो ताकि खुशहाल रह सको !!
पिता के सामने नज़रे झुका कर रखो !!
ताकि भगवान तुमको दुनिया में आगे करे !!
सदैव बोलते मीठे बोल !!
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल !!
मेरे लिए मेरे पापा हैं सबसे अनमोल !!
अंधेरी जिंदगी में राह दिखाने वाली मशाल है !!
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल है !!
मेरे पापा मेरे लिए एक जीता जागता मिसाल है !!
मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है !!
उसके बाद दुनिया के हर रिश्ते के लिए !!
कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है !!
आज पापा की बात समझ आती है !!
वो कहते थे की बेटा जब खुद कमाओगे !!
तभी पैसों की कीमत समझ पाओगे !!
एक पिता ही तो है इस जहान में !!
जो अपनी बेटियों को शहजादी के जैसे रखता है !!
बाकी तो सब मतलब से साथ होते है !!
पिता एक ऐसा निःस्वार्थ जीव है !!
जो अपने संतान के पीछे !!
अपना सब न्योछावर कर देता है !!
सुबह मेरे उठने से पहले !!
जो मेरे ख्वाब खरीदने चले जाते है !!
वो मेरे पापा लव यू पापा !!
आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती !!
तंगी के आलम में भी !!
पापा की आंखें कभी नम नहीं होती !!
आप के गुस्से को देख !!
काश मैं समझ जाता !!
वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है !!
पापा का प्यार चांद की तरह होता है !!
जो रहते तो हमेशा साथ हैं !!
बस महसूस रात के अंधेरे में होता है !!
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है !!
सूरज गर्म जरूर होता है !!
लेकिन अगर ना हो तो अंधेरा छा जाता है !!
माता-पिता वो हस्ती है !!
जिसके पसीने की एक बूंद का कर्ज भी !!
औलाद नहीं चुका सकती !!
मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं !!
एक आप कभी बड़े नहीं होते !!
और दूसरा मां-बाप कभी बूढ़े नहीं होते !!
इसे भी पढ़े :- Instagram Sad Shayari with Images Download | इंस्टाग्राम सैड शायरी हिंदी
Papa ke liye shayari in hindi
उसके लफ्जो को कभी गलत मत समझना !!
कि उसके हर अल्फ़ाज में एक गहराई होती हैं !!
न समझना उसकी हरकतो को अपने लिए परेशानियां तुम !!
पापा मिले तो मिला प्यार मेरे पापा मेरा संसार !!
खुदा मेरी बस इतनी सी दुआ हैं इस बार !!
मेरे पापा को मिले खुशियां उपार !!
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं !!
एक आप कभी बड़े नहीं होते !!
और दुसरा माँ बाप कभी बुढ़े नहीं होते !!
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता !!
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता !!
शायद रब ने भेजा फल अच्छे कर्मों का !!
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता !!
ना मजबूरियां रोक सकीं !!
ना मुसीबतें ही रोक सकीं !!
आ गया पिता जो बच्चों ने याद किया !!
उसे तो मिलो की दूरी भी नहीं रोक सके !!
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको !!
अपने आप को गिराकर हंसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को !!
जमाना मां-बाप कहता है जिसको !!
जब आप साथ में थे !!
तो जिंदगी को मैं खुलकर जिया करता था !!
लेकिन जब से आपका साथ छूटा है !!
जिंदगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता है !!
फूल कभी दो बार नहीं खिलते !!
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते !!
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं !!
पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले !!
मां-बाप दोबारा नहीं मिलते !!
पापा है मोहब्बत का नाम !!
पापा को हजारों सलाम !!
कर दे फिदा जिंदगी !!
आए जो बच्चों के काम !!
पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया !!
शतरंज की इस जीत को मैं अब समझ पाया !!
नसीब वाले हैं !!
जिसके सर पर पिता का हाथ होता है !!
जिद पूरी हो जाती है सब !!
अगर पिता का साथ हमारे साथ होता है !!
नहीं याद मुझे तेरे साथ वाली याद !!
मेरी गलती थी जो कि तुझसे मुलाकात !!
माना तुझ पर बहुत लड़के मरते हैं !!
लेकिन मेरे मां-बाप के आगे तेरी क्या औकात !!
उंगली पकड़कर चलना सिखाया है हमको !!
अपनी नींद देख कर चैन से सुलाया है हमको !!
अपने आंसू छिपाकर हंसाया है हमको !!
कोई दुख ना देना ऐ खुदा कभी उनको !!
ले लेना जान मेरी जो कभी रुलाया है उनको।
माँ एक ऐसे बैंक हैं !!
जहां आप हर भावना और दुख जमा कर सकते हैं !!
और पिता एक ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं !!
जिनके पास बैलेंस ना होते हुए भी !!
सपना पूरे करने की कोशिश करते हैं !!
मां बाप के चरणों में मेरी सुबह !!
मेरी शाम दे देना !!
ज्यादा नहीं चाहिए मेरे भोले बाबा !!
बस इतना सा मुकाम दे देना !!
शादियों में खुशियां बांटने वाला शख्स !!
दिनभर त्यौहार मनाते गया !!
शाम होते ही वो शख्स !!
बूंदों से चेहरा छुपाते थम गया !!
इसे भी पढ़े :- Heart-Touching Love Quotes in Hindi | दिल छूने वाले लव कोट्स
Papa ke birthday ke liye shayari
मेरी रब से गुजारिश है !!
छोटी सी लगनी एक सिफारिश है !!
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा !!
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !!
जिस कदम पर मै डगमगाया !!
हाथ पकड़कर कंधे पर उठा लिया !!
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे !!
वह प्यारे पापा है मेरे !!
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है !!
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती है !!
यूं तो पापा बहुत दूर चले गए हमसे !!
पर आंखें बंद करो तो सूरत उनकी नजर आती है !!
पापा है मोहब्बत का नाम !!
पापा को हजारों सलाम !!
कर दे फिदा अपनी जिंदगी !!
आए जो अपने बच्चों के काम !!
खुशियों से भरा हर पल होता है !!
जब जिंदगी में आपका साथ होता है !!
विश्वास है की मिलेगी कामयाबी हमें पापा !!
सर पर जब आपका हाथ होता है !!
पापा के सबक को जब जब मैंने नहीं सुना !!
तब तक मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा !!
जब सब ने साथ देने से कर दिया इनकार !!
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा !!
वो जमीं मेरा वो ही आसमान हैं !!
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है !!
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के !!
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं !!
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते !!
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते मिलते है !!
लोग हजारों दुनिया में !!
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते !!
सारा जहां है वो !!
जिनके उंगली थाम कर चलना सिखा मैं !!
मेरे प्यारे पापा हैं वो !!
जिसको देखकर जिना सिखा मैं !!
तोतली जुवान से निकलता पहला शब्द !!
उसे सारे जहाँ कि खुशियां दे जाता हैं !!
बच्चो में हि नजर आती हैं ज़िन्दगी अपनी !!
उसके लिए पिता अपनी जिंदगी दे जाती है !!
नींद अपनी भूलाकर सुलाया हमको !!
आप अपने गिरा कर हँसाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उस खुदा कि तस्वीर को !!
जमाना माँ बाप कहता हैं जिनको !!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दू !!
तोहफ़ा दू फूलों के या गुलाब का हार दू !!
मेरी ज़िन्दगी मे हैं वो सबसे प्यारे !!
उन पर तो मैं अपनी जान निसार कर दू !!
आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन !!
जब उंगली मेरे पकर के आपने चलना सिखाया !!
और इस तरह ज़िन्दगी में चलना सिखाया कि !!
ज़िन्दगी कि हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया !!
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव हैं !!
मेलो में कंधे पर लेकर चलने वाला पाव हैं !!
मिलती हैं जिंदगी में हर खुशी उसके होने से !!
कभी नहीं उल्टा पड़ता पिता का वो पाँव है !!
ना मजबुरियाँ रोक सकी !!
ना ही मुसीबतें रोक सकी !!
आ गया पिता जो बच्चो ने याद किया !!
उससे मिलने तो दूरी भी ना रोक सकी !!
इसे भी पढ़े :- Deep Quotes about life in hindi | बेस्ट डीप कोट्स इन हिंदी
Papa ke liye shayari 2 line
तन्हाई में जब बिते लम्हो कि याद आती हैं !!
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं !!
यू तो पापा बहुत दूर चले गये हमसे !!
पर आँखे बंद करे तो सुरत ऊनकी नजर आती हैं
हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे !!
मन से भाव छुपे हो लाखों आँखो से ना नीर बहे !!
करे बात भी रुखी सुखी बोले बस बोल हिदायत के !!
दिल में प्यार है माँ जैसा ही किंतु अलग तस्वीर रहे !!
मेरे होंठों कि हँसी मेरे पापा कि बदौलत हैं !!
मेरे आँखो में खुशी मेरे पापा कि बदौलत हैं !!
पापा किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि !!
मेरी ज़िन्दगी कि सारी खुशी पापा कि बदौलत हैं !!
धरती सी धिरज दिया और आसमान सी उँचाई है !!
ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने तस्वीर बनाई हैं !!
हर दुख बच्चो का खुद पर सह लेता हैं !!
उस खुदा कि जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं !!
वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता हैं !!
उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता हैं !!
माता पिता का दिल कभी ना दुखाना !!
उनका तो झूठ भी प्रसाद बन जाता है !!
सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ !!
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ !!
जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार !!
उन पापा को सलाम करता हूँ !!
बात दिल कि जान ले जो !!
आँखों से दर्द पहचान ले जो !!
दर्द हो चाहे हो वो खुशी !!
आंसुओ कि पहचान कर ले जो !!
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करे पिता हि तो है वो !!
जो बच्चो के लिए जिए और मरे !!
प्यारे पापा सच्चे पापा !!
बच्चों के संग बच्चे पापा !!
करते हैं पूरी हर इच्छा !!
मेरे सबसे अच्छे पापा !!
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं !!
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं !!
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं !!
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं !!
मन की बात जान ले जो !!
आंखों से पढ़ ले जो !!
दर्द हो चाहे खुशी !!
आंसू की पहचान कर ले जो !!
वह हस्ती जो बेपनाह प्यार करें !!
पापा ही तो है वह जो बच्चों के लिए जिए !!