प्यार करती हूँ इसलिए फ़िक्र करती हूँ !!
नफरत करूंगी तो ज़िक्र भी नहीं करुँगी !!
बॉयफ्रेंड और प्याज एक जैसे ही होते हैं !!
हमेशा बस रुलाते ही रहते हैं !!
आज कल वो लड़के भी ब्रांड की बातें करते हैं !!
जो बचपन में बारात में भी स्कूल ड्रेस पहनकर जाते थे !!
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम !!
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे !!
हम सबको अच्छे लगे ये ज़रूरी नहीं !!
किसी की आँखों में खटकने का एक अलग ही मजा हैं !!
काश ये मोहब्बत भी तलाक की तरह होती !!
तेरे हैं तेरे हैं तेरे हैं कह कर तेरे हो जाते !!
जिसे याद करने से मूड ख़राब हो जाये !!
अब ऐसा ही फालतू ख्याल हो तुम !!
मैं महारानी हूँ तुम्हारी सलतनत की !!
हुकूमत भी तुम्हारे दिल पर करुँगी !!
तेरा शौक बन गया हैं अपनी मर्जी से बात करना !!
अपनी आदते बदल लो मेरे बदलने से पहले !!
क्या पता था की Mohabbat हो जाएगी !!
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता था !!
लड़की ऐसी होनी चाइये लड़की वैसी होनी चाहिए !!
अरे यार लड़की हैं वो कोई आइस क्रीम का फ्लेवर नहीं !!
अगर लड़कों को इग्नोर करने के पैसे मिले !!
तो आज हम लड़कियां मालामाल होती !!
छुप छुप कर देखती हूँ तेरी तस्वीर को !!
कुछ हो गया हैं रांझे तेरी हीर को !!
चाहे लाख शिकायते हो उनसे लेकिन !!
उनके जरा सा हाल पूछने पर मै सब कुछ भूल जाती हूँ !!
सुन पगले हैसियत की तो बात ही मत कर !!
तेरी ब्रांडेड घड़ी से महँगी तो मेरी आँखों का काज़ल है !!
इसे भी पढ़े:- Facebook Shayari Attitude