जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है !!
कोई दुःख मेरे नजदीक भी नहीं आ सकता !!
बुरे वक़्त में कभी अपने विचार नहीं बदले !!
बदले हैं माहौल लेकिन यार नहीं बदले !!
मेरे दोस्त हालात बदलने वाले हैं !!
ना कि हालात देख कर बदलने वाले !!
दौलत से बेहतर तो दोस्त की कमाई है !!
इनके पास हर मर्ज की दवाई है !!
कुछ दोस्त दवा के बराबर होते हैं !!
और मेरे हर जख्म की दवा तू ही है !!
जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है !!
मुझे मारने वाला पैदा नहीं हो सकता !!
जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं !!
वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं !!
दुनिया का सबसे कीमती तोहफा दोस्ती है !!
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलती है !!
दोस्ती में NO SORRY NO THANKYOU !!
ONLY चल अपने बाप को मत सीखा !!
दोस्त ऐसे बनाओ जिसके साथ !!
तुम सिर्फ PEN ही नहीं PAIN भी शेयर कर सको !!
अच्छे-अच्छे की फटकर आ जाती है हाथ में !!
मेरा जिगरी यार और मैं जब चलते हैं साथ में !!
Dosti Shayari Attitude in Hindi
माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं !!
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है !!
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर दिल से बनाओ !!
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है !!
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है !!
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल !!
जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!
सच्चे दोस्त वो नहीं जो आपकी प्रोब्लेम्स को गायब कर दें !!
बल्कि वो हैं जो प्रॉब्लम के समय गायब न हो जाएँ !!
कभी दोस्तों को अकेला मत छोडो !!
उन्हें तंग करते रहो !!
सच्चे दोस्तों की आत्मा भी एक सी होती है !!
एक सच्चा दोस्त वो है !!
जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाए !!
वक्त बदला लोग बदले !!
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !!
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है !!
जैसे सूरज के बिना आकाश !!
हम हमेशा दोस्त रहेंगे,
क्योंकि हमारा पागलपन एक जैसा है !!
जब भी तुम गिरोगे मैं तुम्हें उठाऊंगा हंसने के बाद !!
दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे !!
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !!
सबसे अच्छा दोस्त वो होता है !!
जो आपको खुद पर विश्वास करना सिखाता है !!
Dosti Shayari Attitude
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे !!
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना !!
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !!
उन दोस्तों को संभाल कर रखना !!
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !!
अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !!
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है !!
जैसे सूरज के बिना आकाश !!
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में !!
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !!
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें !!
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!
अपना तो कोई दोस्त नही है !!
सब साले कलेजे के टुकडे है !!
हमें भीड़ की जरूरत नहीं है दुनिया वालों !!
हम तो दो यार ही आतंक मचा देंगे !!
जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है !!
इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है !!
ज़िन्दगी बनी ही सच्ची दोस्ती और रोमांच के लिए है !!
दिल के नहीं बुरे, लोग चाहे लाख बुरा कहते हैं !!
हम जानते हैं उनकी कद्र, जो साथ हमारे रहते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Best Radha Krishna Shayari In Hindi | राधा कृष्ण पर शायरी
बेस्ट दोस्ती ऐटिट्यूड स्टेटस
अपने दोस्तों के लिए ऐसा कुछ नहीं जो मैं नहीं कर सकता !!
अपने सच्चे, अच्छे और भरोसेमंद दोस्त की तुलना !!
आप किसी से भी नहीं कर सकते !!
ये बात मायने नहीं रखती कि हमारे पास ज़िन्दगी में क्या है !!
बल्कि ज़िन्दगी में कौन है जो हमारे लिए मायने रखता है !!
सच्चे दोस्त हमसे कभी जुदा नहीं होते !!
दूर हो सकते हैं लेकिन दिल से दूर नहीं !!
दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है !!
खुद किसी के दोस्त बन जाओ !!
दोस्ती वो है जब दोस्त आपके बारे में !!
सब कुछ जानते हों और फिर भी आपसे प्यार करें !!
जो सच्चा दोस्त है वो कभी आपके रास्ते में नहीं आएगा !!
बशर्ते आप गलत रास्ते पर ना हों !!
दोस्ती ही इकलौता ऐसा सीमेंट है !!
जो पूरी दुनिया को जोड़कर रखता है !!
एक दोस्त से बेहतर कुछ भी नहीं !!
बशर्ते उसके पास एक चॉकलेट हो !!
सच्चे दोस्तों को ढूंढ़ना कठिन है !!
छोड़ना मुश्किल है और भूल जाना नामुमकिन है !!
दोस्ती वो सुनहरी धागा है !!
जिसने पूरी दुनिया के दिलों को जोड़कर रखा है !!
अगर आपने सच्ची दोस्ती का मतलब नहीं सीखा !!
तो आपने इस दुनिया में आकर कुछ भी नहीं सीखा !!
कुछ दोस्त इंद्रधनुष की तरह होते हैं !!
अलग अलग रंग दिखाते हैं !!
हमारी आधी जिंदगी वो है जिसे हम बनाते हैं !!
और बाकि आधी जिंदगी वो है जिसे हमारे दोस्त बनाते हैं !!
इस दुनिया में दोस्ती से बढ़कर !!
और कुछ भी कीमती नहीं !!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !!
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर !!
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते !!
इसे भी पढ़े :- 2023 में Online Paise Kaise Kamaye – ( Ph.D. Programs In USA)
Dosti status
दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं !!
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !!
दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए !!
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !!
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये !!
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !!
अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है !!
दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !!
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!
यारा तेरी यारी हमे अब जान से भी प्यारी है !!
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे !!
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
उन दोस्तों को संभाल कर रखना !!
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !!
अच्छे दोस्तों को ढूंढना मुश्किल है !!
और उन से पीछा छुड़ाना उस से भी मुश्किल !!
सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है !!
उस से भी मुश्किल है सच्चे दोस्त का मिलना !!
जब दो लोगों के बीच की चुप्पी भी सहज लगती है !!
तब उन दोनों के बीच सच्ची दोस्ती होती है !!
इसे भी पढ़े :- Attitude Shayari Boys in Hindi| लड़कियों को जलाने वाली शायरी
Dosti dialogue
अगर आपके साथ सच्चे दोस्त हैं !!
तो कुछ भी मुमकिन है !!
सब के साथ खुशियां बांटो !!
यही दोस्ती और शांति का प्रतीक है !!
सच्चा दोस्त वो है जो आपकी लाख खामियों को !!
नज़रअंदाज़ करता है और एक अच्छी की सराहना करता है !!
बहुत फर्क देखा है इश्क़ और दोस्ती में !!
इश्क़ में कभी हँसे नहीं और दोस्ती में कभी रोए नहीं !!
अगर आपकी दोस्ती सच्ची है !!
तो वही आपकी आत्मा को तरोताज़ा कर देती है !!
हमेशा दोस्तों के आसमान में इंद्रधनुष की तरह चमको !!
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो !!
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे !!
मेरा दोस्त तो साथ हैं !!
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है !!
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है !!
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !!
Dosti हमारी जान है, और जान के लिए !!
जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम !!
यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !!
वह दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है !!
वो उन दोस्तों से कहीं ज्यादा मूल्यवान है !!
जो केवल आपकी हंसी को समझते हैं !!
किसी का दोस्त बनना !!
दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है !!
और आपके पास किसी दोस्त का होना उस से अच्छा है !!
हर किसी के पास ज़िन्दगी के हर मोड़ पर !!
एक दोस्त होता है लेकिन भाग्यशाली वो है !!
जो जिसके पास हर मोड़ पर एक ही दोस्त होता है !!
इस दोस्तों की फितरत में !!
कुछ तो ख़ास बात होती होगी !!
जो उन्हें हम बार बार याद करते हैं !!
किसी ने मुझे छेड़ा तो वो उसे तोड़ देंगे !!
मेरे जिगरी यार हैं वो !!
कैसे मुझे छोड़ देंगे !!
इसे भी पढ़े :- Best Durga Puja Quotes In Hindi 2023 | माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी
Yaar status
तूफान आए आंधी आए या हो दुनिया बर्बाद !!
तेरी मेरी दोस्ती !!
हमेशा रहेगी आबाद !!
दोस्त आकाश में चमकते हुए तारों जैसे हैं !!
जो दूर होकर भी साथ होने का !!
एहसास दिलाते हैं !!
साथ देने वाला मेरे दोस्त तू है तो !!
किसी की क्या औकात !!
जो मेरा कुछ बिगाड़ सके !!
हमें देखकर दुश्मन भी हाथ जोड़ देते हैं !!
क्योंकि जो हमसे उलझता है !!
मेरे यार उसकी हड्डियां तोड़ देते है !!
दोस्ती जिंदगी का एकमात्र ऐसा खिलौना है !!
जिसके बस साथ होने से !!
बुरा पल भी सोना है !!
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब !!
मुलाकातें कम होने से !!
दोस्ती कम नहीं होती !!
उन दोस्तों की हमेशा कदर करो !!
जो आपकी गलतियां जानते हुए भी !!
आपका साथ देते हैं !!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती !!
जिन से दोस्ती होती है !!
वह लोग भी स्पेशल हो जाते हैं !!
दोस्त वो होता है जिसके साथ !!
बातें खुलकर की जा सके ना कि !!
संभाल कर !!
दोस्तों के साथ जिंदगी में मौज उड़ाई है !!
दोस्तों ने ही असलियत में !!
जिंदगी जीना सिखाई है !!
मेरे यारों ने हर खुशियों की कीमत चुकाई है !!
सपनों से ज्यादा उन्होंने मुझसे !!
दोस्ती निभाई है !!
किसकी इतनी मजाल जो छेड़े हम दिलेर को !!
यार मेरे अतरंगी है !!
ये घेर लेते हैं जंगल में भी शेर को !!
मतलब से बात करोगे तो मतलबी बन जाओगे !!
कभी बिना मतलब बात करके देख ऐ दोस्त !!
सच्चे रिश्ते खुद ब खुद बन जाएंगे !!
एक दोस्त आपकी हर कहानी जानता है !!
और सबसे अच्छे दोस्त के साथ !!
आप वो कहानियां बनाते हो !!
फ्रेंडशिप तब शुरू होती है !!
जब पहला दुसरे को बोलता है तुम भी !!
मुझे तो लगा मैं अकेला ही ऐसा हूँ !!
जिन दोस्तों के साथ आप सहज महसूस करें !!
उनसे बेहतर ऐसे दोस्त बनाएं जो !!
आपको खुद को ऊपर उठाने के लिए मजबूर करें !!
सच्चा दोस्त वो है जो आपके अतीत को जानता है !!
आपके भविष्य में यकीन रखता है !!
और आपके वर्तमान को क़ुबूल करता है !!
Dost status
रिश्ता चाहे शादी का हो या दोस्ती का !!
बीच का जो बंधन है वो !!
बातचीत पर ही निर्भर करता है !!
ऐसा भी नहीं है कि लड़कियों को !!
हीरे सबसे ज्यादा पसंद है !!
बल्कि उनके लिए तो सच्चे दोस्त ही हीरे हैं !!
लोग आपकी ज़िन्दगी में आते हैं और चले जाते हैं !!
केवल सच्चे दोस्त ही हैं !!
जो आपके दिल पर निशान छोड़ जाते हैं !!
एक होते हैं दोस्त, एक होता है !!
परिवार और फिर कुछ ऐसे दोस्त बनते हैं !!
जो परिवार का हिस्सा बन जाते हैं !!
अच्छे दोस्त सितारों की तरह होते हैं !!
वो हर बार आपको दिखाई नहीं देते !!
पर वो आपके लिए हमेशा होते हैं !!
सच्चे दोस्त वो हैं जो पूछते हैं !!
कि आप कैसे हो और वो जवाब !!
सुनने के लिए इंतज़ार भी करते हैं !!
एक दोस्त हमें वो दुनिया दिखाता है !!
जो उसके हमारी ज़िन्दगी में आने से !!
पहले बनी ही नहीं थी !!
कभी कभी एक अच्छे दोस्त का !!
आपके साथ होना ही आपके लिए !!
सबसे अच्छी थेरेपी होती है !!
चलो इन तन्हाइयों से कहीं दूर चलते हैं !!
दोस्तों की महफिल में !!
पुरानी यादों से मिलते हैं !!
Dosti status shayari
दोस्तों संग कितना सुंदर !!
बचपन का जमाना था !!
हर खुशी अपनी और हर गम बेगाना था !!
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से !!
करनी चाइये पर दोस्ती तो ऐसी !!
होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !!
कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती है !!
निभाने वाले दोस्त मिल जाए तो !!
दुनिया याद करती है !!
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र !!
दिल से बनाओगे तो उनके रंग !!
जरूर निखर आयेंगे !!
दिल से वादा है आपसे !!
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम !!
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम !!
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ !!
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ !!
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ !!
मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए !!
क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता !!
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती !!
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का !!
दोस्ती तो एक नाम है वफा का !!
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो !!
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है !!
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है !!
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये !!
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है !!
दोस्ती में नुक्सान नहीं देखा करते !!
मंज़िल के सामने तूफ़ान नहीं देखा करते !!
गैरों के गुनाह नहीं गिना करते !!
और दोस्तों के दिल नहीं तोड़ा करते !!
सच्ची दोस्ती को ब्यान करना !!
दुनिया की सबसे मुश्किल चीज है !!
ये कुछ ऐसा नहीं जिसे आप !!
किसी स्कूल से सीख सको !!
आपके दोस्त वो तो शायद भूल सकते हैं !!
जो आपने उनसे कभी कहा होगा !!
मगर वो ये कभी नहीं भूलेंगे कि !!
आपने उन्हें कैसा महसूस करवाया है !!
दोस्तों की बातें चाहे कितनी भी !!
बकवास क्यों ना हो !!
जब वह हमसे दूर होता है तो उसकी !!
याद बहुत आती है !!
Dosti status in hindi
पक्के दोस्तों की निशानी !!
अगर कोई दोस्तों की आपस की !!
बातचीत सुन ले तो वो तो !!
उन्हें पागलखाने भेज दे !!
खुश रखने का वादा था तुमको !!
तुमको ही कहीं भुला दिया !!
माफ करना मेरे प्यारे दोस्त तुमको !!
ही मैंने रुला दिया !!
DOST का मतलब !!
D- दूर रह कर भी जो पास हो !!
o- औरों से ज्यादा ख़ास हो !!
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो !!
T- तक़दीर से ज्यादा जिस पर विश्वास हो !!
दुनिया के सभी !!
रिश्तो में खास है दोस्ती !!
टूटे हुए दिल को जोड़ने का !!
एहसास है दोस्ती !!
समझे जो हर बात को !!
वह जज्बात है दोस्ती !!
पहली बार हो पर आखरी ना हो !!
वह मुलाकात है दोस्ती !!
लड़कर भी हाथ ना छूटे !!
वह साथ है दोस्ती !!
चमकते सितारों की !!
प्यारी सी रात है दोस्ती !!
दोस्त है तुम्हारा वो !!
सबसे तुम्हें बचाएगा !!
गुस्सा होने पर तुमसे !!
वो खुद ही मार खाएगा !!
हर बात को हम मजाक !!
में ही किया करते हैं !!
गर्लफ्रेंड से ज्यादा !!
अपने दोस्तों पर मरते हैं !!
खुदा ने कहा, दोस्ती ना कर !!
दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा !!
मैंने कहा कभी जमीन पर आकर !!
मेरे दोस्तों से तो मिल, तू भी !!
ऊपर जाना भूल जाएगा !!
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये !!
सफर नहीं जो कट जाये !!
ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये !!
जिना भी कम पड जाये !!
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं !!
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं !!
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी !!
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं !!
दिल अरमानो से हॉउसफुल है !!
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है !!
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है !!
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों !!
से ही ब्यूटीफ़ुल है !!
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने !!
पलट कर याद करता हूँ !!
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती !!
की कहानी याद आती हैं !!
Fb status dosti
करनी है खुदा से गुज़ारिश !!
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले !!
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा !!
या फिर कभी जिंदगी न मिले !!
मित्र आईना और परछाईं के जैसा !!
होना चाहिए, क्योंकि आईना !!
कभी झूठ नही बोलता !!
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती !!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके !!
रास्ते के बिच नही आता !!
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये !!
प्रेरित करता है !!
काश वो पल साथ बिताए ना होते !!
तो आँखों में ये आँसू आए ना होते !!
जिनसे रहा ना जाए एक पल भी दूर !!
काश ऐसे प्यारे दोस्त बनाए ना होते !!
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया !!
जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है !!
तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है !!
वहाँ मेरा ही नाम है !!
कहते है होसलो से उड़ान होती है !!
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है !!
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है !!
जब हमारी दोस्ती में जान होती है !!
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है !!
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं !!
रिश्तो को तो हम निभाते ही है !!
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है !!
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती !!
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती !!
दोस्तों की कमी हर पल रहती है !!
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती !!
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था !!
कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था !!
हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है !!
कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था !!
जब दोस्त तरक्की करे !!
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है !!
और जब दोस्त मुसीबत में हो !!
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं !!
सच्चा दोस्त वो है !!
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है !!
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है !!
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है !!
हर पल हम आपके साथ हैं !!
तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं !!
आपका हो न हो पर हमें !!
आपकी कमी का हर पल अहसास है !!
आप हमारे कितने पास हो !!
आप हमारे लिए कितने खास हो !!
काश आपको भी ये एहसास हो !!
आपकी यादो में हम भी खास हो !!
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है !!
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है !!
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ !!
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है !!
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो !!
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो !!
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं !!
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो !!
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता !!
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता !!
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे !!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता !!
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं !!
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं !!
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं !!
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है !!
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना !!
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना !!
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी !!
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना !!
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते !!
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते !!
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द !!
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते !!
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी !!
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है !!
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये !!
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है !!
Yaar status in hindi
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे !!
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें !!
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी !!
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे !!
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है !!
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है !!
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई !!
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है !!
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं !!
पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता !!
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं !!
पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता !!
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला है !!
और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता !!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो !!
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो !!
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है !!
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो !!
हर वक़्त वादिओं में !!
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त !!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं !!
जो महकेंगे मरते दम तक !!
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है !!
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है !!
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है !!
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है !!
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए !!
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए !!
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे !!
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए !!
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं !!
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना !!
हम तो है एक दम खरा सोना !!
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना !!
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट !!
मिट जाते हैं कितनो के दुःख !!
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम !!
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम !!
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया !!
सारे गम को अपने अंदर भर लिया !!
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया !!
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया !!
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है !!
मेरी आँखों को भर जाता है !!
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे !!
यही हमारा दिल चाहता है !!
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है !!
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है !!
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं !!
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है !!
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त !!
मैं खुद भी टूट जाता हूँ !!
इसलिए तुझे समझाता हूँ !!
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ !!
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा !!
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा !!
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे !!
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे !!
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है !!
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं !!
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं !!
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं !!
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है !!
दुखी मन को देने वाली दवा होती है !!
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती !!
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है !!
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का !!
दोस्ती तो एक नाम है वफा का !!
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो !!
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !!
आप जैसे यार हर जगह नही होते !!
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते !!
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ !!
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते !!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है !!
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है !!
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है !!
जो पानी में गिरा हुआ !!
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है !!
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम !!
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं !!
जब हार कर थक जाते हैं हम !!
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम !!
चाँद की दूरी एक रात तक है !!
सूरज की दूरी बस दिन तक है !!
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते !!
क्यूंकि हमारी दोस्ती की !!
हद हमारी आखिरी साँस तक है !!
मेरा नसीब ही कमाल है !!
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया !!
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया !!
तुझे अपने पास पा लिया !!
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा !!
तन्हाइयों में होने के बाद !!
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा !!
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों !!
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा !!
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही !!
किसी के दिल को सताना हमे आता नही !!
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको !!
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही !!
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं !!
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं !!
मस्त बहुत होती हैं वो शाम !!
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं !!
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है !!
और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है !!
लेकिन दोस्त Enquiry counter है !!
जो हमेशा कहते है May I help you !!
दिल अरमानो से हॉउसफुल है !!
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है !!
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है !!
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से !!
ही ब्यूटीफ़ुल है !!
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना !!
हमे भी याद करना !!
खुद भी याद आते रहना !!
मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है !!
मैं खुश हूँ या नहीं !!
तुम मुस्कुराते रहना !!
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल !!
जो कभी नफरत नही करता !!
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती !!
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता !!
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता !!
कल हो “आज” जैसा !!
महल हो “ताज” जैसा !!
फूल हो “गुलाब” जैसा !!
और ज़िंदगी के हर कदम पर !!
दोस्त हो ऑफ़ कोर्स ‘ मेरे’ जैसा !!
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ !!
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं !!
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग !!
आपके खिलाफ हो तो !!
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो !!