451+ Best Broken Heart Poem in Hindi
शायद अब मैं मर चूका हूँ !!
इसीलिए तो अब मुझसे बात नहीं करते !!
मुझे इंतजार था की तुम समझ गए मुझे !!
पर तुमने मुझे समझा दिया कि बस !!
इंतजार ही करोगे !!
मेरे अच्छे बक्त ने मुझे बताया की मैं कैसा हूँ !!
और मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया की दुनिया कैसी है !!
किसी ने मुझसे पूछा की !!
जब तुम्हारा दिल तोरा गया तो तुम्हे दर्द नहीं हुआ !!
मैंने हंस के जबाब दी !!
की तोरने वाला इतना खुश था कि !!
मैंने अपना दर्द ही भुला दिया !!
मर जाऊंगा पर अब तेरे पास आने की हिम्मत नहीं !!
थैंक्यू सोमच फोर द फेक लव !!
थोड़ा सा वक्त गुजर जाने दो !!
तुम्हारे अपने फैसले !!
तुम्हे रुलायेंगे !!
मोहब्बत सच्ची हो तो !!
इंसान जलील जरूर होता है !!
याद रखना जो लोग किसी सच्चे इंसान का दिल को तोर कर !!
किसी तीसरे इंसान के पास जाता है न वो !!
अकसर धोखा ही खाता है !!
मुझे पता है की अब तुम जिसके साथ भी हो खुश हो !!
और तुम्हे कोई खास जरुरत भी नहीं है मेरी !!
पर फिर भी कभी मेरी याद आये तो बोलना जरूर !!
मुँह से जहर उगल कर लोग !!
अपनी बोली हुई बात भूल जाते है !!
लोगो को जायदा इजाजत मत दिया करो !!
लोग अपनी औकात भूल जाते !!