451+ Best Broken Heart Poem in Hindi | Poem,status,images for whatsapp

451+ Best Broken Heart Poem in Hindi for whatsapp

मोहब्बत में अब तक मरी तो नहीं हूँ !!
कि मोहब्बत में अब तक मरी यो नहीं हूँ !!
मगर अब तू जिन्दा भी मत मान मुझको !!

जिंदगी से एक चीज ये भी सिखी है!!
चाहे जितना तकलीफ हो अपना दुख अपने पास रखो !!
लोगो को सुनाओगे तो तमाशा बनते देर नहीं लगता है !!

कुछ लोगो को सौक था मुझे इगनोर करने का !!
मैंने उनका सौख उनको ही तोफे में दे दिया !!

जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है !!
उसने बार बार फालतू होने का एहसास दिलाया है !!

ना जाने कहा चले गए वो दिन !!
जब तुम्हारा नंबर मेरे डाईल कॉल के लिस्ट में !!
सबसे ऊपर हुआ करता था !!

मै यहाँ से चला जाऊंगा माहि !!
मगर एक बात याद रखना !!
आज तुमने एक मासूम दिल तोरा है !!
और इस दिल टूटने की गूंज तुम्हे उम्र भर सताएगा !!

वैसे तो हर कोई प्यार करता है !!
लेकिन सच्चे प्यार की कीमत उसे पता है !!
जो प्यार तो किया है पर उसका प्यार मिला नहीं !!

351+ Best Sad Captions for Instagram in Hindi English for Boys and Girls

मैंने तो हंस कर उस इंसान को खोया है !!
जिस इंसान को मै पाने के लिए रोया है !!

मोहब्बत में अब तक मरी तो नहीं हूँ !!
कि मोहब्बत में अब तक मरी यो नहीं हूँ !!
मगर अब तू जिन्दा भी मत मान मुझको !!

जिंदगी से एक चीज ये भी सिखी है !!
चाहे जितना तकलीफ हो अपना दुख अपने पास रखोn!!
लोगो को सुनाओगे तो तमाशा बनते देर नहीं लगता है !!

Leave a Comment