451+ Best Broken Heart Poem in Hindi | Poem,status,images for whatsapp

Best Broken Heart Poem in Hindi

लबो से भरा एक शहर !!
गाली बन किसी गजल का पहर बन गया हू !!
युू तो आता नहीं दर्द बया करना मुझे !!
आशिक़ो की पहली पसन् जुबेर बन गया ह !!

मेरा महबूब दस साल से बागी हो गया हैं !!
ये सच उससे जानिब से जाहिर हो गया है !!
उसके दसा वीर गैरो संग आने लगा है !!
यक़ीनन जुबेर हो के मई माहिर हो गया हूँ !!

कि तेरी आदये कमा ल कर गयी !!
तेरी आदये कमाल कर गयी !!
हाय मेरा बुरा हाल कर गयी !!
एक टक तुझे देखता रहा गोरी !!
नागोरी नजरो से ऐसा बवाल कर गयी !!

की अकसर बेबजह रूत जाता हु मै !!
तेरे दिए जखमो से टूट जाता हु मै !!
न मिले रुसबाई इस ज़माने में !!
जब भी सोचु तेरे बारे में बस झूठ पता हु मै !!

उसकी बेपरवाही से भी इश्क़ करने लगा हू मै !!
पहले से भी जयादा तुम पे मरमे लगा हू मै !!
है ये हिजर मेरा अब हिजर से भी मोजब्बत करने लगा हु मै !!

551+ Best Smile Quotes in Hindi with Images | मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में

ये मेरी मोहब्बत की प्यारी सी कहानी है !!
इसमें एक सरीफ सा राजा और एक सैतान सी रानी है !!

जन्नत में जाकर इकरार करूँगा मै !!
इजहारे मोहब्बत बार बार करूँगा मै!!
बैठ जाऊंगा तेरे झुलफो की छाव मे !!
बस कुछ दिन तक इंतजार करूँगा मै !!

वो अब भी रो रही है !!
मुझे भी मुझसे दूर रही है!!
रो लेती है रात को घर वालो से छुप कर !!
अपनी हंसी में छुपा रही है !!

कि जब जब तेरे दर पे आया हू सलाम किया है मैंने !!
कि जब जब तेरे दर पे आया हू सलाम किया है मैंने !!
देख वेवफा तेरा नाम किया है बहुत इस जामने में !!

मेरी अबाज को सुन ले पलट के देख ले मुझको !!
कि मेरी अबाज को सुन ले पलट के देख ले मुझको !!
सजाये अब कहा तक दू पलट कर देख ले मुझको !!

Leave a Comment