कभी कभी दाग भी अच्छे होते है !!
युही चाँद खुबसुरती का मिसाल नहीं है !!
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए !!
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !!
तेरी आँखों में मेरी शायरियाँ हैं !!
मेरी शायरियों में तेरा चेहरा है !!
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब !!
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है !!
तेरी खूबसूरती पर ही नहीं !!
तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है !!
बड़ी खूबसूरती से कल देखा उसने मुझे !!
बड़ी हैरानी से मैं आज भी उसे सोच रही हूं !!
खूबसूरती तो समय के साथ खत्म हो जाती हैं !!
पर सच्चा प्यार ज़िन्दगी भर साथ रहता हैं !!
तेरी नज़रें बयाँ करती हैं मेरी खूबसूरती !!
अब मुझे आइनों की ज़रूरत न रही !!
तेरी खूबसूरती मेरी नज़रों से पूछ !!
जिन्हें तेरे ख़याल भी हसीन लगा करते हैं !!
कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी !!
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता !!
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती !!
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है !!
मेरी निगाह में फिर कोई दूसरा चेहरा नहीं आया !!
भरोसा ही कुछ ऐसा था तुम्हारे लौट आने का !!
कोई चेहरे का दीवाना किसी को हुस्न की तलब !!
अदाएं पीछा करवाती है मोहब्बत कौन करता है !!
चेहरे हज़ार देखे हैं मग़र दिल में कोई बसा नहीं !!
सच कहूँ एक तेरे सिवा मुझको कोई नशा नहीं !!
तू सुकून है इस दिल का वरना !!
इन आंखों ने तुझसे भी अच्छे चेहरे देखे हैं !!
इसे भी पढ़े :- Heart-Touching Love Quotes in Hindi | दिल छूने वाले लव कोट्स
Beautiful Status in Hindi
चेहरे महज निगाहों मे हों तो ओझल हो भी सकते है !!
रूह में बसे चेहरे ही दिल में बसेरा करते है !!
आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा !!
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है !!
कितनी मुहब्बत थी उसके लफ़्ज़ों से !!
हर लफ़्ज़ में मेरा चेहरा दिखता रहा !!
देखने के लिए सारा आलम भी कम !!
चाहने के लिए एक चेहरा ही काफी !!
मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर !!
मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता !!
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है !!
नशा पीने से जादा तुमको देखने से चढ़ता है !!
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है !!
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है !!
मुझे बेचैन कर जाये तुम्हारा मासूम चाँद सा चेहरा !!
मेरी खातिर सँवरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा !!!
तेरे हसन का करू ही क्या में तारीफ तू जो एक !!
बार मुस्कुरादे तो इश्क़ मेह पड़जाये ये पूरा महफ़िल !!
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आयी !!
वर्ण इस लफ्ज़ की सिर्फ तारीफ सुना करते थे !!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का !!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता !!
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी !!
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी !!
तेरी ख़ुशबू कहीं और मिलती ही नहीं !!
फूल सारे खरीद कर देख लिए मैंने !!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है !!
जब तुम्हारा नाम सुन कर में मुस्कुरा देता हूं !
Beautiful Status
तेरे चेहरे की हँसी बता देती है मुझे !!
अभी-अभी छू के गुज़रा है मेरा ख़्याल तुझे !!
एक खूबसूरत सी खुशी है तुम्हारी याद में भी !!
जब भी आती है एक मुस्कुराहट साथ लाती है !!
साथ ले गया मुझे तेरा इश्क़ कुछ इस तरह !!
उड़ जाती है रेत हवाओं में जिस तरह !!
तुझे हासिल करने की कोई आरज़ू नहीं !!
तेरे साथ चलने का ये मेरा छोटा सा इरादा है !!
हमारी तुम्हारी बस इतनी सी कहानी है !!
कि तुम तक ही मेरी पूरी जिंदगानी है !!
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना !!
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना !!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की !!
जी चाहता है की दिनभर तंग करता रहू !!
इन आँखों का जब जब दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्यौहार हो जाता है !!
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए !!
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी !!
तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै !!
धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै !!
रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है !!
वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है !!
देख कर तेरी आँखों को मदहोश मै हो जाता हूँ !!
तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पता हूँ !!
जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों !!
किसी को जहर किसी को दवा सी लगती हूं !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
बिल्कुल चांद की तरह है !!
नूर भी गुरुर भी दूर भी !!
इसे भी पढ़े :- Hindi Suvichar | मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें
ब्यूटीफुल शायरी हिंदी
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी !!
सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज निकलना नही !!
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है !!
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो !!
धीरे से लबों पे आया एक सवाल है !!
तू ज्यादा खूबसूरत ये तेरा ख्याल है !!
तारीफ करने का तो सिर्फ एक बहाना है !!
असल में हमे तुम्हारे घर में आना है !!
उन्हें हर कोई देख रहा था महफिल मे सरेआम !!
उनकी एक नज़र हम पर क्या पड़ी हम तो मशहूर हो गए !!
ख्वाहिश बन मेरे रूह की महका दे तू मुझे !!
खो जाऊ मैं तुझमे अपना ले तू मुझे !!
ये जो निगाहों से हमारे दिल को हलाल करते हैं !!
करते तो वैसे जुर्म हो लेकिन कमाल करते हो !!
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला !!
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला !!
मेरी निगाह-ए-शौक भी कुछ कम नहीं मगर !!
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है !!
सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं !!
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होता है मेरा !!
बला है क़हर है आफ़त है फ़ित्ना है क़यामत है !!
हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है !!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ !!
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !!
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मँगवाता !!
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू !!
कैसे ना हो इश्क उनकी सादगी पर ए-खुदा !!
ख़फा हैं हमसे मगर करीब बैठे हैं !!
Beautiful whatsapp status
ज़रा स्माइल रखो चेहरे पे क्यूँकि !!
रात में सपनों को हँसते हुए चेहरे पसंद हैं !!
ना रंग से रंगीन हुए ना भंग से हुए मदहोश !!
डाली जो उसने तिरछी नज़र फिर कहाँ रहा कुछ होश !!
हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
हमे आप यूँ ही शराबी ना कहिये !!
इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है !!
आँखे बयां करती है दिल में छिपे राज़ !!
जब बज रहे हो दिल में मोहब्बत के साज़ !!
सुनो मुझे देखकर तेरा यूं मुस्कुराना बेहद पसंद है !!
एक तुझ से ही मेरे जीवन मे सदा बसन्त है !!
बड़ी आरजू थी महबूब को बेनकाब देखने की !!
दुपट्टा जो सरका तो कमबख्त जुल्फें दीवार बन गयी !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती थी !!
जब तुमसे दिल की बातें होतीं थी !!
शुक्र है ये दिल सिर्फ धड़कता है !!
अगर बोलता तो कयामत आ जाती !!
तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै !!
धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै !!
ज़ुलफें मत बांधा करो तुम!!!
हवाएं नाराज़ रहती हैं !!
देख कर तेरी आँखों को मदहोश मै हो जाता हूँ !!
तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पता हूँ !!
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर !!
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर !!
कसा हुआ तीर हुस्न का ज़रा संभल के रहियेगा !!
नजर नजर को मारेगी तो क़ातिल हमें ना कहियेगा !!
लङने दो ज़ुल्फों और हवाये को आपस में !!
तुम क्यों हाथ से उनमें सुलह कराने लगती हो !!
इसे भी पढ़े :- BJP Shayari In Hindi | बीजेपी शायरी इन हिंदी
Beautiful good morning status
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर !!
कि रात भर उनके चेहरे से ज़ुल्फें हम हटाते रहे !!
सादगी भी कमाल है उनकी !!
बिना सँवरें चमकना जानती है !!
लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी !!
जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए !!
तेरी खूबसूरती की तारीफ में क्या लिखूं !!
कुछ खूबसूरत शब्दों की अभी तलाश है मुझे !!
अपने चेहरे की खूबसूरती पे इतना गुमान मत कर !!
तेरे खूबसूरती से ज्यादा मेरे सादगी के चर्चे है बाजार में !!
तुझे देखकर ऐसा लगा जैसे किसी जन्नत में आ गया !!
देख कर तेरी खूबसूरती वह चांद भी शरमा गया !!
खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है !!
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे !!
तू वो खुबसूरत अहसास है !!
जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं !!
बात क्या करे उसकी खुबसूरती की !!
फुलो को भी उसे देखकर शर्माते देखा है मैने !!
माना आसमान में सितारे बहुत है !!
मगर तू मेरा चांद सबसे जुदा है !!
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !!
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !!
होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने !!
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा !!
उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत !!
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले !!
हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है !!
Beautiful status
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!
उनके चेहरे की चमक इतनी है !!
कि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!
अपनी हसीन सूरत को पर्दे में छुपा लिया करो !!
हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है !!
ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है !!
जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है !!
तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती !!
तो भी बहुत खूबसूरत होती !!
अर्ज किया है सुंदरता की तुम मुहूर्त हो !!
मेरे दिल में बसी तेरी प्यारी सी सूरत हो !!
हमारी शाम चाहत से सजी मालूम होती है !!
मेरी अब रूह राहो में बिछी मालूम होती है !!
बहुत याद आता है वो ख्वाब !!
जिसमे तुम सिर्फ मेरे थे !!
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी !!
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी !!
मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर !!
मिलो मुझे पसंद है तुम्हारी आँखों में देखना !!
मुस्कुराए दिल खिलाए आप जैसा कौन है !!
दोस्ती ऐसे निभाए आप जैसा कौन है !!
उनके हुस्न का आलम न पूछिये बस !!
तस्वीर हो गया हूँ तस्वीर देखकर !!
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा ये !!
दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा !!
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है !!
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं !!
न देखना कभी आईना भूल कर देखो !!
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा !!
इसे भी पढ़े :- Cute Quotes In Hindi | For Couples, Girlfriend, Love Free Download
Beautiful love status
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन !!
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है !!
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले !!
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में !!
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
तेरी तारीफ में कुछ लब्ज कम पड़ गए शायद !!
वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम ना थे !!
बड़ी खूबसूरत नाज़ुक से हैं उनके ये होठ !!
की मानो पंखुड़ी हो इक गुलाब सी !!
आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे !!
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी !!
हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं !!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत !!
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी !!
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी !!
स्वर्ग से उतारी परियां भी इतनी ना !!
सुन्दर होगी जितना तुम हो !!
उनके हुस्न का आलम न पूछिये.!!
बस तस्वीर हो गया हूँ उनकी तस्वीर देखकर !!
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो? !!
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल !!
दूँ इस सारे जहां में बेमिसाल हो तुम !!
Beautiful girl status
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर !!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!
उनके चेहरे की चमक इतनी है कि हर !!
किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!
उनकी बातों का अजी क्या कहिये अल्फ़ाज़ !!
फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!
आँसू बहाने से कोई अपना नहीं होता !!
जो दिल से प्यार करते है वो रोने ही नहीं देते !!
उम्र गुज़र गई पर कोई तुम सा नहीं मिला !!
लोग यूँ ही कहते हैं कि खोजने से खुदा भी मिलता है !!
कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए !!
आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है !!
लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी !!
जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए !!
नज़रों की नज़ाकत के क्या कहने जनाब !!
उनका गुस्से से देखना भी शहद लगता है !!
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार !!
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर !!
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ !!
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम !!
और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने !!
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे !!
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है !!
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं !!
उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहरत !!
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले !!
तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की !!
ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये !!
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले !!
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !!
इसे भी पढ़े :- Beautiful Quotes in Hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी
Beautiful status for girls
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है.!!
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए !!
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !!
होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने !!
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा !!
उसके हुस्न से मिली है मेरे इश्क को ये शौहर !!
मुझे जानता ही कौन था तेरी आशिक़ी से पहले !!
हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है !!
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!
उनके चेहरे की चमक इतनी है !!
कि हर किसी की सूरत उनके सामने फीकी है !!
अपनी हसीन सूरत को पर्दे में छुपा लिया करो !!
हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है !!
ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है !!
जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है !!
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने !!
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और बढ़ जाएगा !!
तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती !!
तो भी बहुत खूबसूरत होती !!
अर्ज किया है सुंदरता की तुम मुहूर्त हो !!
मेरे दिल में बसी तेरी प्यारी सी सूरत हो !!
इन आँखों को जब-जब उनके !!
चेहरे का दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो मेरा त्योहार हो जाता है !!
देख के तेरी ये तस्वीर हो गए हम खामोश !!
चाँद ऊपर से चीला के बोला !!
थम जा वरना हो जायेगा बेहोश !!
आज भी एक आरजू जगी है !!
वो खुबसूरती को देखने की इच्छा उठी है !!
बेमिसाल है जो हर स्वरूप !!
Beautiful status pics
खुद को कितना भी रोकूँ मोहब्बत !!
बढ़ ही जाती है तुमसे लड़ने के बाद !!
तुम्हारी और भी ज्यादा याद आती है !!
तेरी मासूमियत के आगे अपनी चाहत !!
को क्या कहूँ संभलते-संभलते हो ही !!
गयी अब मोहब्बत को क्या कहूँ !!
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !!
सच्चा प्यार तो वो है जिसमें मिलने की !!
उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतज़ार हो !!
मोहब्बत का शोर नहीं सिर्फ एक !!
एहसास होनी चाहिए और हमे जिनसे !!
प्यार है बास उन्हें पता होनी चाहिए !!
न जाने तेरे साथ कितने ख्वाब !!
सजाए बैठे है तुझे आपनी ज़िन्दगी !!
तुझे आपनी दुनिया बनाए बैठे हैं !!
आसमान में कितने तारे है चाँद जैसा !!
कोई नहीं इस दुनिया में कितने लड़की हैं !!
पर तुम जैसा कोई नहीं !!
दोस्तों की महफ़िल मैं वो कुछ ऐसे !!
फस जाती है नाम आता है हमारा !!
ओर वो पगली हँस जाती है !!
तेरी प्यार का कितनी खुबसूरत !!
एहसास है दूर होकर भी लगता है !!
जैसे हर पल तू मेरे आसपास है !!
कितना Pyar है तुमसे ये कहा नहीं जाता !!
बस इतना जान लो के तुम्हारे बिना !!
एक पल भी रहा नहीं जाता !!
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर !!
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के
कितनी हसीन हों तुम !!
प्यार जितना खूबसूरत होता है !!
उससे भी ज्यादा खूबसूरत हो आप !!
प्यार अगर जिंदगी है तो मेरी जिंदगी हो आप !!
तेरे होठों में भी क्या खूब नशा है !!
ए सनम लगता है !!
तेरे झूठे पानी से ही शराब बनती है !!
ये ना पूछना की क्या हम दीवाने है तुम्हारे !!
बस ये जान लो तुम अपनी हर अदा से !!
हमारा दिल चुराएं बैठे हो !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे !!
छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
इसे भी पढ़े :- Attitude Shayari Status in Hindi for Whatsapp |एटीट्यूड शायरी स्टेटस
Beauty status
आपकी खुसबू से छा गयी हैं बहारें !!
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे !!
कि छुप-छुप के चाँद भी आप ही को निहारे !!
बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम !!
इन आँखो को जब-जब उनका दीदार हो जाता है !!
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो !!
कितने लाजवाब हो तुम !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं !!
सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे !!
बिल्कुल चांद की तरह है !!
नूर भी गुरुर भी दूर भी !!
इन आँखों को जब-जब उनके !!
चेहरे का दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो मेरा त्योहार हो जाता है !!
इस डर से कभी गौर से देखा !!
नहीं तुझको कहते हैं कि लग !!
जाती है अपनों की नज़र भी !!
मस्त नज़रों से देख लेना था अगर तमन्ना थी !!
आज़माने की हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते !!
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !!
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत !!
में यार अल्फ़ाज़ कम पड़ रहे हैं !!
तेरी मासूमियत देखकर !!
बड़ी खुबसूरत हो तुम !!
देख कर फ़िदा हो उठे !!
ऐसी सूरत हो तुम !!
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो !!
इतना क़ातिल कैसे शर्मा लेते हो !!
कितनी आसानी से जान ले लेते हो !!
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई !!
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !!
हमने गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई !!
मासूम सी सूरत तेरी !!
दिल में उतर जाती है !!
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे !!
तू मुझे हर जगह नजर आती है !!
खूबसूरती ना ही सूरत में होती है !!
और ना ही लिबास में !!
ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है !!
जिसे चाहे उसे हसीन बना दें !!
तेरी खूबसूरती पर ही नहीं !!
तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है !!
माना आसमान में सितारे बहुत है !!
मगर तू मेरा चांद सबसे जुदा है !!
Beautiful status in hindi
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं !!
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं !!
उनकी बातों का अजी क्या कहिये !!
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो !!
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
अभी इस तरफ़ न निगाह कर !!
मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !!
मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!
तुझे आईने में उतार लूँ !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!
खूबसूरती की इंतेहा है तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!
इन आँखों को जब जब उनका !!
दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए
त्यौहार हो जाता है !!
सुकून की तलाश में !!
तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने !!
किसे पता था कम्बखत !!
दिल का दर्द और बढ़ जाएगा !!
वो मुझसे रोज़ कहती थी !!
मुझे तुम चाँद ला !!
कर दो उसे एक आईना !!
दे कर अकेला छोड़ आया हूँ !!
कुछ अपना अंदाज हैं !!
कुछ मौसम रंगीन हैं !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ !!
जुर्म दोनो ही संगीन हैं !!
चेहरा उसका रूहानी है !!
लगता जैसे कोई कहानी है !!
ना बीते उन लफ्जो कि एक !!
प्यारी सी वो लड़की दीवानी हैं !!
कभी चांद को देखु !!
कभी देखु चेहरा तेरा !!
दोनों ही बहुत खूबसूरत है !!
अब तारीफ़ करूँ तो किसकी !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है !!
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!
खूबसूरती की इंतेहा है तू !!
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!
इन आँखों को जब जब उनका !!
दीदार हो जाता है !!
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए !!
त्यौहार हो जाता है !!
उनकी एक मुस्कराहट ने !!
हमारे होश उड़ा दिए !!
हम होश में आ ही रहे थे !!
की वो फिर मुस्कुरा दिए !!
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी !!
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी !!
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए !!
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी !!
सौ गजलें लिख डालूँ !!
तेरे एक दीदार पर !!
मुक्कमल हैं मेरी दुनिया !!
तेरी एक मुस्कान पर !!
इसे भी पढ़े :- Happy Vijayadashami wishes in hindi | विजयदशमी की शुभकामनाएं ईन हिंदी
Beautiful status on life
सुना है रब कि कायनात में !!
एक से बढ़कर एक चेहरे हैं !!
मगर मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में !!
सबसे खुबसुरत सिर्फ !!
तू चाँद और मैं सितारा होता !!
आसमान में एक आशियाना हमारा होता !!
लोग तुम्हे दूरसे देखते !!
नज़दीक से देखने का हक बस हमारा होता !!
हर शाम सूरज ढलते ही !!
एक ख़्वाहिश सी होती है !!
वो जो मेरा चाँद है !!
जो यूँ तारों से घिरा है !!
उससे फिर मुलाक़ात होगी !!
तुम्हारे नाम से Ishq किया है !!
तुम्हारे Ehsaas से प्यार किया है !!
तुम मेरा पास नहीं फिर भी !!
तुम्हारे Yaadon से प्यार किया है !!
गुलाब को देखा तो आपकी याद आ गई !!
बागों से गुजरा तो आपकी खुश्बू से महक गई !!
आप वो लड़की हो मेरी ज़िन्दगी में जिन्हें !!
पाके सुकून से मुलाकात हो गई !!
तेरी यादें !! तेरी बातें !!
बस तेरे ही फसाने है !!
हाँ कबूल करते हैं !!
कि हम तेरे दीवाने है !!
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है !!
बस एक ही ख्याल दिल में आया है !!
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है !!
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया ह !!
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की !!
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
तेरी तरफ जो नजर उठी !!
वो तापिशे हुस्न से जल गयी !!
तुझे देख सकता नहीं कोई
तेरा हुस्न खुद ही नकाब हैं !!
मोहब्बत का तरीका सब से
जुदा रखा है !!
जिक्र हर बात में तेरा
मगर नाम छुपा रखा है !!
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा !!
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा !!
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें !!
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा !!
बेहिसाब उसकी खूबसूरती को !!
गरूर का नाम मत देना !!
मगरुरी थोडी़ जरूरी है जमाने से !!
इसे उसका ऐब मत समझना !!
कुछ अपना अंदाज हैं !!
कुछ मौसम रंगीन हैं !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ !!
जुर्म दोनो ही संगीन हैं !!
खूबसूरती चांद की फीकी है !!
उनके नूर के आगे !!
अब कुछ भी भाता नही हमें !!
उनके सूरूर के आगे !!
पहनावे की खूबसूरती तो !!
पहनावे तक ही रहती है !!
मुखड़े पे खुसी हो तो !!
जिंदगी के हर पल में ख़ुशी रहती है !!
इसे भी पढ़े :- Happy Shayari In Hindi | हैप्पी शायरी हिंदी
Status for beautiful girl
सूरत मे क्या रखा है जालिम !!
एक दिन सब ढल जाएगी !!
दिल की खूबसूरती देख !!
तेरी जिंदगी सवार जायगी !!
उसके इश्क़ की खूबसूरती !!
कैसे बयां करूं जनाब !!
जब मुस्कुरा के देखता है !!
तो लगता हैं हर दुआ कुबूल हो गई !!
दिलों की खूबसूरती !!
कही जयदा मायने रखती है !!
चेहरे की सुंदरता से ही !!
कुछ नही होता जनाब !!
यकीनन चेहरे की खूबसूरती !!
आंखों को सुकून देती है !!
लेकिन रूह को सुकून तो !!
दिल की खूबसूरती ही देती है !!
आईना तो बस एक पल के लिए !!
तसल्ली दिलाता है !!
खूबसूरती का अंदाजा तो !!
उस से आंखें मिलाकर ही आता है !!
कौनसे कलम से तारीफ लिखू !!
के लिखते लिखते सियाही ख़त्म होजाती है !!
कौनसी भाषा में वर्णन करू के !!
शब्द लुप्त हो जाते है एक बात बताओ !!
ये सभी तुम्हारी आँखों में यूँ खो जाते है !!