प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है !!
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है !!
ऊँगली लोग दूसरों पर उठाते हैं,
हमसे भिड़ने का दम खुद में नही,
और इल्जाम हमारे ATTITUDE पर लगाते है !!
भाई बोलने का हक़,
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !!
वरना दुश्मन तो आज भी हमें,
बाप के नाम से पहचानते हैं !!
पैसे का तो पता नहीं PAGLI,
पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया है,
की वहाँ Paisa नहीं मेरा Naam चलता है !!
धन भी रखते है गन भी रखते,
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रईयो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है !!
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है !!
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते !!
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !!
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं !!
उम्र छोटी है तो क्या हुआ !!
जीवन का हर एक मंज़र देखा है !!
फरेबी मुस्कुराहटो के संग बगल में छुपा खंज़र देखा है !!
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की !!
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली !!
ज़िंदगी को तुम मिले हो !!
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब !!
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता !!