351+ Best Attitude Caption For Instagram with images
दिखा दी है औकात जिन्हें हम अपना मानते थे,
वो ही निकले बेवफा जिन्हें सबसे करीब मानते थे !!
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल मे कदम रखते है !!
कुछ भी कर लो हमारे साथ,
लेकिन Ego हर्ट नही करने का !!
अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं है कि खुद बिक जाएँ !!
बचपन से शौक था अच्छा इंसान बनने की,
बचपन खतम शौक ख़तम !!
मुझे समझ पाना इतना आसान नही गहरा समुन्द्र हूँ,
खुला आसमान नही !!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !!
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !!
चेहरा तो फिर भी चेहरा है,
मुझे तो तेरे नाम के लोगों से भी नफरत है !!
वक्त ने फंसाया है, लेकिन मै परेशान नहीं हूँ !!
हालातों से हार जाऊं, मै वो इंसान नही हु !!