Best Berukhi Shayari in Hindi 2023 | बेरुखी शायरी इन हिंदी

Berukhi shayari images in hindi

जब जब मुझे लगा !!
मैं तेरे लिए ख़ास हूँ !!
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया !!
मैं झूठी आस में हूँ !!

अभी कमजोर हूँ !!
तो कमजोर ही रहने दो !!
यूँ बेरुखी से तो !!
मैं भी पत्थर हो जाऊँगा !!

उदास कयो होता है ऐ दिल !!
उनकी बेरुखी पर !!
वो तो बङे लोग है !!
अपनी मर्जी से याद करते है !!

आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज़ !!
ये कैसी मोहब्बत हैं जो तुम मुझसे करते हो !!

पहाड़ियों की तरह खामोश है !!
आज के संबंध और रिश्ते !!
जब तक हम न पुकारे !!
उधर से आवाज ही नहीं आती !!

सुकून ए दिल को नसीब !!
तेरी बेरुखी ही सही !!
हमारे दरमियाँ कुछ तो रहेगा !!
चाहे वो फ़ासला ही सही !!

कुछ बेरुखी से ही सही !!
पर देखते तो हो !!
ये आपकी नफरत है कि !!
एहसान आपका !!

कोई अनजान नहीं होता अपनी !!
बेरूखी और खताओं से !!
बस हौसला नहीं होता खुद को !!
कटघरे में लाने का !!

आज देखी है हमनें भी !!
बेरुखी की इन्तेहाँ !!
हम पर नजर पड़ी तो !!
वो महफ़िल से उठ गए !!

कभी ऐसी भी बेरुखी देखी है तुमने !!
”ए दिल“ !!
लोग आप से तुम तुम से जान !!
और जान से अनजान हो जाते हैं !!

उनका गुरूर कम पड जाए ऐ-खुदा !!
मुझे मेरे इश्क़ में इतना गुरूर दे !!
वो नाम भी ले मेरा तो कदम लड़खड़ाये !!
ऐ-खुदा ,बेरुखी में उसे ऐसा सुरूर !!

तेरी बेरूखी ने ये क्या सिला दिया मुझे !!
ज़हर गम-ए-जुदाई का पिला दिया मुझे !!
बहुत रोया बहुत तड़पा कई रातों तक मैं !!
पर तुमने एक कतरा भी आँसू नहीं दिया मुझे !!

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने !!
तेरे प्यार का हर क़र्ज़ अदा किया हमने !!
मत सोच के हम भूल गए है तुझे आज !!
भी खुदा से पहले याद किया है तुझे !!

ये तेरी बेरुख़ी की हम से आदत ख़ास !!
टूटेगी ,कोई दरिया न ये समझे कि मेरी !!
प्यास टूटेगी,तेरे वादे का तू जाने मेरा !!
वो ही इरादा है ,कि जिस दिन साँस टूटेगी !!
उसी दिन आस टूटेगी !!

ज़रा तल्ख़ लहज़े में बात कर ज़रा बेरुख़ी !!
से पेश आ !!
मैं इसी नज़र से तबाह हुआ हू मुझे देख न !!
यूँ प्यार से !!

इसे भी पढ़े:-

Alfaaz Shayari in Hindi Images | अनकहे अल्फ़ाज़ शायरी

Leave a Comment