Attitude status in hindi 2 line for boy
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो !!
जिस दिन हम बदमाश हो गए,कयामत आ जाएगी !!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है !!
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं !!
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है !!
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते !!
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा !!
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !!
भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा !!
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है मुझे !!
लडकी दिल से अच्छी होनी चाहिए!
अप्सरा तो पेन्सिल भी है !!
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया !!
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा !!
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है !!
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना !!
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए जान की बाजी लगाना !!
हमारी फितरत में है !!
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है !!
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है !!
ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं !!
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं !!
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें !!
साला कोई निकाल के तो देखे !!
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते !!
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते !!
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया !!
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !!
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे !!
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे !!
इसे भी पढ़े:-
Royal Attitude Status in Hindi | रॉयल ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी