Attitude status for boys in hindi
खुद को वक्त दे रहा हूँ !!
ताकि खुद का वक्त बदल सकूँ !!
अपनी अकड़ बनाने से पहले !!
हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है !!
जलने और मरने पर उतना ही फर्क है !!
जितना तुम में और मुझ में !!
हम अपने ही शर्तों के फकीर है !!
जिसे किसी और के शर्तों का सुलतान नहीं बनाना है !!
आग तो हमारे अंदाज-ए-बयां में है !!
माचिस को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है !!
मंज़िल की अहमियत तो ठोकरों से लगती है !!
सही का पता तो गलत से ही लगता है !!
मैं बस इतना सा काम करता हूँ !!
अमीरों को उसका ज़मीर दिखाता हूँ !!
हमें हारना मंज़ूर है लेकिन !!
धोखा देकर जीतना मंज़ूर नहीं है !!
हमारी कमियां भी हमें ख़ास लगती है !!
क्योंकि दिखावों का बकवास नहीं करते !!
पैसा बनाने के लिए हम अपना समय नहीं बेचते है !!
बल्कि दूसरों का समय खरीदते है !!
तुम जिस पतंग पर घमंड करते हो !!
उसका डोर मेरे हाथ में है !!
वक्त बदलना है खुद का तो !!
अपने पे घमंड करो !!
वो नाराज़ हो तो फ़िक्र न करना !!
भाग के तुम्हारे पास वो फ़िर आयेंगे !!
मेरी दहशत से ज़माना वाकिफ़ है !!
कि शेर की दहशत कभी कमज़ोर नहीं होती !!
मेरी उम्मीद का हर एक सितारा !!
केवल मुझसे होके चमकता है !!
इसे भी पढ़े:-
Matlabi Rishte Ghamand Shayari | मतलबी रिश्ते शायरी
Best Politics Shayari In Hindi 2023 | पॉलिटिक्स शायरी इन हिंदी