Whatsapp status in hindi attitude for boy
तुम जिंदगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना !!
हम जान दे देते हैं मगर जाने नही देते !!
बादशाह है हम अपनी मर्जी के !!
हाथ जोड़ना भी आता है और तोड़ना भी !!
हमे मिटा सके वो जमाने में दम नहीं !!
जमाना हमसे है हम जमाने से नही !!
वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत !!
वो दौर ही क्या जो हमारा नही !!
हमारी राहों में रुकावट बनाने वालों !!
खुद की मंज़िल गवां बैठोगे !!
हम ज़ख्म गहरे देंगे !!
तुम थोड़ा सब्र तो करो !!
उसूलों के पक्के हैं साहब !!
बेवजह भौंकना फितरत नही हमारी !!
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी !!
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना !!
तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे !!
कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे !!
रूठे हुओं को मनाना और !!
गैरों को हंसाना हमें पसंद नही !!
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त !!
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है !!
समंदर में पलने वाले सैलाब !!
कभी झरनों के मुंह नही लगा करते !!
सब की असलियत से वाकिफ हैं हम !!
खामोश ज़रूर हैं लेकिन अंधे नही !!
हम वहां से खुद चल बसते हैं !!
जहां हमारे वजूद की कीमत ना की जाए !!
अपनी मेहनत का नवाब हूं मैं !!
किस्मत की गुलामी नही करता !!
इसे भी पढ़े:-
Facebook Attitude Shayari in Hindi Images | फेसबुक ऐटिटूड शायरी