तू मेरे साथ नहीं कोई बात नहीं ये !!
शहज़ादी रोये तेरे लिए तेरी इतनी औकात नहीं !!
Attitude अपना भी खतरनाक है !!
एक बार जिसे भुला दिया तो भुला दिया !!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर !!
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !!
अकड़ती ही जा रही है, गर्दन की नसे !!
आज तक सिखा ही नही, हुनर सर झुकाने का !!
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है !!
मेरी तो स्माइल ही काफी है !!
फर्क जीने वालों को पड़ता है !!
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है !!
अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते है झटके !!
क्युकी अपना Style ही है सबसे हटके !!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है !!
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर !!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की !!
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !!
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना !!
कि शामिल नहीं हैं फितरत में मेरी सर झुकाना !!
मुझे क्या डराएगा मौत ☠का मंजर हमने तो !!
जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है !!
ग़लत फ़हमी मत पाल तू कि तेरा राज है !!
बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है !!
तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं !!
तो सहीं हो तुम क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मैं !!
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है !!
प्यार तो बहुत दूर की बात है !!
शरीफों की शराफत और हमारा !!
कमीनापन किसी को अच्छा नहीं लगता !!
तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से !!
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से !!
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो !!
तरीका बदलो इरादा नहीं !!
पागल एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता !!
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है !!
जो सुधर जाये वो हम नहीं,और हमे कोई !!
सुधार दे इतना किसी में दम नहीं !!
सुनो.. मुझे सुकून चाहिए मतलब !!
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से !!
हम बुरे ही ठीक हैं,जब अच्छे थे !!
तब कौन सा मैडल मिल गया था !!
तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है !!
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं !!
यार अब अकेले शॉपिंग करने का मन नहीं करता !!
काश कोई खाश हो जो मुझे शॉपिंग करवादे !!
ज़ुल्फ़े इसलिये खुली रखती हूँ मैं !!
, तुम्हारा दिल जो जुल्फो से बाँधना है !!
मैं लड़की ”हूँ पगले मुझसे प्यार करो !!
कोई अलार्म क्लॉक नहीं हूँ जो सेट हो जाउंगी !!
इसे पढ़े:- 2 Line Gulzar Shayari