मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे !!
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते !!
मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में !!
हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है !!
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते है !!
महफिले तो खुद की होती है पर चर्चे हमारे होते है !!
न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी !!
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे !!
वक़्त बदलता है साहेब !!
आज तेरा है कल मेरा होगा !!
समझदार लोगों ने बहुत समझाया था !!
पर मेरा ये ऐटिटूड मुझे कामयाबी तक ले जायेगा !!
वक़्त ने सिखा दिया !!
काटने वाले कौन हैं और !!
चाटने वाले कौन हैं !!
जो भाग्य में लिखा है वो अपने से चल आएगा !!
जो मैं चाहता हूं उसे मेरा खौफ लायेगा !!
हिम्मत कितनी है ये दिखाने की ज़रूरत नही !!
तेरी औकात पता है मुझे बाकी तू खुद समझ जा !!
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए !!
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं !!