उसे अलविदा तो कह दिया पर उसे अलविदा कर ना पाए !!
तेरी मोहब्बत से लेकर,तेरे अलविदा कहने तक !!
सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा !!
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो, चाह के फूलों का !!
खिलना हो न हो, बिन मिले ही या कहोगे अलविदा !!
कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना !!
ये वक्त है, जो इंसान को मजबूर कर देता है !!
रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही !!
जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था !!
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें !!
वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है !!
अलविदा कहते डर लगता है !!
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है !!
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों !!
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया !!
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी !!
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं !!
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर !!
कहा जब अलविदा उसने पलट कर !!
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए !!
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया !!
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा !!
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में !!
अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल !!
नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल !!
घर में रहा था कौन कि रुख़्सत करे हमें !!
चौखट को अलविदा कहा और चल पड़े !!
अब कर के फ्हरामोश तो नाशाद करोगे !!
पर हम जो न होंगे तो बहुत याद करोगे !!
इसे भी पढ़े:- Best Alvida Shayari In Hindi | अलविदा शायरी हिंदी