Alone shayari In Hindi-कभी-कभी जीवन में हम सभी को अकेलापन महसूस होता है। यह वह स्थिति होती है जब हम अपने आस-पास के लोगों से दूर होते हैं और हमारे साथ कोई नहीं होता। यह अनुभव किसी भी उम्र में हो सकता है और यह आमतौर पर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है। इस लेख में, हम एकाकीपन के कारणों को समझेंगे और इससे बाहर आने के तरीकों पर चर्चा करेंगे !!
सामाजिक परिपर्णता की कमी
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, लोग अकेलापन का अनुभव करते हैं क्योंकि उनके पास अपने प्रियजनों और मित्रों के लिए समय नहीं होता। यह सामाजिक परिपर्णता की कमी के कारण हो सकता है !!
Table of Contents
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को !!
मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली !!
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था !!
खुद को माफ़ नही कर पाओगे !!
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती !!
कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं !!
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ !!
तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !!
बिखरा वज़ूद,टूटे ख़्वाब,सुलगती तन्हाईयाँ !!
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत !!
रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त खत्म नही होती कहना उससे !!
लोग याद तो उन्हें भी करते है,जो दुनिया छोड़ जाते है !!
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के !!
ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले !!
दर्द दिलो के कम हो जाते !!
मैं और तुम अगर हम हो जाते !!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ !!
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले !!
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना !!
बहुत कम लोगों को नसीब होता है !!
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर !!
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में !!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !!
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम !!
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे !!
और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है !!
Alone Shayari In Hindi
भरोसा जितना कीमती होता है !!
धोका उतना ही महँगा हो जाता है !!
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे !!
एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे !!
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने !!
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने !!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते !!
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है !!
जो हमारे दिल में रहते हैं !!
अब अकेला नहीं रहा मैं यारों !!
मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ !!
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए !!
और वो भी तुम्हारे होते हुए !!
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में !!
काश तू मेरी मौत होती !!
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती !!
रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर !!
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती है !!
जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!
दिल का दर्द किसे दिखाएं !!
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं !!
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर !!
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर !!
भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये !!
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे !!
किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने !!
हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता !!
जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में !!
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल !!
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है !!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से !!
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गये !!
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं !!
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं !!
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत !!
अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है !!
इसे भी पढ़े :- Instagram Bio For Boys Attitude In Hindi Image
Alone Shayari
लोगों की बातें सुनकर छोड़ जाने वाले !!
हम कितने बुरे थे तुम पता तो कर लेते !!
वो मेरी मोहब्बत है !!
और मैं उसकी सिर्फ एक आदत !!
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी !!
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं !!
मशवरें तो खूब दिया करते हो खुश रहा करो !!
कभी खुश रहने की वजह भी दे दिया करो !!
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है !!
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है !!
मेरी आंखों में जो नमी है !!
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है !!
दर्द कभी कम नही हुआ करता है !!
बस उसे सहने की आदत हो जाती है !!
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए !!
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता !!
मैं शायरी किसी की यादों में नहीं लिखता !!
लेकिन जब लिखता हूँ तो उसकी याद जरूर आ जाती है !!
उसने मुझे इस कदर तोड़ा है कि !!
अब तक जुड़ने का मन नहीं करता !!
दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है !!
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं !!
वक़्त भी बहुत बेईमान है !!
ख़ुशी में एक पल का और दुखों में ख़तम ही नहीं होता !!
कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन !!
हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें !!
आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को !!
जिस में कभी मेरी जान होती थी !!
कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं !!
जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता !!
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं !!
टूट चुका है दिल और बिखर गए हैं अरमान !!
मरने से पहले आप सभी को मेरा आखरी सलाम !!
पानी चाहे समुन्दर में हो या आँखों में !!
राज़ और गहराई दोनों में होती है !!
किस्मत का भी कोई कसूर नहीं !!
कई बार हम मांग भी वो लेते हैं जो किसी और का होता है !!
वो जो कभी दिल के करीब थे !!
न जाने किस के नसीब थे !!
कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से !!
तेरा ज़िक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं !!
दुश्मनों की जरूरत अब है भी किसे !!
अपने ही बहुत हैं दर्द देने के लिए !!
जितना प्यार तेरी बातों में था !!
काश तेरे दिल में भी होता !!
वो बनाते गए और हम बनते गए !!
कभी मजाक तो कभी तमाशा !!
इसे भी पढ़े :- Latest Saturday Good Morning Inspirational Quotes
अलोन शायरी इन हिंदी
ना छेड़ो ग़मों की राख को,इसमें भी अंगारे होते हैं !!
हर दिल में एक समुन्दर होता है,तभी आंसू खारे होते हैं !!
तेरे साथ बिताया समय जब भी याद आता है !!
सोच में पड़ जाता हूँ और दिल को बहुत रुलाता है !!
हमने अपने दिल के अरमानों को दिल के अंदर ही सुला दिया !!
न कोई मैसेज और न कोई फ़ोन लगता है उन्होंने हमें भुला दिया !!
तुम हो की कुछ कहते नहीं और !!
एक तुम्हारी यादें है जो चुप बैठती नहीं !!
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो !!
उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती !!
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ तुम तो !!
वो सबक हो जो मुझे प्यार में मिला !!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !!
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है !!
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में !!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं !!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !!
मै फिर याद आऊंगा उस दिन जब तेरे ही बच्चे कहेंगे !!
मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ !!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया !!
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !!
अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो !!
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो !!
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ !!
अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले !!
ख़त जो लिखा मैनें वफादारी के पते पर !!
डाकिया ही चल बसा शहर ढूंढ़ते ढूंढ़ते !!
हम जिंदगी में ज़रा मशरूफ क्या हुए !!
लोगो ने तो दिलो से निकाल दिया !!
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है !!
सब समझ आ रहा है,पर न कुछ कर पा रहा हु !!
और न ही कुछ कह पा रहा हु !!
लोग कहते है कि त्यौहार फीके हो गए !!
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए !!
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है !!
बोलने की भी और चुप रहने की भी !!
इसे भी पढ़े :- Best Romantic Love Quotes English
Alone shayari
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते !!
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है !!
बुरे वक़्त की सबसे अच्छी बात ये है कि
पता चल जाता है कि किसे तुम्हारी फ़िक़र है !!
ऐसा खेल खेला ज़िन्दगी ने !!
न तो फिर हसी आई न ही कोई आंसू आया !!
कौन सीखा है सिर्फ बातो से एक हादसा ज़रूरी है !!
शर्तों में कब बाँधा है !!
तुम्हें जिन्दगी ये तो उमीदों के धागे हैं !!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते !!
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे !!
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे !!
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !!
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है !!
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले !!
औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है !!
लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है !!
इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है !!
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने !!
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने !!
तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में !!
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में !!
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर !!
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में !!
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल जब हम आदतें बदलतें हैं !!
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो !!
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते !!
किसी और को अपना क्या मानेंगें !!
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था !!
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे !!
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये !!
इसे भी पढ़े :- Blood In Blood Out Quotes Will Stay with You Forever
Alone quotes in hindi
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न !!
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !!
जो जख्म दिखते नही हैं !!
वो दुखते बहुत हैं !!
कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था !!
फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज रोने से भी फर्क नही पड़ता !!
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल !!
जब हम आदतें बदलतें हैं !!
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं !!
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है !!
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है !!
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं !!
किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया !!
तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया !!
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं !!
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है !!
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं !!
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने !!
ना अब किसी को खोने का दुःख !!
ना किसी को पाने की चाहत !!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी !!
पहले पागल किया,फिर पागल कहा !!
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया !!
बारिश के बाद तार पर टंगी !!
आख़री बूंद से पूछना !!
क्या होता है अकेला पन !!
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं !!
वरना गैरों को क्या पता !!
आपको तकलीफ किस बात से होती हैं !!
ना आवाज हुई,ना तामाशा हुआ !!
बड़ी खामोशी से टूट गया !!
एक भरोसा तो तुझ पर था !!
एक बात हमेशा याद रखना !!
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे !!
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !!
ए दिल अब तो होश मैं आ !!
यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं !!
और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है !!
मेरी मोहब्बतका असर तो देखो सनम !!
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं !!
पर बाते तेरी होती हैं !!
हमे तुमसे प्यार !!
कितना ये हम नहीं जाणते !!
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बीना !!
अबकी बार सुलह करले मुझसे !!
ए दिल वादा करता हूँ की !!
फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों मै !!
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं !!
“सांस और साथ” सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है !!
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है !!
कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं !!
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है !!
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है !!
Only shayari
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी !!
सब नसीब का खेल है !!
बस किस्मत में जुदाई थी दिया !!
तू मुझसे दूर है इस बात का शिकवा नही !!
गिला तो इस बात का है की !!
तू किसी और के करीब है !!
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा !!
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नही !!
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा !!
इश्क लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी !!
ये कहकर अगर लिखने से इश्क मिलता तो !!
आज इश्क से जुदा होकर कोई टूटता नही !!
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर !!
हमने धड़कन ही रोक ली !!
कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए !!
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें !!
कि बारिश भी हो !!
यार भी हो और पास भी हो !!
चाहत से ज्यादा,चाहने की चाहत !!
मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का !!
जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत !!
उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई !!
तो एहसास हुआ शायद !!
ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है !!
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता !!
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता !!
इस फुल को कभी तुटणे मत देना !!
क्योकि तुटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता !!
आपकी यादो को लेकर दुनिया से चले जायेंगे !!
आसमा में रह कर आपको न भूल पाएंगे !!
करोगे याद जो एक पल भी हमे तो !!
बन के बारिश आपके कदमो में बिखर जायेंगे !!
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ !!
मिले,या,ना मिले !!
मगर तुझे याद करने से !!
दिल को राहत जरुर मिलती हैँ !!
कुछ अजीब सा रिश्ता है !!
उसके और मेरे दरमियां !!
ना नफरत की वजह मिल रही है !!
ना मोहब्बत का सिला !!
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है !!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है !!
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से !!
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !!
हर भूल तेरी माफ़ की !!
हर खता को तेरी भुला दिया !!
गम है कि,मेरे प्यार का !!
तूने बेवफा बनके सिला दिया !!
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने !!
के लोग,आप से तुम तक !!
तुम से जान तक,फिर जान से !!
अनजान तक हो जाते है !!
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है !!
यकीन मत करना हर किसी पर !!
क्योंकि करीब है कितना कोई
यह तो वक्त ही बताता है !!
दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग !!
प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग !!
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है !!
जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग !!
मेरे लफ़्ज़ों से न कर !!
मेरे क़िरदार का फ़ैसला !!
तेरा वज़ूद मिट जायेगा !!
मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते !!
मिल सके आसानी से !!
उसकी ख्वाहिश किसे है !!
ज़िद तो उसकी है !!
जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा !!
आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा !!
फिर भी आप उसी से प्यार करना !!
क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा !!
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती !!
मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती !!
सब जानते है मैं नशा नही करता !!
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !!
लोग मोहब्बत को खुदा कहते है !!
अगर कोई करे तो उसे इल्ज़ाम देते है !!
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते !!
फिर क्यूँ पहाड़ोसे झरने गिरा करते है !!
Alone but happy in hindi
हर साँस में उनकी याद होती है !!
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है !!
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत !!
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है !!
सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है !!
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है !!
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल !!
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है !!