251+ Best Aaj ka Suvichar In Hindi Images | आज का सुविचार हिंदी में

आज का सुविचार स्टेटस

जीवन में मिलने वाले मौकों का फायदा वही !!
उठा सकते हैं जो दिमागी रूप से इसके लिए तैयार होते हैं !!

हमने दीवारें तो बहुत खड़ी कर लीं !!
लेकिन पर्याप्त पुल नहीं बांध सके !!

तरक्की करने के लिए आपमें !!
असंतोष होना बहुत जरूरी है !!

हमेश सही काम करो,इससे कुछ लोग !!
तो कुछ होंगे लेकिन बाकियों को यह हैरान कर देगा !!

आपके व्यवहार की कमजोरी की चरित्र की !!
कमजोरी बनते देर नहीं लगती !!

जब भी खुद को बहुमत में पाएं तो मान लें !!
कि रुककर चिंतन का समय आ गया !!

अगर आप इंद्रधनुष चाहते हैं तो आपको !!
वर्षा को सहन करना ही होगा !!

जब आप अकेले में भी मुस्कुराने लगें तो !!
समझ लें कि आप वाकई बहुत खुश है !!

जागृत अवस्था में ही सर्वश्रेष्ठ सपनों का सुजन होता है !!

दुनिया की महत्वपूर्ण चीजें उन्हें मिली हैं !!
जिन्होंने आशा न होते भी प्रयास जारी रखा !!

सौदर्य आपका ध्यान आकर्षित करता है !!
लेकिन व्यक्तित्व आपका दिल आकर्षित करता है !!

गलतियां खोज का अहम स्रोत होती हैं !!

कोध मूर्ख लोगों के ही दामन में बसता है !!

धार्मिक स्थलों पर जाने वाले सभी !!
लोग संत नहीं कहे जा सकते !!

जब आप सबकुछ गवा बैठे तो !!
उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं !!

इसे भी पढ़े:-

Badalte Rishte Shayari in Hindi | बदलते रिश्ते शायरी

Matlabi Log Quotes in Hindi | मतलबी लोग कोट्स इन हिंदी

Leave a Comment