Aaj ka suvichar achha wala
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर !!
कसम खाता हूं ,ऐसा वक्त लाऊंगा की !!
मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर.
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो !!
मेहनत पर विश्वास करें !!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं !!
धैर्य रखना , कभी निराश मत होना !!
जिसने तुमको बनाया है वो !!
इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है !!
सत्य केवल उनके लिए ही !!
कड़वा होता है जो लोग !!
झूठ में रहने के आदि हो चुके हो !!
जिंदगी की कमाई दौलत से !!
नही नापी जाती,अंतिम !!
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई कैसी थी !!
यदि आपको अपने आप पर विश्वास है !!
तो दुनिया कि कोई भी ताकत आपको !!
सफल होने से नहीं रोक सकती !!
अपने जीवन में कभी शब्दों को कम मत आंकिये !!
क्योंकि जीवन में एक छोटा सा हां और एक छोटा सा !!
ना सब कुछ बदलकर रख देता है !!
यदि आपके पास ज्ञान है तो !!
उससे आप अपने पास की व्याख्या मत करिये !!
इससे अपना भविष्य और भी बेहतर बनाइये !!
यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं !!
तो आप अपने जीवन में कभी !!
सफ़लता हासिल नहीं कर सकते !!
मौन रहना एक साधना !!
है और सोच समझ !!
कर बोलना एक कला है !!
ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है !!
बस पता अचानक चलता है !!
कभी मायूस मत होना दोस्तों !!
ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी !!
अच्छा मोड़ ले सकती है !!
जीवन में शांति चाहते हैं तो !!
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है !!
खुद को बदल लें क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से !!
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है !!
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है !!
जिन्हें छत तक जाना है !!
मेरी मंजील तो आसमान है !!
रास्ता भी खुद ही बनाना है !!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल !!
कभी मत करना !!
अच्छे लोग जिंदगी में !!
बार बार नही आते !!
इसे भी पढ़े:-
Intezar Shayari in Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में
Miss U Shayari In Hindi | Miss You Shayari Hindi | मिस यू शायरी हिंदी में