थोड़ा डुबूंगा ,मगर मैं फिर तैर आऊंगा !!
ऐ ज़िंदगी ,तू देख ,मैं फिर जीत जाऊंगा.
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों !!
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो !!
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं !!
और अनुभव से अर्थ !!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर !!
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते !!
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है !!
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं !!
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं !!
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए !!
विश्वास रखिए ,परिश्रम का फल सफलता हि है !!
जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए !!
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है !!
रास्ते कभी बंद नही होते अक्सर !!
लोग हिम्मत हार जाते हैं !!
जो लोग जज़्बात छुपाने वाले होते हैं !!
वो ज़्यादा ख्याल करने वाले होते हैं !!
व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए !!
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं !!
गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है !!
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना !!
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही !!
हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है !!
आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है !!
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं !!
आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है !!
लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है !!
इसे भी पढ़े:-