251+ Best A.P.J. Abdul Kalam Quotes in Hindi | Shayari with images Free download
मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी
कोई चीज़ नहीं है !!
जब हम दैनिक समस्याओ से
घिरे रहते है तो हम उन
अच्छी चीज़ों को भूल जाते है !!
जो की हम में है !!
आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें !!
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके !!
इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है !!
क्योकि सफलता का आनंद
उठाने के लिए ये जरूरी है !!
मैं हमेशा इस बात को
स्वीकार करने के लिए तैयार था !!
कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता !!
यदि हम सवतंत्र नहीं है !!
तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा !!
जो लोग आधे अधूरे मन से
कोई काम करते है !!
उन्हें आधी अधूरी, खोकली
सफलता मिलती है !!
जो चारो और कड़वाहट भर देती है !!
हमे प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए !!
और समस्याओ से नहीं हारना चाहिए !!
चूँकि हम सब भगवान के पुत्र है !!
इसलिए हम हर उस चीज़ से बड़े है !!
जो हममे हो सकती है !!
प्रश्न पूछना, विधार्थियों की
सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है !!
इसलिए छात्रों सवाल पूछों !!