Best A.P.J. Abdul Kalam Quotes in Hindi For whatsapp
किसकी को हराना बहुत आसान है !!
लेकिन किसी को जीतना बहुत आसान है !!
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा !!
जब हमारे हस्ताक्षर,
ऑटोग्राफ में बदल जाए तो
यह सफलता की निशानी है !!
काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है !!
लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की
जिंदगी ब्राइट बनाता है !!
अपनी पहली सफलता के बाद
विश्राम मत करो क्योकि
अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए
तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे
की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी !!
शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए !!
फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का
शिखर हो या आपके केरियर का !!
666+ Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह
एक मुर्ख जीनियस बन सकता है !!
यदि वो समझता है की वो मुर्ख है !!
लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है !!
यदि वो समझता है की वो जीनियस है !!
नकली सुख की बजाय
ठोस उपलब्धियों के पीछे
समर्पित रहिये !!
बारिश की दौरान सारे पक्षी
आश्रय की तलाश करते है !!
लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर
बारिश को ही अवॉयड कर देते है !!
समस्याए कॉमन है, लेकिन
आपका एटीट्यूड इनमे
डिफरेंस पैदा करता है !!
कभी कभी कक्षा से बंक मारकर
दोस्तों के साथ मस्ती करना
अच्छा होता है, क्योंकि आज जब मैं
पीछे मुड़कर देखता हूँ तो ये सिर्फ
हंसाता ही नहीं है, बल्कि
अच्छी यादे भी देता है !!