कुछ रूठे हुए लम्हें और कुछ टूटे हुए रिश्ते !!
हर कदम पर काँच बनकर जख्म देते हैं !!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना !!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना !!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है !!
अब तो मुझे लगता है जैसे हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे ग़मो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है !!
निगाहें तो आखिर निगाहें हैं ये शरारत हो ही जाती है !!
वो पूँछतें हैं की हमसे कि हमें क्या हुआ है !!
अब हम उन्हें कैसे ये बताएं कि उनसे इश्क हुआ है !!
वो जो नफ़रत के लायक भी नहीं थी !!
मैं उससे बेशुमार इश्क़ कर बैठा !!
नहीं मिला मुझे कोई तुम जैसा आज तक !!
ये बात और है कि मिले तुम भी नहीं !!
वक़्त बदल जाता है मगर दिल कहाँ बदलते है !!
मोहब्बत तुम से कल भी थी मोहब्बत तुम से आज
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है !!
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी !!
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए !!
कभी कभी वक्त के साथ !!
ठीक नहीं सब खत्म हो जाता है !!
वक्त को अपना बनाने में !!
वक्त लगता है !!
वक्त दिखाई नहीं देता है !!
पर बहुत कुछ दिखा जाता है !!
वक्त गूंगा नहीं मोंन है !!
वक्त आने पर बता देंगे किसका कोन है !!
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है !!
ओर वक्त सबका आता है !!
वक्त बदलते देर नहीं लगती !!
ये सब कुछ भुला भी देता है सिखा भी देता है !!
आदमी के शब्द नहीं !!
वक्त बोलता है !!
वक़्त रहता नही कहीं टिककर !!
इसकी आदत भी आदमी सी है !!
कुछ पल का बुरा समय जिंदगी भर याद रह जाता हैं !!
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं !!
इसे भी पढ़े:-
- Husband Wife Love Status In Hindi 2023 | हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी
- Jai Hanuman Ji Status 2023 | हनुमान जी स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सएप्प
Best Zindagi Rishte Waqt Shayari in Hindi
बुरा वक्त तो सबका आता हैं !!
कोई बिखर जाता हैं कोई निखर जाता हैं !!
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं !!
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है !!
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !!
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज है !!
कभी किसी का इंतजार तो करके देखो !!
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते !!
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है !!
वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है !!
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है !!
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं !!
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं !!
वक्त नहीं है किसी के पास !!
जब तक न हो कोई मतलब खास !!
वक्त जब भी शिकार करता है !!
हर दिशा से वार करता है !!
वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो लोगो ने !!
काबिलियत पर शक करना शुरू कर दिया !!
किसी के बुरे वक्त पर हंसने की गलती मत करना !!
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है !!
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है !!
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है !!
समय बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती !!
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !!
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है !!
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं !!
ना तूफ़ान ने दस्तक दी और ना पत्थर ने चोट दी !!
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी !!
Best Zindagi Rishte Waqt Shayari
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे !!
समय जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना !!
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में !!
मुझे लाखों अदाओं की ज़रूरत ही क्या है !!
जब वो फ़िदा ही मेरी सादगी पर है !!
तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रूरत क्या है ज़ालिम !!
आखिर कौन रहता है होश में तेरा दीदार करने के बाद !!
उनकी ज़ालिम चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए !!
अब तो हद ही हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे !!
कैसे हो जाऊँ मैं तुमसे जुदा !!
धड़कन के बग़ैर कोई ज़िन्दा रह सकता है भला !!
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती !!
प्यार अगर हो जाये तो फिर सूरत नही देखी जाती !!
यही सोचते सोचते हम एक दूसरे को खो देंगे एक दिन !!
जब वो मुझे याद नहीं करता तो मैं उसे क्यों याद करूँ !!
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पे ख़त्म हो जाए !!
ये वही ज़ुल्म है जिसे इश्क़ कहते हैं लोग !!
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाए !!
एक पल को ही सही कभी तो तुझे मुझसे प्यार हो जाए !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है !!
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है !!
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या?
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है !!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं !!
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !!
दुआओ में मांग चुकें हैं हम तुम्हें !!
कुबूल होने का इंतज़ार हमें उम्र भर रहेगा !!
Zindagi Rishte Waqt Shayari in Hindi
मोहब्बत की हद न देखना जनाब !!
साँसे खत्म हो सकती हैं लेकिन मोहब्बत नही !!
इश्क में अब बहुत धोखा खाने लगे हैं लोग !!
क्योंकि दिल की जगह अब जिस्म को चाहने लगे हैं लोग !!
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा !!
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा !!
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में !!
की उनका धड़कता दिल है मेरे सीने में !!
एहसान नही एहसास है आशिकी !!
जिंदगी के मोड़ पे इम्तिहान है आशिकी !!
आशिकी मे जान देना बडी बात नही !!
उमर भर साथ निभाने का नाम है आशिकी !!
देखो न इतना कुछ तो हो रहा है दुनिया में !!
चलो अब तुम भी मेरे हो जाओ !!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं !!
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं !!
दिल पर आये हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क है !!
और इस बात को छुपाना भी इश्क है !!
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो !!
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो !!
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू !!
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू !!
ये जो तेरी आँखों के प्याले है !!
ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं !!
दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती !!
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
Rishte waqt shayari
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है !!
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!
अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा !!
जिनको हमारे पागलपन से प्यार है !!
दुनिया समझती है बेकार जिसे !!
वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा !!
मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं !!
हौसले बढ़ रहे हैं मेरे समय भी बदल जायेगा !!
अगर किसी को कुछ देना है तो !!
उसे अच्छा वक्त दो क्योंकि !!
आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो !!
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त !!
वापिस नही ले सकते !!
ये वक्त गुजरता रहता है !!
इंसान भी बदलता रहता है !!
संभाल लो खुद को तुम जनाब !!
वक्त खुद चीख कर कहता है !!
कभी गम कभी खुशी !!
ये जिंदगी का खेल है !!
जीवन की पटरी पर दौड़ती !!
ये वक्त नामक रेल है !!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !!
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!
उनका भरोसा मत करों !!
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ !!
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे !!
जब आपका वक्त बदल जाए !!
सँवारा वक्त ने उसको जिसने !!
वक्त का सही मतलब समझा !!
वरना वक्त का महत्व क्या हैं ये तो !!
बस वक्त का मारा ही बता सकता हैं !!
वक्त की यारी तो !!
हर कोई कर लेता है !!
मजा तो तब है जब !!
वक़्त बदले और यार न बदले !!
अगर रोई हैं आखे समय के साथ !!
तो मौका मिलगा इसे मुस्कुराने का भी !!
ये वक़्त हैं बदलता हैं !!
पर वक़्त लेकर बदलता हैं !!
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये !!
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता !!
डरिए समय की मार से क्योकि !!
बुरा समय किसी को बताकर नही आता !!
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं !!
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना !!
लेकिन समय सबको मजबूर कर देता हैं !!
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं !!
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं !!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए !!
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं !!
समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे !!
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे !!
कल क्या होगा कभी ना सोचो !!
क्या पता कल समय ख़ुद अपनी तस्वीर बदल दे !!
Rishte waqt shayari in hindi
अभी भी वक्त है वक़्त यूँ बेकार ना कर !!
खींच ले कमान पर तीर और वार कर !!
ज़्यादा से ज़्यादा निशाना चूक जाएगा !!
जीतना है अगर कौशिशे सौ बार कर !!
बीते वक्त को याद कर यूँ अश्क न बहाया कर !!
अपने दिल पर लगे जख्म सबको न दिखाया कर !!
ये जो चल रहा है वक्त कुछ कर गुजर इसमें !!
पानी है मंजिल तो मेहनत से न घबराया कर !!
आगे तुम्हीं को बढ़ना है नियति का यही इशारा है !!
ये हालात तुम्हारे हैं ये संघर्ष भी तुम्हारा है !!
तुम्हें खुद ही बदलना होगा सब क्योंकि !!
ये जिंदगी तुम्हारी है और ये वक्त भी तुम्हारा है !!
आगे वही बढ़ पायेगा !!
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा !!
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा !!
किसमें है कितना दम अब ये वक्त बताएगा !!
ये वक़्त नहीं वक़्त बर्बाद करने का !!
ये तो वक़्त है बहुत कुछ करने का !!
जिसने वक़्त की अहमियत को जान लिया !!
उसने सफलताओ को अपना मान लिया !!
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया !!
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया !!
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं !!
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया !!
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे !!
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था !!
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते !!
जब वक्त ही मेरे साथ ना था !!
एहसान तुम्हारे एकमुश्त !!
किश्तों में चुकाए हैं हमनें !!
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के !!
कुछ सूद चुकाए हैं हमनें !!
अभी तो थोडा वक्त हैं !!
उनको आजमाने दो !!
रो-रोकर पुकारेंगे हमें !!
हमारा वक्त तो आने दो !!
कभी हाथों में उसका हाथ था !!
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था !!
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं !!
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है !!
इंतजार नहीं करता ये समय किसी का !!
और किसी के लिए रुकता भी नहीं !!
बस चला जाता हैं !!
इसे फ़िक्र किसी की नहीं !!
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं !!
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं !!
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना
जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं !!
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी !!
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी !!
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा !!
हाँ मगर जिन्दगी में हर वक्त एक तेरी कमी रह जायेगी !!
बहुत गुज़ारा हैं मैंने वक़्त तुम्हारे साथ !!
फिर भी न जाने क्यों लगता हैं !!
जैसे गुज़र गया हैं वक़्त कुछ ही पलो में !!
जो रोऊंगा तो पलकों पे नमी रह जायेगी !!
ज़िन्दगी बस नाम की जिन्दगी रह जायेगी !!
ये नहीं कि तुम बिन जी न पाउँगा !!
हाँ मगर जिन्दगी में हर समय एक तेरी कमी रह जायेगी !!
Rishte waqt shayari images
हार जाते हैं वो जो समय के आगे !!
घुटने टेक दिया करते हैं !!
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के !!
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं !!
आगे वही बढ़ पायेगा !!
जो जिंदगी को अपने हिसाब से चलाएगा !!
कौन रहेगा मैदान में कौन बाजी हारेगा !!
किस्मे है कितना दम अब ये समय बताएगा !!
सो रही है दुनिया !!
बस एक सपनों का तलबगार जाग रहा है !!
दिन भी छोटे और रातें भी छोटी लगती हैं !!
समय जैसे जिंदगी से भी तेज भाग रहा है !!
तुझे चाहने वाले कम ना होंगे !!
समय के साथ शायद हम ना होंगे !!
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना !!
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे !!
समय की रफ़्तार रुक गयी होती !!
शरम से आँखें झुक गयी होती !!
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का !!
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !!
समय की आंच में पत्थर भी पिघल जाते है !!
ख़ुशी के लम्हे गम में बदल जाते है !!
कौन करता है याद किसी को यारा !!
समय के साथ खयालात भी बदल जाते है !!
समय बदला और बदली कहानी हैं !!
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं !!
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम !!
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं !!
माना कि दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो !!
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नही होता !!
तुम मेरे दिल के हो पास इतने कि !!
हमें दूर रहकर भी दूरियों का एहसास नही होता !!
प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो !!
प्यार कोई फालतू चीज़ नहीं जो हर वक़्त तैयार हो !!
प्यार तो वो है जिसमें किसी के आने की
उम्मीद ना हो और फिर भी प्यार हो !!
हर ख़ामोशी में कोई न कोई बात होती है !!
हर दिल में किसी न किसी की याद होती है !!
शायद आपको पता हो या ना हो !!
लेकिन आपकी ख़ुशी के लिए हर रोज़ खुदा से फरियाद होती है !!
ना मैं आपको खोना चाहता हूँ !!
और ना ही आपकी यादों में रोना चाहता हूँ !!
जब तक है ये जिंदगी !!
मैं इस ज़िन्दगी को आपके साथ गुज़ारना चाहता हूँ !!
मेरी ज़िन्दगी में आपकी अहमियत क्या है बता नही सकते !!
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते !!
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बहुत अनमोल होते हैं !!
बस इससे ज़्यादा हम आपको कुछ और समझा नही सकते !!
तुमको भूलकर भी ना भूल पाएंगे हम !!
बस यही एक वादा कभी न निभा पाएंगे हम !!
मिटा देंगे खुद को इस जहाँ से लेकीन !!
तेरा नाम खुद के दिल से कभी ना मिटा पाएंगे हम !!
खुदा भी न जाने कैसे-कैसे रिश्ते बना देता है !!
अंजानो को भी दिल में बसा देता है !!
जिनको हम जानते भी नहीं थे !!
उन्हें जान से भी ज़्यादा अज़ीज़ बना देता है !!
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा !!
लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा !!
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे हम !!
लेकिन तेरे साथ कोई और हो तो ये सहा न जायेगा !!
Rishte waqt shayari download
अधूरे मिलन की एक आस है ज़िन्दगी !!
सुख–दुःख का एहसास है ज़िन्दगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो !!
आप के बिना बहुत ही उदास है ज़िन्दगी !!
जब दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा !!
ख़्वाबों में आपके सिवा कोई और साथ कैसे होगा !!
बार-बार आती हुई हिचकीयाँ कहती हैं कि आप याद करते हो !!
पर आप बोलोगे नही तो हमें एहसास कैसे होगा !!
हम कोई हवा नहीं जो उड़ जायेंगे !!
न हम वक़्त हैं जो गुज़र जायेंगे !!
और न ही हम मौसम हैं जो बदल जायेंगे !!
हम तो आँसू हैं जो आपको ख़ुशी और ग़म दोनों में नज़र आएंगे !!
मोहब्बत का सहारा मिल गया !!
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया !!
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी !!
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !!
हम जीवन भर आपका साथ ना छोड़ पाएंगे !!
आप क्या समझते हैं हम आपको भूल जायेंगे !!
हर कोई नहीं होता है हम जैसा इस जहाँ में !!
ये बात एक न एक दिन आप भी जान जायेंगे !!
ख्वाब टुटकर बिखरे तो उसे हक़ीक़त समझो !!
जब कोई अपना रूठे तो उसे मोहब्ब्त समझो !!
दूर रहकर भी जो याद आये उसे चाहत समझो !!
और जिसे चाहा हो अगर वो मिल जाये तो इसे किस्मत समझो !!
मंज़िल दूर है लेकिन सफ़र बहुत है !!
छोटे से इस दिल को फ़िक्र बहुत है !!
मार डालती कब की ये दुनिया हमें !!
लेकिन लगता है मोहब्बत में असर बहुत है !!
पलकों की हलचल को इकरार कहते हैं !!
जब ढूंढे किसी को नज़र उसे इंतज़ार कहते हैं !!
किसी के बिना जब दिल न लगे यार तो उसे प्यार कहते हैं !!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें इश्क़ नही !!
वो इश्क़ ही क्या जिसमें मे यादे नही !!
वो यादे ही क्या जिसमें तुम नही !!
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही !!
मिल जाए अगर हर कोई यूँही राहों में !!
तो पता कैसे चलेगा कि इंतजार क्या होता है !!
तड़प के देखो किसी की चाहत में !!
तो पता चलेगा कि प्यार क्या होता है !!
होती नही मोहब्बत सूरत से !!
मोहब्बत तो दिल से होती है !!
सुरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है !!
कद्र जिनकी दिल मे होती है !!
तुम मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है !!
बनके रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है !!
जब किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर जो सो जाऊँ मैं !!
और फिर उस रात की कभी सुबह ही न हो तो अच्छा है !!
डरते हैं आग से कहीं जल ना जायें !!
डरते हैं ख्वाब से कहीं टूट ना जायें !!
और सबसे ज़्यादा डरते हैं आपसे !!
कहीं आप हमें भूल ना जायें !!
ख्वाब बनकर तेरी आँखों में समाना है !!
दवा बनकर अब तेरे हर दर्द को मिटाना है !!
हासिल हैं मुझे ज़माने भर की खुशियाँ !!
लेकिन मेरी हर ख़ुशी को बस अब तुझ पर लुटाना है !!
मेरी ख़ामोशी मेरी आदत है !!
इन दूरियों में भी चाहत है !!
मेरी ज़िन्दगी अगर खूबसूरत है !!
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है !!
इसे भी पढ़े:-
- Wife Shayari in Hindi for Love | पत्नी के लिए शायरी
- Matlabi Rishte Ghamand Shayari | मतलबी रिश्ते शायरी
Waqt ke badalte rishte shayari
बहुत ही अच्छे निशानेबाज़ हो तुम !!
ठीक निशाने पे तुमने तीर मारा है !!
दुनिया से हर बाज़ी जितने वाला !!
आज सिर्फ तुमसे अपना दिल हारा है !!
सितारों को गिनना मुश्किल है !!
किस्मत में जो लिखा है उसे मिटाना मुश्किल है !!
आपको हमारी जरुरत है या नहीं !!
लेकिन आपकी अहमियत लफ्ज़ो में बताना मुश्किल है !!
प्यार ज़िन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा है !!
जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है !!
जिसको मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश रहता है !!
और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है !!
नज़रें मिलते ही दिल लगाया नहीं जाता !!
और हर मिलने वाले को अपना बनाया नहीं जाता !!
जो दिल में बस जाते हैं एकबार मेरे दोस्त !!
उसे उम्रभर भुलाया नहीं जाता !!
जो दगा दे जाये उसे यार नहीं कहते !!
ख़ुशी न दे उसे बहार नहीं कहते !!
बस एक बार धड़कता है दिल किसी के लिए !!
जो दुबारा हो उसे प्यार नहीं कहते !!
इन आखों को समझने वाला चाहिए !!
रोते हुए दिल को हँसाने वाला चाहिए !!
यु तो मिल जाते हैं प्यार जताने वाले इस जहाँ में बहुत !!
लेकिन हमें तो प्यार निभाने वाला चाहिए !!
बिना प्यार के तकरार नहीं होता !!
हर हाथ मिलाने वाला यार नहीं होता !!
यह तो दिल से दिल मिलने की बात है !!
वरना साथ फेरें लेने से भी प्यार नहीं होता !!
सुनहरे लम्हों का व्यापार मत करना !!
कभी रिश्तों को तार–तार मत करना !!
गम और तन्हाई अगर सह ना सको तुम !!
तो खुदा के लिए कभी किसी से प्यार मत करना !!
काश खुशियों की भी एक दुकान होती !!
और उसमें हमारी पहचान होती !!
ले लेते आपके लिए खुशियाँ सारी !!
चाहे उनकी कीमत हमारी जान ही क्यों न होती !!
जिस दिन उनका दीदार हो जाता है !!
उस रात सोना दुशवार हो जाता है !!
मरता है कोई हम पर भी !!
बस यही सोच कर अपने आपसे प्यार हो जाता है !!
ना मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ !!
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ !!
जब तक ये ज़िन्दगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ !!
बस यही बात मैं आपसे कहना चाहता हूँ !!
खूबियां तो इतनी तो नहीं कि हम किसी !!
के दिल में अपना घर बना पाएंगे !!
लेकिन हमें भूलना भी आसान नहीं होगा किसी !!
के लिए क्योंकि हम साथ ही कुछ ऐसा निभाएंगे !!
फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता है !!
मोहब्बत पर असर अदाओं का होता है !!
कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं बन जाता !!
कुछ तो कसूर निगाहों का भी होता है !!
दुनिया की भीड़ मे इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए !!
कितनी भी मौज मस्ती मे खो जाए !!
लेकिन अकेले मे वो हमेशा उसे ही याद करता है !!
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !!
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे !!
आप दिल से रोये हमें याद करके !!
ऐसा हम कभी भी होने नहीं देंगे !!
Rishte aur waqt shayari
किसी की याद सताये तो कोई क्या करे !!
जब दिल किसी से मिलने को चाहे तो कोई क्या करे !!
लोग कहते हैं सपनों में होती हैं मुलाक़ाते !!
लेकिन जब प्यार में नींद ही ना आए तो कोई क्या करे !!
जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं !!
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं !!
पूछते हैं हमसे की आपको क्या पसंद है !!
खुद जवाब होकर हमसे सवाल करते हैं !!
आधी रात को अचानक सपना आ जाता है !!
फिर हमारा सोना भी मुश्कील हो जाता है !!
खुदा की कसम यारों मैने इश्क़ नही किया !!
ये इश्क़ ही ऐसा होता है जो अपने आप ही हो जाता है !!
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई !!
दिल में एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई !!
फिर कैसे रहा जाए उनके बिना !!
जब जिंदगी में जीने की वजह बन जाता है कोई !!
जब हक़ीक़त हो तुम तो फिर कैसे तुम्हें सपना कहूँ !!
तुम्हारे हर दर्द को अब मैं अपना कहूँ !!
मेरा सब कुछ कुर्बान है मेरी जान तुम पर !!
अब तुम ही बताओ कौन है तुम्हारे सिवा मेरा जिसे मैं अपना कहूँ !!
जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने !!
हज़ार चेहरों में बस तुझको चुना है मैंने !!
तेरी खुशबू से महक जाते हैं मेरी साँसों के गुलाब !!
ये तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने !!
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप !!
लोग चाहे कुछ भी कहें आपको !!
लेकीन मेरे लिए एक बहुत ही खूबसूरत सा गुलाब हो आप !!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही !!
वो भी मुझे चाहे या मिल जाए ये जरूरी तो नही !!
ये कुछ कम है कि वो बसा है वह मेरी सांसों में !!
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही !!
प्यार वो जो जज़्बात को समझे !!
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे !!
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले !!
लेकिन अपना वो ही है जो बिना कहे हर बात को समझे !!
तुम्हें नज़र ना लगे अपने बेगाने की !!
जरुरत है तुम्हें सबसे छुपाने की !!
आरज़ू है कि तुम हमारी हो जाओ !!
बहुत हसरत है तुम्हें सीने से लगाने की !!
माना कि आपसे रोज़ मुलाकात नही होती !!
माना कि रोज़ आमने सामने बात नही होती !!
हर सुबह तुम्हें दिल से याद करते हैं हम !!
उसके बिना तो हमारे दिन की शुरुवात ही नही होती !!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए !!
आपकी मुस्कुराहट हमारे दिल की राहत बन जाए !!
दुआ है मेरी खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको !!
कि आपको हमेशा खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो याद रखना !!
तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही खत्म हो जाएगी !!
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते !!
जुदाई में आपकी रोना नहीं चाहते !!
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर !!
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते !!
रख लू नज़रों में तेरा चेहरा !!
और दिन रात इस पर मैं मरता रहूँ !!
जब तक ये साँसे चलती रहें !!
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूँ !!
Waqt ke badalte rishte shayari in hindi
सर झुकाने की आदत नहीं है !!
आँसू बहाने की आदत नहीं है !!
हम खो गए तो पछताओगे बहुत !!
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं है !!
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है !!
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है !!
वो मुझे अपना बनाएं या न बनाएं !!
लेकिन ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है !!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती !!
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती !!
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं !!
पर क्या करें उन्हीं से आजकल मुलाकात नहीं होती !!
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है !!
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है !!
खुबियो से नही होती मोहब्बत सदा !!
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है !!
कोई खत नही कोई खबर नही !!
आपको शायद रिश्ते की कदर नही !!
हम तो आपको याद करते हैं हर साँस के साथ !!
लेकिन शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही !!
ना जीने की खुशी ना मरने का गम !!
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम !!
जीतें है इस आस पर कि एक दिन तुम आओगे !!
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे !!
सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं !!
दूर है वो मुझसे पर मैं उससे खफा नहीं !!
मालूम है कि अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे !!
वो थोड़ा सा ज़िद्दी ज़रूर है लेकिन बेवफा नहीं !!
तूफानों में कश्ती को किनारे भी मिलते हैं !!
जहाँ में लोगों को सहारे भी मिलते हैं !!
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी !!
लेकिन दुनियां में कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते हैं !!
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे !!
ज़िंदगी भी तुझपे कुर्बान कर जाएंगे !!
तुम रोया करोगे हमें याद करके !!
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !!
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश !!
तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले !!
हर जन्म में मिले तेरा प्यार !!
या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले !!
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे !!
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं सिवा तेरे !!
मेरी नज़र को थी तलाश जिसकी बरसो से !!
किसी के पास नहीं वो सूरत सिवा तेरे !!
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता !!
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता !!
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो !!
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !!
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है !!
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है !!
जुदा न हो कभी प्यार किसी का !!
कसम खुदा की बहुत तकलीफ होती है !!
जादु है तेरी हर एक बात में !!
याद बहुत आते हो तुम दिन और रात में !!
कल जब देखा था मैने सपना रात में !!
तब भी तेरा ही हाथ था मेरे हाथ में !!
तुम्हारी आँखों से काश कोई इशारा तो होता !!
कुछ तो मेरे जीने का सहारा होता !!
कसम से तोड़ देते हम हर रस्म ज़माने की !!
बस एक बार ही सही तुमने पुकारा तो होता !!
Waqt ke badalte rishte shayari
चाँद से हसीन है चांदनी !!
चांदनी से हसीन है रात !!
उस रात से हसीन है ज़िन्दगी !!
और वो ज़िन्दगी हो आप !!
कितना प्यार करते है हम उनसे !!
काश उनको भी ये एहसास हो जाए !!
मगर ऐसा न हो कि वो होश मे तब आएं !!
जब हम किसी और के हो जाएं !!
दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे !!
कितना रोयेंगे आपके बिना बता ना सकेंगे !!
गम इस बात का नही कि मिल ना सकोगे आप !!
डर इस बात का होगा कि हम आपको भुला ना सकेंगे !!
खता हो गई है तो सज़ा सुना दो !!
दिल में इतना दर्द क्यो है वजह बता दो !!
देर हो गई है शायद याद करने में ज़रूर !!
लेकिन हम तुम्हें भुला देंगे ये खयाल तुम दिल से मिटा दो !!
चाँद तो एक नुर है इसलिए उसे खुद पे गुरूर है !!
हम गुरूर करें भी तो किस पर करें !!
हमारा तो चाँद ही हमसे दुर है !!
रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए !!
मेरी रूह और जान आपके काम आए !!
हर दुआ में बस यही मांगते है रब से !!
कि अगले जनम में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आए !!
कुछ सोंचू तो आपका खयाल आ जाता है !!
कुछ बोलू तो आपका नाम आ जाता है !!
कब तक छुपाऊ दिल की बात !!
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है !!
दिल नहीं भूल सकता तुम्हें !!
मेरी धड़कनों की जरुरत हो तुम !!
तुम्हीं से है मेरी दुनिया हँसी !!
मेरी मोहब्बत और मेरी जिंदगी हो तुम !!
हर आईने की किस्मत में तस्वीर नहीं होती !!
हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती !!
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग !!
जिनके हाथो में मिलने के बाद बिछड़ने की लकीर नहीं होती !!
आज हँसी देकर कल रुला न देना !!
इतना मिस करके कल भुला न देना !!
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना !!
कही इन्हें यादो की तरह भुला न देना !!
तेरी खुशियो को सजाना चाहता हूँ !!
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ !!
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी !!
ये लफ्ज़ो में नहीं तेरे पास आ कर बताना चाहता हूँ !!
प्यार दिल से निभाएंगे हम !!
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम !!
इतना प्यार करेंगे हम कि !!
ना चाहते हुए भी तुम्हें याद आएंगे हम !!
जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता !!
जान से ज़्यादा प्यार करने वाला नही मिलता !!
जो है पास आपके खयाल रखो उसका !!
क्योंकि ऐसा शख्स जिंदगी में दुबारा नही मिलता !!
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है !!
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है !!
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे !!
जिनसे कभी ना टूटनेवाला रिश्ता बन जाता है !!
हमें आपकी जान नहीं सिर्फ साथ चाहिए !!
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए !!
जान तो एक पल में दी जा सकती है !!
लेकिन हमें आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए !!
Best rishte waqt shayari
हमारी खामोशी हमारी आदत है !!
इन दूरियों में भी हमारी चाहत है !!
हमारी जिंदगी अगर खूबसूरत है !!
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है !!
दूर हैं आपसे तो कोई ग़म नहीं !!
दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं !!
रोज़ मुलाकात ना हो तो क्या हुआ?
आपकी याद आपकी मुलाकात से कम नहीं !!
तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा !!
पर हमारी तरह तुम्हें कौन चाहेगा !!
कोई चाहत से देखेगा तो ज़रूर !!
लेकिन वो निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा !!
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते !!
कुछ एहसास लफ्ज़ो से बयां नहीं होते !!
एक हसरत है कि उनको मनाये कभी !!
लेकिन एक वो हैं जो कभी खफा ही नहीं होते !!
बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं !!
हर पल आपके पास होने एहसास करते हैं !!
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे !!
जितनी बार हम आपको याद करते हैं !!
जीने की उसने हमें नई अदा दी है !!
खुश रहने की उसने दुआ दी है !!
ऐ खुदा उसको सारा जहाँ देना !!
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है !!
भूलकर आपको जायेंगे कहाँ !!
एक पल भी ज़मीन पर जी पायेंगे कहाँ !!
आपसे ही मुस्कुराहट है जिंदगी में !!
बिन आपके खुश रह पायेंगे कहाँ !!
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ !!
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ !!
तू कभी मेरे सामने तो आया नही !!
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ !!
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए !!
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए !!
जो प्यार का रिश्ता हम बनाते हैं !!
उसे लोगों से क्यों छुपाते हैं !!
क्या गुनाह है किसी को प्यार करना !!
तो बचपन से हमें प्यार करना क्यों सिखाते हैं !!
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नहीं !!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नहीं !!
हम और क्या दें आपको प्यार के सिवा !!
चाँद और तारे तो तोड़कर ला सकते नहीं !!
इन दूरियों को जुदाई मत समझना !!
इन खामोशियो को नाराज़गी मत समझना !!
हर हाल में साथ देंगे आपका !!
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई ना समझना !!
कभी करते हैं ज़िंदगी की तमन्ना !!
तो कभी मौत का इंतज़ार करते हैं !!
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं !!
जिन्हें हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते हैं !!
आपकी चाहत हमारी कहानी है !!
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है !!
हमारी मौत का तो पता नहीं !!
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है !!
उनकी यादो को प्यार करते हैं !!
लाखो जनम उन पर निसार करते हैं !!
अगर राह में मिले वो आपसे !!
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते हैं !!
इसे भी पढ़े:-
Dard rishte waqt shayari
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता !!
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता !!
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है !!
बिना विश्वास कभी प्यार निभाया नहीं जाता !!
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं !!
तेरी याद में गुज़री हर शाम लिख लेते हैं !!
तुझे देखे बिना एक पल भी कटता नहीं !!
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं !!
मैंने कभी किसी को आज़माया नही !!
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही !!
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो !!
शायद खुदा ने हमें ऐसा बनाया नहीं !!
जब खामोश निगाहों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में !!
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !!
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना !!
अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना !!
खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए !!
अगर एक पल भी कम पड़ जाये तो मेरी जिंदगी मांग लेना !!
दुःख में खुशी की वजह बनती है मोहब्बत !!
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत !!
जब कुछ भी अच्छा नही लगता दुनिया में !!
तब जीने की वजह बनती है मोहब्बत !!
प्यार उससे करो जो तुमसे प्यार करे !!
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे !!
तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल !!
और वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे !!
लोग कहते हैं कि इश्क़ इतना मत !!
करो जो सर पे सवार हो जाए !!
हम कहते हैं कि इश्क़ इतना करो ताकि !!
पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए !!
प्यार ना दिल से होता है ना दिमाग से होता है !!
प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है !!
मगर प्यार करके प्यार ही मिले ये इत्तेफ़ाक़
भी किसी किसी के साथ होता है !!
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है !!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है !!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से !!
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है !!
आपकी परछाई हमारे दिल में है !!
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं !!
आपको हम भुलाएं भी तो कैसे !!
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !!
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको !!
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको !!
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही !!
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!
जीवन में हज़ारो लड़कियां आती है !!
हज़ारो जाती है !!
हज़ारो हसाती है और हज़ारो रुलाती है !!
लेकिन मेरे दोस्त !!
उम्र भर साथ तो वही निभाती है !!
जो डोली में बैठकर आती है !!
और गले पड़ जाती हैं !!
हाल अपने दिल का !!
मैं तुमको सुना नहीं पाता हूँ !!
जो सोचता रहता हूँ हर पल !!
होंठो तक वो बात ला नहीं पाता हूँ !!
बेशक बहुत मोहब्बत है !!
आपके लिए मेरे इस दिल में !!
पर पता नहीं क्यों आपको !!
फिर भी मैं ये बात बता नहीं पाता हूँ !!