तुम तो हो ही ताबीजों जैसी !!
गले लगाते ही सारे गम खिंच लेती हो !!
दुनिया के लिए तुम एक व्यक्ति हो !!
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !!
तुम मेरे जीने की ही नहीं !!
मेरे मुस्कुराने की भी वजह हो !!
वो हाल भी ना पूछ सके हमे बे-हाल” देख कर !!
हम हाल भी ना बता सके उसे “खुश-हाल” देख कर !!
तुम्हारा सहारा मतलब !!
मेरी ज़िंदगी को पनाह मिल जाना !!
कभी नाप ना पाओगे मेरे इश्क़ की गहराइयों को !!
इसलिये छोड़ दो ये हिसाब रखना !!
हमारे प्यार का रंग मिलावटी नहीं है !!
इसलिए दुनिया पे तो ये चढ़ना ही था !!
हमे मोहब्बत हो ही गयी है तुमसे !!
ये सुनने के लिए कान तरस रहे है कबसे !!
तुम्हारे होकर रहेंगे !!
वो भी तुम्हे बिना खोये !!
दुनिया मुझसे कितनी नफरत करले !!
मगर मैं तो तुमसे मोहबब्त करता रहूंगा !!
मैं इतना बेबस हूँ तुम्हारे लिए !!
कि मेरे बस में कभी कभी मैं ही नहीं रहता !!
तुम अगर छोड़ कर जाओगे !!
तो मेरी सांसे भी मुझे छोड़ जाएंगी !!
खफा तुमसे वफ़ा तुमसे !!
देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे !!
मेरे ज़िन्दगी के सफर में !!
मेरा हमसफ़र बनके आने का शुक्रिया !!
जब जब बिखरते है हम तुममे !!
तब तब निखरते है हम हममे !!
इसे भी पढ़े:-