जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं !!
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं !!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं !!
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं !!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा !!
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है !!
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !!
बात मोहब्बत की है वरना हम !!
को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है !!
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है !!
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं !!
काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह और !!
में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह !!
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया !!
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया !!
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को,जिसे !!
मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है !!
जी भरके ज़ुल्म कर लो मुझपे क्या !!
पता मेरे जैसा बेजुबान न मिले तुम्हे !!
अकेला छोड़ ही रही हो तो !!
पहले इसकी वजह तो बता दो !!
तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की !!
हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं !!
हंसते हुए जो रोया होगा ,यकीं मनो !!
बहुत कुछ उसने खोया होगा !!
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था !!
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था !!
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम !!
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती !!
इसे भी पढ़े:-