Best Cheating Shayari in Hindi 2023 | प्यार में झूठ बोलने वाली शायरी

आया था Paper में Essay बेवफा का !!
Explain जो तुम्हे¨ किया तो हम Top कर गए !!

जब वफाओं का जिक्र आता होगा !!
ऐ बेवफा तुझे शर्म तो आती होगी !!

गलती तेरी नहीं की तूने मुझे धोखा दिया !!
गलती मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया !!

cheating husband quotes in hindi,
extra marital affairs quotes in hindi,
extra marital affair quotes in hindi,
cheating wife hindi,
cheating quotes for whatsapp,
cheater coc meaning in hindi,
whatsapp status for cheaters,
cheating wife quotes images,
girl cheat boy status,
love cheating status,
cheating quotes images,
cheating love status,
cheater status,
gf cheating bf quotes,
cheating bf quotes,
cheater pics and quotes,
cheating gf status,
cheating girlfriend status,
cheater bf quotes,
cheater boyfriend status,
cheater boyfriend whatsapp status,
cheat karna,
friends cheating status,
girl cheating status,
cheating in hindi,
cheating captions,
cheating in friendship quotes,
girl cheating boy quotes,
Cheating Shayari in Hindi

तेरी जीत की खातीर मैं खुद हार जाऊँगा !!
एक दिन तुझ पर अपना सब वार जाऊँगा !!

मौका दिया था धोखा मिला !!
दोस्त तुझसे ऐसी भी उम्मीद न थी !!

अनोखी है दोस्त तेरी यह अदा !!
धोखा देकर खुश रहने को कहता है !!

धोखा देने वाले दोस्ती क्या जाने !!
उन्हें तो बस इस्तेमाल करना आता है !!

तुम बदल गए कह कर लड़ने वाले !!
तेरे धोखे ने बदल कर रख दिया !!

था दोस्त तेरा अब यह जान ले !!
किया तूने धोखा अब इसे मान ले !!

इतने हादसे देखे हैं ऐ दोस्त !!
तेरा धोखा भी देख लिया तो क्या हुआ !!

जब भी दोस्ती और प्यार का जिक्र होगा !!
मेरे दोस्त तुझे शर्म बहुत आएगी !!

धोखा देना तेरी फितरत थी !!
हमने धोखा पाया यह हमारा नसीब था !!

फरिश्ता बनकर जो आसानी से दिल लुभाते हैं !!
वही जल्द धोखा दे जाते हैं !!

वो लोग खुशनसीब होते हैं !!
जिन्हें प्यार में धोखा नहीं मिलता !!

धोखा देने की कला भी !!
हर किसी के पास नहीं होती !!

इसे भी पढ़े :-

Best Cheating Shayari in Hindi

धोखा खाने वाला कभी !!
किसी पर विश्वास नहीं कर पाता !!

मोहब्बत भी की हो और धोखा भी ना खाया हो !!
ऐसे कम होते हैं जिसने प्यार में सिर्फ प्यार पाया हो !!

यकीन उन के वादे पे लाना पड़ेगा !!
ये धोखा तो दानिस्ता खाना पड़ेगा !!

उसको भी मेरी तरह अपनी वफ़ा पर था यकीं !!
वो भी शायद इसी धोखे में मिला था मुझको !!

वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता !!
सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं !!

यक़ीं उनके वादे पे लाना पड़ेगा !!
ये धोखा तो दानिस्ता खाना पड़ेगा !!

हर चंद एतबार में धोखे भी हैं मगर !!
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए !!

इक बरस भी अभी नहीं गुज़रा !!
कितनी जल्दी बदल गए चेहरे !!

जो बात दिल में थी उस से नहीं कही हमने !!
वफ़ा के नाम से वो भी फ़रेब खा जाता !!

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे !!
वो धोखे आज तक मैं खा रहा हूँ !!

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं !!
ज़िंदगी तू ने तो धोखे पे दिया है धोखा !!

किस ने वफ़ा के नाम पे धोखा दिया मुझे !!
किस से कहूँ कि मेरा गुनहगार कौन है !!

मुद्दत हुई इक शख़्स ने दिल तोड़ दिया था !!
इस वास्ते अपनों से मोहब्बत नहीं करते !!

भूल जाना धोखा तारीख समझ कर !!
फिर उस तारीख पर बुराई से मिली आजादी मना लेना !!

जिन्हें धोखा नहीं मिलता वो खुशनसीब हैं !!
लेकिन जिन्हें मिला वो असली महबूब हैं !!

Cheating Shayari in Hindi

धोखे से हो जाते हैं रिश्ते बर्बाद !!
और लोग कहते हैं जमाना खराब है !!

धोखा देना है न्यू फैशन !!
जो पुराने हैं उन्हें निभाना आता है !!

प्यार में चीटिंग और धोखा अब आम बात है !!
लोग अब प्यार नहीं करते !!

धोखा देने वाला !!
धोखा खाता भी है !!

धोखा देकर कौन खुश रहा है !!
जो कहता है वो झूठा भी है !!

धोखा मिला तो उदास न हो !!
तू सच्चा था देने वाला नहीं !!

धोखा मिला है तो क्या हुआ !!
तजुर्बा हुआ है सोच कर भूल जाओ !!

हमने खाया उजालों से इस कद्र धोखा !!
इंतजार में जल रहा हूं कब से मगर रोशनी नहीं होती !!

धोखा देना वाला कभी दुख नहीं झेलता !!
वो बस दुख देना जानता है !!

लोग बुरे लोगों से धोखा खाते हैं !!
और अच्छों से बदला निकालते हैं !!

धोखा देने वाले को !!
दूसरा मौका नहीं देना चाहिए !!

गैरों का धोखा सबक !!
और अपनों का धोखा तोड़ देता है !!

धोखा खाकर मिला सबक !!
जीवन का सर्वश्रेष्ठ सबक होता है !!

जो झूठा प्यार जताते हैं !!
वो जल्द धोखा देते हैं !!

जब दोस्त धोखा देने लगें !!
तब दुश्मन बना लो दिल सेफ रहेगा !!

इसे भी पढ़े :-

Cheating Shayari

बेवफा को मिलता हैं सुकून-तड़पाने में !!
वो मुझे सुने ना ‘सुने’ मगर मैं पुकार जाऊँगा !!

भले आपने अपने परिवार से सौ दर्द पाए हों !!
तो भी ज्यादातर दर्द दुनिया के सामने नहीं आनी चाहिए !!

इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग !!
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !!

वो मुझ को चोर कर जिस शख्स के पास गया !!
बराबरी का भी होता तो समझ आता !!

रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है !!
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है !!

जब वफाओं का जिक्र आता होगा !!
ऐ बेवफा तुझे शर्म तो आती होगी !!

धोखा देकर किसी को स्वर्ग नहीं मिलता !!
सब यहीं बदला चुकाते हैं !!

जो बिछड़े मोहब्बत में दोबारा मिला नहीं करते !!
उम्मीद की शाख पर कभी फूल खिला नहीं करते !!

ज़ुल्म चाहे जितने कर बेवफा मेरी बात और हैं !!
चोट पर चोट खाते हैं हम कभी शिकवा नहीं करते !!

बस जीने की कुछ वज़ह होनी चाहिए !!
वादे ना सही साथ ना सही यादे तो होनी चाहिए !!

रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए !!
जो कहनी थी बात वो कहते-कहते रह गए !!

दीवानगी का सितम तो देखो !!
कि धोखा मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको !!

वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है !!
और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है !!

दिल को संभाल के रखा था सालो से !!
पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया !!

दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल !!
करने वाली चीज बन गई है दोस्ती !!

प्यार में झूठ बोलने वाली शायरी

करना है तो चाय का जिक्र करें !!
महबूब तो सब के बेवफ़ा होते हैं !!

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता !!
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ !!

जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है !!
तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देता !!

मतलब निकल जाने के बाद सौगात !!
में जो मिल जाता है उसे धोखा कहते हैं !!

उसने मुझे कभी दिल से चाहा ही नहीं था !!
खुद को दे क्र ये दोखा भी देख लिया !!

वक्त बहुत कुछ छीन लेती है !!
खैर मैं तो किसी का आशिक था !!

बाज़ार लुटा पड़ा है दोस्ती !!
के नाम पर धोखा मिल रहा है !!

बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा !!
बात इतनी है के अंजाम जुदाई निकला !!

कहा था न कि तुम बदल जाओ गय
तुम इसी बात पर लड़ा ¨करते थे !!

इश्क अगर दायरें में रहा !!
तो शादी में क्या बुराई है !!

आज कल की मोहब्बत के ये फसाने हैं !!
जो जितना झूठा उसके उतने दीवाने हैं !!

तुझे मुफ्त में भी मैं रास नहीं आई !!
मेरी चाहत वो जो करोड़ों की थी !!

उस धोकेबाज़ ने बेशक मेरा दिल तोडा !!
मगर दिल के उन्ही टुकडो में !!
आज भी वो धोकेबाज़ बसा है !!

कुछ Fraud लोग पहले Friendship करते हैं !!
फिर भरोसा जीतते हैं और फिर अपना !!
काम बनते हीं पतली गली से निकल जाते हैं !!

आपने भरोसा किया !!
किसी ने तोड़ दिया !!
यह आपकी नहीं उसकी कमी है !!

इसे भी पढ़े :-

धोखा खाए बैठे हो !!
उदास न हो तुम सच्चे हो !!
इस बात पर सब्र करो !!

धोखा देकर कहते हैं !!
जिंदगी में जहर घोलने वाले !!
जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे !!

गैर होता तो !!
दिल से निकाल देता भूल जाता !!
उसने दिल में रहकर दगा दी !!
और मैं उफ भी न कर सका हाय तेरी दोस्ती !!

ये सच है कि अपनों से मिले कुछ धोखे !!
सिर्फ दिल तक रखने चाहिए क्योंकि !!
हर बात जमाने को नहीं मालूम होनी चाहिए !!

जवाब तो उन्हें चाहिए !!
जो सवाल करते है !!
मैंने तो इजाजत मांगी है !!

जब कोई Relationship आपकी जिंदगी बन जाए !!
तब ऐसे रिश्ते से धोखा ¨मिलना !!
मजबूत से मजबूत व्यक्ति को तोड़ देता है !!

इतनी नज़दीकिया न बढाओ की !!
ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये !!
और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए !!

काश इंसान भी नोट की तरह होता !!
Light की तरफ़ करके जान जाते !!
कौन Real है और कौन Fake !!

उसने जब मेरे साथ धोखा करके !!
मुझे हमेशा के लिए तोड़ दिया !!
उस वक्त मेरी परछाई ने भी मेरा साथ छोड़ दिया !!

मकरंद सी तासीर गुलकंद सी शख्सियत है !!
इनकी कुदरत की रहमतें हैं !!
ये किसी-किसी पर ही बरसती हैं !!

बड़ा कमाल हुनर वो अपने अंदर रखते हैं !!
मुझे नींद आई है बोलकर देर !!
रात तक किसी और से बात करते हैं !!

बड़े किस्मत वाले हैं वो !!
जिनके दोस्त अच्छे होते हैं !!
वरना तो दोस्ती के नाम पर धोखे ही मिलते हैं !!

धोखा देने वाला खुद को होशियार समझता है !!
लेकिन वो यह नहीं जानता कि !!
उसके कर्मों की सजा उसे यहीं मिलेगी !!

अक्सर धोखा देने वाला व्यक्ति !!
एक के बाद एक कई धोखे देता है !!
इसलिए उसे मौका नहीं देना चाहिए !!

खुदा तेरी गजब है खुदाई !!
जिसे भी चाहा वो धोखा दे गया !!
हिस्से में रह गई बस जुदाई।

प्यार को बाजार बना दिया !!
वाह मेरे दोस्त तूने मुझे !!
वफा के बदले धोखा दे दिया !!

उसने दोस्ती के नाम पर !!
इस्तेमाल किया और !!
हम खुशी से धोखा खा खाए !!

वो लोग धोखा देते हैं !!
जिनके चेहरे मासूम होते हैं !!
हर कांच का टुकड़ा कोहिनूर नहीं होता !!

भरोसा जितना कीमती होता है !!
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!
ईमानदारी का दाम कौन जाने !!
यहां हर बेईमान राजा हो जाता है !!

मन की मेरे इश्क़ में दर्द नहीं था !!
पर दिल मेरा बेदर्द नहीं था !!
होती थी मेरी आँखों में आंसुओ की बरसात !!
पर उनके लिए आँशु और पानी में कोई फर्क न था !!

शहर में मेरे शाम होती जा रही है !!
ज़िन्दगी इलज़ाम होती जा रही है !!
आज़ाद है वो तो अब भी मोहब्बत से लेकिन !!
उसकी यादें मेरी मौत का सामान होती जा रही है !!

जिनकी¨याद में हम दीवाने हो गए !!
वो हमसे ही बेगाने हो गए !!
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की !!
क्योकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए !!

जब हमारा साथी !!
छल से हमारे भरोसे को तोड़ देता है !!
तो फिर किसी और पर यकीन !!
करना बहुत मुश्किल हो जाता है !!

कुछ Fraud लोग पहले Friendship करते हैं !!
फिर भरोसा जीतते हैं !!
और फिर अपना काम बनते हीं !!
पतली गली से निकल जाते हैं !!

Family में भी हर किसी पर !!
भरोसा नहीं किया जा सकता है !!
क्योंकि धोखा अक्सर अपने !!
लोग आसानी से देते हैं !!

तू मुझे¨ छोड़ दे तो गम नहीं !!
बस मेरी जिंदगी उस पल ही खत्म हुई !!
फिर लौट के मेरे पास मत आना !!
मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए ये जान जाना !!

महसूस कर रहे है !!
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से !!
अगर हम बदल गए तो !!
मनाना तेरे बस की बात नहीं !!

जिंदगी कैद सी हो गयी !!
आज़ाद होना चाहती हूँ !!
तू नसीब से मिला है !!
तेरे साथ रहना चाहती हूँ !!

किसी का हबीब किसी से जुदा ना हो !!
मेरे लबों पर तेरे लिए कभी बद्दुआ ना हो !!
मुद्दतों बाद पहुँचे बेवफा की गली में तो सोचा !!
खुदा करे काश अभी वो मुझे भुला ना हो !!

खुदा ने काश मुहब्बत बनायी ना होता !!
तो आज इस तरह हमारे प्यार की रूसवाई ना होती !!
काश उनके दिल में जरा सी वफ़ा होती !!
तो इस तरह मेरे साथ बेवफाई ना होती !!

इसे भी पढ़े :-

किसी भी रिश्ते में !!
जब आप किसी व्यक्ति को खुदा मान लेते हैं !!
तब आप सामने वाले व्यक्ति को !!
खुद धोखा देने का मौका देते हैं !!

क्या हूं मैं और क्या समझते हैं सब !!
राज नहीं होते बताते वाले !!
कभी तन्हायो में आकर देखना !!
कैसे रोते हैं सबको हँसानेवाले !!

एक खूबसूरत एहसास है !!
मोहब्बत एक मासूम जज्बात है !!
मोहब्बत चाहतो का सैलाब है !!
मोहब्बत एक प्यारा सा ख्वाब है मोहब्बत !!

अक्सर अक्ल तब आती है !!
जब कोई बात खुद पर बीतती है !!
दर्द का एहसास तब होता है !!
जब चोट खुद को लगती है !!

वक्त के साथ हम भी बिखर जाएंगे !!
किसे पता हम किधर किधर जाएंगे !!
पर हम दोस्ती की वो परचाई है !!
जहां आप हुए तन्हा वही हम नजर आएंगे !!

इश्क़ में इसलिए भी धोखा खाने लगे है लोग !!
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे है लोग !!
प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग प्यार जब !!
जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग !!

खुदा-ए-रहमत तू बस मेरा हो जाए !!
वर्ना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा !!
रचे जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने !!
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा !!

महसूस कर रहे है !!
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से !!
अगर हम बदल गए तो !!
मनाना तेरे बस की बात नहीं !!

अनजाने में यूँ ही हम दिल गवा बैठे !!
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे !!
उनसे क्या गिला करे भूल तू हमारी थी !!
जो बिना दिलवालो से ही दिल लगा बैठे !!

जख्म खाए हैं इतने हमने की !!
अब प्यार भी होता नहीं !!
लगता है डर इस दुनिया से !!
कहीं सभी ‘बेवफा’ तो नहीं !!

कलियों के खिलने के साथ !!
एक प्यारे एहसास के साथ
एक नये विश्वास के साथ !!
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ !!

हमने अपने सांसो पर उनका नाम लिखा लिया !!
नहीं जाने द की हमने कुछ गलत किया !!
वो प्यार का वादा हमसे करके मुकर गए !!
खैर उनकी बेवफाई से कुछ तो सबक लिया !!

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही !!
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही !!
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो !!
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही !!

हम इश्क़ निभाते रहे !!
वो पीठ पीछे मजाक उड़ाते रहे !!
जब तक ज़रूरत थी हमारी उन्हें !!
तब तक साथ होने का ठोंगा दिखातें रहे !!

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए !!
वो हमसे ही बेगाने हो गए !!
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की !!
क्योकि उनकी नजर में हम पुराने हो गए !!

इसे भी पढ़े :-

पति और पत्नी अगर एक-दूसरे को धोखा देते हों !!
फिर ऐसा रिश्ता बोझ हीं बन जाता है !!
ऐसे रिश्ते को आगे निभाने का !!
कोई मतलब नहीं रह जाता है !!

फिर नही बसते वो दिल !!
जो एक बार उजड़ जाते हैं !!
कब्रे जितनी भी सजा लो !!
पर जिन्दा कोई नही होता !!

हमने जिसे प्यार दिया !!
दोस्त समझकर !!
वो हमें दे गया धोखा !!
दुश्मन समझकर !!

हम चले जाएंगे !!
तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर !!
धोखा देने वाले !!
जा तुझे कभी वफा न मिले !!

धोखा देने वाले !!
दोस्त से अच्छे तो दुश्मन हैं !!
जो नफरत से ही सही !!
लेकिन !! दिन में एक बार नाम तो लेते हैं !!

धोखा था जब तुम्हारे प्यार में !!
तो झूठ ही कह देते !!
जब मैं अकेला खुश था !!
तो मुझे अपने बिना ही रहने देते !!

दुख है तुझे प्यार किया !!
तेरे मासूम चेहरे पर दिल हार दिया !!
किस्मत मेरी खराब है !!
तेरे हर वादे पर दोस्त हमने एतबार किया !!

हमारी दोस्ती की तासीर तो देखिए !!
धोखा देने के बाद भी उनका ख्याल रखते हैं !!
वो तकलीफ में न हों ये देखने के लिए !!
रोज घर से यूंही पैदल निकलते हैं !!

चालबाज हो गए वो !!
ड्रामेबाज हो गए वो !!
हमने दो दिन की दोस्ती से !!
छुट्टी क्या मांग ली !!
धोखेबाज हो गए वो !!

ऐ दोस्त कभी मुझे भुला ना देना !!
इस हंसते चेहरे को कभी रूला ना !!
देना कभी किसी बात पर खफा हो !!
भी जाओ तो मुझसे दूर होकर मुझे !!
जुदाई की साजा ना देना !!

राधा का नाम जुड़ा कान्हा संग !!
पर साथ तो उनका अधूरा था !!
मुझे तेरे जीवन में राधा नहीं !!
रुक्मणि बनना है मुझे प्रसिद्ध नहीं !!
तेरी संगिनी¨ बनना है !!

तुम हो ‘सुबह’ शाम की तरह !!
तुम हो खुशियों के पैगाम की तरह !!
हमने कब भुलाया है आपको !!
तुम याद रहते हो मुझे मेरेनाम की तरह !!
कदम यु ही डगमगा गए रस्ते में सभलना !!
हम भी जानते थे ठोकर लगी !!
उस पत्थर से जिसे अपना मानते थे !!

बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड !!
एक-दूसरे को बड़ी आसानी से धोखा देते हैं !!
क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे से !!
कोई सीरियस वादा नहीं किया होता है !!
कुछ लोग अपना वक़्त अच्छा गुज़रने की खातिर !!
दूसरों की जिंदगियां बर्बाद कर देते हैं !!

जब कोई Relationship आपकी जिंदगी बन जाए !!
तब ऐसे रिश्ते से धोखा मिलना !!
मजबूत से मजबूत-व्यक्ति को तोड़ देता है !!
कितना मस्त शब्द है ना !!
वैसे एक को ख़ुशी मिलती है !!
दूसरे को बुरा लगता है !!
अंत में एक दूसरे को “खोकर” दोनों रोते हैं !!

तेरी बेवफाई का किस्सा !!
जब-जब याद आएगा मेरे तन बदन में !!
एक आग सी भड़कायेगा जो तूने किया !!
कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता !!
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा !!

धोखा देकर दिल तोड़ने वाले !!
तेरे सीने में भी एक दिन तूफान आएगा !!
तेरे होठों पर एक दिन मेरा नाम आएगा !!
तू भी मांगेगा माफी !!
जब तेरे हिस्से में भी धोखा आएगा !!

Leave a Comment