432+ Best Bf Shayari In Hindi | ब्वॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी

ये बारिश की जो बूंदे है बहुत खूबसूरत लगती है यार !!
मन करता है साथ तेरे बारिश की बूंदों में भीगता रहू !!


boyfriend true love love shayari,
love shayri for him,
shayari for him in hindi,
romantic shayari for him,
love shayari for him in hindi,
beautiful shayari for bf,
cute shayari for boyfriend,
boy love shayari in hindi,
bf hindi quotes,
pyari bf,
pyar ki bf,
love wala bf,
dil chura,
apne pyar ke liye shayari,
love images with shayri,
mera boyfriend hai meaning in english,
fiance ko kaise khush rakhe,
jaisa tum chaho in english,
jo mere bure waqt me mere sath hai,

अगर चाहोगे किसी को पूरी शिद्दत से तो कायनात भी झुकती है !!
फिर सच्ची मोहब्बत के आगे कहा जमाने की चलती है !!

आज भी इश्क मेरा मुकम्मल नही है यार !!
लेकिन आज भी तुमसे !!
मोहब्बत बेइंतिहा है !!

मोहब्बत तो हमने भी की थी !!
लेकिन यह सोच कर भुला दिया उसे कि !!
अभी तो घर की बहुत जिम्मेदारी बाकी है !!

तेरी एक ही मुस्कराहट मैं खुद को लुटा दूँ !!
तू सोच भी नहीं सकती !! तुझे मैं इतना प्यार दूँ !!

ऐ मेरे खुदा मोहब्बत में इतना मुकाम हासिल हो जाए !!
कि एक एक गम उनका !! बस मेरे ही नाम हो जाए !!

तुम वो हो जिन्हे हम खोना नहीं चाहते !!
और हम वो है जिनके तुम होना नहीं चाहते !!

प्यार में तुमने भी एक नई दास्तान लिख दी !!
प्यार किसी और से और ये जिंदगी किसी और के नाम कर दी !!

जिंदगी में इतना जरूरी हो तुम मेरे लिए !!
जब भी नाम लेती हूँ तुम्हारा !! तभी दिल धड़कता है मेरा !!

दर्द कहती है कि जख्मों का समुंदर बन जा !!
और मोहब्बत कहती है !! मस्त कलंदर बन जा !!

कौन कहता है इश्क़ ज़िन्दगी बर्बाद करता है अगर तुम्हारे जैसा !!
निभाने वाला मिल जाये तो यह सारी दुनिया भी याद करती है !!

तुम और तुम्हारी हर एक बात मेरे लिए ख़ास होती है !!
लगता यही शायद प्यार का पहला एहसास होता है !!

Bf Shayari In Hindi

नशा था तेरे इस प्यार का जिसमे हम खो सा गए !!
मुझे भी नही पता चला कब हम तेरे दीवाने हो गए !!

ना जाने तेरे साथ कितने सारे ख्वाब !! सजाए बैठा हूँ !!
तुझे अपनी ज़िन्दगी !!और दुनिया बनाए बैठा हूँ !!

तुम्हारे सिवा ना किसी और की चाहत है !!
ना किसी से मोहब्बत है !!सिर्फ उससे ही !!
प्यार है और उसे पाने की बहुत चाहत है !!

ऐ जिंदगी तुम सिर्फ मेरी बन जाओ रब से और में क्या मांगू !!
तुम ही जीने की वजह बन जाओ बस यही तुमसे दुआ मांगू !!

तुम्हारी महोब्बत की खुशबू मेरी सांसो में बसती है यार !!
और तुम्हारी चाहत से ही मेरे !! दिल की धड़कन चलती है यार !!

जो आपको खुशी में याद आने लगे तो समझ लो उससे मोहब्बत करते हो !!
और जो आपको ग़म में भी याद आने लगे समझो वह आपसे मोहब्बत करता है !!

महोब्बत भी ठीक नहीं कर सकता मेरे तकलीफो को !!
और तुम मुझे महफ़िलो में ले जाने कि बात करते हो !!

लम्हों कि शिकायत और सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब तो सच्चा प्यार कोई जताता नही !!

किसी को पा लेना ही प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में अपनी जगह बनाने को कहते हैं !!

मेरा दिल बहुत ही नाज़ुक है यार इस पर कभी वार मत करना !!
और इस दिल से कभी तुम खिलबाड़ मत करना !!

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है !!
हजार रातों में वो एक रात होती है !!
निगाहें उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ !!
मेरे लिए वो पल पूरी कायनात होते हैं !!

मेरे दीवानगी की शायरी तुम ही हो !!
पागलपन की समझदारी तुम ही हो !!
जब भी में कुछ खने बैठा हु !!
तुम ही मेरी कलम मेरी डायरी तुम हो !!

Bf Shayari

तेरा प्रेम मेरी सांसो का चलना है !!
और इस दिल की धड़कना तेरे से ही है !!
बस यूँ ही रहना साथ मेरे तमाम उम्र !!
बदले चाहे ज़माना पर तुम ना बदलना जान !!

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले !!
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.

तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन !!
वरना मुझे नहीं आता !!
कैसे रहा जाता है तुम बिन !!

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर !!
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं !!

एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में !!
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!

आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!

वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!

आंखें जब भी बंद करुं !! तो तेरा ही ख्याल आता है !!
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है !!

बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है !!

मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं !!
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं !!

मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे यकीन हो गया है कि !!
ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है !!

इसे भी पढ़े :- Bad Boy Status Quotes Shayari in Hindi | बैड बॉय स्टेटस

ब्वॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा !!
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा !!
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है !!
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !!

मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है !! तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा !!
मेरी सांसो में वो !! खुशबू सा महकने लगा !!

तुम से शुरु तुम पर ही खत्म !!
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी !!

एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में !!
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने !!

इंतजार है बस तुझे पाने की !!
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की !!
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है !!
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की !!

आंखें बंद करू तो तेरे होने का एहसास होता है !!
अभी तो तेरे इश्क में जी रही हूँ मैं अब तेरे रंग में रंगने की आस है !!

मैं दरिया नही साहिल हूँ मुझमें ठहराव अभी बाकी है !!
तुम दोबारा आओ या ना आओ !! तुम एक बार आए वही मेरे लिए काफी है !!

मेरे हाथ में आपका हाथ हो और जिंदगी भर आपका का साथ हो !!
उम्र तो बस ऐसे गुजर जायेगी बस आपके प्यार में कुछ तो बात हो !!

जो छुपाने से भी न छुपे यह वह जंग है !!
यह तो इश्क है साहब इसके तो हजारो रंग है !!

कहां यह किसने की फूलों से दिल लगाऊ हूं मैं !!
अगर तेरा ख्याल ना सोचो तो मर जाऊं मैं !!
मांग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का !!
आ जाओ इंतहान पर तो हद से गुजर जाऊं मैं !!

आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की !!
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी !!

फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका !!
हर दिल दिवाना है आपका !!
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप !!
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका !!

इसे भी पढ़े :- Dushman Shayari in Hindi 2023 | दुश्मनी स्टेटस हिंदी

Boyfriend true love love shayari

मेरे प्यार का बस इतना सा ही फ़साना है !!
मेरे दिल में सिर्फ तुम्हे ही बसाना है !!

हमने तो उसे दिल से ही चाहा था !!पर वो ही बदकिस्समत निकला यारो !!
जिसको हमारे प्यार की थोड़ी भी कदर न थी !!

दिल लगाने से पहले तुम दिल को पड़ना शीख लेना !!
क्योंकि हर किसी का दिल वफ़ा नही करता !!

अगर तुम्हारा साथ ना हो तो क्या जीना !!
अगर तुमसे बात न हो तो क्या जीना !!
बसाया है तुमको अपने दिल की धड़कन में !!
फिर आप दिल के पास ना हो तो क्या जीना !!

मेरे दिल में बस गये हो तुम कुछ इस कदर !!
अब तुम्हारी मर्जी तुम दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर !!

मेरी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है यार !!
हर एक जन्म में मेरे हमसफर तुम ही बनो !!

एक तुम हो और साथ तुम्हारी मोहब्बत !!
बस इतना ही काफी है जिंदगी को जीने के लिए !!

कुछ इस तरह से हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं !!
जब भी हम तन्हा होते हैं !! तो तुम्हें महसूस कर लेते हैं !!

किसी को प्यार देना बहुत बड़ा उपहार है !!
और किसी के प्यार को पाना सबसे बड़ा सम्मान !!

इस दिल में सबको पाने की चाहत नही !!
हर कोई दिल का मेहमान नही बनता !!
और जो बन जाता है एक बार अपना !!
उसके बिन रहना इतना आसान नही होता !!

लोग तो सूरत पर मरते हैं !!
मुझे तो तुम्हारी आवाज से भी इश्क हो गया है !!

प्यार में जो अपनी गलतियों को मान लेता है !!
उन्ही के बिच सच्चा प्यार दिखता है और वही ज़िंदगी भर साथ रहता है !!

मेरी जान तुम दूर होकर भी !!
सबसे करीब हो मेरे !!

में जब कहूं ज़रूरत नहीं तुम्हारा तो समझ जाना के तभी !!
सबसे ज्यादा जरूरत है तुम्हारी !!

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना !!
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !!

वो मेरी चाहत तो बन गए है !!
ना जाने हमसफर कब बनेंगे !!

एक तुम और साथ तुम्हारी मोहब्बत !!
बस इतने ही काफी है जिंदगी जीने के लिए !!

किसी के लिए कुछ भी हो सकते है आप लेकिन !!
मेरे लिए जिंदगी जीने की वजह हो आप !!

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है !!
हम तो आपके नाम को मोहब्बत कहते है !!

तेरी मोहब्बत में मै इस तरह नीलाम हो जाऊ !!
आखिरी हो तेरी बोली और मै तेरे नाम हो जाऊ !!

मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम !!
ये दिल धड़कता भी है !!तो सिर्फ तुम्हारे नाम से !!

इसे भी पढ़े :- Best Gaddar Dost Shayari | दोस्ती में धोखा शायरी

Love shayri for him

मेरी मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है !!
एक मेरा दिल है और उसमें तुम्हे बसाना है !!

देख कर मुझको दूर से ही वो मुस्कुराने लगे अब तो वो !!
भी हमसे इश्क फरमाने लगे !!

मुझे अब जरूरत नही किसी और के इश्क की !!
तुम्हारी यादे मुझे !!इस कदर सताती है !!

ये बारिश की बूंदे मुझे भी खूबसूरत लगती है !!
मन करता है संग तुम्हारे !!बारिश की बूंदों में भीगता जाऊं !!

अगर चाहो किसी को पूरी शिद्दत से तो कायनात भी झुकती है !!
सच्ची मोहब्बत के आगे जमाने की कहां चलती है !!

इश्क मेरा मुकम्मल नही है !!
मगर आज भी तुमसे !!
मोहब्बत बेइंतहा है !!

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन यह सोच कर भुला दिया कि !!
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !!

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा !!
मेरी सांसो में वो !! खुशबू सा महकने लगा !!

ऐ खुदा मोहब्बत में बस इतना मुकाम हासिल हो जाए !!
एक-एक गम उनका !! बस मेरे ना हो जाए !!

मोहब्बत में तुमने एक नई दास्तान लिख दी !!
प्यार किसी और से और जिंदगी !!
किसी और के नाम कर दी !!

जिंदगी में इतने जरूरी हो तुम मेरे लिए !!
जब नाम तुम्हारा लेती हूं !!
ब दिल धड़कता है मेरा !!

दर्द कहता है जख्मों का समुंदर बन जा !!
मोहब्बत कहती है !!मस्त कलंदर बन जा !!

करूं जो बंद आंखें तो तेरे होने का एहसास है !!
तेरे इश्क में जी रही हूं मैं !!तेरे रंग में रंगने की आस है !!

मैं दरिया नही साहिल हूं मुझमें ठहराव बाकी है !!
तुम दोबारा आए या ना आए !!
तुम आए थे मेरे लिए यही काफी है !!

जो छुपाए ना छुपे यही वह जंग है !!
यह इश्क है साहब इसके हजारो रंग है !!

सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते !!
हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं !!

इसे भी पढ़े :- Gf Shayari in Hindi 2 Line | रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

Shayari for him in hindi

तुम्हारी इश्क की खुशबू मेरी सांसो में बसती है !!
तुम्हारी चाहत से ही मेरे !!
दिल की धड़कन चलती है !!

खोखली सी जिंदगी सहूलियत है ही कहां रूठ कर !!
सताने का रिवाज कोई मनाता नही !!

महफिले भी नही सकती अब मेरे मरहम की तकलीफो !!
में वकालत कोई निभाता नही !!

लम्हों को शिकायत सवाल है शोहरत से भूल कर !!
अब सच्चा प्यार कोई जताता नही !!

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता !!
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं !!

मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना !!
और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना !!

हमने तो उसे दिल से चाहा था !!
वो ही बदकिस्समत निकला !!
जिसको हमारे प्यार की कदर न थी !!

दिल लगाने से पहले दिल को पड़ना जरूर सीखना !!
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता !!

ज़िन्दगी में एक बार प्यार करके जरूर देखना !!
सच्चा होगा तो ज़िन्दगी बन जायेगी !!
और प्यार में धोखा मिलेगा तो !!
बहुत बड़ी सीख मिल जायेगी !!

इश्क में जो अपनी अपनी गलती मान लेता है !!
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है !!
और वही दूर तक चलता है !!

तुम लाख कोशिश करलो हमसे दूर जाने की !!
हम तो उस रब से गुजारिश करेंगे तुम्हे करीब लाने की !!

आप मुझसे ख़ुशी से दूर चले जाओ !!
जब भी लगे मैं कुछ था आपकी जिंदगी में !!
तो उसी वक्त मेरे पास चले आना !!

मेरी ज़िन्दगी में तो वस गये हो तुम इस कदर !!
अब तुम्हारी मर्जी दर्द बन कर रहो या प्यार बन कर !!

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है !!
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो !!

कभी ये मत सोचना कि याद नही करते हम !!
रात की आखिरी और !!
सुबह की पहली सोच हो तुम !!

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब !!
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है !!

के बड़े मुश्किल से मिले है ये वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते !!
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहते !!

Romantic shayari for him

तुझसे इश्क करके मैं इतना मजबूर हो गया हूं !!
जितनी कोशिश थी तेरे पास आने की उतना ही दूर हो गई हूँ !!

आखिर मै क्यों इश्क जाहिर करू !!
कभी तुम भी इजहार कर लो !!

मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं !!
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए !!

पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहते है !!
वो हमे मिले या ना मिलेदिल पर राज हमेशा उसी का होता है !!

तुहि मेरी प्यार है !! तुहि मेरी बंदगी !!
तुहि मेरे ख्वाब है तुहि मेरी ज़िन्दगी !!

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!

हम चाहते हैं हमारी हर बात में तुम आओ !!
हर रोज हर रात हमारे ख्वाब में तुम आओ !!

कौन कहते है कि प्यार बर्बाद करता है !!
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये तो !!
यह संसार भी याद करता है !!

तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है मेरा दिन !!
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन !!

हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के !!
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के !!
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी !!
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के !!

कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी !!
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी !!
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा !!
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी !!

चाहत हमारी इतनी सी पूरी हो जाए !!
जन्म जन्म के लिए आप हमारे हो जाओ !!

वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे !!
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे !!
दूर से आप को इतना प्यार करते है !!
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते !!

तुम कितनी भी कोशिश करलो हमसे दूर जाने की !!
बस हम तो उस रब से प्राथना करेंगे तुम्हे और करीब लाने की !!

अपनी मोहब्बत में इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है फिर तेरा सब कुछ कबूल है !!

तुम मुझसे खुश होकर दूर चले जाओ !!
कभी लगे में तुम्हारे ज़िन्दगी में था !!
तो उसी वक्त मेरे पास चले आओ !!

तुम्हे देखते ही बेहक जाते है हम !!
कहना कुछ चाहते है !! पर कह कुछ जाते है हम !!

पल पल को तरसे हम जिस पल के लिए !!
और वो पल भी आया जिंदगी में !!सिर्फ एक पल के लिए !!

कर दे कुछ ऐसे करम मुझ पर !!
मैं तुझ पर ऐतबार करू !!
दीवाना हूं तेरा इस कदर !!
की दीवानगी की सारी हदे पार कर दू !!

जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है !!
उस दिन मेरे दिल की धड़कने !!
बस तेरा ही गुणगान करती है !!

दिल में हर लम्हा तेरी ही जरुरत है तुझे हो न हो !!
मुझे तो बस तेरी जरुरत है !!

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था !!
जहां पर लोग अपनी खुशियां !!
मांगा करते है !!

तू रूठी रूठी सी लगती है !!
कोई तरकीब बता मनाने की !!
मै जिन्दगी गिरवी रख दूंगा !!
तू कीमत बता मुस्कुराने की !!

जो हमारी छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं !!
बस वही हमारी सबसे ज्यादा फिकर करते हैं !!

Love shayari for him in hindi

वक्त अच्छा हो या बुरा बस तू मेरे करीब हो !!
परछाई आपकी हमारे दिल में है !!
यादें आपकी हमारी आँखों में है !!

कैसे भुलाये हम आपको !!
प्यार आपका हमारी सांसों में है !!

कर सितम जितने भी मगर !!
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी !!
अधूरी ख्वाहिश तो !!

बहुत सी है मगर !!
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी !!

तुम्हे भूलना सितम सा है !!
तुम दिल में वहां तक हो जहां मैं भी नही हूं !!

उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह !!
उनको निकालो तो जान निकल जाती है !!

कभी कभी याद इस कदर बढ़ जाती है !!
जब भी देखता हूं आईने में सूरत !!
आपकी नज़र आती है !!

सब करते होंगे तेरे इश्क की तारीफ !!
हमे तो तेरी बेरुखी से भी मोहब्बत है !!

ये जुनून ये इश्क़ बना रहे !!
मेरा दिल तुम पे ही फ़िदा रहे !!
ना हो फ़िक्र कोई ज़हान की !!
ना ज़ेहन में तुम्हारे कोई सिवा रहे !!

आपकी एक आवाज के लिए दिल तड़पता है !!
आपकी एक झलक के लिए दिल मचलता है !!
क्या करें इस पागल दिल का !!
हमारा होकर भी सिर्फ आपके लिए धड़कता है !!

लिखूँ तो प्यार हो तुम !!सोचूँ तो इश्क़ हो तुम !!
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम !!अब चाहे लिखूँ !!
सोचूँ या चाहूँ !!मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम !!

जी भर देखना है तुम्हे !!
ढेर सारी बातें करनी हैं !!
कभी खत्म ना हो !!
ऐसी मुलाकात करनी है !!

Leave a Comment