Funny Whatsapp Quotes In Hindi
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं !!
प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है !!
मां बाप कुछ करने से रोकें तो वो बुरे हैं !!
और बाबु रोके तो वो केयर वाह रे आशिकों !!
वो बोली मुझे रातों को नींद नहीं आती है क्या करूँ !!
अब उसे कैसे बताऊं कि मैं खुद पउआ पीकर सोता हूँ !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
ऐसी वाणी बोलिये जम कर झगड़ा होये !!
लेकिन उससे न बोलिये जो आपसे तगड़ा होये !!
चली जाएंगी परियां सरकारी मास्टरों के साथ !!
यूं ही मर जाएंगे आशिक SSC कि तैयारी करते करते !!
बाप – बेटा अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं !!
बेटा -लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है !!
सच्चा दोस्त वही है जिसे देखकर पत्नी बोले !!
आ गया कमीना मेरे पति को बिगाड़ रखा है !!
इसे भी पढ़ें:-Best Van Mahotsav quotes In Hindi
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
पहले मैं इतना भोला था इतना मासूम था की !!
मुझे फोन के अलाबा और कोई भी Setting करनी नहीं आती थी !!
लोग पूछते है की तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाते हो !!
हम कहते है की हम कॉलेज के पीछे बैठा करते थे क्लास में नहीं !!
पहले मैं इतना भोला था इतना मासूम था की !!
मुझे फोन के अलाबा और कोई भी Setting करनी नहीं आती थी !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi for status
लोग पूछते है की तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाते हो !!
हम कहते है की हम कॉलेज के पीछे बैठा करते थे क्लास में नहीं !!
मरीज़ डॉक्टर से – डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी वो पुरे सेहर में कही नहीं मिल रही !!
डॉक्टर – अरे भाई वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा है !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
मरीज़ डॉक्टर से – डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी वो पुरे सेहर में कही नहीं मिल रही !!
डॉक्टर – अरे भाई वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा है !!
सर – गप्पू ये बता, सांड पुछ क्यू हिलाता है !!
गप्पू – सर पुछ मे इतनी ताकत नही है कि वो सांड को हिला सके !!
साइंस टीचर – सो रहे हो क्या !!
गप्पू – नही टीचर गुरुत्वाकर्षण के कारण सिर निचे झुक जा रहा है !!
सर दर्द होने पर थोड़ी देर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करे !!
क्योकि जहर ही जहर को काट सकता है !!
इसे भी पढ़ें:-Best Chhath Puja quotes in hindi
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
लड़की – मैं तुम्हारे प्यार में लुट गयी, बदनाम हो गयी, बर्बाद हो गयी !!
लड़का – मैं तुम्हारे प्यार में कौन सा IAS बन गया, समोसे ही तो बेच रहा हूँ !!
अमेरिका के दो वैज्ञानिक तब बेहोश हुए जब उन्हे !!
ये पता चला की कढ़ाई चाटने से शादी मे बारिश होती है !!
जब भी मैं माता रानी केे जगराते में जाता हूँ !!
हर बार मेरी चप्पल नई हो जाती है !!
निर्मल बाबा दिग्विजय सिंह की तस्वीर !!
रखा करो जेब में कृपा वहीं रूकी हुई है !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi caption
कुछ हरामखोर दोस्त जबरदस्ती प्यार करवा देते हें !!
भाई-भाई वो देख चश्मे वाली तुझे ही देख रही है !!
टीचर – मेरे पापा काम पर गए हैं इसका future tense बताओ !!
स्टूडेंट – वो कल भी जायेंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
गर्लफ्रेड़ बनाने के लिए क्या-क्या लगता है !!
आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेन कार्ड या ATM !!
बैंक वाले भी गजब हैं, सबको होम लोन देते हैं !!
लेकिन खुद की ब्रांच किराए पर खोलते हैं !!
अपने देश में ज़ब तक लड़का अपने पैरों पर खडा होता है!!
तब तक उसकी प्रेमिका का लड़का दौड़ने लगता है!!
इसे भी पढ़ें:-Best Durga puja wishes in hindi
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
इतनी भयानक गर्मी है साला जल जाएंगे !!
अब किसी का यार क्यों नही हंस रहा !!
पुरानी फिलमों में जहर बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता था !!
एक बोतल पी लेने के बाद भी हीरोईन पूरा गाना गा लेती थी !!
लड़की- तुमने तो कहा था मेरा करोड़ों को कारोबार है !!
लडका- करोडों का नहीं पकोड़ों का कहा था !!
एक पायजामा ही तो बचा था आदमियों के पास !!
उसे भी प्लाजो बोलकर महिलायें ले गई !!
चिंटू लड़की से -आपने पहचाना मुझे !!
लड़की -नहीं आप कौन हो !!
चिंटू -मैं वही हूं जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
पति- तु से शादि करके मुझे एक फायदी हुआ !!
पत्नी- कौन सा फायदा !!
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई !!
बेटा – पापा मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतो से डर लगता है !!
बाप – कर ले वेटा फिर एक ही औरत से डर लगेगा !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
डिंपी – पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे !!
सिंपी – और अब !!
डिंपी – अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं !!
मैं जिसकी वजह से सिगरेट पीने लगा हूँ !!
वो किसी ओर कि वजह से आचार खा रही है !!
एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पार लिखा था !!
कृपया शोर ना करे किसी ने उसके नीचे !!
लिख दिया वरना हम जाग जायेंगे !!
इसे भी पढ़ें:-Best Motivational Quotes on July in hindi
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
रिश्तेदार- बेटा आगे ज़िन्दगी में क्या करोगे!!
बेटा- कुछ भी करूँगा पर किसी के घर जाके !!
उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करूँगा !!
सुनाता हूँ अपने स्कूल के प्रेम की कहानी!!
एक थी topper जो थी percentage की रानी!!
फिर क्या हमने पटा ली और फेल हो गयी महारानी !!
गर्लफेंड का नाम पापा नाम से सेव करने का भी अलग ही फायदा है !!
वीवी खुद फोन ला कर देती है और कहती है !!
ये लिजिए बात कीजिए ससुर जी का फोन आ रहा है !!
मैंने उसे कहा मेरी गलती की सज़ा दो मुझे !!
खुद तो दाेे घूंसे मारकर गई ही !!
वाद में भाईयों से भी पिटवा दिया !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi for instagram
मालिक नौकर से – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं !!
नौकर – बाहर तो अँधेरा है साहब !!
मालिक – तो टोर्च जला कर देख ले कामचोर !!
सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है !!
सर – कोन सा सवाल है बेटा !!
विध्यार्थी – सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
बेटा- बापू ईधर आ !!
पिता- ऐसे नहीं बुलाते बेटा, पिता को इज्जत के साथ बुलाते है !!
बेटा- बापू, इज्जत के साथ यहाँ आ !!
दो तरह की लड़कियों के पीछे कभी मत भागो !!
जिसके पीछे मैं हूँ, क्योंकि वो तुमसे तो कभी नहीं पटेंगी !!
और जिसके पीछे मैं नहीं हूँ वो मुझसे नहीं पटी तो तुमसे क्या खाक पटेंगी !!
अगर तुम उसे नहीं पा सकते हो !!
जिसे प्यार करते हो तो शर्म की बात है !!
लाओ मुझे उसका नंबर दो मै Try करके देखता हूँ !!
इसे भी पढ़ें:-Best 4 Words quotes in hindi
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
दादा – बेटा जा कहीं छुप जा तेरे टीचर आ रहे है !!
अंकित – नहीं दादा जी, आप छुप जाओ क्योकि !!
मैं आपके मरने का बहाना बनाकर छुट्टी किया था !!
मोटू – आपके यहा ठंडी कैसी है !!
पतलु – यार बिल्कुल इंटरनेट कि तरह !!
बाहर निकलो तो लगती है और अंदर रहो तो नही लगती है !!
पप्पू – क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या !!
पत्नी – नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है !!
उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!
ये जो कुल्फी खाते हुए !!
एक हाथ कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना !!
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने मोह बताया है !!
भक्त – बाबा मेरी शादी नहीं हो रही !!
निर्मल बाबा – तस्वीर किसकी रखते हो जेब में !!
भक्त – नरेन्द्र मोदी की !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
Arrange marriage के भी अपने फायदे है !!
कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है !!
जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता !!
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग बनाया है !!
लेकिन जब तक चीन की बारी आई वह थक चुका था !!
और कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट करके सबको निपटा दिया !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया !!
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया !!
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना चांद तो होगा ही नहीं !!
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा !!
कैसा है ये कोलेज !!
चौकीदार – बहुत बढ़िया है हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है !!
संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!
डॉक्टर – तो अब क्या !!
संता – आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू अब नहा लूँ क्या !!
पप्पू – आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया !!
गप्पू – फिर !!
पप्पू – फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया साला हमसे पंगा लिया !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
TV सीरियल में एक्ट्रेस की जिंदगी में भूचाल आ जाये !!
पति मर जाये किडनैप हो जाये लेकिन !!
मेकअप 24 घंटे एकदम परफेक्ट होता है !!
इसे भी पढ़ें:-Best Shubh Prabhat Shayari in Hindi
अनाथालय संचालक ने एक सेठ से कहा !!
सेठ जी आप अनाथालय के लिए क्या सेवा कर सकते है !!
सेठ श्रीमान में अपने चारो बच्चो को अनाथालय में भिजवा दूंगा !!
यमराज – बोल चिंटू कहा जायेगा स्वर्ग मे या नर्क मे !!
चिंटू – यमराज जी मुझे केवल मोबाइल और चार्जर दे दो !!
बाकी जहां कहोगे वहां Adjust कर लुंगा !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi for wife
हमने चूम लिया उस हर जगहा को जहां जहां उसने कदम रखे थे !!
और वो घर जाकर मम्मी को बोल आई !!
कि आंटी आपका लड़का मिट्टी खाता है !!
प्रेम विवाह कभी नहीं करना चाहिेये !!
आज भूरा अपनी पत्नी से लड़ रहा था !!
तो पत्नी बोली कुत्ते तू मेरे पीछे पड़ा था मैं नहीं !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
वाप- बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी !!
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती है, क्यों !!
बेटी- ओह डैड पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है !!
जिंदगी चार दिन की है !!
रिचार्ज मैंने 84 दिन का करा लिया है !!
मैं क्या करूँ !!
चिंटू डॉक्टर से – डॉक्टर साहब मुझे दो साल पहले बुखार आया था !!
डॉक्टर – तो अब यहाँ क्यों आये हो !!
चिंटू – तो अपने दवाई देते समय नहाने को मना किया था !!
मैं यहाँ से गुज़र रहा था तो सोचा पूछता चालू की अब नहा लू या नहीं !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
अचानक चिंटू ने अपने पिता से पूछा पापा ये मर्द कौन होता है !!
तो पिता बोला जो पुरे घर पर अपनी हकूमत चलाये वो मर्द !!
चिंटू बोला पापा बड़ा हो कर मैं भी मम्मी की तरह मर्द बनूँगा !!
लड़के वाले – हमें लड़की पसंद है शादी कब करे !!
लड़की वाले – अभी हमारी लड़की पढ़ रही है !!
लड़का – तो मैं कोन सा छोटा बच्चा हूँ जो इसकी किताबे फाड़ दूंगा !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
पति – आज बाहर खाना खाएंगे !!
पत्नी – ठीक है मैं दो मिनट में त्यार हो कर आती हूँ !!
पति – ठीक है में बहार चटाई बिछाता हूँ !!
एक बाइक वाले ने पता पूछने के लिए चिंटू से पूछा!!
Excuseme मुझे ताजमहल जाना है!!
चिंटू तो जा ना भाई ऐसे हर किसी को बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
आज का ज्ञान !!
यदि पत्नी घर की लक्ष्मी है !!
तो Girlfriend कला धन है !!
मैं पागल तेरे पीछे !!
तू पागल किसी और के पीछे !!
और वो पागल किसी और के पीछे !!
मतलब सारे पागल आगे पीछे !!
लड़की जब फ्रेंड बनती है !!
तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो !!
पर जब लड़की ब्लॉक करती है !!
तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
पहला दोस्त दूसरे दोस्त से !!
यार मुझे और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है !!
दूसरा दोस्त- पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है !!
पहला दोस्त – यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है !!
तो हम सोच रहे है की उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख ले !!
लड़की – बादल गरजते है तो तेरी याद आती है !!
साबन आने से तेरी याद आती है !!
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है !!
लड़का – पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है लोटा दूंगा मर मत !!
सोनु- किस बात से परेशान है !!
मोनु- यार घर वालों से हूॅं !!
सोनु-घर वालों ने क्या किया !!
मोनु- जिस दिन सोचता हूँ की कुछ नया करूंगा !!
उस दिन घर वालें गेहूँ पिसवाने भेज देते है !!
पहला दोस्त दूसरे दोस्त से – यार मुझे और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है !!
दूसरा दोस्त – पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है !!
पहला दोस्त – यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है तो हम सोच रहे है !!
की उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख !!
दीवार पर लिखा हुआ था !!
यहाँ कुत्ते सुसु करते हैं !!
एडमिन ने वहाॅं सुसु किया और फिर हँसनेे लगा !!
और बोला इसे कहते है दिमाग सुसु मैंने किया !!
और नाम कुत्ते का आएगा !!
आप मन ही मन उन्हें चाहते रह गए !!
और उन्हें पटाने का प्लॉन बनाते रह गए !!
पटाकर ले गया उनको कोई और !!
आप उनकी शादी के मंडप से कुत्ते भगाते ही रह गए !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi caption for instagram
बहुत दिन बाद फोन आया !!
और उसकी आवाज सुनाई दी !!
तो दिल तेजी से धड़कने लगा और कहा !!
साले जल्दी याद कर कौन सी वाली है !!
टीचर- बहुवचन किसे कहते है !!
पप्पू- जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती !!
तो उसे बहु वचन कहते है !!
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
हद तो तब सभी पार हो गई !!
जब एक लड़का क्लास में टीचर से !!
May I Go To Toilet !!
बोलकर मूवी देखने चला गया !!
अध्यापक- ये बताओ संतोष के पास आम हैं !!
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो !!
पप्पू ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया !!
Satisfaction have mango !!
शिक्षक- MATHS का फुल फॉर्म बताओ !!
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी !!
शिक्षक आज तक सोच रहा है कि लड़के ने !!
फूल फॉर्म बताया था कि बद दुआए देकर गया !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं!!
जो बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर !!
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर !!
उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !!
इंस्पेक्टर- इतनी क्यों पी रखी थी !!
शराबी- मजबूरी थी भैया !!
इंस्पेक्टर- कैसी मजबूरी !!
शराबी- बोतल का ढक्कन खो गया था !!
एक पागल खाली पेपर को !!
बार-बार चूम रहा था !!
दूसरा पागल- ये क्या है !!
पहला- लव लेटर है !!
दूसरा- मगर ये तो खाली है !!
पहला- आज कल बोलचाल बंद है !!
यहां खुदा है,
वहां खुदा है,
आस पास खुदा ही खुदा है,
और जहां खुदा नहीं है,
वहां कल खुदेगा – नगरपालिका
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा !!
बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था !!
पति- 98 पर पूछ क्यों रही हो !!
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हु !!
तेरे प्यार में जी और मर सकता हु !!
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई ग़म नहीं !!
यह फार्मूला दूसरी पे भी TRY कर सकता हु !!
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला !!
आई लव यू अब तुम मुझे बोलो !!
लड़की – मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ !!
पप्पू – पगली सर को मत बोल उनकी तो शादी हो गयी है !!
अभी पेरेंट्स को सोचना पड़ेगा की !!
बच्चे को चाय की दुकान पे !!
भेज के मोदी बनाना है !!
या IIT में भेज के केजरीवाल !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
सास -बहू, पडोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है !!
उसकी बातो पर कभी विश्वास मत करना !!
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी !!
बहू – कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं !!
मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए !!
एक दोस्त को उसका नंबर दिया था !!
आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है !!
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा !!
सोचा था 2 शादियां करूंगा !!
1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी !!
रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था !!
दूसरी पीट रही थी !!
आपके घर को दिन दहाडे लूटा जाये !!
तो भी पड़ोसी को पता नहीं चलता !!
रात में गर्लफ्रेंड घर आ जाये तो !!
आधे गांव में खबर फैल जाएगी !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi
घर वाले मुझे !!
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है !!
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है !!
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ !!
अचानक वाईफाई बंद हो गया !!
चेक किया तो पता चला कि !!
पड़ोसी ने 2 महीने से बिल नहीं भरा है !!
कितने गैरजीम्मेदार लोग हैं !!
Funny Whatsapp Quotes In Hindi for girlfriends
मायके से उसका फोन आया !!
क्या तुम मुझे याद करते हो !!
हमने भी कह दिया !!
पगली याद करना इतना आसान होता !!
तो हम हमारी क्लास के टोपर होते !!
नर्स- सर इसका तो आंख का आपरेशन हुआ है !!
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों !!
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके !!
और इसकी आंखों को आराम मिले !!
आज सुबह जब हिचकी आई तो !!
बालकनी से पड़ोसन बोली !!
मैं तो यही हुँ फिर यह कौन !!
मरी जा रही है तुम्हारी याद में !!
Girl -क्या करते हो!!
Boy -नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ!!
Girl -सोशल वर्कर हो!!
Boy -नहीं फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूँ !!
उसने मुझसे पूछा !!
चाहोगे मुझे कब तक !!
मैंने भी मुस्कुराके कह दिया !!
मेरी बीवी को न पता चले तब तक !!
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है !!
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा !!
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !!
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही !!
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है !!