जब किसी में भी कुछ अच्छा नज़र नहीं आता हो !!
तब समझ लेना कि खुद में कुछ बुरा ढूंढने का समय आ गया है !!
मेरी मसरूफ़ियत के हर लम्हे में शामिल हो तुम !!
ज़रा सोचो मेरी फ़ुरसतों का आलम क्या होगा !!
तेरी जवानी को देख के कितने लड़के तडपे है !!
तेरी अदा को देख कितने लड़के मरते है !!
जो हमे दिल दे उसे हम दिल देना जानते है !!
जो हमें अपनी जवानी दे उसे हम जवानी देना जानते है !!
तेरे प्यार को देखकर दिलवर आज खो ही जाएगा !!
तेरी जवानी को देख के दिलवर आज लुट ही जाएगा !!
न खाने की कमी हैं न पीने की कमी है !!
कमर का मांस नोचकर सीने पर लगाई है !!
आज हम तेरे प्यार में दिलबर बिक ही जाएगे !!
तेरी जवानी में आज दिलबर आज हम बर्बाद हो ही जाएगे !!
न दिल मेरा खाली है न तन मेरा खाली है !!
खाली हैं तो मुझे सिर्फ तुझे पाने को खाली है !!
कौन कहता है कि मुलाकात न होती !!
अगर मिलती है मगर बात न होती !!
तेरी चाहत में आज दुनिया को भुला दूंगा !!
तेरी याद में आज अपनी जवानी को बर्बाद कर लूँगा !!
Dil Shayari In Hindi
तेरा नाम है चमेली, मैं हूँ कितनी अलबेली !!
मुझपे कितने दीवाने दिल लुटाते है मैं हूँ कितनी भोली !!
आओ सनम तुमकों आज जवानी दिखला दूँ !!
जवानी क्या चीज है उसका मजा तुझकों चखा दूँ !!
न तूफा से खेलों न साहिल से खेलों !!
खेलों तो खुद खेलों अपनी जवानी से खेलों !!
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर !!
इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर !!
ये दिल तो अभी भी तुम्हारा !!
बस खुद को संभाल रखा है !!
कुछ देर तुझसे मुलाकाल होती है !!
तो दिल करता है बस ये वक़्त यूँ ही थम जाये !!
वो शख्स हमारे लिए खास होता हैं !!
जो हमेशा हमारे दिल के पास होता हैं !!
कैंसे हो इतना तो पूंछ सकते हो ना !!
ये बात तो सिर्फ इश्क़ में नहीं आती ना !!
किसी को भूल कर सो जाना इतना असान नहीं होता !!
ये दिल के दर्द हैं जनाब ये दिखाई नहीं देता !!
आंशू भी दर्द में अकेला छोड़कर बह जाते है !!
जब दुख आता है जिंदगी में तब हम अकेले हो जाते है !!
ध्यान तो तेरी आंखों में ही रहता है मेरा !!
लगता है इसमें हमशक्ल रहता हैं मेरा !!
लाखों सवाल जहन में गुफ्तगू किया करते हैं !!
बेपनाह मोहब्बत करने वाले क्यूँ ख़ामोश जिया करते हैं !!
ऐ जिंदगी आ बैठ कहीं चाय पीते हैं !!
तू भी थक गईं होगी मुझे भगाते भगाते !!
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की ख्वाहिश है !!
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है !!
इसे भी पढ़े:- Maa Laxmi Shayari Status Quotes in Hindi| माँ लक्ष्मी शायरी स्टेटस कोट्स
Dil Shayari
मेरे सीने में एक दिल है !!
उस दिल की धड़कन हो तुम !!
सूरज के सामने कभी रात नहीं होती !!
श्मशान में जाने के बाद मुलाकात नहीं होती !!
मैने क्या दिया तुम्हे तुम क्या दे कर गई !!
मैने तुम्हे खुशी दिया तु आँसू दे गई !!
शराबी हो तो बस शराब से तालुक रखों नितेश !!
उसकी आँखों मे डुबोगे तो बर्बाद हो जाओगे !!
मिल गया राह में कोइ तुम सा सनम !!
तो शिकायत रहेगी न अब इस जनम !!
सांस भी लूँ तो तुम्हारी महक आती है !!
तुमने ठुकराया है मुझे, इतने करीब आने के बाद !!
चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह !!
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही !!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं !!
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी !!
तुझसे बात करना भी सजा सा लगता हैं !!
यार बोलता ऐसे, ज्यादा खफ़ा सा लगता हैं !!
अब मैं अपनी जिन्दगी से कोई हसरत क्यों करूँ !!
बेवफाई उसने की है तो गाँव से नफरत क्यों करूँ !!
पलकों पे रुका है समंदर प्यार का कितना !!
अजब नशा है जालिम तेरे प्यार का !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!
यें हमेशा हँसते मुस्कुराते लोग !!
ज़रा सा जोर से गले लगाओ तो, रों देते है !!
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं !!
ज़िन्दगी भर तड़पता रहा तुझे बताया ही नहीं !!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए !!
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए !!
इसे भी पढ़े:- Feeling Status in Hindi | फीलिंग शायरी स्टेटस
सच्चे दिल की शायरी
ना जाने क्यों बार बार मेरा दिल दुखाते हो तुम !!
इसे चाहत कहते हो, या मुझे इस तरह चाहते हो तुम !!
सभी के नाम पर नहीं रुकती धड़कनें !!
दिल के भी कुछ उसूल हुआ करते हैं !!
बन साया साथ रहूंगा, क्यों तुम्हें तन्हा रहने दूंगा !!
सह लूंगा हर दर्द तेरा पर दर्द तुझे न सहने दूंगा !!
अब दिखाई नहीं देते हैं तो इसकी वजह तुम हो !!
कैसे बताऊँ अब नितेश की अब हर जगह तुम हो !!
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर !!
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर !!
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ऐ दिलबर !!
सारी आदतें अपनीे छोड के हम, तलब तेरी जो लगा बैठें हैं !!
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें !!
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो !! !!
हमारे सब्र की इंतहां क्या पूछते हो फ़राज़ !!
वो हम से लिपट के रो रहे थे किसी और के लिए !!
सबने कहा बेहतर सोचो तो बेहतर होगा !!
मैंने सोचा उसको सोचूँ उससे बेहतर क्या होगा !!
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे !!
क्यूँ करते हो किसी और से बात मैं काफी नहीं आपके लिए !!
अक्सर तुम्हारी निगाहों को मुस्कुराते देखा है मैंने !!
अपनी मोहब्बत को तुम्हें दिल में छुपाते देखा है मैंने !!
कब तक बना कर रखोगे मुन्तज़िर हमें !!
इससे अच्छा होगा बना दो मुज़रिम हमें !!
मत चाहो किसी को इतना कि बाद में रोना पड़े !!
क्योंकि ये दुनिया दिल से नहीं जरूरत से प्यार करती है !!
मैं जानता हूं कहानी का आखिरी मंजर !!
मैं रोकता रहूँगा और वो चली जाएगी !!
इसे भी पढ़े:- Yaari Shayari In Hindi 2 lines | सच्ची यारी शायरी
Pyar wali shayari
साथ भीगें बारिशों में ये तो अब मुमकिन नहीं !!
चल भीगें यादों में तू कहीं मैं कहीं !!
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है !!
हमारी शायरी ही हमारे प्यार की निशानी है !!
अपने एकतरफ़ा प्यार को कैसे अधूरा कह दूँ !!
अपनी ओर से मोहब्बत तो मैंने पूरी की !!
गिले भी है तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं !!
फिर भी ए जाने तमन्ना मुझे तुझसे ही प्यार है !!
वज़ह कुछ और थी कुछ और बताते रहे !!
वो अपने थे इसलिए कुछ ज़्यादा ही सताते रहे !!
रात में ख्वाहिशें कुछ यूं दबी सी रह गई !!
ख्वाब में तुमको ढूंढते-ढूंढते बस सुबह सी हो गई !!
इक वो है जो नज़रअंदाज़ करता है हमको !!
इक हम हैं कि दिल-ओ-जां से दीवाने हैं उसके !!
मोहब्बत की दवा किसको मिली है यारो !!
कई मरीज़ चले गए यहाँ से हाय-हाय करते-करते !!
अन्दाजा नहीं था इतनी गहरी चाहत होगी तुम्हारी !!
ज़रा सा क्या उतरे तुम्हारे दिल में डूबते चले जा रहे हैं !!
गुमशुदा हूँ मैं आजकल खुद से जरा देखो तो !!
कहीं तुम्हारे आस पास तो नहीं !!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ !!
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है !!
बात पूरी नहीं होती लफ्ज़ों में !!
मेरी खामोशियां भी सुनना तुम !!
मिले न फूल तो काँटों से दोस्ती कर ली !!
तुम जैसी जवान लड़की को अपनी जवानी लुटा दी !!
दिल मेरा चाहता हैं तुझकों आज पाने का !!
तुम भी आज दिल दो मैं दिल दे दूंगा तुमकों आज !!
मेरा मन प्यासा है हरदम तेरे बिना !!
तेरी जवानी प्यासी है हरदम मेरे बिना !!
तेरी जवानी क्या अल्हड़ अदा पाई है !!
सच कह दूंगा हसीना ये जवानी तेरी मुझकों भाई है !!
कोई नौजवान तुमकों आज तुमकों खरीद ही लेगा !!
सब रस चुसकर गुठली को फेक ही देगा !!
न दिल मेरा बेकार है न तन मेरा बेकार है !!
बेकार हैं सिर्फ तेरी जवानी पाने के लिए बेकरार है !!
तुम वो फूल हो जिसमें भंवरे मडराते है !!
मैं वो भँवरा हूँ जो जवानी को लुटते है !!
इसे भी पढ़े:- Zindagi Shayari in Hindi | ज़िंदगी शायरी हिंदी में
Pyar shayari
तुम अगर जवान हो तो मैं भी जवान हूँ !!
अगर तुम नादान हो तो मैं भी नादान हूँ !!
चलो छोड़े गुस्सा हम तुम प्यार करेगे !!
जवानी एक एक दुसरे से मजा जरुर करेगे !!
तुम अभी कच्ची कली हो अभी फूली नहीं हो !!
तब तक तुम्हें दिलरुबा न मिल जाए तब तक तुम जवानी नही दिखलाई !!
आजा शाम होने आई अब ना आया सनम !!
मेरी जवानी तुझकों बुला रही है !!
तुम जवानी में मुझकों इतना तरसाओ न !!
तेरी जवानी है अठारह साल की मैं लड़का हूँ बीस साल का !!
हम दोनों में क्या फर्क पड़ता है हम दोनों जवानी का मजा लेंगे इस तरह !!
अगर तेरी अदा काम कर गईं !!
जिसमें कि जवानी में तेरा मेरा यह नाम कर गयी !!
सौ साल का वृद्ध देखों आज भी मुस्करा रहा है !!
वहां देखों अठारह साल की लड़की उसमें वह अपना लुटा रही है !!
चलती हो मेरी हसीना उड़ती है धूल !!
मेरी सीना के चेहरे पर खिलता हैं फूल !!
कब तक छिपोगी पल्लू की ओड़ में !!
एक न एक दिन आना ही होगा मेरे प्यार में !!
लिखता हूँ खून से स्याही से न समझना !!
तेरे सीने पर दो अनार है, बेकार न समझना !!
समुन्द्र में तेरने वाला हूँ नदी में क्या तैराओगे !!
अपनी गहराई को मुझसे क्या नापवाओगें !!
तेरे सीने में जो फूल है उसे दिलवर सेब समझकर चख लेगे !!
तेरी जवानी को वो आज कसकर घरकर मसल देगे !!
नजर फेरकर इस तरफ न जाया करों !!
अपनी जवानी को दिखाकर मुझकों तरसाया ना करों !!
आग के तले मोम हो तो जरुर पिघलता है !!
अगर जवानी सामने में हो तो वह जरुर मचलता है !!
इसे भी पढ़े:- Happy Diwali wishes in Hindi | दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में
Pyar ki shayari
तुझे देखते देखते कब का मैं बुढा हो गया !!
तू अपनी जवानी को फिर से दिखा मै कब का जवान हो गया !!
जब तुम सामने रहती हो तो यह दिल भी मचलता है !!
तू अपनी जवानी को फिर से दिखा मैं कब का जवान हो गया !!
माथे पे दुपट्टा हटाया न करो !!
अपनी जवानी को दिखाकर ललचाया ना करो !!
ये माना की तेरी जवानी में पागल हूँ !!
फिर भी तो मैं कब का तेरा आशिक हूँ !!
कोई क्या करे यहाँ तो सब दीवाना है !!
वहां किसका चक्कर चाहता है तो इस दुनिया का क्या ठिकाना है !!
आज दिल दीवाना है ये प्यार का मस्ताना है !!
इसे ये मत समझों ये तो जवानी का खजाना है !!
स्नान कीजिए उस कुँए पर जिसके आसपास फुलवारी हो !!
मुहब्बत कीजिए उस लडकी से जो लड़की कुवारी हो !!
अनुशासन ही देश को महान बनाता है !!
लड़का ही लड़की को जवान बनाता है !!
वो पुस्तक बेकार है जिसमें कवर न हो !!
वो लड़की बेकार है जिसको लव न हो !!
चेस्टर से क्यों मारती हो दिल से तू मार ले !!
मरना ही है तो बार मुझकों आँख मार दे !!
क्या तुमने तीर चलाया खाली जगह देखकर !!
मैं तो पागल हो गया तेरे होठों की लाली देखकर !!
भरी हुई जवानी को इस तरह दिखावों नही !!
दोनों ही है तो तुम मुझकों तरसाओं नही !!
निकलती है तू कॉलेज से सीने से कॉपी सटाकर !!
जब कोई लड़के तुम्हें देखते है तो मर जाते है तेरी सूरत पर !!
तेरे प्यार का दीवाना हूँ तू मेरे प्यार की दीवानी है !!
सच कहता हूँ हसीना तेरे जैसा मुझकों जवानी है !!
आ गले लग जा आज तुझकों मै अपना बना लूँ !!
मैं अपने दिल में तेरा ये घर जवानी बना लूँ !!
दिल भी वहीं हैं धडकन भी वहीं है !!
बस सुननें वाले की नीयत ब़दल गई हैं !!
Pyar ke liye shayari
दिल मेरा भी क़म खूबसुरत तों न था !!
मग़र मरनें वाले हर बार सूरत पें ही मरें !!
मानता हीं नही क़मबख्त दिल उसें चाहने से !!
मै हाथ जोडता हू तो ये गलें पड ज़ाता हैं !!
अब ज़िसके जी मे आए वहीं पाए रौशनी !!
हमनें तो दिल ज़ला कर सरेंआम रख़ दिया !!
सावन के महीने में एक आग सीने में छिपा रखा है !!
तेरी जवानी में ये दिलदार मैंने प्यार का रोग रखा है !!
चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात !!
आ तुझकों बाहों में भर लू ये सुहानी रात !!
मुझकों देखकर तुम नजर फेरा न करो !!
इस जवानी में दिल बहुत तड़पता है तू मुझकों तडपाया न करो !!
तेरी जवानी का रोग आज मुझकों लग गया है !!
सच कहते है लोग ये आशिक पागल हो गया है !!
जवानी नाम ही ऐसा तुम पर जवानी आ ही जाती है !!
तुम्हारा काम ही ऐसा तुम पर अवानी आ ही जाती है !!
फूल पे बैठे भँवरा तो माली क्या करे !!
अगर हसीना राजी हो जाए तो और क्या करे !!
ओ चम्पा तेरा नाम निराली है !!
कोई क्या करे तू मेरे दिल की घरवाली है !!
मै तेरी हूँ तू मेरी बन जा !!
इस दुनिया का क्या ठिकाना तू मेरा सांवरा बन जा !!
शागिर्द तो उसी दिन हम बन गए !!
उनकी निगाहों के साहिब !!
जब उन्होंनें पलकें उठा के देखा और !!
मुस्कुरा के चल दिये !!
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते !!
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते !!
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें !!
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते !!
दिल उदास हो तो बात कर लेना !!
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना !!
हम रहते हैं आपके दिल में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!
Pyar ki shayari hindi
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे !!
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे !!
आप दिल से रोये हमें याद करके !!
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे !!
तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त !!
और दिल की धड़कन दोनों !!
तेजी से चलने लगती है !!
आखिर कैसे छोड़ दू !!
तुझसे मोहब्बत करना !!
तू किस्मत में ना सही !!
दिल में तो है !!
तुम्हे जो देखा था पहली बार तो !!
दिल बोला यही है वो शख्स !!
जिसके साथ सारी उमर बितानी है !!
आँखों की नजर से नहीं !!
हम दिल की नजर से प्यार करते है !!
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम !!
आपका दीदार करते है !!
हर किसी को उतनी जगह दो !!
दिल में जितनी वो आपको देता है !!
वरना या तो खुद रोओगे या !!
वो आपको रुलाएगा !!
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो !!
कल में आज जैसी बात हो ना हो !!
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा !!
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो !!
तेरा हसना इस चेहरे को !!
और भी खूबसूरत बना देता है !!
और मेरे दिल को मेरे दिन को !!
भी खूबसूरत बना देता है !!
काश यह दिल अपने बस मे होता !!
न किसी की याद आती !!
न किसी से प्यार होता !!
दिल चाहता है !!
छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में !!
और दिल भर तुमसे प्यार करूं !!
मैं नहीं जानता क्या है तेरे मेरे !!
बीच में पर जब तुझको देखता हूँ !!
तो दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है
जी चाहे कि दुनिया की हर !!
एक फ़िक्र भुला कर, दिल की !!
बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !!
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है !!
तू मोहब्बत कर या ना कर !!
मेरी ज़िन्दगी तेरे नाम है !!
तुम जहान हो मेरा !!
तुम दिल हो मेरा !!
तुम मोहब्बत हो मेरी !!
तुम ज़िन्दगी हो मेरी !!
आँखों की नज़र से नहीं !!
हम दिल की नज़र से प्यार करते हैं !!
आप दिखे या न दिखे फिर भी !!
हम आपका दीदार करते हैं !!
कभी गले लगाकर के देखो तो !!
जान पाओगे तुम मेरा दिल !!
सिर्फ तेरा ही नाम लेता है !!
दिल को तेरी ही तमन्ना !!
दिल को है तुझसे ही प्यार !!
चाहे तू आये या न आये !!
हम करेंगे इंतजार !!
Pyar shayari in hindi
सामने बैठे रहो दिल को !!
करार आएगा जितना देखेंगे !!
तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
जहां से तेरा दिल चाहे !!
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले !!
पन्ना चाहे कोई भी खुले !!
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !!
हमेशा के लिए रख लो ना !!
पास मुझे अपने कोई पूछे !!
तो बता देना, किरायेदार है दिल का !!
मोहब्बत चेहरे से नहीं !!
दिल से होना चाहिए !!
खूबसूरत चेहरे में हमेशा !!
घमंड होता हैं !!
कर सितम कितने भी मुझ पर !!
इस दिल में धड़कन तेरे नाम की होगी !!
ख्वाहिशें तो अधूरी बहुत सी हैं मगर !!
आखिरी ख्वाहिश तेरे दीदार की होगी !!
ना हो हाथों में हाथ !!
फिर भी एक आस रहने दो !!
ज़रूर मिलेंगे कभी !!
दिल में ये एहसास रहने दो !!
अब जोगन कह लो यार मुझे !!
मैंने जोग उसी का पाला है !!
होठों पर उसके नाम की माला !!
मेरा यार हुआ मधुशाला है !!
बदल गए वो लोग !!
जिनसे पहली मुलाकात में लगा था, कि !!
ये जिंदगी भर साथ देंगे !!
दिल की बाते हर क़िसी के !!
समझ़ मे नही आती !!
सिर्फ़ उन्हे हैं आती !!
दिल मे ज़िनके मोहब्बत घर क़र ज़ाती !!
क़िसी क़े दिल क़ो चोट पहुचा क़र !!
माफी मागना बहुत ही आसां हैं !!
लेक़िन ख़ुद चोट ख़ाकर दूसरों को !!
माफ करना बहुत मुश्कि़ल !!
इस दिल की दास्ता भी बडी अज़ीब होती हैं !!
बडी मुश्किल से इसे खुशी नसींब होती हैं !!
किसी क़े पास आने पर खुशी हो न हों !!
पर दूर ज़ाने पर बडी तकलीफ़ होती हैं !!