Father’s Day Quotes In Hindi- पिता दिवस पर, हम अपने प्यारे पिता को समर्पित करते हैं। यह एक मौका है कि हम उनकी कठिन मेहनत और समर्पण को मान सकें, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिता वह होते हैं जो हमें जीवन के साथी और मार्गदर्शक के रूप में मदद करते हैं।
इस दिन, हम अपने पिता को धन्यवाद देते हैं और उनके साथ अपने प्यार और आदर का इज़हार करते हैं। हम उनके साथ समय बिताने का प्रयास करते हैं और उन्हें उनकी महत्वपूर्ण हैं, जैसे कि उनकी सेवाओं के लिए आभार जताना। पिता के साथ वक्त बिताने से हम उनके साथ ज्यादा मजा आता है और हमें उनसे कुछ नया सिखने का मौका मिलता है।
पिता एक आदर्श होते हैं, जो हमें संजीवनी मिसाल प्रस्तुत करते हैं। उनका साथ हमारे जीवन को मजबूत बनाता है और हमें सही दिशा में ले जाता है। इस दिन, हम उनके साथ समय बिताने का मौका बनाते हैं और उनके साथ खुशियों और संवाद से भरा वक्त बिताते हैं।
पिता दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे पिता हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं और हमें उनके प्रति अपनी गहरी समर्पण और प्यार का इज़हार करना चाहिए। इस दिन को एक अद्वितीय अवसर के रूप में माना जाता है, जब हम अपने पिता के साथ होते हैं और उनके प्रति अपनी गहरी सम्प्रर्ण दिखाते हैं।
इस पिता दिवस पर, हम सभी अपने पिता को धन्यवाद देते हैं और उनके साथ खास यादें बनाने का मौका मिलता है। यह एक दिन है जब हम अपने पिता के साथ खुशियों का सफर तैयार करते हैं और उनके साथ बिताए गए समय को मूल्यवान बनाते हैं।
रब से मेरी दुआ कुबूल हो
मेरे पापा के सारे गम दिल से दूर हो !
जिंदगी का कठिन सफर अब आसान लगता है
मेरे सर पर जब पापा का हाथ रहता है !
पिता की डांट बच्चो के लिए अच्छी होती है
इसी डांट से बच्चो की तरक्की होती है !
पिता ही बच्चो की खुशियो की पहचान है
पिता नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है !
पिता से ही बच्चो के सारे अरमान है
पिता से ही मां की बिंदी चूड़ी और सुहाग है !
दुनिया मे केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है जो
चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो !
केवल पिता ही है जो अपने बेटे
का एकमात्र सच्चा दोस्त होता है !
वह पापा ही तो है जो बचपन मे हमे हंसाने
के लिए कभी हाथी तो कभी घोड़ा बन जाते थे !
जेब खाली होने पर भी जिन्होने पूरी
की मेरी हर फरमाइश वह है मेरे पापा जी !
रब की रहमत उनके अमृत
फल का वरदान है मेरे पापा जी !
एक पिता ही सो स्कूल मास्टर
से बड़ा होता है हैप्पी फादर्स डे !
मेरे परिवार की हिम्मत और विश्वास है पापा
मेरी उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पापा !
इस फादर्स डे पर आज पापा को क्या उपहार दूं
तोहफे मे एक गुलाब का उपहार दूं !
बाप चाहे गरीब हो या अमीर अपनी
औलाद के लिए वह हमेशा बादशाह होता है !
Father’s Day Quotes In Hindi
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
बिन बताए वह
हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी
हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे
असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया!
हैप्पी फादर्स डे
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं!
हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
भुला के नींद अपनी
सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना
उन हस्ती को,
खुदा ने पिता
बनाया जिनको!
हैप्पी फादर्स डे
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे
Dhoka Shayari In Hindi| धोखा शायरी हिंदी
Father’s Day Quotes
हे भगवन मेरी ये जमानत
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही
सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे
मेरा साहस
मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत
मेरी पहचान है पिता,
हैप्पी फादर्स डे
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम.
हैप्पी फादर्स डे
छोटी सी जिंदगी मे उलझने बहुत है
हम कब के मर जाते है लेकिन
मेरे पापा के प्यार का असर मुझ पर बहुत है !
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
हैप्पी फादर्स डे
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उसके घर आने पे!!
हैप्पी फादर्स डे
वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
हैप्पी फादर्स डे
Sister Day Shayari In Hindi | बहन पर बेहतरीन शायरी
पिता के लिए अनमोल वचन
“जीवन का मेरे कोई अस्तित्व न होता
संघर्षों से मैंने जूझना सीखा न होता
न होता यदि पिता का साया मुझ पर
तो जो बीत गया, वो वक़्त भी अच्छा बीता न होता”
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारो इस दुनिया में,
मगर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है।
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
Cute Boy Status in Hindi | क्यूट बॉय स्टेटस हिंदी में
Happy fathers day quotes in hindi
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।
पापा का प्यार निराला है,
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।
आज भी वह प्यारी सी मुस्कान याद आती है,
जो मेरी शरारतो से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी।
बिता देता है एक उम्र अपनी,
की हर एक आरजू पूरी करने मे,
उसी पापा के कई सपने,
बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है।
सारी खुशी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार।
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही,
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा।
Best Karma Quotes in Hindi | वक्त और कर्म शायरी
Father’s day lines in hindi
पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा है संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार।
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के,
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है,
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते है,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते है।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि नमन ऐसे पापा को
जो हर पल साथ निभाया है।
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता है,
परेशानियां कम हो जाती है सब जब,
पिता का घर में वास होता है।
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
क्या कहूँ उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।
बिना बताये वो हर बात जान जाते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है।
बड़े नसीब वाले होते है वो,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है,
क्योकि उनके साथ पिता होते है।
Father’s day thought in hindi
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है।
जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं,
ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा आपके प्यार में असर बहुत हैं।
पिता जमीर है, पिता जागीर है,
जिसके पास ये है, वह सबसे अमीर है।
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से,
अपने बेटे को हमेशा गले लगाना।
Fathers day quotes in hindi english
रब से मेरी एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है।
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा,
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा,
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही,
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा।
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है,
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।
बेमतलब की इस दुनिया में,
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की,
पिता ही पहली पहचान है।
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
आओ दोस्तो इस फादर डे
पर ये वादा करते है
पापा के देखे सपने
को हम पूरा करते है.!!
Fathers day caption in hindi
उंगली पकड़कर
जिसने हमें चलना सिखाया है
वो पापा ही है जिसने बच्चे को
जिंदगी का पाठ पढ़ाया है.!!
पापा का प्यार हर प्यार का बाप होता है
इसी एहसास से पापा जग में महान होता है..!!
पिता ही जगत का पालन हार होता है
इसी से बच्चे का जीवन खुशहाल होता है..
बेटियां पापा की आंखो की परी होती है
यही चांद सितारो से भी बड़ी होती है !
पापा ने हमे सब कुछ सिखाया है
इन्होने अपना हर फर्ज निभाया है !
पापा ने हमे जिंदगी को जीना सिखाया है
खुद के गम भूल कर हमे हंसना सिखाया है !
मैने अपने पापा को
हर गम मे मुस्कुराते देखा है
मैने उन्हे कड़ी धूप मे भी
मुझे खिलाते देखा है !
पापा ने मेरी उंगली पकड़ कर
मुझे चलना सिखाया है
पापा ने हमे जिंदगी मे सच बोलना सिखाया है !
साल का कोई एक दिन कैसे
आपके नाम लिख दूं
ऐसे कैसे बाकी दिनो मे
आपको गुमनाम लिख दूं !
आपके साथ होने से ही मुकम्मल मेरी कहानी है
आप मेरे खुदा है यही आपकी मेहरबानी है !
हजारो की भीड़ मे भी पापा पहचाने लेते है
कुछ कहे बिना ही पापा
मेरे मन की बात जान जाते है !
Father’s day status in hindi
मुझे गोदी मे खिलाया आपने
लोरी गाकर रात को सुलाया आपने
दुआ है रब से आपका हमारा रिश्ता कभी ना टूटे !
बहुत खुशनसीब होते है वह बेटे
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
जिद पूरी हो जाती है जब पिता का साथ होता है !
जिंदगी की मंजिल दूर और सफर कांटो से भरा है
मेरे पापा की दुआओ मे रब का असर गहरा है !
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते
भले ही कड़वे हो पर छाया ठंडी देता है
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को
खुदा ने पिता बनाया जिनको !
अपनी सारी टेंशन बुलाकर
हमारे साथ खेलना हमें चॉकलेट और
खिलौने देना यही है हमारे प्यारे पापा हैप्पी फादर्स डे !
किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती हर जुर्म और गुनाह
माफ़ हो जाता है बच्चे ने मुस्कुराते
हुए कहा मेरे पापा का दिल !
मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ
कर जाते पापा उनके जैसा कोई नहीं
इस दुनिया में अपना सबसे अच्छे मेरे
पापा फादर्स डे की शुभकामनाएं !
माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश
है रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !
तन्हाई में जब बिते लम्हो कि याद आती हैं !!
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं !!
यू तो पापा बहुत दूर चले गये हमसे !!
पर आँखे बंद करे तो सुरत ऊनकी नजर आती हैं
Father’s day special quotes in hindi
हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे !!
मन से भाव छुपे हो लाखों आँखो से ना नीर बहे !!
करे बात भी रुखी सुखी बोले बस बोल हिदायत के !!
दिल में प्यार है माँ जैसा ही किंतु अलग तस्वीर रहे !!
मेरे होंठों कि हँसी मेरे पापा कि बदौलत हैं !!
मेरे आँखो में खुशी मेरे पापा कि बदौलत हैं !!
पापा किसी खुदा से कम नहीं क्योंकि !!
मेरी ज़िन्दगी कि सारी खुशी पापा कि बदौलत हैं !!
धरती सी धिरज दिया और आसमान सी उँचाई है !!
ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने तस्वीर बनाई हैं !!
हर दुख बच्चो का खुद पर सह लेता हैं !!
उस खुदा कि जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं !!
वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता हैं !!
उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता हैं !!
माता पिता का दिल कभी ना दुखाना !!
उनका तो झूठ भी प्रसाद बन जाता है !!
सारी ज़िन्दगी पापा के नाम करता हूँ !!
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूँ !!
जिन्होने कि ज़िन्दगी औलाद पर निसार !!
उन पापा को सलाम करता हूँ !!
बात दिल कि जान ले जो !!
आँखों से दर्द पहचान ले जो !!
दर्द हो चाहे हो वो खुशी !!
आंसुओ कि पहचान कर ले जो !!
वह शख्स जो बेशुमार प्यार करे पिता हि तो है वो !!
जो बच्चो के लिए जिए और मरे !!
प्यारे पापा सच्चे पापा !!
बच्चों के संग बच्चे पापा !!
करते हैं पूरी हर इच्छा !!
मेरे सबसे अच्छे पापा !!
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं !!
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं !!
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं !!
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं !!
Father’s day thoughts in hindi
मन की बात जान ले जो !!
आंखों से पढ़ ले जो !!
दर्द हो चाहे खुशी !!
आंसू की पहचान कर ले जो !!
वह हस्ती जो बेपनाह प्यार करें !!
पापा ही तो है वह जो बच्चों के लिए जिए !!