प्रेम शब्द छोटी है !!
पर मायने बहुत बड़े !!
बेज़ुबां को सुकून मिल जाती है !!
जब पाबंदी ज़ुबान वालों पर लगती है !!
मेरे माता पिता ही मेरे लिए काशी !!
मथुरा और वृन्दावन है !!
आजकल नींद नहीं आती जब से पता चला है !!
मैंने अपने हाथों से अपने आप को बर्बाद किया है !!
कोई तो मेरे अंदर भी है !!
जो बहुत दिनों से बेचैन है !!
बात बात पर अपनों की बात करता है !!
लगता है किसी गावं से आया है ये शख्स !!
तुम्हारे बिना सबको कुछ न कुछ कमी लगती है !!
तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी मुझको सही लगती है !!
इश्क़ में लोग ऐसे होते है !!
जैसे सारा जहां नशे में हो !!
कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े !!
तो कड़वी ना लगे !!
मौत सबको आती है !!
पर जीना सबको नहीं आता !!
दिल की क्युँ सुनें !!
दिल में दिमाग होता है क्या !!
कुछ चीज़े पैसों से नही मिलती !!
और मुझे उन्ही चीजों का शौंक हैं !!
Facebook Status In Hindi
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो !!
बुराई भी होनी जरूरी है छोटे !!
हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएगा !!
खुशनशीब है वो घर जिनके घर रिश्ते आते हैं !!
वरना हमारे घर सिर्फ वारंट ही आते हैं !!
ना रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में !!
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!
इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी मुझे दे रही है !!
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान !!
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
मोहब्बत का शौक यहां किसे था !!
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई !!
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था !!
लेकिन बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है !!
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं !!
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी !!
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं !!
सुनो बहुत खुबसूरत हो तुम !!
नजरों में भरें कि बाहों में भरें !!
मुझसे ना होगी गुलामी तेरी !!
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है !!
ज़िंदगी से तो मौत अच्छी है !!
भले ही ढंग से लेती है पर एक ही बार लेती है !!
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!
मरने वाले तो खैर बेबस हैं !!
जीने वाले कमाल करते हैं !!
Heart Touching Mother Shayari In Hindi | माँ के लिए शायरी
Facebook Status
उठाये जो हाथ उन्हें मांगने के लिए !!
किस्मत ने कहा अपनी औकात में रहो !!
बचपना अब भी वही है हममें !!
बस ज़रूरतें बड़ी हो गयीं हैं !!
बहुत उदास बैठे हो !!
कहो तो दिल दूं खेलने के लिए !!
सब कुछ पा लिया मैंने !!
पर वो तेरे मेंहदी लगे हाथ मेरे ना हो सके !!
अब तो डरने लगा हुँ मैं !!
जब कोई कहता हैं की मेरा विश्वास तो करो !!
मैने कभी झूठ बोलना सीखा नही !!
इसलिए तो कई लोग मूजसे नफरत करते है !!
ना कर जिद अपनी हद में रह दिल !!
वो बड़े लोग है अपनी मर्जी से याद करते है !!
झूठ कहते हैं लोग कि मोहब्बत सब कुछ छीन लेती है !!
मैंने तो मोहब्बत करके ग़म का खजाना पा लिया !!
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही !!
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!
क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को !!
कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं !!
मंज़िल से जरा कह दो !!
अभी पहुंचा नही हूँ मैं !!
फेसबुक स्टेटस हिंदी
कौन गुज़ारता है यहाँ जिंदगी !!
वह तो खुद-ब-खुद गुज़रती रहती हैं !!
वादे तो उसने कीये लेकीन !!
उसके इरादे नेक नही थे !!
सब रोगों की एक ही दवाई !!
हँसना सीख लो मेरे भाई !!
मैं हँसता रहता हु !!
क्यूँकि मुझे आज की ही फ़िक्र हैं कल की नहीं !!
जीवन एक संघर्ष है !!
लेकिन एक युद्ध नहीं !!
शांति और ख़ुशी भीतर से आती है !!
छिनने से नहीं !!
सांसारिक जीवन में आप !!
धन के बिना खुश नहीं रह सकते !!
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए !!
उसका ज़मीर होना चाहिए !!
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का !!
खिलौना मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है !!
जो ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा !!
और जो खामोशी न समझ सके वो हमदर्द कैसा !!
सज़ा यह मिली कि आँखों से नींद छीन ली उन्होंने !!
जुर्म बस ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था मैंने !!
आती तो होगी जहन में गुजरे हुये दिनों की याद !!
वो याद तो करता होगा मुझे कभी कभी !!
तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं !!
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं !!
Love couple Shayari| कपल शायरी स्टेटस कोट्स
Fb status in hindi
तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा !!
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे !!
हर काम किया मैंने उसकी खुशी के लिए !!
तब भी जाने क्यों बेवफा कहलाता हूँ !!
हम भी खो जायेंगे अपनी दुनिया में इस कदर !!
कि वो ढूंढेगी बहाने मुझसे बात करने के !!
मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो !!
करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया !!
मैं बुरा या मुझ में लाख बुराई है !!
चलो तुम अपनी एक अच्छाई तो गिनवा दो !!
कांटो से बच कर चलते रहे उम्र भर !!
जब चोट लगी तो एक फूल ने घायल कर दिया !!
अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं !!
मुझे वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे !!
प्यार क्या होता है यह मिलकर जाना है उनसे !!
इसमें दर्द भी होता है दूर रहकर जाना है उनसे !!
खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में !!
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे !!
इश्क करने के बाद कुछ यूँ हादसा हुआ !!
यादें तो साथ रह गयी ज़ज्बात का तमाशा हुआ !!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से !!
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए !!
फुर्सत में जब किसी की याद आती है !!
कसम से बहुत रुलाती है !!
शहर ग़ैर हो चुका है !!
तुम ग़ैर हुये तो क्या हुए !!
बस यूँ उम्र कटी दो अल्फ़ाज़ में !!
एक आस में दूसरी काश में !!
तेरे बाद हमारा हमदर्द कौन बनेगा !!
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद में !!
यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नही !!
हजारों दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में !!
सुना था दिल से देखो तो सपने सच होते हैं !!
फिर ख्वाबों में आने वाले क्यों अपने नही होते !!
ना रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में !!
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के !!
इतना दर्द तो मौत भी नही देती !!
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी मुझे दे रही है !!
Smile Shayari | स्माइल शायरी हिंदी
Facebook status in hindi
वो अपनी जिन्दगी में मसरूक इतना हुये !!
कि वो किस-किस को भूल गये उन्हें यह भी याद नहीं !!
क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है !!
ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है !!
काग़ज़ पे तो अदालत चलती है !!
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये !!
अजीब खेल का मैदान है ये दुनिया भी !!
जिसको जीत चुके थे उसी से हार गए !!
दिल के रिश्तों कि नज़ाक़त वो क्या जाने !!
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती हैं चोटें अक्सर !!
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं !!
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है !!
बस एक भूलने का हुनर ही तो नहीं आता !!
वरना भूलना तो हम भी बहुत कुछ चाहते है !!
दर्द की शाम है आँखो मे नमी है !!
हर साँस कह रही है बस तेरी कमी है !!
काश वो हल्दी कहीं मिल जाये !!
जिसे पीने से वक्त का दिया हर ज़ख्म भर जाये !!
आज वही मुझे अकेला कर गया !!
जो कभी मुझे दुआओं में मांगता था !!
मेरी हज़ार उलझनों के बीच !!
तेरा इन्तजार करना इश्क़ है !!
जब-जब जहाँ-जहाँ मुझे तुम्हारी ज़रुरत पड़ी !!
तब-तब वहाँ-वहाँ मेरा साथ छोड़ने का शुक्रिया !!
कितनी ही शिद्दत से निभा लो तुम !!
ये रिश्ता बदलने वाले बदल ही जाते हैं !!
Yaari Shayari in Hindi 2 Lines | सच्ची यारी शायरी
Fb caption in hindi
अंधेरे का सोदा था मेहबूब बेईमान हो गया !!
मोहब्बत की तलाश मे मुक्कदर नीलाम हो गया !!
मुद्दत हो गई है चुप रहते रहते !!
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते !!
जख्म कहां कहां से मिले है छोड़ इन बातों को !!
जिंदगी तु तो ये बता सफर कितना बाकी है !!
आज फिर याद आ रही है तुम्हारी !!
खुद को संभालें या अश्कों को !!
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा !!
बस एक बार प्यार से कह देना अब तेरी जरूरत !!
मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता है !!
तभी तो मतलब निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है !!
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है !!
खनकती है संवरती है और आखिर टूट जाती है !!
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी !!
बुझ जाऊंगा किसी रोज़ सुलगते-सुलगते !!
अगर ख्याल सही है तो फिर इबादत !!
अपने आप ही कबूल हो जायेगी !!
मैं पागल हूँ ठहराव ढूंढ रहा हूँ !!
वो बहाव निकली बर्बाद तो होना ही था !!
मोहब्बत के आग में लोग जलते कम है !!
और तड़पते ज्यादा है !!
तेरे इश्क़ का नशा उतरे मुझ पर से !!
फिर कोई और नशा करूँगा !!
इश्क़ की नाराज़गी !!
इश्क़ की खूबसूरती बयां करती है !!
आजकल साला प्यार भी उसी से होता है !!
जो पहले ही किसी और से सेट होती है !!
Dek pagli तू गई छोड़ के !!
और तेरी फ्रेंड आ गई दोड़ के !!
Hindi fb status
जीत की आदत अच्छी होती है मगर !!
कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है !!
जिसकी खातिर हम खुद की नज़रे झुका रहे थे !!
अब वो ही आँख दिखाने लगे हैं !!
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे !!
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे !!
Dekh pagli तू गई छोड़ के !!
और तेरी फ्रेंड आ गई दोड़ के !!
जीत की आदत अच्छी होती है मगर !!
कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है !!
कोई नहीं याद करता वफ़ा करने वालो को !!
मेरी मानो बेवफ़ा हो जाओ जमाना याद रखेगा !!
वोह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में !!
जो मज़ा है सुबह उठ के फिर सोने मे !!
ऊपर वाले के सामने ही गुनाह करते है !!
और ऊपर वाले से ही माफ़ी मांगते है !!
जख्म कितने भी गहरे हो मरहम जरुर लगता है !!
याद रख तेरे वार के जख्म से ही मुझमे गुरुर बनता है !!
Sorry पगली तू तो लेट हो गयी !!
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई !!
हर रोज़ गिर कर भी हम मुक्कमल खड़े हैं !!
ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं !!
काश मैं लौट पाऊं बचपन की उन वादियों में !!
जहां न कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था !!
मैं खुशनसीब हूँ जो उसकी नफरत का हक़दार हूँ !!
ऐसे तो उसकी मोहब्बत के हक़दार बहुत है !!
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोच के रो दिया !!
क्या पाना था मुझे जो मेने खुद को खो दिया !!
बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी !!
एक कागज़ की नाव मुझपे कैसे चल गयी !!
फेसबुक स्टेटस
रिश्तों को गलतियां उतना कमज़ोर नहीं करती !!
जीतने के गलतफहमियाँ कमज़ोर कर देती है !!
ज़िंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं है !!
मेने हर शख्स को यहाँ खुशियों का इंतज़ार करते देखा है !!
अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ !!
ना उदास हूँ बस अकेला हूँ और खामोश हूँ !!
एक दिन भी न निभा सकेंगे !!
मेरा किरदार वो लोग जो मशवरे देते हज़ार !!
तू मेरे दिल पर हाथ तो रख !!
में तेरे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कहना !!
दिनभर चुराता हूँ कुछ फ़ुरसतें !!
हर रात तुम्हे सोचने की खातिर !!
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती !!
तो माली पूरे शहर का मेह्बूब होता !!
आज वो लडकी भी मेरा Status Copy करती है !!
जो 10th मे मुजसे कहती थी देख 100 में से 99 आये !!
औकात तो कुत्तों की होती है !!
हमारी तो हैसियत है !!
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की !!
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है !!
तू ये मत सोच टूट जाउंगा !!
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा !!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं !!
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं !!
जिसने दुनिया को बदलने की कोशिश की वो हार गया !!
और जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया !!
एक बार Click करके तो देख !!
बिना Loding लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा !!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले !!
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !!
ये खून ज़रा अभिमानी है !!
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं !!
लफ्जो के भी जायके होते है !!
परोसने से पहले चख भी लिया करो !!
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है !!
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है !!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती !!
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए !!
Hindi facebook quotes
एक मैं हूँ, खुद को नहीं समझ पाया आज तक !!
और एक दुनिया है न जाने क्या क्या समझ गयी !!
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हमने !!
बंधनो में इश्क़ हमे अच्छा नहीं लगता !!
कोई खास एहसास ही छू पाता है रूह को !!
यूँ तो मोह्हबत मे दावे हज़ारो करते है !!
Waqt आने दो !!
जवाब भी देंगे और हिसाब भी लेंगे !!
जो लड़के बड़े attitude वाली फोटो डालते हैं !!
वो ही सबसे पहले पूछते हैं !!
अंकल आपका कुत्ता काटता तो नहीं !!
मेरे दुश्मन मेरी खुशीयो को देख नही सकते !!
मगर अफसोस के वो मेरा कुछ उखाड़ भी नही सकते !!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी !!
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी !!
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त !!
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी !!
गलतियाँ वो हमको गिनाने लगे है !!
अभी तो मोहब्बत शुरु भी नही हुई !!
और नखरे दिखाने लगे है !!
Attitude तो बचपन से है !!
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल !!
मैंने किसीसे बात नही की !!
तेरी मेरी जोड़ी ना मिलेगी छोरी !!
क्यूंकि जिस Attitude की तु बात करती है !!
उससे ज्यादा वजनदार तो हम जूते पहनते हैं !!
हम BåTtĒrY WāRniNg !!
को भी सीरियसली नहीं लेते हैं !!
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है !!
घायल करके उसने मुझे पूछा !!
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे !!
लहू-लहु था दिल मेरा !!
मगर होठों ने कहा बेइंतहां-बेइंतहां !!
आज सवेरे-सवेरे मुझे !!
Income Tax वालो का Call आया !!
बोले इतने बढ़िया STATUS मत डाला करो !!
वरना Tax लगा दूँगा !!
रह गई हमारी अधूरी कहानी !!
Don t WorrY अभी तो बहुत है !!
जवानी पटाएगे फिर एक रानी फिर लिखी जाएगी !!
Is HerO की नई प्रेम कहानी !!
पूछा जो हमने उससे कि क्या सबूत हैं !!
तुम्हें भी प्यार है हमसे !!
चुम कर वो होंठों को मेरे !!
बोली लो मोहर लगा दी हमने !!
Fb quotes in hindi
हम बाजीराव नही !!
जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे !!
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ !!
हजारो मस्तानी छोड देंगे !!
मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा !!
यहाँ मैं इतना famous हूँ !!
जितना America में Obama !!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा !!
तुम ये जान के लगा लो !!
हम कभी उनके नही होते !!
जो हर किसी के हो जाए !!
attitude का वो नशा चढ़ा है !!
मुझ पर जो ना उतरेगा !!
शख़्सियत भले ही मिट जाए !!
पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा !!
बचपन से सिखाया गया था !!
अजनबी से बात नहीं करनी चाहिए !!
ओर मैं पागल उसे दिल भी दे बैठा !!
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया था !!
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला !!
जितना जल्द तुम बदल गये !!
कोशिश तो सब करते है !!
लेकिन सबका राज नहीं होता !!
Attitude तो Sabke पास होता है !!
लेकिन Hamare जैसा अंदाज नहीं होता !!
ज़िंदगी होती है सीखने के लिए !!
या तो अपनी गलती से सीखो !!
या फिर दूसरों की मगर सीखो जरूर !!
मुझसे जुड़ा हर एक शख्स !!
मुझे अच्छी तरह से जानता है !!
एक मैं ही अपने आप को !!
इतने दिनों से पहचान नहीं सका !!
रात के सायें में अपनी सफर पर निकलता हूँ !!
क्योंकि अपने आप के अलावा !!
अपने परछाई तक पर भरोसा नहीं रहा !!
एक समय पर बहुत कुछ चाहिए था !!
बस सब कुछ-कुछ मिल गया तो !!
कुछ नहीं चाहिए !!
मुझे काम में इश्क़ नजर आता है !!
और इश्क़ में काम नजर आता !!
इसीलिए मुझे आज तक पता नहीं चला !!
की मैं काम करता हूँ या इश्क़ !!
Facebook caption in hindi
दिमाग चाहे किसी का भी हो !!
पर हाथ अपना ही था !!
अपने आप को बर्बाद करने में !!
आजकल मेरे मन का डाकिया !!
तुम्हें ढूंढ नहीं पाता है !!
ख्यालों की शहर में !!
attitude का वो नशा चढ़ा है !!
मुझ पर जो ना उतरेगा !!
शख़्सियत भले ही मिट जाए !!
पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा !!
एक हम ही है जो गम भी रखते हैं !!
और परमाणु बम्ब भी !!
और तुम पंगा मत लो वरना !!
हम फोड़ने का दम भी रखते हैं !!
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना !!
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो !!
और घमंड पिता करे !!
जीना है तो ऐसे जीओ !!
की बाप को भी लगे की !!
मैने एक शेर पाला है !!
मोहब्बत का नतीजा !!
दुनिया में हमने बुरा देखा !!
जिन्हे दावा था वफ़ा का !!
उन्हें भी हमने बेवफा देखा !!
जी लेंगे तेरे अहसासों में !!
कि मेरी जिन्दगी तुम हो !!
इंतजार मेरा मुकद्दर ही सही !!
मेरी आरज़ू तुम और सिर्फ तुम हो !!
तू मुझे गुनहगार साबित !!
करने की ज़हमत ना उठा !!
बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है !!
मिला तो बहुत कुछ है इस जिंदगी से !!
मगर याद बहुत आते है !!
वो जिनको हासिल ना कर सके !!
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे !!
बारिश की बूँद भी अगर उन्हें छू ले !!
तो दिल में आग लग जाती है !!
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं !!
कभी किस्मत से टूट जाते हैं !!
कभी लोग तोड़ जाते हैं !!
मैं जाता वहीं तक हूं जहां पर तुम हो !!
मैं देखता हूं वही तक हूं जहां पर तुम हो !!
वैसे तो हजारों लड़कियां हैं जमाने में !!
मैं पहुंचता वही हूं जहां पर तुम हो !!
New fb status in hindi
तू नहीं तो तेरा दिया हुआ गम है !!
तुझे भूल जाए ऐसे नहीं हम हैं !!
लड़कियां तो बहुत हैं जमाने में !!
हर किसी को अपना कहें ऐसे नहीं हम हैं !!
बंद आंखों के सामने मैंने तुम्हें ही पाया !!
हर पल दिल में मैंने तुम्हें ही बसाया !!
मैं आपके बिना जियु तो जियु कैसे !!
क्या कोई जान के बिना जी पाया है !!
मैं चाहता हूं सुनना सुना दीजिए !!
अगर तुम्हें भी मोहब्बत है !!
मुझसे सनम कुछ इशारा ही करके दिखा दीजिए !!
कुछ लोग अपनों को मुसीबत में !!
देखकर रास्ता बदल देते हैं !!
दुख तो तब होता है जब मदद !!
मांगने पर वास्ता बदल देते !!
अब बात उसी की करनी है !!
लेकिन उससे बात नहीं करनी !!
वह कितना भी कोशिश करें मिलने की !!
लेकिन उसे मुलाकात नहीं करनी है !!
मोहब्बत तो जरूरतों का नाम है कान्हा !!
दिल को तो लोग यूं ही बदनाम करते हैं !!
कौन करता है कदर यहां सच्ची मोहब्बत की !!
लोग तो यहां सिर्फ जिस्म का व्यापार करते हैं !!
हाथों में अपने दर्द लिए !!
गमों को पन्नों से बयां करता हूं !!
जी हां मैं वही शायर हूं जनाब !!
जो हर बेवफा की औकात लिखता हूं !!