Love Shayari In Hindi-प्यार, यह एक बहुत ही खास और महत्वपूर्ण भावना है। यह व्यक्ति के दिल में उत्कृष्ट और गहरी भावनाओं का प्रतीक होता है। प्यार विभिन्न रूपों में हो सकता है, जैसे कि परिवारिक प्यार, मित्रपन, और रोमांटिक प्यार। यह एक व्यक्ति के जीवन में खुशियों और संतोष का महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है और हमें अपने पास के लोगों के साथ जुड़ने का मौका देता है।
प्यार के बिना, हमारा जीवन अधूरा सा लगता है, और यह हमें अपने आसपास के लोगों के साथ संबंध बनाने का अवसर देता है। इसका मतलब नहीं है कि प्यार में कभी-कभी मुश्किलें नहीं आती, परंतु यह एक सुंदर और मूल्यवान अनुभव हो सकता है जो हमारे जीवन को गहराई से समृद्ध करता है।प्यार को जीने और देने का यह एक शानदार तरीका हो सकता है, जो हमें अपने साथी, परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों का संचय करने में मदद करता है।
बिना प्यार के, हमारा जीवन अधूरा होता है। यह वह जज्बा है जो हमें दूसरों के साथ जुड़ने और उनके साथ वक्त बिताने का मौका देता है। प्यार कभी-कभी कठिनियों के साथ आता है, लेकिन यह भी हमें सीखने और प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।प्यार का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह हमें दूसरों के भावनाओं को समझने की क्षमता देता है और हमें समर्थन और समरसता की दिशा में बढ़ने का मौका देता है। यह हमें ज्यादा समझदार और सहयोगी बनाता है और हमारे जीवन को सुखमय बनाने में मदद करता है।
प्यार का आनंद उस अनगिनत चीज़ों का हिस्सा है जो हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं, और यह हमें दुनिया के साथ एक गहरा और सार्थक संबंध बनाने का अवसर प्रदान करता है।
Table of Contents
इश्क में सबसे ज्यादा जरूरी है !!
अपने प्यार को समय देना !!
सुनो,तुम मेरी वोरिटी हो !!
जिसे मैं चाहकर भी नहीं छोड़ सकता !!
दुनिया की परवाह है !!
जब तुम साथ हो मेरे !!
अगर रुला कर तुम ख़ुश हो !!
तो मैं पूरी उम्र रोने को तैयार हूँ !!
अगर तुम वजह न पूछो तो एक बात कहूं !!
बिना तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!
प्यार तभी होता है !!
जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो !!
पागल तेरे सिवा मैं अपनी चौकलेट किसी को न
दूँ ,दिल तो बहुत दूर की बात है !!
मुस्कुरा उठा वो मेरा नाम सुन कर !!
इतनी दूर तक गया था रिश्ता !!
बहुत तन्हा बहुत उदास अजीब बिरादरी,किशोर !!
ही तुम्हारे सामने चमक उठेंगे !!
इंसान दो चीजों से हारता है काम और प्यार !!
जिम्मा किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !!
ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखेंगे !!
पूरा हुआ तो लगा दिया जाएगा !!
समय कितना भी बदल जाए !!
मेरा प्यार नहीं बदलेगा !!
Love Story Status In Hindi 2023 | लव स्टेटस हिंदी में
Love Shayari In Hindi
हज़ारो में मुझे बस एक ऐसा शख्स चाहिए !!
जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन सके !!
सबूत तो हाल हो के होते हैं !!
बेगुनाह मोहब्बत का क्या सबूत है !!
सच्चे इश्क़ में अल्फ़ाज़ से ज़्यादा !!
अपमान की अहमियत होती है !!
लोग इंसान देखकर मोहब्बत करते हैं !!
मैंने मोहब्बत करके इंसानों को देख लिया !!
मोहब्बत नाम नहीं है !!
बस पा लेने का !!
मिलने को तो मिलते हैं दुनिया में कई चेहरे !!
लेकिन तुम्हारा इश्क हम खुद से भी न कर पाए !!
बहुत सारे शत्रुओं को देखने पर जीवन को जाना मैं !!
दिल से बड़ा दुश्मन हर ज़माने में नहीं !!
एक दिन हम उनसे यूंही पूछने लगे मरते तो तुम !!
मुझ पर हो !!
फिर लाइव लाइव किन के लिए हो !!
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है !!
जब तक आप इसका अधिकार नहीं लेते !!
प्रेम एक आत्मा से मिलकर बनता है !!
जो दो शरीर में निवास करता है !!
प्यार की गहराई की सीमा तब पता चलती है !!
जब बिछड़ने का समय होता है !!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है !!
मिल जाएं तो बात लंबी और बिछड़ जाएं तो याद आ
जाती है !!
Heart Touching Punjabi Shayari In Hindi 2023 | हार्ट टचिंग पंजाबी शायरी
Love Shayari
दोनों की पहली चाहत थी दोनों टूट के मिलाते थे !!
वो जहरीली करती थी मैं कसमें लिखता था !!
दिल में छुपा रखा है इश्क़ काले धन की तरह !!
खबर नहीं देता हूँ जो हुक्म न हो जाए !!
तू बस इतना प्यार कर रहा हूँ मैं सह सकुँ
तू बिछड़ गया तो कम से कम ज़िंदा तो रह सकूँ !!
तुमसे कह दिया जिसने मोहब्बत की बाज़ी हार गए हम !!
अभी तो दाँव में चलने के लिए मेरी जान बाकी है !!
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है !!
उस दिन सोना फ्लैक भी जेब में टूट जाता है !!
ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख !!
तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया !!
चलो पूरी कयानात का बटवारा करते हैं !!
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब चौक !!
सुगंध कैसे नहीं आए मेरी बातो से यारों !!
मैंने ब्लिटो से एक ही फूल से मोहब्बत की है !!
खुद ही दे देंगे तो बेहतर है !!
वरना हम दिल से चुरा लेते हैं !!
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का स्तर देता है !!
मैं तो आज तक सुना ईश्वर ने बेवफाई की है !!
कुछ इस तरह वो मेरी बातो का जिक्र करती है !!
सुना है वो आज भी मेरी फिक्र करती है !!
कितने कम लफ़्ज़ो में ज़िंदगी को बयां करूँ !!
तो आकर्षण नाम लेकर किस्सा सब करूँ !!
काश तुम मेरे होते !!
सांस की ठुम जाती मेरी अगर ये अल्फाज़ तेरे होते !!
Girlfriend Ko Kiss Kaise Kare 2023| गर्लफ्रेंड को किस कैसे करे?
लव शायरी हिंदी में
उसकी मोहब्बत का चिल भी क्या अजीब है !!
अपना भी नहीं बनाता और किसी का होना भी नहीं देता !!
इजाज़त हो तो एक बात पूछूँ !!
वो जो हमसे इश्क़ खुश था वो अब तुम किस्से कहो !!
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था !!
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता !!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की !!
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !!
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !!
दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं !!
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !!
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !!
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!
बस रिश्ता ही तो टूटा है !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे !!
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !!
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं !!
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं !!
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है !!
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !!
15 August Speech in English: Celebrating a Nation’s Independence
Love shayari in hindi for girlfriend
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा !!
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !!
जितनी मोहब्बत मेरे बस में थी मैंने तुमसे की !!
मगर फिर भी मैं हार गया यार !!
इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का !!
यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!
मुझे ख़ुशी इस वजह से नहीं की तुम खुश हो !!
ख़ुशी तो इस बात की है की ये दुआएं मेरी है !!
मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है !!
तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना !!
मैने सिर्फ तुम से बेइन्तिहा मोहब्बत कि है !!
ना तुम को पाने के बारे मै सोचा है ना खोने के बारे मै !!
जब कभी सिमटोगे इन बाहो मे आ कर !!
मोहब्बत की दास्तां हम नही हमारि धड़कने सुनाएंगी !!
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ !!
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है !!
मुहब्बत तो दिल देकर की जाती है मेरे दोस्त !!
चेहरा देखकर तो लोग सिर्फ सौदा करते हैँ !!
कैसे ये कह दूं की तुमसे मोहब्बत नहीं !!
मुँह से निकला झूठ.आँखों से पकड़ा जायेगा !!
ऐ मोहब्बत तूझे पाने की कोई राह नही !!
तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही !!
जब हो जाये मेरी मोहब्बत पे एतबार !!
तो लौट आना हम आज भी तेरे इन्तजार में हैं !!
बस रिश्ता ही तो टूटा है !!
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !!
Love Couple Shayari in Hindi with Images | लव कपल शायरी फोटो
Shayari in hindi for girlfriend
यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है !!
सुकून भी उतना ही देती है !!
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो !!
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !!
आसान नहीं है हमसे शायरी में जीत पाना !!
हमने जो लिखा है मोहब्बत कर के लिखा है !!
कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से !!
अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म !!
जो दिल के आईने में हो वही प्यार के काबिल है !!
वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है !!
तजुर्बा एक ही काफी था बयान करने के लिए !!
मैंने देखा ही नहीं इश्क़ दोबारा करके !!
जब नफ़रत करते करते थक जाओ !!
तो एक मौका प्यार को भी दे देना !!
तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो !!
तो हम बिखरे से लगने लगते हैं !!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का !!
अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं !!
15 August Speech in Hindi | 15 अगस्त भाषण हिंदी में
Short love shayari
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं !!
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !!
काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी जो !!
तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!
एक आप ही थे जो दिल में समा गए !!
वरना कोशिश यहां हजारों ने कि थी !!
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है !!
एक ही शख़्स के लिए पागल रहना खास बात है !!
हम तो पहले से ही तन्हा थे !!
तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया !!
सब कुछ खोकर भी सिर्फ तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं !!
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हु में !!
कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा शख्स !!
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है !!
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत !!
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !!
जान बसी है आप में !!
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है !!
चार दिन का इश्क हम नहीं करते !!
गांव के आशिक है हर किसी पर नही मरते !!
Love short shayari
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना !!
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी !!
मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था !!
ऐसे शख्स को मैंने बे-इन्तेहाँ चाहा है !!
तुम दूर रहो या करीब रहो !!
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी !!
अगर तुझे खुशी मिलती है मुझसे दूर रह कर !!
तो दुआ है मेरी जान कि तुम्हें हम कभी ना मिले !!
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है !!
जिसकी शुरुवात दोस्ती से होती !!
जिससे बात करते-करते हम वक्त भूल जाया करते थे !!
आज वही शख्स वक्त के साथ हमें भूल गया !!
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार !!
जो भी चख ले मर मर के जीता हें !!
वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को !!
रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर !!
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर !!
उनको निकालो तो जान निकल जाती है !!
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको !!
और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं !!
Love poetry in hindi
मेरे आँशु अगर बहते है तो बहने दे !!
मेरे हिस्से की खुशियां तू रहने दे !!
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में !!
अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब !!
बस कुछ दिन रुक जाओ पगली !!
फ़िर हमारा भी नाम होगा राधा कृष्ण की तरह !!
मेरी तङप तो कुछ भी नही है !!
सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है !!
ना दिल की चली ना आँखों की !!
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर !!
तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है !!
कितनी छोटी सी है ये जन्नत मेरी !!
एक मैं हूँ और एक महोब्बत मेरी !!
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी !!
इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा !!
सिर्फ मूर्ख लोग ही प्रेम में पड़ते हैं !!
और उन लोगों में से एक मैं हूँ !!
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की !
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी !!
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
Best shayari in hindi
कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे !!
अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई !!
मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है !!
तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी !!
करता नहीं है तुम से शिकायत ये दिल मगर !!
कहना ये चाहता है के तुम अब वो नहीं रहे !!
मिलाकर होँठ होँठो से कहा उसने मुझको !!
कमी क्या है मेरे होँठो मे जो तुम शराब पीते हो !!
दिल छिपा रखी है मुहब्बतें काले धन की तरह !!
खुलासा नही करते कहीं हंगामा न हो जाए !!
मोहब्बत की गवाही अपने होने की ख़बर ले जा !!
जिधर वो शख़्स रहता है मुझे ऐ दिल उधर ले जा !!
अगर तू वजह न पूँछे तो एक बात कहूँ !!
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !!
अब इस जिन्दगी को थोड़ा सुकुन चाहिए !!
मतलब मुझे तू और सिर्फ तू चाहिए !!
हमने दुनिया में मोहब्बत का असर ज़िन्दा किया है !!
हमने दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिन्दा किया है !!
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी !!
उस अजनबी के लिए की मेरा दिल भी उसकी !!
खातिर अक्सरमुझसे रूठ जाया करता हे !!
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे होते है !!
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे !!
पर सुकून उन्ही के पास मिलता है !!
Love feeling shayari
इश्क वो नहीं जो लेन मेरा करदे !!
इश्क़ वो है जो किसी और का होने न दे !!
वाह,वाह,कहने की आदत डाल लो दोस्तों मैं रिश्ते में अपनी
बर्बादियां लिख रहा हूं !!
मोबिल की गैलरी और दिल इतना साफ रखो !!
अगर कोई खोल कर देखे तो शर्म न आना पड़े !!
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है !!
जो आप ज़ाहिर करते हैं !!
उपचार न ढूंढें सका कोई रहस्य का !!
क्योंकि औषधि मर्ज़ की होती है इबादत की नहीं !!
कभी कभी हाथ फटने की संभावना नहीं होती !!
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं !!
बहुत परेशान करता है कभी कभी !!
तेरा होके भी न होना !!
खींच लेता है मुझे उसका प्यार फिर से !!
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार उससे !!
बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल !!
जो गैर-संपर्क करने वाला हो !!
कहते है हर चीज की एक इंतेहा होती है !!
फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है !!
नादान है वो बहुत ज़रा समझा उसे !!
बात न करने से मोहब्बत कम नहीं !!
अजीब किस्सा है इस ज़िंदगी का !!
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनों खबर नहीं !!
इतना तो किसी ने चाहा भी नहीं होगा,बस !!
उतना ही सोचा है मैंने सर !!
Best shayari
मोहब्बत साथ हो ये जरूरी नहीं !!
पर मोहब्बत प्यार भर हो ये बहुत जरूरी है !!
मैं बहुत अनजान हूँ !!
लेकिन तुम्हारी बहुत सावधानी रखता हूँ !!
हर पल एक फ़िक्र सी होती है !!
जब किसी के प्रति प्रेम किसी से बेपनाह होती है !!
तुम अगर ख्वाब हो तो !!
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है !!
फरियाद कर रही हैं लाती हुई निगाँहे !!
किसी को देखे हुए अरसा हो गया !!
बेहिसाब चाहा था भगवान !!
तौहीन करदी होश में आ जाए !!
इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगे आप !!
मैं ज्यादा कुछ नहीं टीवी का कार्टून लगा आपको !!
दुनिया का दस्तूर है ये !!
जिसे तोड़कर चाहोगे,वही तोड़ूंगा मैं !!
दिल में दोस्ती का होना जरूरी है !!
वरना याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं !!
जिनकी याद रात में सबसे ज्यादा आती है !!
वही शख्स हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब !!
होता है !!
पूछके देख अपने दिल से चाहता है क्या हमें !!
अगर उसने हां करदी तो कसम से हम मोहब्बत !!
करना छोड़ देंगे !!
इश्क हवा की तरह है !!
आप इसे देख नहीं सकते लेकिन महसूस ज़रूर !!
कर सकते हैं !!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !!
वो अपना हो न हो दिल पर राज !!
हमेशा उसी का रहता है !!
Short love shayari in hindi
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हे याद करूंगा !!
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली !!
कोई भी मोड़ न मिला !!
मेडिकल की दवा और !!
मोहब्बत की हवा !!
इंसान की तबियत बदल देती हैं !!
बुरे हम जरा भी नहीं !!
वो तो बस किसी किसी को !!
अच्छे नहीं लगते हैं !!
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा !!
वो आये या न आये मुझे !!
इंतज़ार रहेगा !!
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं !!
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ !!
हम बिलकुल अकेले हैं !!
जरूरी नहीं हैं,इश्क़ बाहों के !!
सहारे ही मिलते,किसी को जी भर !!
देखना भी मोहब्बत हैं !!
प्रोपोज़ करना हैं तो 1 अप्रैल को करों !!
Accept हो जाए तो cool !!
वरना बोल देना happy april fool !!
चलते है हम दोनों !!
एक लंबे सफर पर !!
मैं तेरा और तू मेरी बनकर !!
उम्र देखकर मोहब्बत नहीं कि जाती मेरे दोस्त !!
दिल जवान तो पचास !!
में भी होता हैं !!
मेरे प्यार की हद न पूछो तुम !!
हम जीना छोड़ सकते हैं !!
पर तुम्हे प्यार करना नहीं !!
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल !!
अभी तो पलके झुकाई है !!
मुस्कुराना बाकी है उनका
New hindi shayari
मेरी कोई उम्र नहीं !!
कोई सरहद नहीं और मैं कभी मरता भी नहीं !!
जनाब मुझे इश्क़ कहते हैं !!
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई !!
जो तुम्हारे सितम भी सहे !!
और तुमसे मोहब्बत भी करे !!
बात इतनी हैं कि बस तुम अच्छे लगते हो !!
अब बात इतनी बढ़ गयी हैं !!
की तुम्हारे सिवा कोई ओर अच्छा ही नहीं लगता हैं !!
डाटूंगी भी और मनाऊँगी भी !!
लड़ूंगी भी और सताउंगी भी !!
पर कभी छोड़कर नहीं जाऊंगी !!
Cute सी तेरी smile और sweet सी तेरी voice !!
जल जाती हैं दुनिया देखकर !!
मेरी choice !!
मरते होंगे लाखों तुझपर !!
हम तो तेरे साथ !!
जीना चाहते हैं !!
पूरा हक हैं तेरा मुझपर !!
तू जताया भी कर !!
और न पुछू तो बताया भी कर !!
सब कुछ मिल जाता है यहाँ !!
बस एक वही नहीं मिलता !!
जिससे मोहब्बत हो !!
कौन कहता हैं की !!
दूरिया kilometer में मापी जाती हैं !!
खुद से मिलने में भी उम्र गुजर जाती हैं !!
सुनो अपने दिल में रख लेना !!
कोई पूछे तो कह देना !!
किरायेदार हैं दिल के !!
ध्यान रखा करो अपना !!
क्योंकि मेरे पास !!
तुम जैसे ओर कोई नही !!
ऐसा नहीं की दिन नही ढलता !!
या रात नहीं होती !!
बस सब अधूरा सा लगता हैं !!
जब तुझसे बात नहीं होती हैं !!
Like shayari hindi
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे !!
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि !!
कभी रूठ ना पाओगे !!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं !!
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं !!
पर हकीकत तो ये है !!
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!
लफ्जों से क्या मुकाबला !!
नजरों के वार का !!
असर अक्सर गहरा होता है !!
बेजुबाँ प्यार का !!
मुझे खैरात में मिली खुशियां !!
अच्छी नही लगती !!
मैं अपनो गमो में भी रहता हूँ !!
नवाबो की तरह !!
कलम से लिख नहीं सकते !!
उदास दिल केे अफ़साने !!
हम तुम्हे दिल से याद करते है !!
बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने !!
रोना उनके लिए !!
जो तुमपर निसार हो !!
उसके लिए क्या रोना !!
जिनके आशिक हज़ार हो !!
आँखे पढ़ो और जानो !!
हमारी रज़ा क्या हैं !!
हर बात लफ्जो से हो !!
तो मजा क्या हैं !!
मैं बैचैन सा लगता हूँ !!
वो राहत जैसी लगती हैं !!
मैं खो जाता हूँ ख्वाबो में !!
वो भीतर मेरे जगती हैं !!
तम्मना हो मिलने की तो !!
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे !!
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए !!
दूर होते हुए भी पास नज़र आएंगे !!
वादों की जरूरत नहीं होती !!
उन रिश्तों में !!
जहाँ निभाने वाले पर !!
भरोसा होता हैं !!
सात फेरों से तो !!
महज शरीर पर हक़ मिलते हैं !!
आत्मा में हक़ तो !!
रूह के फेरों से मिलते हैं !!
पुकार लीजिए प्यार में हमें !!
हम दौड़े चले आएंगे !!
तुम्हारा दिल ही तो हैं मेरा आशियाना !!
इसे कब और कहा छोड़कर जाएंगे !!
उन्हें भ्रम हैं कि मुँह फेर कर !!
भूल पाएंगे हमें !!
कौन समझाए उन्हें !!
आँखे बंद करने से रात नही हुआ करते हैं !!
अब न तेरे आने की खुशी !!
न तेरे जाने का गम !!
गुजर गया वो वक़्त !!
जब तेरे दीवाने थे हम !!
सच्चे इश्क़ की फितरत ही !!
कुछ ऐसी हैं !!
शरीफों को मिलती नही !!
और कमीनों से संभलती नहीं हैं !!
ये तुम ही थे जिससे हमको !!
मोहब्बत हो गई !!
वरना हम खुद ही गुलाब हैं !!
किसी खुश्बू की तमन्ना नहीं करते हैं !!
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो !!
लेकिन जब वो अकेला होता है !!
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है !!
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का !!
बड़ी लम्बी कहानी है !!
मैं किसी और से क्या कहूं !!
जब उनकी ही मेहरबानी हैं !!
चुरा लो अभी हर !!
हसीन लम्हा जिंदगी से !!
न जाने कब जिम्मेदारियां !!
मोहलत बन्द कर दे !!
मोहब्बत चेहरे से नहीं !!
दिल से होना चाहिए !!
खूबसूरत चेहरे में हमेशा !!
घमंड होता हैं !!
सवर गया अंदाज़ उनके !!
नजर अंदाज करने का !!
और वो कहता हैं कि
हमारे बीच कुछ भी बदला नही !!
Romantic shayari for bf in hindi
छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं !!
यार कैसे भी हो !!
निभाने वाले निभा जाते हैं !!
हालात कैसे भी हैं !!
महसूस कर रहे हैं !!
तेरी लापरवाहियां कुछ दिनों से !!
याद रखना अगर हम बदल गए !!
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं हैं !!
कभी कभी किसी शख्स से !!
ऐसा रिश्ता बन जाता हैं !!
की हर समय सिर्फ !!
उसी का ख्याल आता हैं !!
न चाँद की है चाहत !!
न हैं तारो की फरमाइश !!
हर जन्म में मिलो तुम !!
बस इतनी है ख्वाइश !!
तुम मुझे अपनी किताब का !!
कवर बना लो !!
बहुत हुई दोस्ती !!
अब अपना लवर बना लो !!
इतनी बेवफा नहीं !!
जो तुम्हे भूल जाऊंगी !!
अकसर चुप रहने वाले !!
प्यार बहुत करते हैं !!