Impress Shayari in hindi-दूसरों की विचारधारा, रुचियों और खासियतों का सम्मान करें। उनकी व्यक्तिगतता को महसूस करने का प्रयास करें और उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराएं,आपके विचार और अभिवादन का समय अच्छा होना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि आप सही समय पर सही बातें कहें, जिससे आपका व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव पड़े,व्यक्तिगत बातचीत में उन्हें ध्यान से सुनें और उनकी बातों का मतलब समझने की कोशिश करें। यह उन्हें महत्वपूर्ण महसूस कराएगा,सकारात्मक और उत्साहपूर्ण दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है। आपकी ऊर्जा और उत्साह दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं,व्यक्तिगत संघर्षों और समस्याओं में उनके साथ खड़ा होकर सहानुभूति और सहयोग प्रदान करें। उनके लिए आपका साथ होना आपके प्रति उनकी संवेदनाओं को प्रभावित कर सकता है,उनकी विचारधारा और विचारों का समर्थन करने में संवेदनशीलता दिखाएं। स्वतंत्र विचार और मतानुसार व्यक्तिगतिकरण करना आपके प्रभाव को और भी गहरा बना सकता है,ध्यान दें कि प्रभावित करने का मतलब यह नहीं होता कि आपको खुद को बदलने की कोई जरूरत है। यह बस एक स्वाभाविक और सजीव तरीका है दूसरों के साथ संवाद करने का और उनके साथ एक सात्मिक और सहमत वातावरण बनाने का !!
Table of Contents
बस इतना करीब रहो की !!
बात न भी हो तो दूरी ना लगे !!
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं !!
जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है !!
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये !!
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता !!
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!
बस इतना बता दो इंतज़ार करो !!
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप !!
भी किसी खुदा से काम नहीं है !!
वक़्त कितना भी बदल जाए !!
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी !!
मैं भी कितना पागल हूं ,उससे प्यार !!
करता हूं ,जिसको मेरी परवाह ही नहीं !!
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे !!
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान !!
Impress Shayari In Hindi
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब !!
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी !!
गुस्सा करने के बाद भी Care करना !!
यही तो होता है सच्चा प्यार !!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी !!
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम !!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी !!
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम !!
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी !!
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे !!
आप क्यों नहीं समझते नहीं रहा जाता !!
आपके बिन अपना ख्याल रखा करो जान !!
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर !!
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है !!
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये !!
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता !!
जब तक खुद पर न गुज़रे एहसास !!
और जज़्बात मज़ाक ही लगता है !!
तेरे न होने से कुछ भी नहीं बदला बस कल !!
जहा दिल होता था आज वह दर्द होता है !!
अगर मोहब्बत हो तो गरीब से हो !!
तोहफे न सही धोके तो नहीं मिलेंगे !!
बस इतना करीब रहो की !!
बात न भी हो तो दूरी ना लगे !!
एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं !!
जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है !!
इसे भी पढ़े :- Humsafar Shayari In Hindi | हमसफर शायरी
Impress Shayari
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हे !!
दुनिया की हर ख़ुशी मिले !!
चुप कर के सहते रहो तोह आप अच्छे हो !!
और अगर बोल पदों तो आपसे बुरा कोई नहीं !!
बस इतना बता दो इंतज़ार करो !!
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!
जब दर्द सहने की आदत हो !!
जाये तोह आंसू नहीं आया करते !!
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप !!
भी किसी खुदा से काम नहीं है !!
एक दिन मैं ऐसे बिन बताये ही मर जाऊंगा !!
और तुम्हे लगेगा की में ऑफलाइन हूँ !!
वक़्त कितना भी बदल जाए !!
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी !!
इज़हार से नहीं इंतज़ार से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
तेरे बिना न मान लगता है !!
न दिल लगता है i miss you !!
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !!
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !!
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!
कभी कभी तकलीफ में मुस्कुराना पड़ता है !!
ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशां न हो जाएँ !!
इसे भी पढ़े :- 5 Top Software Companies in the USA with List
इंप्रेस करने वाली शायरी
उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम हे !!
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम हे !!
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब !!
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी !!
गुस्सा करने के बाद, भी Care करना !!
यही तो होता है सच्चा प्यार !!
सिंगल रहते बहुत दिन हो गए !!
अब गर्लफ्रेंड चाहिए ज़िंदा या मुर्दा !!
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!
मैं भी कितना पागल हूं, उससे प्यार !!
करता हूं , जिसको मेरी परवाह ही नहीं !!
क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं !!
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं !!
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ !!
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है !!
इश्क की चोट का कुछ , दिल पे असर हो तो सही !!
दर्द कम हो कि ज्यादा हो , मगर हो , तो सही !!
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार , जान के लिए कर !!
दू कुरबान यारी अब आपसे हि क्या छुपाना आप !!
ही तो है जान हमारी।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!
तुम मेरी बाहों का हार बनो ,मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो ,मेरे साँसों की महक बनो !!
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Shared vs. VPS vs. Dedicated Hosting: Which Is Right for You?
Impress status in hindi
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया !!
वो रिश्ता भी , जिन्हे देख कर लगता था !!
की उम्र भर साथ निभाएंगे !!
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ,ज़िन्दगी में !!
किसी के इतने करीब भी न जाओ !!
की वो दूर चला जाये !!
सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत !!
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी !!
कर देखो समझ आ जायेगा !!
ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका !!
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो !!
बुरा नहीं लगता !!
मुझे प्यार करना नहीं आता पर !!
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ !!
तुमसे ही किया है जान !!
बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है !!
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग !!
तुम्हारे साथ खेलते है !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान !!
क्युकी तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी !!
जान बस्ती है !!
जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार , जान के लिए कर !!
दू कुरबान यारी अब आपसे हि क्या छुपाना !!
आप ही तो है जान हमारी !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर !!
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों !!
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है !!
इसे भी पढ़े :- रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है और ये कब से शुरू हुआ है | Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata Hai
impress status for hindi
तुम मेरी बाहों का हार बनो , मेरे आँखो की चमक बनो !!
तुम इस दिल की धड़कन बनो , मेरे साँसों की महक बनो !!
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो !!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!
और फिर हुआ यूँ की ख़तम हो गया !!
वो रिश्ता भी , जिन्हे देख कर लगता था !!
की उम्र भर साथ निभाएंगे !!
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ,ज़िन्दगी में !!
किसी के इतने करीब भी न जाओ !!
की वो दूर चला जाये !!
बचपन वाले खिलोने आवाज़ दे रहे है !!
पूछ रहे है कैसा लगता है जब लोग !!
तुम्हारे साथ खेलते है !!
किसी के गुस्से को उसकी नफरत मत !!
समझना जो आप से प्यार करते है वही !!
आप पर गुस्सा भी कर सकता है !!
सब कहते है लड़को की ज़िन्दगी बहुत !!
अच्छी होती है कभी उसकी लाइफ जी !!
कर देखो समझ आ जायेगा !!
ज़िन्दगी में इतना कुछ बुरा हो चूका !!
है की अब कुछ बुरा भी हो जाये तो !!
बुरा नहीं लगता !!
चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत !!
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब !!
साथ में ठीक करते है !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!
मुझे प्यार करना नहीं आता पर !!
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ !!
तुमसे ही किया है जान !!
Girl impress shayari
जो भी पसंद हो उससे I love you केहना !!
कगार वो ग़ुस्से में में आ जाये तोह दरना मट !!
राखि निकलना और कहना प्यारी बहना मिलती रेहना !!
सच्ची मोहब्बत ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार !!
होती है और जब होती है तो कोई भगवन !!
या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देते !!
तारीफ क्या करू में उस शख्स की !!
बस इतना जान लीजिये की !!
मेरी मुस्कराहट ही उससे शुरू होती हे !!
कान खोल कर सुन !!
लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे !!
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान !!
क्या कहूं क्या खूब लग !!
रहे हो ,हो बड़े ज़ालिम !!
पर मासूम लग रहे हो !!
ओये मेरी जान गुस्सा करेगी तोह भी तेरे !!
पास हे आऊंगा क्युकी तेरे बिना एक पल भी !!
रहने की अब आदत नहीं है मुझे !!
जब तुम आईने के पास जाते हो !!
तो आइना कहता है !!
ब्यूटीफुल.. ब्यूटीफुल !!
“जादू “सीख” रहा हु !!
एक “शहजादी !!
को कब्जे में करना है !!
कैसे कहे हमें प्यार नहीं है , मगर इकरार नहीं हे !!
दिल अक्सर हो जाता हे , आपकी याद में मौन !!
अब तो बता दो हम आपके है कौन !!
पूरा हक़ है !!
तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!
हर किसी के “चेहरे” में वो बात नहीं होती !!
थोड़े से “अँधेरे” में… “रात” नहीं होती !!
इस जहां में कुछ लोग बहुत “प्यारे” होते है !!
क्या करे आज-कल उन्ही से “मुलाकात” नहीं होती है !!
“तरसती “नज़रों” की “प्यास” हो तुम !!
“तड़पते दिल” की… “आस” हो तुम !!
खत्म होती “ज़िंदगी” की साँस हो तुम !!
फिर कैसे ना कहूँ… मेरे लिए कुछ “खास” हो तुम !!
Boys impress status
“तेरी “खूबसूरत” आँखों में !!
“आँसू” अच्छे नहीं लगते !!
चाहे जितना भी “रोये” लेकिन !!
कभी “सच्चे” नहीं लगते !!
कभी कभी तकलीफ !!
में मुस्कुराना पड़ता है !!
ताकि हमारे घर वाले !!
हमारे लिए परेशां न हो जाएँ !!
“मेरी हर “ख़ुशी” हर “बात” तेरी हैं !!
सांसों में छुपी ये “हयात” तेरी हैं !!
दो “पल” भी नहीं रह सकते… तेरे बिन !!
धड़कनो” की धड़कती हर “आवाज़” तेरी हैं !!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं !!
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
चुप कर के सहते रहो !!
तोह आप अच्छे हो !!
और अगर बोल पदों !!
तो आपसे बुरा कोई नहीं !!
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं !!
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं !!
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की !!
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं !!
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ !!
बन कर ओस की बुँदे , जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ !!
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में !!
थाम ले तू हाथ मेरा , मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ !!
अपने जज्बातों को मैंने !!
उस मुकाम पे ला रखा है !!
जहां परवाह नहीं मुझे !!
कि मेरी बात कौन करता हैं !!
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनती हैं !!
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,सलामत !!
रहे तेरे होंठो पर हंसी ,क्युकी ये हंसी ही !!
तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं !!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है !!
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है !!
दिल में बसी है तस्वीर तुम्हारी !!
जिसके नीचे I Love You लिखा है !!
Dost impress status
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आंखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर गुरुर आ जाता है !!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !!
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !!
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी !!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम !!
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम !!
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे !!
फिर कैसे ना कहूँ ,मेरी जान हो तुम !!
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे !!
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे !!
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी !!
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है !!
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है !!
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू ,तुझे अपनी !!
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं !!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं !!
हमें हर पल उनकी याद आती हैं !!
दिल पुछता हैं बार -बार हमसे के !!
जितना हम याद करते हैं उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं !!
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
जब जब घिरे बादल तेरी याद आयी !!
जब झूम के बरसा सावन तेरी याद आयी !!
जब-जब में भीगा तेरी याद आयी !!
अब रहा नहीं जाता , छतरी लौटा दे भाई !!
नैनो से नैन मिलाकर, मोहब्बत का इजहार करूँ !!
बन कर ओस की बुँदे, जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ !!
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी ,इश्क के सफर में !!
थाम ले तू हाथ मेरा , मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ !!
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं !!
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं !!
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की !!
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं !!
हजारों गीत हैं मेरे जहन में !!
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ !!
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को !!
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ !!
Impress for gf
आप अपनी समझ रखते हैं !!
मैं अपना मिजाज रखता हूँ !!
आप सही समझें या गलत !!
मैं अब परवाह नहीं करता हूँ !!
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नही करते !!
यूँ अपनी मोहब्बत का तमाशा नही करते !!
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेंगी !!
अपनो से कोई बात छुपाया नही करते !!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर !!
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं !!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की !!
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं !!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे !!
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे !!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे !!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !!
देख के हमें वो सिर झुकाते हैं !!
बुला के महफिल में नजर चुराते हैं !!
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं !!
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो !!
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन !!
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन !!
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत !!
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन !!
अगर मेरे हालातों से कुछ !!
मन में बुरा ख़याल आ जाता है !!
तो परवाह ना करना मुझे अपनी !!
हद में रहना आता है !!
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे !!
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे !!
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे !!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे !!
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे !!
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे !!
और सांस बनकर हम आएँगे !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है !!
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है !!
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू , तुझे अपनी !!
ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं !!