Ayodhya Ram Mandir Kaha Hai:- हेलो दोस्तों मेरा नाम संगीत कुमार हैं और आज हम आपके लिए लाये हैं एक बेहतरीन और भावनात्मक आर्टिकल जिसमे हम आपसे बात करने वाले हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र के जीवन के बारे में की इनका योगदान हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हैं।
साथ ही हम आपको बताएँगे कुछ बेहतरीन और भावनात्मक Jai Shree Ram Quotes के बारे में जिसे पढ़ने के बाद आपके अंदर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा साथ ही हम जानेंगे राम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में, जिसके बारे में जानकारी होना बेहद ज़रूरी हैं।
राम मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित है। यह मंदिर राम जन्मभूमि पर स्थित है, जो हिंदू धर्म के मान्यताओं अनुसार भगवान राम का जन्मस्थान है। मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा किया जा गया है। राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रतिभामान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चलने के कारन वर्ष 2024 में मंदिर का पूरा हो चूका हैं है।
दोस्तों यदि आपलोग forlovestatus.com वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज facebook and instagram को अवश्य फॉलो कीजिये, हम आपलोगो के लिए ऐसे ही उपयोगी और बेहतरीन जानकारी आपलोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें और अपने २ बेहतरीन दोस्तों के पास शेयर ज़रूर कीजिये।
Ayodhya Ram Mandir Kaha Hai | राम मंदिर कहा है
राम मंदिर अयोध्या शहर के केंद्र में स्थित है। यह शहर उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित है। अयोध्या भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है और यह हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
राम मंदिर एक भव्य वास्तुकला का उदहारण हैं। यह मंदिर लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया हैं और यह तीन मंजिल उचा हैं। राम मंदिर की पहली मंजिल में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्तापित किया गया हैं। दूसरी मंजिल में रामायण की कहानियां चित्रित की गई हैं और तीसरी मंजिल में एक सभागार मौजूद हैं जो दर्शनार्थियों के लिए खुला रहेगा।
राम मंदिर का निर्माण भारत के लिए एक ऐतिहासिक घटना है। यह मंदिर हिंदू धर्म के लिए एक प्रतीक हैं और यह भारत की शांति और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने की काम करेगा जैसे और हिन्दू मंदिर कर रहा हैं।
राम जी का जीवन परिचय
भगवान राम हिंदू धर्म में सबसे पूजनीय देवताओं में से एक हैं। वे त्रेतायुग के महान राजा और एक योद्धा थे। उनका जन्म अयोध्या नगरी के राजा दशरथजी के घर में हुआ था। उनकी माता कौशल्या थीं, और उनके तीन भाई थे: लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न।
जन्म
मर्यादापुरुस्तम भगवान राम का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को हुआ था। इस दिन को राम नवमी के रूप में भी मनाया जाता है। भगवन राम के जन्म के समय, ऋषि वशिष्ठ ने उन्हें “राम” नाम दिया।
विवाह
भगवन श्रीराम का विवाह मिथिला के राजा जनक जी की पुत्री सीता से हुआ था। सीता एक सुंदर और गुणवान कन्या थीं। उनका विवाह राम के साथ देवताओं द्वारा किया गया था।
वनवास
भगवन श्री राम को 14 वर्ष के वनवास का आदेश दिया गया था। यह आदेश उनके पिता दशरथ की पत्नी कैकेयी ने दिया था। कैकेयी ने दशरथ से दो वरदान माँगे थे: एक, राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेजना और दूसरा, उनके पुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनाना। दशरथ ने कैकेयी के वरदानों को पूरा करने के लिए राम को वनवास भेज दिया।
वनवास में राम
राम, लक्ष्मण और सीता वनवास में गए। उन्होंने वन में कई वर्षों तक कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने राक्षसों का वध किया और वनवासियों की रक्षा की।
रावण का वध
राम ने रावण का वध किया। रावण लंका का राजा था और वह एक क्रूर और अत्याचारी शासक था। राम ने सीता को रावण से छुड़ाया और लंका को जीत लिया।
अयोध्या वापसी
राम, लक्ष्मण और सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे। उनका स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया गया। राम अयोध्या के राजा बने और उन्होंने एक न्यायपूर्ण और समृद्ध राज्य का शासन किया।
मृत्यु
राम की मृत्यु 125 वर्ष की आयु में हुई। उनकी मृत्यु के बाद, वे “परमधाम” में चले गए।
भगवान राम का महत्व
भगवान राम हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण आदर्शों का प्रतीक हैं। वे सत्य, न्याय, दया और करुणा के प्रतीक हैं। वे एक आदर्श पुत्र, भाई, पति और राजा थे। उनका जीवन सभी के लिए एक प्रेरणा है।
रामायण
भगवान राम की कहानी को रामायण में वर्णित किया गया है। रामायण एक महाकाव्य है जो संस्कृत में लिखा गया है। यह विश्व के सबसे लोकप्रिय महाकाव्यों में से एक है। रामायण को कई भारतीय भाषाओं में अनुवादित किया गया है और इसे दुनिया भर में पढ़ा जाता है।
रामकथा
रामकथा भगवान राम की कहानी है। यह एक लोकप्रिय कहानी है जो भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में सुनाई जाती है। रामकथा को कई रूपों में प्रस्तुत किया जाता है, जैसे कि नाटक, नृत्य, संगीत और साहित्य।
रामजी की उपासना
भगवान राम हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं। उन्हें भारत और दुनिया भर के कई देशों में पूजा जाता है। रामजी की पूजा करने के कई तरीके हैं, जैसे कि मंदिर में दर्शन करना, मंत्रों का जाप करना और व्रत रखना।
Jai Shree Ram Quotes in Hindi
राम नाम की भक्ति में मैं हरदम जीता हूँ.
मुझे साधारण मत समझना मैं प्रभु राम का चीता हूँ.
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो.
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो.
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर.
लेकिन कहाँ से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर.
हम प्रभु राम नाम की शमा के छोटे से परवाने है.
कहने वाले कुछ भी कहे, हम तो श्रीराम के दीवाने है.
राम नाम की ज्योति मन में जगा ले.
बर्षो से सोये तू अपने भाग्य जगा ले.
दुखो में भी निकलेगा रास्ता.
तू सिर्फ प्रभु राम में रख आस्था.
बुराई कितनी भी कोशिश करें सच्चाई को दबाने की.
जिसके साथ श्रीराम हो, उसे क्या डर जमाने की.
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में.
तब खो जाता हूँ, मैं श्री राम की मस्ती में.
Jai Shree Ram Quotes in Hindi 2 Line
लोग अब मोहब्बत नहीं.
श्री राम जी की भक्ति करने लगे हैं.
मन उदास हो, तो एक काम किया करो.
जय श्री राम का नाम ले लिया करो.
इश्क की कोट्स पोस्ट करने वालो.
कभी हमारे पोस्ट पर जय श्री राम भी लिख दिया करो.
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं.
जय श्री राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है.
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम.
पुरुषों में हैं, उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम.
ज़िन्दगी की सलवटों को एक ओर मौका देंगे सुलझ जाने का.
आ गया हैं वक़्त जय सिया राम गुनगुनाने का.
हरी और हर में मुझे कोई अंतर नहीं.
राम और शिव में मुझे कोई फर्क नहीं.
जो डूबे श्रीराम जी की मस्ती में.
चार चांद लग जाते उनकी हस्ती में.
गूंजता रहेगा, सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देंगे.
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे.
श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं.
राम नाम की शक्ति से हम, गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं.
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर.
पर कहा से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर.
अपने Status में Attitude का ज़ोर है.
तभी तो चारों तरफ राम भक्त के नाम का शोर है.
गली-गली में ऐलान होना चाहिए.
हर मंदिर में श्री राम होने चाहिए.
Jai Shree Ram Quotes 2 Line
राम नाम का फल हैं, मीठा, कोई चख के देख ले.
खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले.
रामायण का पाठ ज़िन्दगी को आसान बनाता है.
हर पल कुछ नया करने का पाठ पढ़ाता है.
श्रीराम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है.
छाती ठोक के कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है.
शोक उचे हैं, रुतबा ऊँचा है.
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है.
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से.
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से.
हानि लाभ तो चलता रहेगा.
हौसला और श्री राम पे भरोसा कम मत होने देना.
चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से .
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से .
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में.
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में.
वो बड़े ही किस्मत वाले है.
जिनके श्री राम रखवाले हैं.
धन दौलत की चाह रखने वाला बिखर जाता है.
प्रभु श्रीराम को चाहने वाला निखर जाता है.
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया.
श्रीराम के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया.
दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ.
मैं तो श्री राम की भक्ति में चूर रहता हूँ.
झुकता नहीं राम भक्त किसी के आगे.
धनुषधारी राम को देखकर काल भी भागे.
मुझे तो दौलत मिल गई राम नाम की.
मेरे लिए ये दुनिया सारी किस काम की.
सारी दुनिया जाती है जिसके शरण में.
मेरा प्रणाम है प्रभु श्रीराम के चरण में.
राम की कृपा नवजीवन हैं, राम का नित वन्दन हैं.
राम के आशीष से मंगलमय तन मन हैं.
राम तो घर-घर में हैं, राम हर इक आँगन में हैं.
मन से जो रावण निकाले, राम उसके मन में हैं.
इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी.
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी.
रघुकुल रीति सदा चलि आई.
प्राण जाए पर वचन न जाई.
बुराई दम तोड़ देगी, इसमें कितना जोर है.
अब तो चारों तरफ राम नाम का ही शोर है.
ब्राह्मण हूँ, हिंदुत्व की बात जरूर करूँगा.
एक बार नहीं, मैं हजार बार जय श्री राम कहूँगा.
हम जोर से भी बोल दे जय श्री राम.
बुराई कांपने लगती है सुनकर ये नाम.
श्री राम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है.
गर्व से कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है.
Jai Shree Ram Quotes Hindi
खिल उठे ये चमन सारा.
जब गूँजे जय श्री राम का नारा.
रावण सबके मन में हैं.
राम अभी तक वन में हैं.
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती.
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती.
जय श्रीराम…
राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा है.
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता है.
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे.
हम घर से दवा नही श्रीराम की दुआ लेकर निकलते है.
हिन्दू हूँ, हिंदुत्व की बात जरूर करूँगा.
एक बार नहीं, मैं हजार बार जय श्री राम कहूँगा.
सारी दुनिया जाती है जिसके शरण में.
मेरा प्रणाम है प्रभु श्रीराम के चरण में.
राम की कृपा नवजीवन हैं, राम का नित वन्दन हैं.
राम के आशीष से मंगलमय तन मन हैं.
रघुकुल रीति सदा चलि आई.
प्राण जाए पर वचन न जाई.
बुराई का अंत होता है, हर अध्याय में.
श्री राम का ये भक्त निवास करता है, अयोध्या में.
राम नाम की लूट है, लूट सको तो लूट.
पछताये क्या होत है, जब प्राण जाए छूट.
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी.
उस प्रभु श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं, सब की डोरी.
राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं.
जिसके दिल में राम बसे, वो ही सुखद जीवन पाता हैं.
वो बड़े ही किस्मत वाले है.
जिनके श्री राम रखवाले है.
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ.
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही श्री राम का दास हूँ.
एक बार अयोध्या जा कर देखो आप को विशवास हो जाएगा.
अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा.
जय श्री राम…
जिंदगी मौत तक जाती है.
और मौत भी मेरे श्री राम के.
चरणों में आकर झुक जाती है.
राम जिनका नाम हैं.
अयोध्या जिनका धाम हैं.
ऐसे रघु नन्दन को हमारा प्रणाम हैं.
अपने Status में Attitude का ज़ोर है.
तभी तो चारों तरफ श्रीराम भक्त के नाम का शोर है.
जय श्रीराम…
मैं जय श्री राम लिखूंगा.
तुम मुझे कट्टर समझ लेना.
जय श्री राम…
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही.
दुश्मन के शोर से पता चलता है.
बोलो सिया पति राम चंद्र की जय.
पेड़ से गिरे हुए पत्ते नहीं है हम.
जाके कह दो तूफान से.
औकात में रहे, राम भक्त है हम.
जय श्री राम का नारा लगा के हम दुनियाँ में छा गये.
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले.
वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये.
Jai Shree Ram Quotes in Hindi
राम जी की धुन में जिये जा रहे हैं.
हर पल को मुस्कुराहट लिए बस जिये जा रहे हैं.
जय श्री राम.
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है.
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं.
जय श्रीराम.
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती.
ये श्रीराम की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती.
जय श्रीराम…
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं.
राम हमारे भारत की पहचान हैं.
जय श्रीराम, जयहिंद.
गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा.
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्रीराम का नारा.
श्री रामचंद्र की जय.
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम.
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम.
जय श्रीराम.
इतना मत सजाओ मेरे श्री राम को नजर लग जायेगी.
उस नीबू और मिर्ची की क्या औकात.
जो आपकी नजर उतारेगी.
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी.
माथे पर तिलक लगाकर चला करो.
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी.
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही.
दुश्मन के शोर से पता चलता है.
बोलो सियावर रामचंद्र की जय.
शोक ऊँचे है रुतबा ऊँचा है.
राम भक्तों के आगे ये जमाना झुकता है.
जय श्री राम.
श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं.
राम नाम की शक्ति से हम.
गम रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं.
बड़े भाग्य से मनुष्य तन पाया है.
तर गए वो प्राणी जिन्होंने श्री राम नाम ध्याया है.
जय श्री राम…
प्रेम गीत गए राम नाम का लाल रंग है तन में.
क्या धन क्या मोह उसके लिये.
श्रीराम बसे जिसके मन में.
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा.
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं.
जय श्री राम.
प्रभु राम का दर्शन है प्यारा.
सब दुखियों का यहीं सहारा.
जय श्री राम.
तोड़ के सीना बहा दो खून दुश्मन का.
ये ही अंदाज है, राम भक्तों के जीने का.
जय श्री राम.
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो.
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो.
“जय श्री राम”
मंगल भवन अमंगल हारी.
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी.
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम.
मर्यादा पुरूषोत्तम राम जिनका नाम है.
धर्म नगरी अयोध्या जिनका धाम है.
ऐसे प्रभु श्री राम को हमारा प्रणाम है.
जय श्री राम कोट्स
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी.
माथे पर तिलक लगाकर चला करो.
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी.
ना पैसा लगता हैं, ना खर्चा लगता हैं.
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं.
जय श्रीराम.
गली गली में ऐलान होना चाहिए.
हर मंदिर में राम होना चाहिए.
इतना तो गुणगान होना चाहिए.
मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए.
वीरों की दहाड़ होगी.
हिन्दुओ की ललकार होगी.
आ रहा है वक्त जब.
राम-राज की पुकार होगी.
कोई मिटा न सके जिसकी हस्ती.
हम करते है, उसकी भक्ति.
हम प्रभु श्री राम के दास है.
हम भी रखते है, भुजाओ में.
बुराई मिटाने की शक्ति.
माला से मोती तुम मत तोड़ो.
धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो.
बहुत कीमती हैं, जय श्री राम का नाम.
जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो.
ना गिनकर देते हैं.
ना तोलकर देते हैं.
जब भी प्रभु श्रीराम देते हैं.
दिल खोल कर देते हैं.
जय श्रीराम का नारा लगाकर.
पूरा दुनिया पर छा जाते है.
दुश्मन भी छुपकर देखता है.
जब श्रीराम के भक्त आ जाते है.
मन राम का मंदिर हैं.
यहाँ उसे विराजे रखना.
पाप का कोई भाग ना होगा.
बस राम को थामे रखना.
ध्यान धरे शिवजी मन माहीं.
ब्रम्हा इंद्र पार नहिं पाहीं.
जय जय जय रघुनाथ कृपाला.
सदा करो सन्तन प्रतिपाला.
गरज उठे गगन सारा.
समंदर छोड़े अपना किनारा.
हिल जाये जहान सारा.
जब गूंजे जय श्री राम का नारा.
नहीं पता कौन हूँ.
और कहाँ मुझे जाना है.
राम का भक्त हूँ.
मुझे राम के दर पर जाना है.
राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं.
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं.
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं.
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.
Also Read:-
FAQs
अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन कब हुआ था?
22 जनवरी 2024 को
अयोध्या राम मंदिर की ऊंचाई कितनी है?
151 फीट
राम मंदिर का निर्माण किस कंपनी ने की है?
लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
राम मंदिर के वास्तुकार कौन थे?
चंद्रकांत सोमपुरी
राम मंदिर का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था
राम मंदिर का शिलान्यास कब हुआ था?
5 अगस्त 2020
राम जन्मभूमि अयोध्या किस नदी के किनारे स्थित है?
सरयू नदी
अयोध्या राम मंदिर कितने मंजिल की है?
तीन मंजिल
अयोध्या राम मंदिर में कुल कितने पिलर हैं?
392 पिलर
अयोध्या राम मंदिर कितने एकड़ जमीन में बना हुआ है?
101 एकड़
राम मंदिर तैयार होने में कितना समय लगा है?
3 से 4 साल तक का समय
राम मंदिर विवाद में कितने दिन सुनवाई चली थी?
40 दिन
अयोध्या का प्राचीन नाम क्या था?
फैजाबाद
राम मंदिर का निर्माण कितनी लागत से हुआ है?
1,800 करोड़ रुपए
राम मंदिर विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला कब सुनाया था?
9 नवंबर 2019 को
राम मंदिर निर्माण के समय यूपी के मुख्यमंत्री कौन थे?
योगी आदित्यनाथ