Table of Contents
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं , बस !!
महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं !!
इस दिल मे प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
हमें पता है.तुम. कहीं और के मुसाफिर हो !!
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!
आँखों में उसके था नशा इतना की हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी !!
मै उस पगली से करता था प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी !!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ !!
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं !!
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग !!
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना !!
बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले !!
जिसकी कफस में आँख खुली हो मेरी तरह !!
उसके लिये चमन की खिजाँ क्या बहार क्या !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
Chanakya Quotes In Hindi सुविचार चाणक्य के कड़वे वचन
Romantic Shayari In Hindi
कांटे किसी के हक में किसी को गुलो-समर !!
क्या खूब एहतमाम-ए-गुलिस्ताँ है आजकल !!
कितना नादीम शर्मींदा हुआ मै बुरा कह के उसे !!
क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा !!
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से !!
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे !!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में !!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !!
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से !!
दूर क्या हुए कलम ने क़हर मचा दिया !!
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ !!
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र !!
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं !!
reality-of-life-quotes-in-hindi-लइफ-कटस-इन-हद
Romantic Shayari
कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले !!
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती !!
सुनो दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही !!
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में !!
दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी !!
किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई !!
मैं कुछ न कहूँ और ये चाहूँ कि मेरी बात !!
खुशबू की तरह उड़ के तेरे दिल में उतर जाए !!
वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा !!
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा !!
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं !!
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही !!
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश !!
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए !!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !!
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत !!
कहे जा रहे है किये जा रहे है !!
Happiness Shayari in Hindi | हैप्पी शायरी हिंदी
Hrt quotes in hindi
चोट मुझे लगती है दर्द उसे होता है !!
कैसे बताऊं उस पगली को प्यार यही होता है !!
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए !!
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है !!
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह !!
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे !!
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो !!
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते !!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है !!
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो !!
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !!
सब मिटा दें दिल से हैं जितनी उसमें ख्वाहिशें !!
गर हमें मालूम हो कुछ उसकी ख्वाहिश और है !!
उसे हम छोड़ दें लेकिन बस इक छोटी सी उलझन हैं !!
सुना है दिल से धड़कन की जुदाई मौत होती है !!
Sadabahar Shayari In Hindi 2023 | सदाबहार रोमांटिक शायरी
Hurt trust quotes in hindi
वहां तक चले चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है !!
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना !!
खींच लेती है हर बार मुझे तेरी मोहब्बत !!
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार तुझसे !!
बदला वफाओं का देंगे बहुत सादगी से हम !!
तुम हमसे रूठ जाओ और ज़िंदगी से हम !!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग !!
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है !!
मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है !!
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ !!
मेरे घर की दर-ओ-दीवार पर अब आइना नहीं !!
तेरी आँखों में ही खुद को पा लिया मैंने !!
जान-ए-मन काम तो अच्छा है मोहब्बत लेकिन !!
हमको इस काम के अंजाम से डर लगता है !!
जागने की भी, जगाने की भी , आदत हो जाए !!
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए !!
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई !!
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है !!
तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ !!
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !!
Maa Beti Quotes, Status And Shayari In Hindi | मां-बेटी पर अनमोल वचन, स्टेटस व शायरी
Romantic boyfriend love shayari
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब !!
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं !!
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को !!
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !!
मैं ‘गलती’ करूँ तब भी मुझे ‘सीने’ से लगा ले !!
कोई’ ऐसा चाहिये जो मेरा हर ‘नखरा’ उठा ले !!
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में !!
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !!
दिल की खामोशी से सांसों के रुक जाने तक !!
याद आएगा वो शख्स मुझे मर जाने तक !!
इन में लहू जला हो हमारा कि जान ओ दिल !!
महफ़िल में कुछ चराग़ फ़रोज़ाँ हुए तो हैं !!
कोई नही था और न होगा !!
तेरे जितना करीब मेरे दिल के !!
फिर नज़र में फूल महके दिल में फिर शम्में जलीं !!
फिर तसव्वुर ने लिया उस बज़्म में जाने का नाम !!
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर !!
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं !!
आँख जो कुछ देखती है लब पे आ सकता नहीं !!
महव-ए-हैरत हूँ कि दुनिया क्या से क्या हो जाएगी !!
Happy Jagannath rath yatra In Hindi | जगन्नाथ रथ यात्रा
Romantic true love love shayari
अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का !!
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं !!
पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया !!
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया !!
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी !!
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!
दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे !!
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब दे दो !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे !!
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए !!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ !!
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है !!
जो इंसान आपको खुश रख सकता है !!
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता !!
कद बढ़ा नहीं करते ऐड़ियां उठाने से !!
ऊंचाईया तो मिलती हैं सर झुकाने से !!
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई !!
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए !!
Mehnat Shayari In Hindi | मेहनत शायरी
Bengali romantic shayari
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते !!
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते !!
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है !!
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है !!
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना !!
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी !!
एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है !!
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है !!
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं !!
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए !!
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए !!
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए !!
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने !!
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं !!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये !!
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये !!
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम !!
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !!
तुम्हें यकीन न हो हम पर तो बिछड़ कर देख लो !!
तुम मिलोगे सबसे !! मगर हमारी ही तलाश में !!
Gangster Shayari Badmashi Status in Hindi | गैंगस्टर शायरी
Rj sadaf romantic shayari pt 1
इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी वो रंगीन है !!
मोहब्बत का कोई चेहरा नहीं फिर भी वो हसीन है !!
होता अगर मुमकिन ,तुझे साँस बना कर रखते सीने में !!
तू रुक जाये तो मैं नही , मैं मर जाऊँ तो तू नही !!
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में !!
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!
जिसको दुआओं में मांगा तू है वही !!
रहनुमा तेरे बिना है मुश्किल एक भी कदम चलना !!
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!
मेरी मोहब्बत थी यह या फिर दीवानगी की इन्तहा !!
कि तेरे ही पास से गुज़र गया तेरे ही ख्याल से !!
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना !!
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है !!
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई !!
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए !!
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही !!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला !!
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला !!
Islamic Profile Pictures Download | इस्लामिक स्टेटस डाउनलोड
Romantic shayari bengali
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है !!
किसी को दिल से चाहना ,उसे हार जाना !!
और फिर खामोश हो जाना !!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना !!
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी !!
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये !!
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब !!
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है !!
वो मर क्यों नहीं जाते !!
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो !!
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो !!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है !!
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है !!
टपकती है निगाहों से झलकती है अदाओं से !!
मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती !!
मेरी हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए – जिन्दगी !!
ये दिल भी थक चुका है इसकी ज़ामानत कराते कराते !!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर !!
क्या खबर थी की रग-रग में समां जाओगे तुम !!
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर !!
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !!
Top 10 romantic shayari
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा !!
में नासमझ सही पर वो तारा हूँ !!
जो तेरी ख्वाइशों के लिए सौ बार टूट जाऊ !!
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ !!
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !!
कितनी खूबसूरत हो जाती है !!
दुनिया जब कोई अपना कहता है !!
के तुम बहुत याद आ रहे हो !!
एक दिल ,एक जिस्म एक मैं !!
एक तू यही ख्वाब है मेरा !!
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे !!
ख़ुद ही को भूल बैठे हम !! जब तुम सामने आये !!
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है !!
प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है !!
ऐ सनम होगी कितनी चाहत उस दिल में !!
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद !!
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो !!
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए !!
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए !!
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए !!
2 line romantic shayari
हमें तो कबूल है हर दर्द हर तकलीफ़ तेरी चाहत में !!
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है !!
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से !!
वो रो देती थी और मैं हार जाता था !!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम !!
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम !!
कहीं हर ज़िद पूरी कहीं ज़रूरत भी अधूरी !!
कहीं सुगंध भी नही कहीं पूरा जीवन कस्तुरी !!
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है !!
पर कभी खत्म नही हो सकती !!
अगर तू इश्क़ है तो !!
मेरी रूह मे उतर कर दिखा !!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है !!
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है !!
तेरी दिलजारी का अंदाज भी गजब था !!
अपना कभी बनाया नहीं !!गैरो का होने ना दिया !!
तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में !!
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे !!
ऐसा नही की आपकी याद आती नही !!
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !!
Rj sadaf romantic shayari pt 2
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे !! !!
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे !!
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है !!
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है !!
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो !!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो !!
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है !!
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है !!
चलो मर जाते है तुम पर !!
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै !!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे !!
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो !!
मुझे तू चाहिए तेरा साथ चाहिए !!
जिसे थाम कर मै पूरी ज़िंदगी बिता दू !!
वो वाला हाथ चाहिए !!
वो लड़ कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लू !!
उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ !!
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है !!
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है !!
तलब ये के तुम मिल जाओ !!
हसरत ये के उम्र भर के लिए !!
Romantic shayari image
बस यही एक झिझक है हाले दिल सुनाने में !!
के तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में !!
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की !!
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं !!
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर !!
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया !!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो !!
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो !!
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल !!
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !!
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए !!
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए अब !!
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये !!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं !!
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं !!
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
Romantic shayari urdu in hindi
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर !!
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर !!
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था !!
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी !!
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं !!
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं !!
है इश्क तो फिर असर भी होगा !!
जितना है इधर,उधर भी होगा !!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें !!
के कानों कान किसी को खबर नही होती !!
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का !!
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती !!
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर !!
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी !!
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है !!
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है !!
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा !!
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है !!
आप हैं हमसे खफा या डाक-खाना बंद है !!
True love odia romantic shayari
गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए !!
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए !!
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में !!
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में !!
इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है !!
पाकर तुझे , हाय मुझे कुछ होने लगा है !!
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल !!
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल !!
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए !!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !!
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत !!
कहे जा रहे है किये जा रहे है !!
चोट मुझे लगती है दर्द उसे होता है !!
कैसे बताऊं उस पगली को प्यार यही होता है .
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए !!
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है !!
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह !!
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे !!
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो !!
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते !!
Very romantic shayari for husband
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
आँखों में उसके था नशा इतना की हर दारु चढ़ने से इंकार कर बैठी !!
मै उस पगली से करता था प्यार वो किसी और से इज़हार कर बैठी !!
इस दिल मे प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ !!
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये !!
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम !!
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
उदास हूँ पर ,तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
Rj sadaf romantic shayari pt 3
मत देखो हमें तुम इस कदर !!
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा !!
कोई तीर होता तो दाग़ देते तेरे दिल पर !!
कम्भख्त मोहब्बत है जताई भी नहीं जाती !!
अगर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता !!
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता !!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना !!
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते !!
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे !!
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे !!
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में !!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं !!
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से !!
दूर क्या हुए कलम ने क़हर मचा दिया !!
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ !!
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है !!
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !!
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र !!
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं !!
Romantic miss you yaad shayari
कम ही होते हैं जज्बातों को समझने वाले !!
इसलिए शायद शायरों की बस्तियाँ नहीं होती !!
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं !!
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग !!
हमें पता है.तुम. कहीं और के मुसाफिर हो !!
हमारा शहर तो बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं !!
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही !!
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश !!
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम !!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है !!
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !!
कितना नादीम (शर्मींदा) हुआ मै बुरा कह के उसे !
क्या पता था जाते जाते वो दुवा दे जायेंगा !!
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं.. औरों से !!
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है.. तुमसे !!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम !!
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !!
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही !!
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं !!