इंसान अकेलेपन का नहीं !!
किसी के साथ का शिकार बनता है !!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है !!
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है !!
मैं कभी अकेला नहीं हूँ !!
मेरे साथ मेरा अकेलापन जो है !!
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं !!
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं !!
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है !!
खुद को !! तो बस संभाल नहीं पाया अपने आसुओं को !!
मैंने कब कहा तुमसे की कीमत समझो मेरी
अगर बिकना ही होता तो हम यूँ तन्हा न होते !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया !!
कर !! तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है !!
ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ !!
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ !!
दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं !!
जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं !!
आंखों में नींद नहीं है मेरे !!
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे !!
मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है !!
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं !!
हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं !!
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं !!
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए !!
इतना भी खामोश ना हो ए जिंदगी मुझसे !!
कि तू मनाना भी चाहे मगर मैं मना ना सकूं !!
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था !!
तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते !!
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब के ऐड की तरह !!
बस कुछ सेकंड के लिए आती है !!
इसे भी पढ़े :-
Best Alone Quotes In Hindi
कभी अकेले रह कर देखो !!
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं !!
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे !!
आज उनके लिए हम अनजान हैं !!
कहानी हर एक की होती है !!
हमारी भी है एक अधूरी कहानी !!
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ !!
पाया कुछ भी नहीं मैंने खोया बहुत हूँ !!
जो दफन हो गए वो शौक थे !!
जो अब जिन्दा है वो रोग है !!
आप अपनों को खुश रखो जनाब !!
हम दुखी सही !!
सबने इतना अकेला कर दिया है !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
मैंने अकेलेपन को चुना है !!
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है !!
यकीन करो मेरा !!लाख कोशिशें कर चुका हूँ !!
मैं ना सीने की धड़कन रुकती है !! ना तुम्हारी याद !!
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग जिन्हें हम !!
जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं !!
किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो !!
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए !!
उदास हूँ पर !! तुझसे नाराज नही !!
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही !!
जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं !!
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं !!
रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे !!
जब हर साज़िश के पीछे आपके अपने निकलेंगे !!
इश्क में लोग अक्सर इसलिए बर्बाद हो जाते है !!
क्योंकि ये दिल बात नहीं मानता और ये इश्क हार नहीं मानता !!
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब !!
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है !!
Alone Quotes In Hindi
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है !!
उन्हें कैसे समझाऊँ की एक खुवाब अधुरा है मेरा !!
क्या बात है ,बड़े चुपचाप से बैठे हो !!
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो !!
इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो !!
आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल तुम्हारे साथ ना हो !!
तू अहसान कर फिर जता दे और बड़ा बन जा !!
मै बेकार था मुझे बेकार ही रहने दे,जा तू खुदा बन जा !!
कल तक मुझे,आज़ उनको मेरा ना होना खलता है !!
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है !!
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास !!
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है !!
खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो !!
लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल !!
क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो !!
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं !!
जब भी टूटो,अकेले में टूटना !!
कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है !!
जिंदगी ने भी हमारे साथ,कई खेल खेले हैं !!
सुख में तो पूरी महफिल थी,पर दुःख में अकेले हैं !!
अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं !!
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !!
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है !!
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते !!
बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले !!
ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले !!
कुछ लम्हे अब अकेले बिताना सीख रहा हूंँ !!
सबके लिए हमेशा रहना का हुनर अब महगा पड़
रहा है !!
बहुत अजीब लगता है !!
सबके होते हुए भी किसी का साथ ना होना !!
Alone Quotes
मैंने अपनी ख़ामोशी से !!
कई बार सुकून खरीदा है !!
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं !!
वो हमेशा अकेले होते हैं !!
जो लड़के दिल के सच्चे होते हैं !!
हमेशा अकेले होते हैं !!
आज फ़िर तेरी याढ़ आयी !!
जब बीन मॉसम बारिश आयी !!
तुम पर मरनें से बेहतर था !!
हम किसी हादसे में मर जाते !!
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते !!
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं !!
ज़िन्दगी भी उन्हीं को रुलाती है !!
जिनके पास आंसू पोछने वाला कोई नहीं होता !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियो से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!
तेरे सिवा कोई नहीं था मेरा !!
शायद इसी बात का फायदा उठाया तूने !!
बचपन में अंधेरे से डर लगता था !!
आज उसी अंधेरे में शुकुन मिलता है !!
इस तरह से लोग रूठ गये मुझसे !!
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नहीं !!
तेरी याद मुझे सोने नहीं देती और तेरी !!
मोहब्बत किसी और का होने नहीं देती !!
काश ज़िन्दगी मैं ऐसा भी कोई होता जो !!
बिना कहे दिल की बात समझ लेता !!
आज भुला दूंगा उसको पिकर के शराब !!
वो कल फिर सिगरेट के धुए में नज़र आएगी !!
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है !!
खुद को !! तो बस संभाल नहीं पाया अपने आसुओं को !!
alone quotes in hindi for boy
मैंने कब कहा तुमसे की कीमत समझो मेरी
अगर बिकना ही होता तो हम यूँ तन्हा न होते !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया !!
कर !! तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है !!
ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ !!
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ !!
दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं !!
जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं !!
आंखों में नींद नहीं है मेरे !!
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे !!
मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है !!
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं !!
हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं !!
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं !!
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए !!
इतना भी खामोश ना हो ए जिंदगी मुझसे !!
कि तू मनाना भी चाहे मगर मैं मना ना सकूं !!
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था !!
तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते !!
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब के ऐड की तरह !!
बस कुछ सेकंड के लिए आती है !!
आजकल कुछ इस क़दर अकेले हो गए हैं !!
की सोच कर भी किसी की याद !!
अब हमें अपनी खुद की याद नहीं दिला पाएगी !!
इसे भी पढ़े :-
- Quotes of JK Rowling in hindi | बेस्ट कोट्स ऑफ जेके राउलिंग ईन हिंदी
- Hindi Diwas Quotes In Hindi | बेस्ट हिंदी दिवस कोट्स ईन हिंदी
Alone Quotes Hindi
कभी हम भी उनकी हसी थे आज हम बेगाने है !!
या वो कुछ अनजाने है वो ही हम है वो ही तुम हो !!
बस अपने अपने समय के अफ़साने है !!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है !!
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर !!
अकेलापन महसूस कर रहा है !!
बाँटने हमारा अकेलापन ये यादें आ जातीं हैं !!
पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब !!
जी तुम्हें देखनें के लिए तरसती रह जातीं हैं !!
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने !!
मुझे इतना तो सीखा दिया !!
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है !!
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी !!
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए !!
दोरत सभझो या ढूश्मन पर निभाने वाला कोई खास चाहिए !!
अकेली रात बोलती बहुत है !!
लेकिन सुन वही सकता है !!
जो खुद भी अकेला हो !!
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से !!
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन !!
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है !!
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ !!
कभी बच्चों की तरह !!
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन !!
अकेला हूं अकेला ही रहने दो !!
जो मेरे बिना खुश है !!
उन्हें परेशान क्यों करें !!
उन बातों की कमी तो
हमेशा रहेगी जिंदगी में !!
जो बातें मैं सिर्फ तेरे साथ करना चाहता था !!
बेवजह खामोश कोई नही होता
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो !!
खामोशी का मतलब वही समझता है !!
तन्हाई का आलम लगा है !!
दूर हो गए सारे अपने !!
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है !!
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी !!
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे !!
तो वह भी कमाल होगी !!
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की !!
के अब तो महफिल में भी !!
अकेलापन महसूस होता है !!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
खफा नहीं किसी से बस् !!
अब अंदाज़ बदल लिया है !!
कुछ लोग जो अब तुक खास थे !!
उन्हें आम कर दिया है !!
अकेलापन कोट्स हिंदी
क्या गिला करें उन बातों से !!
क्या शिक़वा करें उन रातों से !!
कहें भला किसकी खता इसे !!
हम कोई खेल गया फिर से जज़बातों से !!
तू अकेला है सफ़र पे !!
कैसे मान लिया तूने !!
तेरी माँ हमेशा तुझ पे निगाहें रखती है !!
तेरी माँ हथेली में हमेशा दुआऐं रखती हैं !!
रिश्तों को बचाइए !!
क्योंकि आज इंसान इतना अकेला हो गया है कि !!
कोई फोटो लेने वाला भी नही !!
सेल्फी लेनी पड़ती है !!
जिसे लोग फैशन कहते है !!
अकेलेपन मै वो भी उदास है !!
अकेलेपन में मै भी उदास हूं !!
माना गलती मेरी है !!
मगर अभी भी तू ही मेरी खास है !!
तू ही मेरी आस है !!
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं !!
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं !!
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें !!
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं !!
जब महफ़िल में भी तन्हाई पास हो !!
रोशनी में भी अँधेरे का एहसास हो !!
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो !!
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो !!
एक चाहत होती है !!
जनाब अपनों के साथ जीने की !!
वरना पता तो हमें भी है कि !!
ऊपर अकेले ही जाना है !!
आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने !!
क्यों चलते हो साथ मेरे !!
साफ़ कह दिया उसने हंसके !!
और कोई है साथ तेरे !!
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे !!
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे !!
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ !!
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे !!
किसी ने रुलाया तो उसका क्या कसूर !!
दिल को दुखाया तो उसका क्या कसूर !!
हम इस दुनिया में पहले से ही तन्हा थे !!
एहसास दिलाया तो उसका क्या कसूर !!
यादों में आपके तनहा बैठे हैं !!
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं !!
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो !!
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं !!
Alone statusAlone status
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं !!
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है !!
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना !!
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं !!
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है !!
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है !!
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं !!
महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है !!
अगर एक नज़रिये से देखें तो
हर एक इंसान अकेला ही है !!
जो साथ दिखते है वो दरअसल !!
समझौता कर चुके है !!
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं !!
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं !!
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद !!
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं !!
चले जाएंगे दूर कहीं !!
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी !!
फिक्र में तुम्हारे किसी पल !!
हमें मौत भी आ जाएगी !!
जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर !!
और चैन की नींद सोएंगे !!
आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको !!
कल मेरे लिए वह भी रोएंगे !!
सोच सोच कर किसी दिन !!
हमारी जान निकल जाएगी!!
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर !!
तो फिर चैन कहां पाएगी !!
सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ !!
दुख में कोई साथ नहीं रोता है !!
जब होती है किसी अपने की जरूरत !!
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है !!
सुकून अपना बेचकर !!
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है !!
बुराइयों को अपना बनाने में !!
अपनों को ही गवाया है !!
मुश्किल रास्तो पर तो हमें !!
अकेले ही चलना पड़ता है !!
वरना सरल रास्तो पर !!
तो भेड़चाल चलती ही है !!
feeling alone quotes for sad
कभी हम भी उनकी हसी थे आज हम बेगाने है !!
या वो कुछ अनजाने है वो ही हम है वो ही तुम हो !!
बस अपने अपने समय के अफ़साने है !!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है !!
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर !!
अकेलापन महसूस कर रहा है !!
बाँटने हमारा अकेलापन ये यादें आ जातीं हैं !!
पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब !!
जी तुम्हें देखनें के लिए तरसती रह जातीं हैं !!
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने !!
मुझे इतना तो सीखा दिया !!
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है !!
अकेला हूं आपका साथ चाहिए थोड़ी !!
ढेर ही सही पर आपका हाथ चाहिए !!
दोरत सभझो या ढूश्मन पर निभाने वाला कोई खास चाहिए !!
अकेली रात बोलती बहुत है !!
लेकिन सुन वही सकता है !!
जो खुद भी अकेला हो !!
बहुत ख़ुश हूं मै अपने अकेलेपन से !!
क्योंकि उन महफिलों से तो अच्छा है मेरा अकेलापन !!
जहां सब अपने होकर भी अपने नहीं है !!
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ !!
कभी बच्चों की तरह !!
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन !!
अकेला हूं अकेला ही रहने दो !!
जो मेरे बिना खुश है !!
उन्हें परेशान क्यों करें !!
उन बातों की कमी तो
हमेशा रहेगी जिंदगी में !!
जो बातें मैं सिर्फ तेरे साथ करना चाहता था !!
बेवजह खामोश कोई नही होता
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो !!
खामोशी का मतलब वही समझता है !!
तन्हाई का आलम लगा है !!
दूर हो गए सारे अपने !!
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है !!
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी !!
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे !!
तो वह भी कमाल होगी !!
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की !!
के अब तो महफिल में भी !!
अकेलापन महसूस होता है !!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
खफा नहीं किसी से बस् !!
अब अंदाज़ बदल लिया है !!
कुछ लोग जो अब तुक खास थे !!
उन्हें आम कर दिया है !!
इसे भी पढ़े :-
alone quotes for girls
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ !!
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ !!
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो !!
जिससे आपको तकलीफ होती है !!