मेरे सीने से लिपटे रहते हैं,तेरी यादें और एहसास तेरे !!
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो,किताबी पन्नों से !!
ये मत पूछ एहसास की शिद्दत क्या थी !!
धूप ऐसी थी कि साये को भी जलते देखा हैं !!
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो !!
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो !!
दूर उन्हें जाना था ये एहसास तो था लेकिन !!
बिछड़ना इस कदर होगा ये एहसास ना था !!
एहसास हूँ एहसास से ही कर मुझे हासिल मेरे !!
महबूब ,छूकर मुझे देखोेगे तो कुछ भी ना मिलेगा !!
कोई लब्ज तो नही होते हैं पायल के मगर !!
जब छनकती है बेहिसाब प्यार बयां करती है !!
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया !!
हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए !!
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया !!
तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं !!
तेरे एहसास भी मेरे जीने की वजह हैं !!
क़िफ़ायती दरो पर एहसास बिक रहे हैं !!
चलो थोड़े तुम खरीद लो,थोड़े हम खरीद ले !!
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत !!
सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं !!
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये !!
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये !!
मैं समझता रहा मेरे सनम की खता है !!
हाथ रखकर जो वो पुछे दिल-ए-बेकरार का हाल !!
हो भी आराम तो कह दूँ कि मुझे आराम नहीं !!
नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए !!
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए !!
इसे भी पढ़े :-
Best Dard Ehsaas Shayari In Hindi
अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको !!
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं !!
सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !!
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये !!
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये !!
एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए !!
पर तब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ !!
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं !!
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया !!
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है !!
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते हैं !!
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ !!
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास !!
एक बार मुझे मर तो जाने दो !!
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता !!
युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता !!
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी !!
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा !!
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो !!
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं !!
मेरे लिए एहसास मायने रखता है !!
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो !!
ऐ खुदा लोग बनाये थे पत्थर के अगर !!
मेरे एहसास को शीशे का न बनाया होता !!
वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते !!
एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है !!
Dard Ehsaas Shayari In Hindi
बस एक एहसास की कमी है उसमें !!
वरना चाहत में बेमिसाल है वो !!
तुम्हारा एहसास आज भी !!
तुमसे ज्यादा अजीज है !!
तुम लाख छुपाओ चेहरे से एहसास हमारी चाहत का !!
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आयी है !!
मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी !!
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा !!
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है !!
तेरे बगैर भी हम,तेरे ही रहते हैं !!
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया !!
हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए !!
मोहब्बत तो एक एहसास है !!
जिससे हो जाए वही खास है !!
ये मत पूछ एहसास की शिद्दत क्या थी !!
धूप ऐसी थी कि साये को भी जलते देखा !!
अपनी हालात का ख़ुद अहसास नहीं मुझको !!
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं !!
मेरे लिए अहसास मायने रखता है !!
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो !!
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये !!
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये !!
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया !!
हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए !!
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ !!
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं !!
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास !!
एक बार मुझे मर तो जाने दो !!
बस एक एहसास की कमी है उसमें !!
वरना चाहत में बेमिसाल है वो !!
इसे भी पढ़े :-
Dard Ehsaas Shayari
मेरे लिए एहसास मायने रखता है !!
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो !!
यादों में किसी की हम भी तड़पते है !!
बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता !!
अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको !!
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं !!
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे !!
कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसास को !!
गवाही कहाँ से लाऊं !!
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो !!
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं !!
जब लगा था तीर तब इतना दर्द ना हुआ था !!
जख्म का एहसास तब हुआ !!
जब कमान देखी अपनो के !!
इंतजार अगर लम्बा हो जो चलता है
मगर इंतजार एकतरफ हो,तो सिर्फ
तकलीफ देते हैं !!
सौ सौ एहसास छुपे हैं !!
मेरे एक एक लफ्ज़ में !!
ख़ुदा जाने तुम कितना समझ पाते हो !!
किया इश्क़ ने मेरा हाल कुछ ऐसा !!
ना अपनी है खबर ना दिल का पता है !!
कसूरवार था मेरा ये दौर-ऐ-जवानी !!
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने !!
किस किस से मोहब्बत कर के देखो !!
ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते !!
जब हमें उनसे मोहब्बत थी उन्हें हमारे मोहब्बत !!
पे शक था !!जब उन्हें एहसास हुआ मेरी मोहब्बत !!
का तब मुझ पर किसी और का हक था !!
जब देखा तुझे पहली बार,सब कुछ !!
गुलाबी लगने लगा,शायद हमें भी प्यार !!
हो गया होगा,ऐसा एहसास होने लगा !!
दोस्ती में ना कोई वार !!
ना कोई दिन होता हैं !!
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं !!
मोहब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था !!
और मुझे हुआ था !!
एक एहसास तेरा !!
मुकम्मल जिंदगी मेरी !!
एक खुशी तेरी,सौ दुआ-ए-रूह मेरी !!
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी
मोहब्ब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था !!
फर्क सिर्फ इतना था की !!
उसने किया था ,और मुझे हुआ था !!
मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा !!
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा,तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे !!
की हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा !!
मैं उस के सामने से गुज़रता हूँ इस लिए !!
तर्क-ए-तअल्लुक़ात का एहसास मर न जाए !!
फ़ना निज़ामी कानपुरी !!
आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास !!
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे !!
बशीर फ़ारूक़ी !!
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मिरे पास रह गया !!
अब्दुल हमीद अदम !!
तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है !!
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है !!
नसीम शाहजहाँपुरी !!
अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को !!
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं !!
आसी उल्दनी !!
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है !!
रहे सामने और दिखाई न दे !!
बशीर बद्र !!
भरोसे के एहसास पर !!
जिंदा रहती है मोहब्बत !!
सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं !!
एहसास-ए-मुहब्बत के !!
लिए बस इतना ही काफी है !!
तेरे बगैर भी हम,तेरे ही रहते हैं !!
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र,तेरा एहसास !!
तेरा ख्याल, तू खुदा नही !!फिर हर !!
जगह मौजूद क्यूँ है !!
छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते !!
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं !!
उनके नाम नही होते !!
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है !!
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है !!
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास !!
महज किसी का मिलना,या बिछड़ना प्यार नही !!
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे !!
वही प्रेम है !!
तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है !!
हर लम्हा मुझे तेरा अहसास रहता है !!
तुझ बिन धड़कने रुक जाती है क्युकी तू !!
मेरे दिल म धड़क बनकर रहता है !!
इसे भी पढ़े :-
दर्द भरी शायरी
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे !!
जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे !!
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा !!
मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे !!
उन से दूर होने के बाद !!
दर्द का एहसास पता चला !!
जब वो बहुत दूर चले गए !!
मौत का रास्ता पता चला !!
मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे !!
प्यार का जहाँ है बहारों से आगे !!
वो दीवानों की कश्ती जब बहने लगी !!
तो बहते बह गयी किनारों से आगे !!
तुम दूर हो मगर ये एहसास होता है !!
कोई है जो हर पल मेरे पास होता है !!
यूँ तो याद हर किसी की आती है मगर !!
तुम्हारी याद का एहसास बहुत ख़ास होता है !!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है !!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है !!
मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ !!
यह एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो !!
देखो !!प्यार कितना है आजमा के तो देखो !!
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत !!
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो !!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ !!
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ !!
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि !!
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ !!
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है !!
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है !!
बस एक बार देखो आँखों में मेरी !!
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है !!
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है !!
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है !!
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे इन !!
आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है !!
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है !!
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है !!
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में !!
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है !!
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो !!
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो !!
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे !!
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो !!
हम आपके प्यार में कुछ कर न !!
जायें !!बन के रूह बिछड़ ना जायें !!
भूलना मुमकिन नहीं है आपको !!
मरने से पहले कही मर ना जायें !!
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो !!
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो !!
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ !!
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो !!
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है !!
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है !!
जिस प्यार को देख कर ,जलते हैं ये दुनियां
वाले,तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक !!
अदा मांगी है !!
Ehsaas shayari
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं !!
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं !!
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें !!
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं !!
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है !!
प्यार जता कर अपना बनाते है !!
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए !!
बस हमें तन्हा कर जाते है !!
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये !!
इस प्यार की वजह न पूछिये !!
हर सांस मे समाये रहते हो !!
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये !!
लगे ना नज़र इस रिश्ते को जमाने की !!
पड़े ना जरुरत कभी एक दूसरे को मनाने !!
की ,आप ना छोड़ना मेरे साथ वरना !!
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की !!
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं !!
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती !!
एक साँस भी तब आती है !!
जब एक साँस छोड़ी जाती है !!
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है !!
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है !!
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है !!
एक पल की सावधानी से चहक जाती है !!
तुम दूर हो !!मगर दिल में ये एहसास होता है !!
कोई है जो !!हर पल दिल के पास होता है !!
याद तो सब की आती है मगर !!
तुम्हारी याद का एहसास ही !!
कुछ खास होता है !!
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता !!
युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता !!
यादों में किसी की हम भी तड़पते है !!
बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता !!
दूर है तू मगर मैं तेरे पास हूँ !!
दिल है गर तू तो दिल का मैं एहसास हूँ !!
प्रार्थना या इबादत या पूजा कोई !!
भावना है अगर तू मैं विश्वास हूँ !!
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो !!
इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो !!
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत !!
कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो !!
उन्हे एहसास हुआ है इश्क़ का हमे रुलाने के बाद !!
अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद !!
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया !!
यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद !!
पल-पल से बनता है एहसास !!
एहसास से बनता है विश्वास !!
विश्वास से बनते हैं रिश्ते !!
और रिश्ते से बनता है कोई खास !!
एक आँस एक एहसास !!
मेरी सोच और बस तुम !!
एक सवाल,एक मजाल !!
तुम्हारा खयाल और बस तुम !!
महज किसी का मिलना !!
या बिछड़ना प्यार नही !!
एक एहसास जो आख़िरी !!
सांस तक साथ रहे वही प्रेम है !!
मेरे आँगन के सन्नाटे को !!
तेरी पायल की झंकार चाहिए !!
झम-झम बरसते एहसास-ए-सावन में !!
तुम्हारा प्यार चाहिए !!
इसे भी पढ़े :-
Dard ehsaas shayari
माँ के एहसास की परछाई !!
मेरे साथ है हर पल !!
फिर मै यह कैसे कह दूँ कि !!
मेरे पास मेरी माँ नही !!
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो !!
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो !!
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही !!
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो !!
भरी महफ़िल में भी रहूँ !!
पर तुम्हारी ही कमी का एहसास होता है !!
तुम्हारे साथ होने से !!
सब के पास होने का एहसास होता है !!
कैसे बयान करे आलम दिल की बेबसी का !!
वो क्या समझे दर्द आंखों की नमी का !!
उनके चाहने वाले इतने हो गये की !!
उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का !!
किसी से बस इतना ही नाराज होना !!
कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए !!
इतना भी नाराज मत होना कि !!
उसे आपके बिना जीने की आदत पड़ जाए !!
खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे !!
कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे !!
हर पल देखते हैं रास्ता उसी का !!
ना इंतज़ार करना पड़े,मुझे ऐसी नींद सुला दे !!
टूटा हो दिल तो दुःख होता है !!
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है !!
दर्द का एहसास तो तब होता है !!
जब किसी से मोहब्बत हो और !!
उसके दिल में कोई और होता है !!
याद आए तो आँखें बंद न करना !!
हम चले भी जाए तो गम न करना !!
यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का कोई नाम हो !!
पर प्यार का एहसास कभी दिल से कम न करना !!
इतनी चाहत के बाद भी !!
तुझे एहसास ना हुआ !!
जरा देख तो ले दिल !!
की जगह पत्थर तो नहीं !!
जब लगा था ‘तीर !!
तब इतना दर्द ना हुआ था !!
जख्म का एहसास तब हुआ !!
जब कमान देखी अपनो के हाथ !!
मेरे दिल की उम्मीदों !!
का हौसला तो देखो !!
इंतज़ार उसका है !!
जिसे मेरा अहसास तक नहीं !!
छुपे छुपे से रहते हैं सरे !!
आम नहीं हुआ करते !!
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं !!
उनके नाम नहीं हुआ करते !!
वजूद शीशे का हो तो !!
पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते !!
एहसास-ए-चाहत ना मिले !!
तो हस्ती बिखर जाती है !!
सब भूल जाता हूँ !!
आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को !!
दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !
मौत का नही खौफ !!
मगर एक दुआ है रब से !!
कि जब भी मरु तेरे होने !!
का एहसास मेरे साथ मर जाये !!
इसे भी पढ़े :-
Ehsaas status in hindi
आज अचानक कोई !!
मुझसे लिपट कर बहुत रोया !!
कुछ देर बाद एहसास हुआ !!
ये तो मेरा ही साया है !!
मेरे सीने से लिपटे रहते हैं !!
तेरी यादें और एहसास तेरे !!
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो !!
किताबी पन्नों से !!
जब बिखरेगा तेरे रूखसार !!
पर तेरी आँखों का पानी !!
तुझे एहसास तब होगा !!
मोहब्बत किस को कहते हैं !!
एक दिन तुम्हे एहसास होगा !!
कि क्या था मैं तुम्हारे लिए !!
पर तब तक मैं तुम्हारी !!
जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!
जागना भी कबूल है !!
तेरी यादों में रात भर !!
तेरे एहसासों में जो !!
सुकून है वो नींद में कहाँ !!
आँसू निकल पडे ख्वाब मे
उसको दूर जाते देखकर !!
आँख खुली तो एहसास !!
हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है !!
तकलीफ़ मिट गई !!
मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न !!
कुछ तो मेरे पास रह गया !!
तुम लाख छुपाओ चेहरे !!
से एहसास हमारी चाहत का !!
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है !!
आवाज़ यहां तक आयी है !!
हम दिल के सच्चे !!
कुछ एहसास लिखते है !!
मामूली शब्दों में ही !!
सही कुछ खास लिखते हैं !!
कितना प्यार है तुमसे वो !!
लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ !!
महसूस कर मेरे एहसास !!
को गवाही कहाँ से लाऊं !!