अपनों के होते हुए भी !!
कभी-कभी हमें अकेला महसूस होता है !!
अकेले रहना ही अच्छा होता है !!
अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो !!
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी !!
हजारों अपने है मगर याद तुम ही आते हो !!
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम !!
कभी वह भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है !!
और उन मुश्किलों का सामना अकेले ही करना पड़ता है !!
कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहना !!
और कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना !!
खुशी में तो आप अपनों के साथ हस सकते हैं !!
पर दुख में तो अकेले ही रोना पड़ता है !!
आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग है !!
शुरुआत कौन करें यही सोचकर बात बंद है !!
जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती !!
उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है अकेले रहना !!
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं !!
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं !!
कभी कभी अकेला होना भी अच्छा होता है !!
किसी को खोने का डर नहीं होता !!
फिर कुछ ऐसे भी मुझे आज़माया गया !!
पंख काटे गए आसमान में उड़ाया गया !!
किसी को कितना भी अपना क्यों ना मान लो !!
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं !!
कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते !!
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं !!
हाल सुनाऊ मज़ाक बन जाउ बेहतर तो यह है !!
कि थोड़ा सा मुस्कुराओ और खामोश हो जाओ !!
बनावटी रिश्तों से ज्यादा !!
सुकून देता है अकेलापन !!
आंखों में नींद नहीं है मेरे !!
क्योंकि मन में पछतावा है मेरे !!
मुझे अधूरी मोहब्बत के किस्से पता है !!
क्योंकि मैं भी उन किस्सों में से एक हूं !!
हम उनसे मिलने की उम्मीद में बैठे हैं !!
जो हमसे ना मिलने की जिद में बैठे हैं !!
उन बातों की कमी तो हमेशा रहेगी जिंदगी में !!
जो बातें मैं सिर्फ तेरे साथ करना चाहता था !!
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए !!
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए !!
इतना भी खामोश ना हो ए जिंदगी मुझसे !!
कि तू मनाना भी चाहे मगर मैं मना ना सकूं !!
इसे भी पढ़ें:-
Best Alone sad Shayari in Hindi
किन लफ्जों में अरदास करूं ए-खुदा !!
कि उसे पाने की दुआ मेरी कबूल हो जाए !!
खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगे !!
अब किसी शख्स को इस दिल के करीब ना लाएंगे !!
अकेला हूं अकेला ही रहने दो !!
जो मेरे बिना खुश है उन्हें परेशान क्यों करें !!
मैंने अकेलेपन को चुना है !!
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है !!
सबने इतना अकेला कर दिया है !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
आप अपनों को खुश रखो जनाब !!
हम दुखी सही !!
जो दफन हो गए वो शौक थे !!
जो अब जिन्दा है वो रोग है !!
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ !!
पाया कुछ भी नहीं मैंने खोया बहुत हूँ !!
कहानी हर एक की होती है !!
हमारी भी है एक अधूरी कहानी !!
जिनकी हम कभी जान हुआ करते थे !!
आज उनके लिए हम अनजान हैं !!
हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई !!
आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो !!
तुम्हारी बेवफाई का कोहरा क्या छटा !!
मुझे सब साफ साफ नजर आने लगा !!
तुम्हारी यादों से ही सम्भलते है हम !!
वरना तुमने तो हमें बिल्कुल अकेला कर दिया था !!
Alone sad Shayari in Hindi
देख लिया जमाना निचोड़कर !!
बूँद बूँद टपकी हूँ तन्हा तन्हा होकर !!
दरवाज़े पर पहरा देने !!
तन्हाई का भूत खड़ा है !!
लोग मेरे तनहा होने की वजह पूछते है !!
मैं अपने वफादार दिल का कुसूर बता देता हूँ !!
अपने ही ज़ख्म खुद ही खरोंचता रहता हूँ !!
जब भी तन्हा होता हूँ, तुम्हे ही सोचता रहता हूँ !!
मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं !!
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं !!
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम !!
कितना खाव्बों में तुझे और तलाशा जाये !!
पहले अपनी मोहब्बत लुटाई तुम पर !!
अब आंसू भी मर-मिटने को तैयार है !!
बेवफा होकर भी उनके पास महफिले है !!
वफादार होकर भी हम यहाँ अकेले है !!
हम बेशकीमती थे !!
तुम्हारे कारण 2 कौड़ी के हो गए !!
इतनी तो हमने मोहब्बत भी नहीं की थी !!
जितनी हमे तन्हाइयां मिल रही है !!
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का !!
होश तो तब आया जब खुद को अकेला पाया !!
तुम साथ होकर भी मेरे साथ नहीं थे !!
और मैं तुम्हारे पास ना होकर भी तुम्हारे ही पास हूँ !!
इतना अकेला हो गया हूँ मैं !!
कि आहटे भी मुझे डरा देती है !!
थोड़ा सा भी अगर मुझे वक़्त मिल जाये !!
तो मैं अपना वक़्त सुधार लू !!
जैसे पेड़ पे से पत्ता गिर जाता है !!
बस वैसे ही गिर चुके है हम हमारी ही नज़रो से !!
बहुत दिनो से उदासी छाई है !!
अब मैं अकेला पड गया हूँ !!
वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी !!
उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक !!
अकेलेपन से परेशान मत होना !!
ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि !!
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा !!
मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे !!
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं !!
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है !!
अकेले वही होते है जिनमें अक्ल होती है !!
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है !!
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं !!
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है !!
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग !!
जिन्हें हम जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं !!
रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में !!
बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं !!
रुलाया ना कर ए जिंदगी !!
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है !!
आज जो अकेलेपन का एहसास हुआ है खुद को !!
तो बस संभाल नहीं पाया अपने आसुओं को !!
मैंने कब कहा तुमसे की कीमत समझो मेरी !!
अगर बिकना ही होता तो हम यूँ तन्हा न होते !!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया !!
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !!
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया !!
कर तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है !!
ना अपने पास हूँ ना तेरे साथ हूँ !!
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ !!
दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं !!
जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं !!
दुख और दर्द से घिरा एक मेला हूं मैं !!
जिसके दिल से सबने खेला है ऐसा खेला हूं मैं !!
इसे भी पढ़ें:-
Alone sad Shayari
अक्सर ये ज़माना एक !!
अकेले लोगों के पीछे ही भागता है !!
जो हमदर्द होते है !!
वही सबसे ज्यादा दर्द देते है !!
कुछ अपनों के चलते अकसर हम !!
अपने आप से खफ़ा हो जाते है !!
जो तन्हा होता है !!
वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है !!
जो अपने साथ होते है !!
वही अपने आप को बदल पाते है !!
इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं !!
यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं !!
सब कहते हैं मैं हूँ ना !!
जब आज़माने की बारी आई सब पराए हो गए !!
मुझे हर बार रुला कर जाती है !!
ए ज़िंदगी शायद तुझे पता नहीं !!
मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला !!
ये सजा भी बड़ी बेरहम है !!
मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती !!
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ !!
ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं !!
सबने समय-समय पर परखा था मुझे !!
पर काश किसी ने समझा होता !!
बारिश का था मौसम और शमा भी थी हसीन !!
मैं था तन्हा और फ़िज़ा थी गमगीन !!
सब ने हौसला दिया और चले गए !!
एक मेरा गम था जो मेरा साथ ही नहीं छोड़ता !!
अपने आप से बातें करता हूँ !!
अपने आप को खुश रखने के लिए !!
अकेला हूँ !!
अपनों के दिए ज़ख्मों को भर रहा हूँ !!
अपने आप को बदल के !!
किसी और के साथ से अच्छी तो तन्हाई है !!
अपने आप से बड़ा साथी इस दुनिया में !!
ना कोई है और ना कोई मिलेगा !!
साथ देने की बात हर कोई करता है !!
पर देता कोई नहीं !!
अकेले में खुश रहना सीख लो !!
क्या पता जो खुसी आज है तुम्हारे साथ !!
कल ना हो !!
अकेलेपन से बाहर निकलना !!
इतना आसान नहीं होता !!
जब तक कोई साथ नहीं देता !!
दुनिया में अकेले रहना इतना आसान नहीं होता !!
कुछ लोगों को बहुत तकलीफ होती है !!
जब अकेले जीने लगते हैं !!
जरुरत पड़ने पे लोग बिना रिश्ते के !!
रिश्ते बना लेते है और जरूरत खत्म होने !!
के बाद बने हुए रिश्ते से भी मुंह मोड़ लेते हैं !!
मैंने कभी सोचा न था !!
वो शक्स मुझे अकेला छोड़ जाएगा !!
जिस पर मुझे खुद से भी ज्यादा भरोसा था !!
दर्द गम डर जो भी है बस तेरे अंदर है !!
खुद के बनाए पिंजरे से निकल कर देख !!
तू भी एक सिकंदर है !!
इसे भी पढ़ें:-
Sad alone girl shayari in hindi
एक आँसू भी गिरता है !!
तो लोग हजारों सवाल पूछते हैं !!
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है !!
लफ्जों से कहा लिखी जाती है !!
यह बेचैनियां मोहब्बत की !!
मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है !!
अजीब सा है मेरा अकेलापन !!
अब ना किसी के आने की खुशी है !!
और ना किसी के जाने का डर !!
जिंदगी में कोई भी अकेला नहीं होता !!
जिसका कोई नहीं होता !!
उसका भगवान होता है !!
ना अपने पास हूँ !!
ना तेरे साथ हूँ !!
बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ !!
फ़ासलो का एहसास तब हुआ !!
जब मैंने कहा ठीक हूँ !!
और उसने मान लिया !!
दर्द इतना गहरा है कि !!
अब तुम आओगे भी ना !!
तो भी दर्द होगा !!
तन्हाई का आलम लगा है !!
दूर हो गए सारे अपने !!
कोई नहीं यहाँ अब अपना सगा है !!
अकेले जीना सीख जाता है इंसान !!
जब उसे पता लग जाता है की !!
अब साथ देने वाला कोई नहीं है !!
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की !!
के अब तो महफिल में भी !!
अकेलापन महसूस होता है !!
तेरी बेवफाई मोहब्बत की एक मिसाल होगी !!
जब भी होगी फिर से मोहब्बत तुमसे !!
तो वह भी कमाल होगी !!
बेवजह खामोश कोई नही होता !!
जिसने बर्दाश्त किया हुआ हो !!
खामोशी का मतलब वही समझता है !!
कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ !!
अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को !!
बदलने के इरादे से चल रहा हूँ !!
मैं अकेला चलता हूँ !!
रुकने वालों में से नहीं हूँ !!
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ !!
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है!!
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती जो !!
अपने आप के साथ होता !!
अकेले निकले थे घर से, सब कहते हैं !!
अब तो आगे निकल गए हो !!
किसको बताऊं कि कितना तन्हा हो गया हूँ !!
जाने क्यों लोग सोच लेते हैं !!
मेरे बारे मे के वो तो खुश है !!
क्यों नहीं देखते मेरे चेहरे के पीछे के अकेलेपन को !!
अजीब बात है की अकेलेपन को दूर करने के लिए !!
इंसान किसी और का दिल जीतने की कोशिश करता है !!
जबकि शुरुआत उसको अपने दिल से करने चाहिए !!
अकेला रहने वाला इंसान !!
किसी का दिल जीते या ना जीते !!
किसी का दिल कभी नहीं दुखा सकता !!
अकेलापन वो नहीं कहलाता !!
जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले !!
अकेलापन वो स्थिति है जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें !!
अकेलेपन की दो ही स्थितियां है !!
दुनियां से परेशां हुआ इंसान !!
या तो खुद में संपूर्ण हुआ इंसान !!
अकेले तो हम पहले से थे !!
तुमने छोड़कर हमें बता दिया !!
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता !!
जरुरत पड़ने पे लोग बिना रिश्ते के !!
रिश्ते बना लेते है और जरूरत खत्म होने !!
के बाद बने हुए रिश्ते से भी मुंह मोड़ लेते हैं !!
अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता !!
कि मैं अकेला हूँ इसका मतलब यह है !!
कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ !!
आजकल कुछ इस क़दर अकेले हो गए हैं !!
की सोच कर भी किसी की याद !!
अब हमें अपनी खुद की याद नहीं दिला पाएगी !!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है !!
अकेला वह है जो किसी के साथ रहकर !!
अकेलापन महसूस कर रहा है !!
जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं !!
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है !!
लेकिन जब वह नहीं होते !!
तब अकेला महसूस होता है !!
अकेले हैं तो क्या हुआ !!
यह जिंदगी भी गुजर जाएगी !!
हम अपनी तन्हाई मिटाने के लिए !!
किसी और के दिल से नहीं खेलते !!
इसे भी पढ़ें:-
feeling alone sad shayari in hindi
शायद लौट न पाऊ कभी !!
अब ख़ुशियों के बाजार में !!
गम ने ऊंची बोली लगाकर !!
नीलामी में खरीद लिया है मुझे !!
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते !!
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते !!
हमारी तो रूह में बस गए हो !!
तभी तो आपसे मिलने की फरियाद नहीं करते !!
हर कोई पाने की जिद में है !!
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में है !!
जिसकी चाहत है मुझे इतनी !!
वह मुझे भूल जाने की जिद में है !!
कभी किसी को आजमाया ही नहीं !!
जितना प्यार दिया उतना पाया ही नहीं !!
कभी किसी को मेरी कमी महसूस हो !!
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया ही नहीं !!
हम बुरे नहीं थे !!
मगर तुमने बुरा कह दिया !!
पर अब हम बुरे बन गए !!
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे !!
जिंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं !!
और जुर्म क्या है पता ही नहीं !!
इतने हिस्सों में बट गया हूँ !!
मैं मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं !!
कांटों से चुभती है तन्हाई !!
अंगारो से सुलगती है तन्हाई !!
कोई आकर हम दोनों को जरा हँसा दे !!
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई !!
तुम याद नहीं करते !!
हम तुम्हें भुला नहीं सकते !!
तुम्हारा और हमारा रिश्ता कितना खूबसूरत है !!
तुम सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते !!
वक्त गुजर गया काफी अब बात क्या करें !!
जो मिलकर बिछड़ना ही है तो मुलाकात क्या करें !!
उम्र कम जख्म ज्यादा तूने ही दिया है !!
ए जिंदगी अब तू ही बता इसमें मेरा जज्बात क्या करें !!
मोहब्बत किसी से करनी हो तो !!
हद से मिलाकर करना वरना !!
किसी को बेपनाह चाहोगे !!
तो टूट कर बिखर जाओगे !!
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ !!
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ !!
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो !!
जिससे आपको तकलीफ होती है !!
मुश्किल रास्तो पर तो हमें !!
अकेले ही चलना पड़ता है !!
वरना सरल रास्तो पर !!
तो भेड़चाल चलती ही है !!
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ !!
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ !!
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो !!
जिससे आपको तकलीफ होती है !!
चले जाएंगे दूर कहीं !!
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी !!
फिक्र में तुम्हारे किसी पल !!
हमें मौत भी आ जाएगी !!
इसे भी पढ़ें:-
alone girl sad shayari in hindi
जनाजे में लेटेंगे कफन ओढ़कर !!
और चैन की नींद सोएंगे !!
आज मेरी मौजूदगी खटकती है जिनको !!
कल मेरे लिए वह भी रोएंगे !!
सोच सोच कर किसी दिन !!
हमारी जान निकल जाएगी !!
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर !!
तो फिर चैन कहां पाएगी !!
जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं !!
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है !!
लेकिन जब वह नहीं होते !!
तब अकेला महसूस होता है !!
चले जाएंगे दूर कहीं !!
हमारी आवाज भी तुम्हें ना आएगी !!
फिक्र में तुम्हारे किसी पल !!
हमें मौत भी आ जाएगी !!
सोच सोच कर किसी दिन !!
हमारी जान निकल जाएगी !!
हो गए तुम्हारी जिंदगी से गर दूर !!
तो फिर चैन कहां पाएगी !!
सुख में सब हंस लेते हैं साथ साथ !!
दुख में कोई साथ नहीं रोता है !!
जब होती है किसी अपने की जरूरत !!
उस वक्त आपके पास कोई नहीं होता है !!
सुकून अपना बेचकर !!
मैंने दर्द-ए-दिल कमाया है !!
बुराइयों को अपना बनाने में !!
अपनों को ही गवाया है !!
पहले आईने में मेरे साथ !!
तुम भी नज़र आते थे !!
अब जब देखता हूँ तो !!
बस तन्हाई नज़र आती है !!
अकेले रहने की ज़रूरत पड़ जाना !!
बीमार पड़ जाना है !!
पर इसकी आदत लग जाना !!
सभी अनचाही बीमारियों का इलाज हो जाना होता है !!
गौर से देखेंगे अगर तो !!
सबको आप अकेला ही पाएंगे !!
जरूरतों के बंधन में बंधे !!
एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस !!