आदतें अलग हैं मेरी बनिया वालों से !!
दोस्त कम रखता है पर लाजवाब रखता है !!
मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो !!
मुझे फिर से वापस मेरे यार लौटा दो !!
ज़िन्दगी अब बदल गई है !!
सब कुछ है !! पर दोस्त नहीं है !!
उन दोस्तों से भरी रंगीन शामों को जब भी याद करता हूँ !!
तो चेहरे पर हंसी और आँखो में आंसू आ जाते है !!
कहते हैं सिर्फ खुशनसीबों को ही सच्चा प्यार मिलता है !!
पर खुशनसीब वही है जिसे सच्चा यार मिलता है !!
कदर करना अपने सच्चे दोस्तों की !!
क्यूंकि ना ज़िन्दगी दोबारा मिलती है और ना ये दोस्त !!
मेरी आँखों में आंसू देख वो मेरे आंसू पोंछ लेता था !!
अब मैं रोता नहीं क्यूंकि मेरा दोस्त अब मेरे साथ नहीं है !!
पहले जो दोस्त मिलकर हर ख़ुशी मनाते थे !!
अब मिलने का वक़्त भी नहीं निकाल पाते !!
खुदा ने मुझे बहुत खूबसूरत दोस्तों से नवाज़ा है !!
अगर मैं याद नहीं करता तो वो भी नहीं करते !!
इश्क़ के इम्तेहान को यूँ ही मुश्किल कहा जाता है,जबकि !!
ज्यादातर लोग तो दोस्ती के इम्तेहान में नाकाम हो जाते है !!
एक सच्चा दोस्त वो नहीं जो आपकी कही बाते सुने !!
बल्कि वो है जो आपकी खामोशी भी सुन ले !!
दोस्त बनाना मुश्किल है !!
दोस्ती बनाए रखना मुश्किल है !!
ज़माना कैसा है ये ज़िन्दगी बताती है !!
पर ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा तुम्हे दोस्त ही सिखाता है !!
अच्छा वक़्त तो किसी के बगैर भी कट जाता है !!
पर बुरा वक़्त बगैर दोस्त के कभी नहीं कट पाता !!
कितने खिलाफ खड़े है इंसान भूल जाता है !!
जब उसके साथ उसके साथ खड़े हों !!
समय का पता नहीं चलता दोस्तों के साथ !!
पर सच्चे दोस्तों का पता चल जाता है दोस्तों के साथ !!
इसे भी पढ़े :-
- Heart touching status in Hindi |हार्ट टचिंग स्टेटस इन हिंदी
- Attitude Shayari in Punjabi |पंजाबी ऐटिटूड शायरी
Best Friend Shayari in Hindi
अच्छे दोस्त बस अच्छे वक़्त में तुम्हारे साथ बैठते है !!
पर सबसे अच्छे दोस्त बुरे वक़्त में भी तुम्हारे साथ खड़े रहते हैं !!
दोस्तों के साथ पूरी ज़िन्दगी एक त्यौहार बन जाती है !!
जिसे रोज़ मनाया जाता है !!
दोस्तों के साथ खूबसूरत हर सफर लगता है !!
हर पल निडर और हर दर्द बेअसर लगता है !!
प्यार में दोस्ती हो ना हो !!
पर दोस्ती में बहुत प्यार होता है !!
दोस्त ही पूरी ज़िन्दगी है !!
ये ना हो तो रह जाती अधूरी ज़िन्दगी है !!
आज भी जब कभी सच्ची दोस्ती की बात आ जाती है !!
मुझे मेरे दोस्तों की याद आ जाती है !!
जब याद उन पुराने किस्सों की आती है !!
हंसी और रोना एक साथ आ जाता है !!
जब से स्कूल ख़त्म हो गए तब से !!
जन्मदिन मनाने का मन नहीं करता !!
लाख बुरा कहते हो मेरे दोस्त मुझे !!
पर मेरे दोस्त मेरे बारे में बुरा नहीं सुन सकते !!
दिल टूट जाता है !!
जब दोस्ती टूट जाती है !!
ज़िन्दगी की खुशियां अगर दौलत है !!
तो ये दौलत मिलती दोस्तों की बदौलत है !!
ज़िन्दगी दुश्मन बन जाती है !!
अगर आपके पास सच्चे दोस्त ना हो !!
दोस्ती के पास हर परेशानी का जवाब होता है !!
पर सच दोस्ती का कोई जवाब नहीं होता !!
कुछ लोगों की ज़िन्दगी में दोस्त होते होंगे !!
हमारी तो दोस्तों में ही ज़िन्दगी है !!
वो साथ ही क्या जो छूट जाए !!
और वो दोस्ती ही क्या जो टूट जाए !!
Friend Shayari in Hindi
बात ऐसे कीजिए की हर बात बन जाए !!
और दोस्ती ऐसी निभाइये की मिसाल बन जाए !!
नहीं भूले जाते हैं नाम दोस्तों के !!
हमने तो कर दी है ये अपनी ज़िन्दगी नाम दोस्तों के !!
जिस रास्ते पर सारी दुनिया साथ छोड़ देती है !!
सच्चा दोस्त उस रास्ते पर आपके साथ चलता है !!
हर बात पर गले लगाने वाले दोस्त इतने ख़ास होते है !!
की मौत को भी साथ गले लगा लेंगे !!
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते !!
ना किसी की नजरो में ना किसी के कदमो में !!
किसी ने पूछा जब मुझसे की क्या ज्यादा ज़रूरी है !!
दोस्त या फिर ज़िन्दगी तब मैंने कह दिया दोस्तों के साथ ज़िन्दगी !!
बचपन की दोस्ती बुढ़ापे तक निभाना !!
कोई बच्चो का खेल नहीं ज़िन्दगी बीत जाती है !!
दोस्ती में मन में सवाल नहीं !!
बस एक दूसरे का ख्याल रखते हैं !!
साथ हँसते हैं साथ ही रोते हैं दोस्त !!
दिल की धड़कन होते हैं दिल में बास्ते हैं दोस्त !!
जानने वाले बहुत मिल जाते हैं !!
पर आप जैसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं !!
ऐ दोस्त तू जान है मेरी !!
तेरे लिए हम तो क्या हमारी जान भी हाज़िर है !!
सच्चाई तो ये है की सबके पास दोस्त बहुत सारे होते हैं !!
पर सच्चा दोस्त किसी के पास एक भी नहीं होता !!
ये दोस्ती का खेल भी शतरंज के खेल से कम नहीं !!
साहब हर कोई यहाँ बस चाल चलता है !!
हमने दोस्ती में जी जान लुटा दी और !!
हमारे दोस्तों ने हमे जी-जान से लूट लिया !!
वो जो तुम्हारी जान पहचान के हैं !!
वो तुम्हारे दोस्त नहीं बस तुम्हारे जानने वाले हैं !!
Best Friend Shayari
सच्ची दोस्ती बस बचपन में होती है !!
और वो इसलिए क्यूंकि वो बचपना होता है !!
दोस्ती में दोस्त !! दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!
मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है !!
मगर कभी लात नहीं मार सकते !!
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था !!
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !!
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए !!
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए !!
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है !!
बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी !!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं !!
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर !!
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे !!
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ !!
तुम मेरे लिए दुनिया का मतलब है !!
आप मेरे सर्वश्रेष्ठ हैं !!
दोस्त बनने की इच्छा काम करने के लिए बहुत जल्दी है !!
लेकिन दोस्ती धीमी गति से पकने वाले फल की तरह है !!
दोस्तों के बिना कोई भी जीवित रहना नहीं चाहेगा !!
भले ही उसके पास अन्य सभी सामान हों !!
एक अच्छे दोस्त के साथ कोई !!
भी आदमी एक विफलता है !!
मैं नहीं चाहता कि सच्ची दोस्ती का यह बंधन कभी टूट जाए !!
आप किसी अन्य की तरह एक दोस्त हैं !!
सबसे अच्छा दर्पण !!
एक अच्छा पुराना दोस्त है !!
मुझे हमेशा लगा कि महान उच्च सम्मान राहत और दोस्ती !!
का आराम वह था जिसे मुझे कुछ भी समझाना नहीं था !!
दोस्ती शायरी
सच्चा मित्र वह होता है !!
जिसके साम्हने मैं जोर से सोचता हूँ !!
एक सच्चा मित्र वह है !!
जिसके साथ आप स्वयं होने की हिम्मत करते हैं !!
यह आधार के लिए दोस्ती के बिना किसी भी !!
प्यार बस रेत पर बनाया एक हवेली की तरह है !!
तुम मेरे लिए एक परिवार के दोस्त से अधिक कर रहे हैं.
आप एक दोस्त हैं जो एक भाई की तुलना में करीब चिपक जाते हैं !!
हमारे बीच यह बंधन कभी नहीं टूट सकता है !!
हमारी दोस्ती अनंत काल तक बनी रह सकती है !!
एक अच्छा दोस्त वह है जो तब चलता है !!
जब बाकी दुनिया बाहर निकलती है !!
सच्ची दोस्ती उस क्षण आती है !!
जब दो लोगों के बीच चुप्पी आरामदायक होती है !!
सच्ची दोस्ती एकमात्र सीमेंट है !!
जो कभी भी दुनिया को एक साथ रखेगी !!
सच्चे मित्र वे दुर्लभ लोग हैं जो पूछते हैं कि हम कैसे हैं !!
और फिर जवाब सुनने के लिए प्रतीक्षा करते हैं !!
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये !!
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं मेरी बुराई ना सुन सके !!
वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की !!
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है !!
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे जो इतनी गहरी हैं !!
कि तेरी हँसी तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती !!
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम !!
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !!
दोस्त सच्चा वही है !!
जो सही काम में तुम्हारा साथ दे !!
और गलत काम में तुम्हे रोक दे !!
कई दिन में एक बार नहीं !!
एक दिन में कई बार याद आती है !!
मेरे दोस्तों की मुझे हर बात याद आती है !!
दोस्ती शायरी हिंदी में
सच्चे दोस्त वही होते है !!
जो तुम्हे तो कुछ भी कह देते हैं !!
पर तुम्हारे बारे में कुछ सुन नहीं पाते हैं !!
जिनके पास सब कुछ है !!
पर सच्चा दोस्त नहीं है !!
असल में उनके पास कुछ भी नहीं है !!
ज़िन्दगी सबको मिलती है !!
पर खूबसूरत ज़िन्दगी सिर्फ उन्हें मिलती है !!
जिन्हे सच्चे दोस्त मिलते हैं !!
जब यार मुस्कुराते है !!
तभी हमारी रूह भी हस्ती है !!
हमारी महफ़िल सितारों से नहीं यारों से सजती है !!
दूरी का मतलब मेरे लिए कुछ भी नहीं है !!
मैं तुमसे वैसे ही प्यार करता हूँ जैसे तुम मेरे साथ यहाँ हो !!
मैं जल्द ही आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता !!
मैं इस एक लाख में से एक दोस्ती !!
मैं तुम्हारे साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूँ !!
हमेशा वहां रहने के लिए धन्यवाद !!
मित्रता उस क्षण पैदा होती है !!
जब एक व्यक्ति दूसरे से कहता है !!
क्या आप भी मुझे लगा कि मैं अकेला हूं !!
एक सच्चा दोस्त वह है !!
जो आपके बारे में सब कुछ जानता है !!
और फिर भी आपसे प्यार करता है !!
जो मैं तुम में सबसे अधिक महत्व देता हूं !!
वह मेरा मित्र है !!
आपका निरंतर अस्तित्व है !!
सच्ची दोस्ती अविभाज्य होने के बारे में सब कुछ नहीं है !!
यह असंबद्ध होने के बारे में है !!
और कुछ भी नहीं बदलता है !!
हम सब को ऐसे मित्रों की आवश्यकता है !!
जिनके साथ हम अपनी गहरी चिंताओं के बारे में बात कर सकें !!
और जो हमें प्यार में सच बताने से नहीं डरते !!
हमे यारों की यारी ज़िन्दगी से प्यारी है !!
हमे ज़िन्दगी प्यारी है !!
क्यूंकि यारों की यारी है !!
मैं तुम्हारी पीठ लगातार मिल गया है !!
बस के रूप में मुझे पता है कि तुम मेरा मिल गया है !!
हमेशा के लिए सच्चे दोस्त यही वह है जो हम हैं !!
तुम ही एक है जो मेरे गहरे डर को समझता है !!
यहां तक कि मुझे उन्हें बाहर आवाज करने के बिना भी !!
तुम मेरे सच्चे दोस्त हो !!
सच्ची दोस्ती वही है !!
जो वक़्त-वक़्त पर जतानी ना पड़े !!
और वो आपकी परेशानियां खुद ही जान ले !!
हर बार आपको बतानी ना पड़े !!
इसे भी पढ़े :-
- Good morning message in Hindi 2023 | सुप्रभात संदेश हिंदी में
- Dosti Shayari 2 line in Hindi 2023 | दोस्ती यारी शायरी हिंदी में
Heart Touching best friend shayari
दोस्ती की कसम खाई है !!
तो हर फ़र्ज़ अदा करेंगे !!
तेरे लिए अगर जान भी देनी पड़ी !!
तो दोस्ती में हम ये क़र्ज़ भी अदा करेंगे !!
वो अच्छा है तो अच्छा है !!
वो बुरा है तो भी अच्छा है !!
दोस्ती के मिजाज़ में !!
यारों के ऐब नहीं देखे जाते !!
यदि तुम मेरे जीवन में नहीं आए !!
तो मुझे नहीं पता कि मैं अब तक कहाँ होता !!
मैं आपकी दोस्ती को बहुत महत्व देता हूं !!
और मैं आपको बहुत प्यार करता हूं !!
मैं तो अपनी स्पष्टता हास्य की !!
अपनी भावना से प्यार करता हूँ वास्तव में !!
मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ प्यार करता हूँ !!
और तुम किसी भी अन्य तरह से नहीं होगा !!
यह सिर्फ आप पर जाँच करने के लिए है !!
मेरे दोस्त पता है कि आपका दिन कैसे जा रहा है !!
और यह भी तुम्हें पता है !!
कि तुम हमेशा मेरे विचारों में कर रहे हैं !!
यदि तुम सौ वर्ष तक जीवित रहते हो !!
तो मैं एक दिन में सौ शून्य से !!
एक दिन तक जीना चाहता हूं ताकि !!
मुझे तुम्हारे बिना कभी न रहना पड़े !!
कम चिंता अतिरिक्त प्रार्थना करें !!
भगवान आपको मिल गया है !!
मैं तुमसे प्यार करता हूँ मेरे प्यारे दोस्त !!
आप अपने निरंतर समर्थन !!
और मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !!
आप अब तक के सबसे अच्छे हैं !!
एक दोस्त वह है !!
जो आपको जानता है !!
कि आप जिस तरह से हैं !!
समझता है कि आप कहां थे !!
स्वीकार करते हैं कि आप क्या बन गए हैं !!
और फिर भी धीरे से आपको बढ़ने की अनुमति देता है !!
हकीकत कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितने शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं !! जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
जी भर के रोते है तो करार मिलता है !!
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है !!
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में !!
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है !!
मुस्कान बन जाता है कोई !!
दिल की धड़कन बन जाता है कोई !!
कैसे जिए एक पल भी उन के बिन !!
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई !!
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी !!
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है !!
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ !!
किसी की नजर में बुरी हूँ !!
पर हकीक़त तो ये है कि !!
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ !!
मेरी खामोशी को यूं !!
इतने गौर से ना पढ़ा करो तुम !!
अगर समझ गए !!
तो तुम भी खामोश हो जाओगे !!
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त !!
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुराके !!
किसी को धोखा ना दो अपना बना के !!
कार्लो याद जबतक हम जिन्दा है !!
फिर ना कहना चले गाए दिल में यादे बसा के !!
इश्क़ में बन्दा फूट-फूट के रोता है !!
क्योंकि इश्क़ में जूनून होता है !!
लेकिन दोस्ती में जून-जुलाई सब होता है !!
महीना दिन हो कोई सा !!
बंदा कम से कम चैन से सोता है !!
दर्द को बेचकर हंसी खरीद लेंगे !!
मेहनत को बेचकर कुछ पल खरीद लेंगे !!
जब होगा मुकाबला तो संसार देखगा !!
हम तो वो हैं जो अपने आप को बेचकर !!
आपकी दोस्ती को खरीद लेंगे !!
वो रोए तो बहुत पर मुहं मोड़कर रोए !!
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए !!
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकडे़ !!
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए !!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है !!
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है !!
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में !!
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !!
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं !!
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं !!
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं !!
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं !!
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर !!
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर !!
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे !!
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर !!
आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का !!
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें !!
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती !!
वैसे ही रहेगी जैसे आज है !!
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का !!
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का !!
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है !!
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का !!
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो !!
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो !!
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहेरी हो !!
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे और गलती मेरी हो !!
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है !!
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है !!
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ !!
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है !!
दोस्ती किसी की रियासत नही होती !!
मौत किसी की अमानत नहीं होती !!
हमारी अदालत में कदम जरा सोचकर रखना यारो !!
यहा दोस्ती तोड़ने वाले की ज़मानत नहीं !!
कुछ रिश्ते खून के होते हैं !!
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं !!
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं !!
शायद वही दोस्त कहलाते हैं !!
shayari for best friend girl in hindi
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो !!
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो !!
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना !!
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो !!
ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !!
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !!
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !!
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया !!
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया !!
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का !!
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया !!
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना !!
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना !!
बिछड़ जाए कभी आपसे हम !!
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना !!
आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है !!
आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है !!
मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा !!
आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है !!
तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे !!
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे !!
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे !!
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे !!
दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं !!
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं !!
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे !!
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं !!
दोस्ती की राह में हद से गुजर जायेंगे हम !!
आँखों के रास्ते तेरे दिल मे उतर जायेंगे हम !!
ऐ दोस्त तू अगर आने का वादा करें तो !!
तेरी राहों में फूल बनकर बिखर जायेंगे हम !!
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया !!
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया !!
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के !!
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !!
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं !!
लड़ते खूब है !!
झगड़ते भी खूब है !!
पर रहना साथ में ही है !!
ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना !!
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना !!
हम रहे ना रहे इस जहाँ में !!
बस हमारी याद दिल मे बसाए रखना !!
ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए !!
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए !!
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए !!
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ !!
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ !!
मिल जाये अगर दोबारा यह जिंदगी ऐ दोस्त !!
तो हर बार मैं ये जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ !!
जिंदगी से बढ़कर और कोई चाहत क्या होगी !!
दोस्ती से बढ़कर और कोई इबादत क्या होगी !!
जिसे मिले हैं दोस्त आप जैसे अब उसे !!
जिंदगी से भला और कोई शिकायत क्या होगी !!
गम को बेवकर खुशी खरीद लेंगे !!
ख्वाबो को बेवकर जिन्दगी खरीद लेंगे !!
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया !!
खुद को बेवकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे !!
इसे भी पढ़े :-
boy and girl dosti shayari in hindi
लोग रूप देखते हैं हम दिल देखते हैं !!
लोग सपने देखते हैं !!
हम हकीकत देखते हैं !!
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं !!
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं !!