पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से !!
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है !!
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा !!
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा !!
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !!
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ !!
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ !!
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!
हँसना उनकी आदत है !!
और उन्हें देखना मेरी आदत है !!
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया !!
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए !!
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं !!
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं !!
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ !!
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा !!
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो !!
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे !!
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत !!
बनते बनते जान जो बन गई हो !!
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ !!
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ !!
सारे रंग फीके पड़ने लगे है जब से !!
तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है !!
तुम पास हो या न हो !!
पर तुम हमेशा से खास हो !!
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है !!
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है !!
इसे भी पढ़े:-
- Alone Captions for Instagram in Hindi 2023 | अलोन कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम
- Dosti Shayari 2 Line Image 2023 | दोस्ती शायरी 2 लाइन
Best Couple Shayari In Hindi
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद !!
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद !!
उसका खयाल रखना कान्हा !!
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है !!
तेरे कहानी में तेरे किस्से में !!
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में !!
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही !!
है लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं !!
ये जो तेरी आंखों के प्याले है !!
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है !!
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना !!
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी !!
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है !!
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है !!
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में !!
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए !!
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है !!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है !!
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने !!
जो मुझे तुम मिल गयी !!
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना !!
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना !!
मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है !!
जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है !!
मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे !!
मैं या तुम नहीं बस हम हो !!
हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को !!
खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान !!
बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया !!
खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया !!
Couple Shayari In Hindi
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से !!
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !!
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है !!
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है !!
किसी को चाहो तो इतना चाहो की !!
किसी और को चाहने की चाहत न हो !!
क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोग !!
मुझे ये मल्लों हुआ तेरे आने के बाद !!
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं !!
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे !!
सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये !!
एक तो अभी और एक आने वाले कल में !!
जब कोई आपकी गलती होने पर भी आपको मनाये !!
उससे जयादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता !!
कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें !!
जब भी देखते हैं खो जाते हैं !!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा !!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !!
लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल !!
अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो !!
किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप !!
उसका साथ पूरी जिंदगी भर निभा सकते हो !!
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है !!
तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है !!
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे !!
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं !!
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए !!
खाली है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए !!
Couple Shayari
खुदा से मांगते तो मुद्दते गुज़र जाती !!
तो सोचा आज तुम्ही से तुम्ही को मांग लू !!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है !!
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें !!
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं !!
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं !!
मेरी गहरी ख़ामोशी मैं सन्नाटा भी है शोर भी है !!
तूने ठीक से देखा ही नहीं इन आँखों मैं कुछ और भी है !!
मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से !!
अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच !!
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर !!
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !!
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे !!
लोग आज भी तेरी कसम देखकर मना लेते हैं !!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है !!
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें !!
मुश्किल आसान सी लगने लगती है !!
जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में होता है !!
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए !!
मासूम तो में खुद हूँ !!
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो !!
प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये !!
ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की !!
मिले बस दुआ है आपके साथ में !!
तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा !!
मूड sec. में ठीक कर देता है !!
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में !!
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए !!
जिसे मैंने अपने रब से माँगा !!
हां तू वही मन्नत है मेरी !!
Couple shayari
तू खास बहुत है मेरे लिए आम नहीं !!
गहराई बहुत है रिश्ते में पर कोई नाम नहीं !!
ख्वाबों को हकीकत बनाना है शादी करके !!
तुम्हें अपना हमसफर बनाना है !!
सुनो जान सच्ची कभी-कभी तो आप इतनी क्यूट !!
लगती हो दिल करता है आपको पूरा खा जाऊं !!
मै वहां पर भी तुझे मांगा था जहां पर !!
लोग अपनी खुशियां मांगा करता है !!
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए !!
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके !!
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है !!
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है !!
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं !!
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं !!
चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही !!
और प्यार एक से होता है हजारो से नही !!
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है !!
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं !!
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है !!
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है !!
तू देख या न देख इसका गम नही !!
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही !!
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है !!
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है !!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है !!
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !!
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर !!
तब लोग जिन्दा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर !!
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है !!
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है !!
Couple shayari in hindi
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही !!
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !!
न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश !!
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !!
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना !!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना !!
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है !!
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है !!
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है !!
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है !!
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है !!
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप !!
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी !!
जान हो आप !!
दूर रहते है फिर भी प्यार वही है !!
जानते है कि मिल नही पायेंगे !!
फिर भी हर पल आपकाही इंतजार क्यू हैं !!
सिर्फ तुम ही काफी हो दो !!
पल की जिंदगी के लिए !!
हालत जैसे भी हो बस !!
हमेशा साथ रहना !!
कहने को तो मेरा दिल एक है !!
लेकिन जिसको दिल दिया है !!
वो हज़ारों में एक है !!
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है !!
कि तुम मेरे ही रहो !!
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है !!
खबर ही नहीं हुई !!
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए !!
मेरी आँखों मे बसकर !!
मेरी नींद उड़ा गए !!
बहुत बुरे हो तुम !!
मगर तुमसे अच्छा !!
मुझे कोई लगता भी नहीं है !!
Love couple shayari
शफक हो फूल हो शबनम हो !!
माहताब हो तुम !!
नहीं जवाब तुम्हारा !!
कि लाजवाब हो तुम !!
बेखबर से रहते हो !!
और खबर भी रखते हो !!
बात भी नहीं करते !!
और प्यार भी करते हो !!
ज़रुरत नहीं फिक्र हो तुम !!
जो हर जगह कर दू !!
वो जिक्र हो तुम !!
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल !!
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है !!
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है !!
रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को !!
सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे !!
दिल की हर बात बताये !!
इतना प्यार हो गया है मुझे !!
आपसे एक पल भी अकेले !!
जीने का दिल नहीं करते !!
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो !!
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे !!
दिन बारात हो !!
इंतज़ार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तेरे नाम के आगे !!
मेरा नाम होगा !!
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से !!
इतना सुकून मिलता है !!
कि दिल करता है सारा दिन !!
बस तुम्हे देखते रहे !!
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है !!
जहां दिल किसी और को चाहे !!
तो गुनाह लगता है !!
रब से आपकी खुशी मांगते हैं !!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं !!
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो !!
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !!
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने !!
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका !!
इंतज़ार हो !!
तुम साथ रहो तो !!
हर मंजिल पूरी लगती है !!
तुम्हारे बगैर अपनी ज़िन्दगी !!
सोचूं भी तो अधूरी लगती है !!
दिन हुआ है तो रात भी होगी !!
मत हो उदास कभी बात भी होगी !!
इतने प्यार से दोस्ती की है !!
खुदा की कसम ज़िंदगी रही !!
तो मुलाकात भी होगी !!
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं !!
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए !!
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था !!
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए !!
New couple shayari
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर !!
कि आईने में जब खुद को देखता हूँ !!
तो नज़र तुम आ जाते हो !!
ख्वाहिश नहीं है मुझे !!
तुझको रंग लगाने की !!
अब तो बस ख्वाहिश है !!
तेरे ही रंग में रंग जाने की !!
एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी !!
कि अगर जीतू तो तुझे पाउ !!
और हारू तो तेरा हो जाऊ !!
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी !!
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास !!
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी !!
प्यार का मतलब साथ रहना ही नहीं होता !!
बल्कि प्यार की खुशी के लिए !!
दूर जाना भी होता है !!
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप !!
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी !!
जान हो आप !!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें !!
बन के रूह बिछड़ ना जायें !!
भूलना मुमकिन नहीं है आपको !!
मरने से पहले कही मर ना जायें !!
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते !!
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते !!
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में !!
नींद है मगर सोना नहीं चाहते !!
शायरी खुद ख़ुशी का धंदा है अपनी बन्दूक !!
अपनी ही खंधा है आईना बेचता फिरता शेयरर !!
उसे सहर मैं जो सहर ही अँधा है !!
संभाले नहीं संभलता है दिल !!
मोहब्बत की तपिश से न जला !!
इश्क तलबगार है तेरा चला आ !!
अब ज़माने का बहाना न बना !!
बेशक कोरोना हो जाये !!
लेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए !!
समझे पगलू !!
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे !!
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे !!
बहोत प्यार करते हो !!
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना !!
लूंगा तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह !!
नहीं जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा !!
Mashaallah love couple images shayari dp
नशा था उनके प्यार का !!
जिसमें हम खो गए !!
उन्हें पता भी नहीं चला !!
कि कब हम उनके हो गए !!
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है !!
प्यार जता कर अपना बनाते है !!
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए !!
बस हमें तन्हा कर जाते है !!
हमारी निगाहो मे ना देखो निंद चुरा लुंगा !!
ना दिल के इतने नझदीक आओ मोहब्बात !!
सिखा दूगा आपसे बहोत गेहरा रिश्ता हे !!
सपनो मे भी आए तो अपना बना लुंगा !!
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो !!
प्यार कितना है आजमा के तो देखो !!
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत !!
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो !!
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है !!
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है !!
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में !!
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है !!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें !!
बन के रूह बिछड़ ना जायें !!
भूलना मुमकिन नहीं है आपको !!
मरने से पहले कही मर ना जायें !!
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल !!
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है !!
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है !!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ !!
कुछ पता नहीं बस इतना !!
जानते हैं तुमसे हुआ तुमसे है !!
और तुमसे ही रहेगा !!
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत !!
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार !!
बार ही नाम पुकारे !!
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी !!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी !!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ !!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी !!
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है !!
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर !!
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार !!
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है !!
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं !!
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं !!
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ !!
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं !!
हम दोनों दूर हे !!
पर प्यार करना छोड़ा नही हे !!
भले ही हम दोनों बात न करे !!
रिश्ता हमने तोडा नहीं हे !!
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना !!
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो !!
उसे यार बना कर क्या करना !!
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना !!
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर !!
रूत जाना !!
Romantic couple shayari
क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है !!
जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी !!
लगाना चाहते हो !!
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार !!
में किसी और के बारे में सोचने का !!
दिल है नहीं करता !!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो !!
जाती हैं.तुम में तुम से तुम पर ही मेरी दुनिया !!
पूरी हो जाती है !!
अगर एहसास है तो कर लो !!
मोहब्बत को महसूस !!
ये वो है जो लफ्जो से !!
समझाया नही जाता !!
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है !!
दिल से तुम्हें अपना बना कर देखा है !!
जिन्दगी खिलखिलाने लगी है मेरी !!
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है !!
सच्चे प्यार की एक ही पहचान हैं !!
लड़ते भी है झगड़ते भी है !!
फ़िर भी एक दूसरे की जान होते हैं !!
पता है आपसे बात करने के !!
बाद ऐसा सुकून मिलता है !!
जैसे दुनिया की हर खुशी !!
मिल गई हो !!
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार !!
करते हैं देखकर तस्वीर तुम्हारी !!
याद करते हैं दिल में इतनी तड़प है !!
हर वक्त तुझसे मिलने की !!
फरियाद करते हैं !!
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू !!
मेरे होने वाले बच्चो की माँ और मेरी !!
बाबू जान है तू पगलू !!
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो !!
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो !!
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो !!
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो !!
चेहरे पर बनावट का गुस्सा !!
आँखों से छलकता पियार है !!
इस शौक इ आदत को किया चाहिये !!
टकरार भी है और इकरार भी है !!
कितना अच्छा लगता है जब कोई सिर्फ आपसे !!
बात करने के लिए ऑनलाइन आता है !!
आई लव यू जान !!
हर पल उस से मिलने की चाहत !!
क्यों होती है हर पल उसकी ज़रूरत !!
क्यों होती है जिसे हम मिल नहीं सकते !!
ना जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है !!
हमें आदत नहीं थी हर किसी !!
पे फ़िदा होने की तुम में बात ही !!
कुछ ऐसी थी खुद को संभाल न पाएं !!
उपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो !!
नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो !!
लाख छुपाओ दुनिया से मुझको खबर है !!
तूम मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो !!
इसे भी पढ़े:-
- Shree krishna janmashtmi shayari in hindi 2023 |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
- Kabir Das Dohe in Hindi 2023 | कबीर के दोहे जो देंगे आपको एक नई सीख हिंदी में
True love couple shayari
मुझे नही पता इश्क क्या है !!
बस तुम दिख जाते हो !!
सुकून मिल जाता है !!
दिल और फूल बहुत खूबसूरत होते है !!
लेकिन कुछ लोग इनसे भी ज्यादा !!
खूबसूरत होते है जैसे कि आप !!
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है !!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है !!
दूर रहते है फिर भी प्यार वही है !!
जानते है कि मिल नही पायेंगे !!
फिर भी हर पल आपकाही इंतजार क्यू हैं !!
सिर्फ तुम ही काफी हो दो !!
पल की जिंदगी के लिए !!
हालत जैसे भी हो बस !!
हमेशा साथ रहना !!
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए !!
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये !!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए !!
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए !!
नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है !!
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है !!
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा !!
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है !!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है !!
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है !!
अपने भी लगने लगते हैं पराये !!
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है !!
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ !!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ !!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ !!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ !!
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है !!
जीने को फिर एक सहारा मिला है !!
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी !!
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है !!
एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !!
हर पर्वत को झुका नही सकते !!
हर दरिया को सुखा नही सकते !!
तुम हमे भूल जाओ भले ही !!
लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते !!
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना !!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
Couple shayari in english
कोई चाँद से मोहब्बत करता है !!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है !!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं !!
जो हमसे मोहब्बत करता है !!
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा !!
जैसे हर अमावस में चांद मांगा !!
रूठ गया वो खुदा भी हमसे !!
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा !!
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के !!
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के !!
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है !!
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के !!
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो !!
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो !!
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है !!
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो !!
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम !!
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम !!
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम !!
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम !!
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया !!
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया !!
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये !!
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया !!
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही !!
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही !!
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी !!
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही !!
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ !!
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ !!
वक्त नही बदलता अपनो के साथ !!
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ !!
आपकी चाहत हमारी कहानी है !!
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है !!
हमारी मौत का तो पता नहीं !!
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है !!
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की !!
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की !!
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है !!
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की !!
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है !!
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है !!
आपको पता हो या ना हो !!
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है !!
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे !!
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे !!
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर !!
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे !!
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह !!
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह !!
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये !!
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए !!
आप दिल से दूर हैं और पास भी !!
तुम लवो की हँसी हो और आँसू भि !!
आप दिल का सुकून होऔर बेचैनी भी !!
तुम हमारी अमानत होऔर एक सपना भि !!
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको !!
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको !!
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही !!
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको !!
Best couple shayari
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही !!
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही !!
हम और क्या दे आपको प्यार के सिवा !!
चाँद और तारे तो ला सकते नही !!
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए !!
एहसास हुआ तब जब वो जुदा हुए !!
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके !!
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया !!
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया !!
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो !!
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया !!
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया !!
हर ख़ुशी से हमे अंजान कर दिया !!
हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत हो !!
लेकिन तेरी पहली नज़र ने मुझे नीलाम कर दिया !!
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है !!
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है !!
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ !!
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है !!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है !!
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है !!
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा !!
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता !!
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना !!
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता !!
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं !!
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं !!
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही !!
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं !!
इस नजर ने उस नजर से बात करली !!
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली !!
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया !!
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!
दिल का हाल बताना नही आता !!
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता !!
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को !!
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !!
उस नज़र की तरफ मत देखो !!
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है !!
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो !!
जो आपका इंतज़ार करती है !!
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा !!
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा !!
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया !!
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा !!
हर कदम हर पल हम आपके साथ है !!
भले ही आपसे दूर सही !! लेकिन आपके पास हैं !!
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों !!
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं !!
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है !!
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है !!
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन !!
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !!
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा !!
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा !!
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा !!
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा !!
Cute couple shayari
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है !!
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है !!
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है !!
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है !!
कोई सम्भाले हमे !! बहक रहे हैं कदम !!
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है !!
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं !!
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं !!
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल !!
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं !!
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा !!
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा !!
अभी ज़िन्दा हु तो बात कर लिया करो !!
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा !!
जब खामोश निगाहों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में !!
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !!
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है !!
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है !!
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता !!
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !!
इश्क सभी को जीना सीखा देता है !!
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क नही किया तो करके देखना !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!
जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए !!
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को !!
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए !!
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना !!
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है !!
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं !!
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है !!
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता !!
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता !!
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से !!
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता !!
आपकी परछाई हमारे दिल में है !!
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं !!
आपको हम भुलाएं भी कैसे !!
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं !!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है !!
हमें हर पल उनकी याद आती है !!
दिल पूछता है बार बार हमसे !!
के जितना हम याद करते है उन्हें !!
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है !!
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं !!
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं !!
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं !!
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं !!
इन दूरियों को जुदाई मत समझना !!
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना !!
हर हाल में साथ देंगे आपका !!
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना !!
मोहब्बत तो जीने का नाम है !!
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है !!
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो !!
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है !!
Shayari for couple
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है !!
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है !!
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं !!
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है !!
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती !!
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं !!
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता !!
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती !!
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा !!
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा !!
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें !!
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा !!
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा !!
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी !!
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख !!
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !!
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए !!
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए !!
रात गयी तो तारे चले गऐ !!
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ !!
हम जीत सकते थे कई बाज़िया !!
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ !!
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही !!
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही !!
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको !!
और फिर किसी को दिखाओगे नही !!
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे !!
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे !!
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे !!
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे !!
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता !!
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता !!
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है !!
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता !!
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं !!
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं !!
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे !!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं !!
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है !!
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है !!
जब जमाना ही पत्थर दिल है !!
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है !!
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते !!
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते !!
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है !!
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते !!
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते !!
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते !!
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता !!
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता !!
कभी हँसा देते हो तुम कभी रुला देती हो तुम !!
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम !!
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो !!
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम !!
इसे भी पढ़े:-
Couple shayari hindi
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना !!
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना !!
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको !!
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना !!
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए !!
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये !!
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना !!
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें !!
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है !!
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है !!
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो !!
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है !!
उनकी यादो को प्यार करते है !!
लाखो जनम उन पर निसार करते है !!
अगर राह में मिले वो आपसे !!
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है !!
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता !!
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता !!
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे !!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता !!
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती !!
न गुलफाम चाहिये न कोई सलाम चाहिये !!
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये !!
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे !!
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये !!
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को !!
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को !!
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन !!
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को !!