Best Beti Papa Quotes in Hindi 2023 | बेटी पापा कोट्स

कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं !!
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं !!

तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा !!
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा !!

बिना उसके एक पल भी गवारा है !!
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है !!

beti papa quotes in hindi,
papa beti quotes in hindi,
papa beti love quotes in hindi,
best quotes for papa beti in hindi,
papa aur beti quotes in hindi,
quotes on papa beti in hindi,
papa beti quotes,
beti papa quotes in hindi,
papa beti quotes in hindi,
baap beti quotes,
baap beti quotes in hindi,
beti papa quotes in english,
papa beti quotes in english,
papa quotes in english from daughter,
for papa quotes,
papa beti images with quotes,
papa quotes in urdu,
papa beti love quotes in hindi,
papa and beti quotes,
papa beti thought,
baap beti quotes in english,
without papa quotes,
papa to be quotes,
papa ji quotes,
papa beti love quotes in english,
papa beti emotional quotes in hindi,
beti papa quotes,
papa quotes from granddaughter,
papa beti status quotes,
baap beti emotional quotes,
quotes for mama and papa,
without father quotes in hindi,
papa beti whatsapp status,
papa aur beti quotes,
without papa life is nothing,
papa beti quotes in gujarati,
Beti Papa Quotes in Hindi

पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है !!
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है !!

एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते !!
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता !!

एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की !!
दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है !!

बेटी न हो कोई फूल हो !!
जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है !!

इस दुनिया में कोई भी लड़की !!
किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती !!

बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं !!
बल्कि फरिश्ता होता है !!

मेरा पिता खुदा है मेरे लिए !!
जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए !!

बेटे बाप की जमीन बांटते हैं !!
और बेटियाँ हमेशा बाप का दुःख बाँटती हैं !!

पापा और बेटी में एक बात समान होती है !!
दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है !!

बेटे बाप की जमीन बांटते है !!
और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है !!

बेटी से ही आबाद हैं सबके घर परिवार !!
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार !!

ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम !!
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम !!

हर किसी की किस्मत में कहां होती है बेटियां !!
भगवान का आशीर्वाद हैं ये नसीबों से ही मिलती है !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Raksha Bandhan Shayari in Hindi 2023|रक्षा बंधन शायरी हिंदी में
  2. Shree krishna janmashtmi shayari in hindi 2023 |श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में

Best Beti Papa Quotes in Hindi

लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब !!
पिता तो यूँ ही प्यार से गुडिया कहते हैं !!

दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में
लेकिन जो मेरे हर सुख दुःख में साथ हैं वो मेरे पिता हैं !!

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं !!
आखिर पिता हैं वो इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं !!

एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है !!
तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है !!

किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार !!
करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है !!

घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता !!
जिसके घर में बेटी है वो हर पिता धनवान है !!

बाप की तरह कोई और बेटी का ख्याल रख पाए !!
यह बात तो बस एक ख़याल सी लगती है !!

बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है !!
वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है !!

पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता !!
जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है !!

ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती !!
जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है !!

पापा पल पल प्यार देते है !!
अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है !!

अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे उठा लेता है !!
वो पिता है बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है !!

बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है !!
मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है !!

न हो तो रोती हैं जिदे !! ख्वाहिशों का ढेर होता हैं !!
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!

जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है !!
जब जब पिता साथ होता है !!

बेटा भाग्य से होता है !!
लेकीन एक बेटी सौभाग्य से होती हैं !!

Beti Papa Quotes in Hindi

हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है !!
लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती !!

बेटियां जिस घर भी जाती है !!
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है !!

बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं !!
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है !!

ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम !!
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम !!

बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर !!
बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर !!

मुझे बचपन से मेरे पिता से मिल रही सुरक्षा और !!
पालन-पोषण के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए था !!

एक बेटी के लिए उसके पिता का नाम !!
उसके प्यार का दूसरा नाम है !!

बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले !!
लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है !!

पिता के सर का बोझ नहीं !!
बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां !!

बाप का साया बेटी को हर दुःख !!
की बरसात में छाते की तरह बचाता है !!

बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं
लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती !!

बेटी के पैरों में कहीं पत्थर न चुभ जाए !!
यही सोच-कर बाप बेटी को सर पर बैठाए चलता रहता है !!

उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता !!
पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है !!

पापा आप मेरा वो गुरूर है !!
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता !!

मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है !!
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये !!

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए !!
सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा !!

Best Beti Papa Quotes

पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं !!
तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया !!

पिता का सम्मान होती हैं बेटियां !!
पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां !!

अपनी बेटी के सभी अरमानो को !!
पूरा करने का फर्ज एक पिता सदैव पूरा करता हैं !!

बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है !!
तो बेटी अपने पिता के करीब होती है !!

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है !!

एक मृत्यु ही है जो पिता को !!
उसकी बेटी से दूर कर सकती है !!

मेरे जीवन का सबसे सुखद और खुबसूरत पल वो था !!
जब मेरी बेटी पैदा हुई थी !!

मुझे बचपन से मेरे पिता से मिल रही सुरक्षा !!
और पालन-पोषण के अलावा और कुछ भी नहीं चाहिए था !!

जब मेरे पिता का हाथ मेरे हाथों में नहीं था !!
तब वो मेरा पीठ थपथपा रहे थे !!

इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को !!
अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती !!

मेरे पिता ने मुझे वो उपहार दिया है जो शायद मुझे कोई !!
और नहीं दे सकता और वो है मेरा खुद पर विश्वास करना !!

बेटियों की हंसी उनके !!
पिताओं के लिए सबसे बेहतरीन संपत्ति है !!

अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं !!
आखिर पिता हैं वो !!
इसलिए बस प्यार की बात वो बताते हैं !!

हर घडी में साथ निभाता बहुत महान इंसान है !!
सच कहु तो वो भगवान है !!
पापा तो उसका प्यारा सा नाम है !!

जिसके पिता नहीं होते हैं !!
उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है !!
क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं !!

Beti Papa Quotes

मेरी पहचान है मेरे पापा !!
मेरे आसमान है मेरे पापा !!
जो है लाखों में एक वो मेरी जान है मेरे पापा !!

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ !!
ये बात पापा हरदम बताते हैं !!
इसलिए वो बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं !!

पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है !!
मिलते भी नसीब से है !!
और बिछड़ भी नसीब से जाते हैं !!

अपनी खुशियों को छोड़कर !!
आपने मेरे सपने हैं सजाए !!
खुशनसीब हूं मैं !!
दुनिया के सबसे अच्छे पापा पाए !!

जब मम्मी डांट रही थी !!
तब कोई चुपके से हंस रहा था !!
वो थे मेरे पापा !!

बेटी वो फूल है आँगन का !!
जिसे देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है !!
और जीवन महक जाता है !!

वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है पिता का !!
वरना पिता का बस चले तो !!
वो अपनी बेटी को कभी खुद से दूर ही ना जाने दे !!

बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जाए !!
पर पिता की अपनी बेटी को ले कर !!
चिंता और प्यार कभी कम नहीं होता !!

पिता के साथ में सुकून मिलता है !!
ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है !!
जीने का जूनून मिलता है !!

मैं अपना राजकुमार पा लूंगी !!
लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी !!
क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे !!

बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ !!
ये बात पापा हरदम बताते हैं !!
इसलिए वो बेटे बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं !!

एक बेटी अपने पिता की गोद से !!
बाहर जरूर निकल सकती है !!
लेकिन वो कभी पिता के दिल से !!
बाहर नहीं निकल सकती है !!

जब मेरी बेटी मुझे कहती है !!
कि उसे मेरी जरूरत है !!
तब मुझे हैरानी होती है कि !!
क्या वो इस बात को समझती है !!
कि मुझे उसकी !!
उससे कई गुना अधिक जरूरत है !!

मुझे यह कहने में बिल्कुल शर्म नहीं है कि ‘
मैं कभी किसी ऐसे मर्द से नहीं मिली !!
जो मेरे पिता के जैसा हो और न ही कोई !!
ऐसा मिला जिसे मैं अपने पिता के जितना प्यार कर सकूं !!

मैं अपने पिता से बेहद प्यार करती हूं !!
मेरे पिता मेरे लिए सब कुछ थे !!
मुझे उम्मीद है कि मैं एक ऐसा इंसान !!
अपने लिए तलाश कर सकूंगी !!
जो मुझे मेरे पिता की तरह मुझसे पेश आ सकेगा !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Dosti Shayari 2 Line Image 2023 | दोस्ती शायरी 2 लाइन
  2. Self Respect Quotes in Hindi 2023 | सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

Beti papa quotes in hindi

मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं !!
कि मेरे पास मेरा राजकुमार है !!
बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे पिता एक राजा हैं !!

आपके आसपास हमेशा ऐसे कुछ लोग होते हैं !!
जो आपको अपने अंदर की खूबियों और खामियों से !!
प्यार करना सिखाते हैं मेरे पास भी ऐसा कोई था वो मेरे पापा थे !!

एक पिता की बेटी होना !!
आपकी पूरी जिंदगी के लिए !!
एक कवच होने जैसा है जो आपको !!
आपके हर हिस्से की सुरक्षा प्रदान करता है !!

एक पिता अपनी बेटी के लिए !!
अगर कुछ सबसे बड़ा या खास कर सकता है !!
तो वह यह है कि वो अपनी बेटी की मां को प्यार कर सकता है !!

एक पिता अपनी बच्ची को एक छोटी महिला बनाता है !!
और जब वो एक महिला बन जाती है !!
तब उसे फिर से उसका बचपन लौटा देता है !!

अपने पिता को तारों की तरह प्यार करती हूं !!
वो एक जगमगाता सितारा हैं !!
जो मेरे दिल में खुशी से टिमटिमाते रहते हैं !!

पापा शुक्रिया मेरे हीरो बनने के लिए !!
जीवन के गुरू आर्थिक मदद और मुझे हर पल !!
सहारा देने गले लगाने और प्यार देने के लिए !!

मेरे पापा मेरे जीवित !!
सांस लेते हुए एक सुपर हीरों हैं !!
और ये कोई कल्पना नहीं !!

मैं अपना राजकुमार पा लूंगी !!
लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी !!
क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे !!

पिता के आंसू और उनका डर दिखाई नहीं देता !!
उनका प्यार व्यक्त नहीं किया जा सकता !!
लेकिन उनकी देखभाल और सुरक्षा मुझे !!
मेरे जीवन में हमेशा उनकी याद दिलाती है !!

पिता और बेटी के बीच एक खास रिश्ता होता है !!
बेटियां कितनी भी बड़ी हो जाएं !!
लेकिन वो अपने पिता के लिए हमेशा !!
छोटी प्यारी बेटी ही रहती हैं !!

एक पिता के रूप में समझना होता है !!
कि आपकी बेटी आपको देखती है समझती है !!
वो आप में अपना भविष्य देखती है आप उसके हीरो हैं !!

बेटियां कभी अकेली नहीं होतीं !!
उनके पीछे उनके पिता का विश्वास !!
सबसे मजबूत मेंटल सपोर्ट !!

अनोखा है रिश्ता पिता बेटी का !!
नहीं दूसरा कोई इससे प्यारा !!
दोनों एक दूसरे की जान हैं !!
अलग रहते हैं,लेकिन बनते हैं सहारा !!

Papa beti quotes in hindi

बेटियों से जुड़ा है संसार !!
कौन करेगा उनसे ज्यादा प्यार !!
वो हैं तो पूरा लगता है परिवार !!
उनके आगे फीके महल-चौक-बाजार !!

पिता के दिल में रहती हैं बेटियां !!
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां !!
बेटियां न हों तो सूना है संसार !!
बेटियां न हों तो अधूरा है परिवार !!

कल्पना से परे है बेटियों का सुख !!
उनके भाग्य से दूर रहता है परिवार से दुख !!
बेटियां हों तो खुशियां बहती हैं !!
बेटियां न हों तो दुश्वारियां रहती हैं !!

पिता का मान है बेटी !!
परिवार का अभिमान है बेटी !!
एक घर की नहीं होती बेटी !!
दो कुल की राजकुमारी होती है बेटी !!

एक परिवार को देकर खुशियां !!
दूसरे घर को रोशन करने जाती है बेटियां !!
पराया होकर बहुत दुख दे जाती हैं बेटियां !!

बेटी और पिता का रिश्ता सबसे अनमोल !!
ईश्वर भी नहीं करता इनके बीच तोलमोल !!
अधूरे हैं दोनों एक दूसरे के बिना !!
जैसे दिल है अधूरा धड़कन के बिना !!

दो कुल बनाती हैं बेटियां !!
दो परिवारों को सजाती हैं बेटियां !!
सबके लिए सोचती हैं लेकिन !!
अपने लिए सिर्फ सबकी खुशी चाहती हैं बेटियां !!

पिता के दिल का टुकड़ा है बेटी !!
परिवार के आंचल में चमकते चांद सी बेटी !!
बेटी पिता के हर दर्द की दवा है !!
पिता की हर आरजू में अरदास है बेटी !!

अपनेपन का एहसास तुमसे मिला !!
खुशियों का खजाना तुमसे मिला !!
तुमसे मिला मुझे जीने का सबब !!
तुमसे ही तो मुझे मेरा वजूद है मिला !!

लव यू मेरी बेटी !!
बिटियां तुम यूं ही मुस्कुराना !!
घर-आंगन में ऐसे ही खिलखिलाना !!
तुम करना हमें इतना ही हमेशा प्यार !!
तुम हमसे दूर कभी भी न जाना !!

माना तुम जिम्मेदारी हो पिता की !!
पर तुम ख्वाहिश भी हो हमारी !!
तुम हो हमारे दिल की धड़कन !!
तुम हो परिवार की बेटी प्यारी !!

अपनापन और दुलार !!
तुम हो बेटी मेरे दिल का करार !!
तुम हो जन्नत मेरी दुनिया की !!
ये पिता करता है तुम्हें बहुत प्यार !!

फूलों सा खिला है जीवन !!
जब से मिली हो तुम मुझको बेटी !!
परिवार हो गया पूरा हमारा !!
जब बन कर आईं तुम हमारी बेटी !!

कोई खुशी न हो तुम से दूर !!
ईश्वर की कृपा तुम पर बनी रहे जरूर !!
तुमसे ही तो आबाद है मेरा जहान बेटी !!
तुम हो हमारे परिवार का गुरूर !!

तुम रहो खुश दुआ करता हूं !!
पिता होने का फर्ज अदा करता हूं !!
ढूढूंगा तुम्हारे लिए कोई राजकुमार एक दिन !!
जो रखेगा तुम्हें पलकों पर यह वादा करता हूं !!

Papa beti love quotes in hindi

तुमको देखकर खुश होता हूं !!
तुम नाराज हो तो दुखी होता हूं !!
तुमसे जुड़ी है मेरी हर बात !!
तुम न बोलो तो परेशान होता हूं !!

मान जाओ प्यारी बेटी !!
खुशियां अब मोहताज हैं तुम्हारी !!
तुम जबसे आई हो,हुकुमत है तुम्हारी !!
तुमने जैसे मुझे पूरा कर दिया !!
तुमने ये घर रहमतों से भर दिया !!

दिल का टुकड़ा है बेटी !!
चांद का मुखड़ा है बेटी !!
बेटी मेरी नाजों की कली !!
बोले जैसे गुड़ की डली !!

रहमत बनकर तुम जीवन में आई हो !!
खुदा से मेरे लिए तोहफा बन उतर आई हो !!
तुम आई हो जैसे सूनेपन में महफिल !!
तुम खुशियों की बारात संग लाई हो !!

पिता होना खुदा की नेमत है !!
ये हर बेटी की जरूरत है !!
खुदा हर जगह नहीं रह सकता !!
इसलिए बेटी को दी पिता की सौगात है !!

कौन कहता है बेटी जिम्मेदारी है !!
जो कहता है वो व्यापारी है !!
बेटी नहीं तराजू बाजार का !!
बेटी तो रिश्तों की करती पहरेदारी है !!

खुदा ने जब बेटी बनाई होगी !!
उसके सीने में भी ममता आई होगी !!
खुद से अलग करने से पहले !!
खुदा की आंख भी भर आई होगी !!

नेमतें बांटते हुए खुदा ने जब !!
पिता का दामन देखा था !!
बेटी दे कर खुदा ने तब !!
पिता को किस्मत वाला बना दिया था !!

बेटी बनकर खुशी घर आई थी !!
अमानत बना कर उसे पिता ने पाला था !!
आरजू बनाकर रखा जिंदगी भर !!
फिर !! उम्मीद बना कर डोली में बिठाया था !!

पापा तुम हो हम बेटियों के प्यारे !!
हम सब हैं आपके ही सहारे !!
हम बेटियों को पता है कि हम हैं आपके दुलारे !!

पापा की लाडली होती है बेटियां !!
भाईयों की जान होती हैं बेटियां !!
मां की सहेली होती हैं बेटियां !!
दादी की दुलारी होती हैं बेटियां !!
परिवार की मिसाल बनती हैं बेटियां !!

कभी डर सताए तो मुझे बुला लेना !!
पापा हूं तुम्हारा हमेशा साथ दूंगा !!
कहना बस साथ चाहिए !!
देखना तुम्हारी हर मुश्किल हल कर दूंगा !!

तुमको बेटी पाकर हम खुश हैं !!
परिवार पूरा हुआ हम खुश हैं !!
हम खुश हैं हमें नई पहचान मिली !!
तुम्हारे पिता बन हम खुश हैं !!

आरजू है तुम खुश रहो !!
फूलों सी महकती रहो !!
बनना तुम हजारों में एक बेटी !!
मेरे दिल का तुम अरमान हो बेटी !!

तुम जैसी बेटी जो हमने पाई !!
सारी खुशियां जैसे हमारे घर आईं !!
परिवार को मिला एक वरदान !!
बनकर धड़कन तुम दिल में हो समाई !!

Best quotes for papa beti in hindi

मुझे पिता बनाने का थैंक्यू बेटी !!
मेरे जीवन में परी बनके आने का थैंक्यू बेटी !!
थैंक्यू तुमने हमें माता-पिता चुना !!
हमें इन खुशियों से रूबरू कराने का थैंक्यू बेटी !!

पापा से बेहतर कोई नहीं !!
उनके जैसा और कोई नहीं !!
पापा मेरे सुपर हीरो हैं !!
मम्मी-पापा के सिवा मेरा अपना कोई नहीं !!

खुशी याद आती है !!
हंसी याद आती है !!
मैं जब-जब बेटी की बात करता हूं !!
मेरी आंखे भर आती हैं !!

बेटी पराई न होती !!
तो उसकी अहमियत न होती !!
वो पिता की अमानत हैं !!
तभी तो रखी जाती सलामत है !!

बड़े लाड़-प्यार से बेटी को रखता है !!
बड़े अरमानों से बेटी को पढ़ाता है !!
एक पिता तब टूट जाता है !!
जब वह बेटी का कन्यादान करता है !!

मैं कुछ मांगू और पूरा न हो !!
ऐसे तो हालात नहीं !!
मैं पुकारुं और पापा न सुनें !!
इतने भी हम दूर नहीं !!

डोली में बैठकर एक दिन तू जाएगी !!
मुझे रुला कर तू अपने पिया की हो जाएगी !!
मैं याद करूंगा तुझे हर दिन मेरी बेटी !!
मुझे है यकीन तू अपने पापा से मिलने जरूर आएगी !!

मेरी जान हैं मेरे पापा !!
मेरी पहचान हैं मेरे पापा !!
दुनिया को होगी चांद-तारे की जरूरत !!
मुझे चाहिए बस मेरे पापा !!

पापा आप मेरी पहचान हो !!
मेरे लिए आप ही जमीन और आसमान हो !!
दुनिया कहती है जिसे खुदा !!
वो मेरे लिए आप हो आप मेरी जान हो !!

मंजिल कठिन जरूर है मेरी !!
लेकिन साथ पापा का है !!
मुझे डर नहीं जमाने का अब !!
मिला मुझे प्यार मेरे पापा का है !!

हर वक्त साथ निभाते हैं !!
मुझे कठिनाइयों से निकाल लाते हैं !!
दुनिया उन्हें खुदा कहती होगी !!
लेकिन ये मेरे प्यारे पापा हैं !!

खुशियों से भरा संसार हो जाए !!
आने वाला कल सुनहरा हो जाए !!
मिले साथ जो मुझे मेरे पापा का !!
मेरे लिए हर दिन कामयाबी का हो जाए !!

मेरे स्वाभिमान अभिमान हैं पापा !!
मेरी जमीं आसमां हैं पापा !!
दुनिया मुझे भूल जाएगी लेकिन !!
दिल में मुझे बसा कर रखेंगे पापा !!

मैं भटक जाऊं तो रास्ता दिखाना पापा !!
मेरे लिए हर पल साथ रहना पापा !!
जरूरत होगी मुझे हर कदम पर आपकी !!
नहीं कोई और मेरा भला चाहने वाला पापा !!

मेरे पहले प्यार आप हो पापा !!
सबसे करीब मेरे आप हो पापा !!
जीवन के हर मोड़ पर मैं !!
बस आपको ही देखना चाहती हूं पापा !!

इसे भी पढ़े:-

  1. Union Bank Net Banking Registration
  2. Pehchan Patra Download Kaise Kare

Papa aur beti quotes in hindi

पापा की गुड़िया होती हैं बेटियां !!
उनका दिल और जान होती हैं बेटियां !!
अगर पिता का अभिमान होती हैं बेटियां !!
तो पिता पर भी गुमान करती हैं बेटियां !!

मेरे जीवन का खूबसूरत तोहफा है बेटी !!
मेरे दिल का हर अरमान है बेटी !!
बेटी ने मुझे सिखाया इंसान होना !!
मेरे हर पुन्य का वरदान है बेटी !!

मान करती हूं सम्मान करती हूं !!
मैं आपकी बेटी हूं आपको प्यार करती हूं !!
आपसे मिला है मुझे वो आसमान !!
सैर जिसकी मैं सुबह-शाम करती हूं !!

खुशी नमी बनकर आंखों में आई थी !!
जब तू बेटी बनकर मेरे घर आई थी !!
तुझे गोद में लेकर बहुत रोया था मैं !!
मुझे मेरी किस्मत तब हसीन नजर आई थी !!

नन्हें कदमों से चलकर बेटी !!
जब लगी थी मेरे गले !!
मैंने दिल को थाम लिया था !!
जब कहा उसने पापा मैं रो दिया था !!

मुकद्दर है जो बेटी मुझे मिली !!
जैसे खुदा की नेमत मुझे मिली !!
नाज करता हूं अपनी किस्मत पर !!
मुझे तोहफे में स्वर्ग की नन्हीं परी है मिली !!

मुझे बांहों में रखा वो चला पत्थरों पर !!
मुझे छांव दी कड़ी धूप में !!
मैंने देखा है एक फरिश्ता जमीन पर !!
अपने पापा के रूप में !!

Leave a Comment