मुझे आपसे कुछ भी नहीं कहना है !!
बस इतनी सी गुजारिश है ?
बस उतनी बार मिल जाओ, जितनी याद आते हो आप !!
मालूम भी है कि ये मुमकिन नहीं मगर !!
एक आस सी रहती है कि वो याद करेगा !!
मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में !!
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया !!
मोहब्बत करके खुद तबाह हुए हैं !!
बहुत मिलकर हम जुदा हुए हैं !!
जो ज़हर हमने पिया तुम पी नहीं पाओगे !!
यादों से सहारे तुम जी नहीं पाओगे !!
किसे फुर्सत है के कोई मेरा गम सुने !!
मैं भी एक दिन सबके लिए याद बन जाऊंगा !!
ज़िम्मेदारी का काम है यादें संभालना !!
ये बोझ हर कोई उठा नहीं सकता !!
लोग तो जुदा हो जाते हैं !!
बस फिर यादें ही रह जाती है !!
सस्ती मोहब्बत करने वाले !!
महंगी यादें नहीं संभाल सकते !!
मुझे भुलाने वाले !!
एक दिन मुझे याद करके रोयेगा तू !!
सुकून ज़िन्दगी में इसलिए भी है !!
क्योंकि धोखा सिर्फ मिला है दिया नहीं कभी !!
ज़िन्दगी में तलाशेंगे कैसे तुम्हें !!
याद भी छोड़कर जो नहीं तुम गए !!
बेवजह आती हैं हिचकियाँ आज कल !!
शायद तुम्हें भी हम याद आते हैं !!
आँखों में आंसू और थे सूखे हुए गुलाब !!
तुम्हारे नशे से उतरे और हाथों में शराब !!
यादें तेरी मेरा पीछा नहीं छोड़ती !!
एक तू है जो मेरे नसीब में नहीं !!
इसे भी पढ़े :- Instagram Sad Shayari with Images Download | इंस्टाग्राम सैड शायरी हिंदी
Yaad Shayari in Hindi 2 Line
आँखे बंद हो या खुली तेरा ही चेहरा नजर आता हैं !!
तेरी यादों में सनम मेरा सारा वक्त गुजर जाता हैं !!
तुझसे सुबह और तुझसे ही शाम होता हैं !!
जब-जब तुझे याद करूँ वो लम्हा ख़ास होता हैं !!
तेरे इश्क़ में इस दिल को कैसे तड़पाऊ !!
तुझसे इश्क़ है ,ये तुझी से कैसे झुपाऊ !!
तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी !!
कुछ अपना हाल संभालूँ अगर इजाज़त हो !!
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो !!
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है !!
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके !!
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ !!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें !!
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !!
अहसास मिटा,तलाश मिटी,मिट गई उम्मीदें भी !!
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी !!
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं !!
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
ज़माने के सवालों को मैं हँस के टाल दूं फ़राज़ !!
लेकिन नमी आँखों की कहती है मुझे तुम याद आते हो !!
हसीं यादों के कुछ मौसम उसे अरसाल करने है फ़राज़ !!
सुना है शब को तन्हाई उसे सोने नहीं देती !!
लफ्ज़,अल्फाज़,कागज़ और किताब !!
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब !!
ना कर जिद अपनी हद मे रह ए दिल !!
वो बड़े लोग है मर्जी से याद करते है !!
फिर पलट रही हैं सर्दियों की सुहानी रातें !!
फिर तेरी याद में जलने के जमाने आ गए !!
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास !!
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको !!
Yaad Shayari
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी !!
रह जाओगे जब तन्हा बहुत काम आयेंगे हम !!
तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं !!
तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ !!
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर !!
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी !!
मोहब्बत की महफ़िल में आज मेरा ज़िक्र है !!
अभी तक याद हूँ उसको खुदा का शुक्र है !!
नाम नहीं लूंगा पर सुनो !!
याद बहुत आती है तुम्हारी !!
भूलना ही पड़ता है उन्हें !!
यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है !!
सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे !!
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है !!
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो !!
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं !!
ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें !!
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे !!
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी !!
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी !!
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे !!
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !!
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं !!
मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है !!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की !!
कुछ कर अब मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मुहब्बत !!
हर रात वो याद आता है और मुझसे सोया नहीं जाता !!
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबार !!
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है !!
इसे भी पढ़े :- Happy Childrens Day Quotes in hindi | बेस्ट हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे कोट्स हिंदी में
Bachpan ki Yaade Shayari
अगर आँसू बहा लेने से यादें बह जाती !!
तो एक ही दिन में हम तेरी याद मिटा देते !!
मुस्कुरा रहे हैं हम लड़े तो नहीं !!
सिर्फ जुदा हुए हैं हम मरे तो नहीं !!
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं !!
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है !!
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं !!
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर !!
मसला ये नहीं है कि वो चली गई है !!
मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं !!
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं !!
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं !!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं !!
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं !!
मुस्कुराओगे तुम हमें याद करके !!
हम यूँ तुम्हें अपनी मोहब्बत दिखाएंगे !!
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में !!
अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं !!
खामोश बैठा था फिर मुस्कुराने लगा !!
तुम्हारी याद किसी दिन मुझे पागल बना देगी !!
तुझसे भी अच्छी है यादें तेरी !!
अब तक मेरा साथ निभा रही हैं !!
आलम ये है की अब वो तो क्या !!
उसकी यादों को भी आने की इजाज़त नहीं है !!
दिल से निकाले जाने वाले !!
यादों को भी अपने साथ ले जाना !!
बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं !!
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं !!
मिलते रहिए,हाल-चाल पूछते रहिए !!
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ !!
Bahut Yaad Aati Hai Shayari
नींद नहीं आती कुछ यादें ऐसी हैं !!
कुछ यादों ने हमें हमसे छीन रखा है !!
तुम्हारी याद तुम्हारी तरह नहीं है !!
अब तक मेरा साथ छोड़ा नहीं इन्होने !!
सिखा कर गया वो जाने वाला मुझे !!
यूँ ही किसी से इतना प्यार नहीं करते !!
मंज़िल तो कहीं और थी उनकी !!
हमारा शहर तो यूँ ही सफर में आ गया !!
किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को !!
कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले !!
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो !!
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए !!
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग !!
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा !!
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब !!
आज तुम याद आये तो बेहिसाब आये !!
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम !!
याद करते नहीं,तो याद आते ही क्यूँ हो !!
एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं !!
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं !!
अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये !!
बरसात में भी याद न जब उनको हम आये !!
हर तरफ जीस्त की राहों में कड़ी धूप है !!
बस तेरी याद के साए हैं पनाहों की तरह !!
दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी याद में हमने !!
लोग कहने लगे तू आशिक बहुत पुराना है !!
काश तू भी बन जाए तेरी यादों कि तरह !!
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये !!
बड़ी गुस्ताख है तुम्हारी याद इसे तमीज सिखा दो !!
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है !!
इसे भी पढ़े :- Attitude Captions for Instagram for Boy in Hindi
Dosti Yaad Shayari
ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता !!
शौक बन गया है तेरी यादो को बयान करना !!
रख दी कायनात खुदा ने हमारे क़दमों में !!
मगर हमने तुम्हारी यादों का सौदा नहीं किया !!
महक रही है जिंदगी आज भी जिसकी खुशबू से !!
वो कौन था जो यूँ गुजर गया मेरी यादों से !!
बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी !!
हर मोड़ पर खोयी हुई एक याद मिली है !!
दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं !!
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है !!
वो अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ इतने !!
किस किस को भूल गए अब उन्हें भी याद नहीं !!
खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम !!
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है !!
आप कहते हैं हम आपको भूल गए !!
आप जनाब शायद !!
याद रहने लायक ना थे !!
ज़रा सी आहात पे भी !!
जाग जाता हूँ मैं याद आने वाले !!
कभी खुद भी आया कर !!
आना ना आना ये तो मर्ज़ी है तुम्हारी !!
तुम्हारी यादों को दुल्हन बनाकर !!
जा रहा हूँ मैं !!
तुमसे होकर मुझ तक आएगी !!
तुम्हारी नाराज़गी ये रिश्ता !!
तबाह कर जाएगी !!
ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं !!
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं !!
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में !!
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी !!
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी !!
शिकवा न करिए हमसे मिलने का !!
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी !!
जिससे चाहा था बिखरने से बचा ले मुझको !!
कर गया तेज हवाओं के हवाले मुझ को !!
मैं वो बुत हूँ कि तेरी याद मुझे पूजती है !!
फिर भी डर है ये कहीं तोड़ न डाले मुझको !!
खुशबू की तरह आया वो तेज हवाओं में !!
माँगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में !!
तुम छत पे नहीं आये मैं घर से नहीं निकला !!
ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओं में !!
Kisi ki Yaad Me Shayari
आज यह कैसी उदासी छाई है !!
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है !!
टूट के रोया है फिर मेरा दिल !!
जाने आज किसकी याद आई है !!
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें !!
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं !!
यह इल्म का सौदा !! ये रिसाले !! ये किताबें !!
इक शख्स की यादों को भुलाने के लिए है !!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है !!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है !!
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ !!
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
प्यार की दास्तां जब भी वक्त दोहरायेगा !!
हमें भी एक शख्स बहुत याद आयेगा !!
जब उसके साथ बिताये लम्हें याद आयेंगे !!
आँखें नम हो जाएँगी दिल आंसू बहायेगा !!
यादों की कीमत वो क्या जाने !!
जो किसी को यूँ ही भुला देते हैं !!
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो !!
यादों के सहारे जिया करते हैं !!
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही !!
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही !!
अपनी जिंदगी में हो गए मसरूफ वो इतना !!
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही !!
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा !!
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा !!
ना जाने क्या बात थी उनमे और हम में !!
सारी महफ़िल भूल गए बस वो चेहरा याद रहा !!
ये आरज़ू नहीं कि किसी को भुलाये हम !!
तमन्ना नहीं है कि किसी को रुलाये हम !!
बस जिसको जितना याद करते है !!
उसे भी उतना ही याद आये हम !!
उसकी यादों को किसी कोने में छुपा नहीं सकता !!
उसके चेहरे की मुस्कान कभी भुला नहीं सकता !!
मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को भूल जाता !!
लेकिन इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता !!
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है !!
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है !!
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ !!
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है !!
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है !!
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है !!
कितने मीठे हैं उसकी यादो के मंज़र !!
मेरी आँखों में नमकीन पानी भेज देती है !!
अपनी यादों की खुशबू भी !!
हम से छीन लोगे क्या !!
किताब-ए-दिल में अब ये !!
सूखा गुलाब तो रहने दो !!
बेताब से रहते हैं तेरी याद में अक्सर !!
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर !!
हम टूट कर रोते हैं तेरी याद में अक्सर !!
आज हँसी देकर कल रुला न देना !!
इतना याद करके फिर भुला न देना !!
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना !!
इन्हें गैरों की तरह भुला न देना !!
यह माना के हम से वो खफा रहे होंगे !!
हो सकता है वो हमें आजमा रहे होंगे !!
हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें !!
जितनी शिद्दत से वो हमें भुला रहे होंगे !!
इसे भी पढ़े :- Attitude Shayari for Girls with Images Download | ऐटिटूड गर्ल शायरी
Love Yaad Shayari
रात गुमसुम हैं और चाँद खामोश है !!
तेरी यादों ने कर दिया मुझे मदहोश है !!
कैसे कह दूँ आज मैं होश में हूँ !!
जब हाथ में जाम है और पीने का होश नहीं !!
दुनिया के ज़ोर प्यार के दिन याद आ गये !!
दो बाज़ुओ की हार के दिन याद आ गये !!
गुज़रे वो जिस तरफ से फिजायें महक उठी !!
सबको भरी बहार के दिन याद आ गये !!
वो दिन दिन नहीं वो रात रात नहीं !!
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं !!
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके !!
मौत की भी इतनी औकात नहीं !!
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी !!
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी !!
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने !!
तब शायद !!
आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी !!
बहुत अजब होती हैं !!
यादें यह मोहब्बत की !!
रोये थे जिन पलों में !!
याद कर उन्हें हँसी आती है !!
और हँसे थे जिन पलों में !!
अब याद कर उन्हें रोना आता है !!
यूँ तो मुद्दतें गुजार दी है !!
हमने तेरे बगैर मगर !!
आज भी तेरी यादों का एक झोंका !!
मुझे टुकड़ो में बिखेर देता है !!
कोई पुरानी कहानी याद आ रही है !!
किसी की याद आज फिर सता रही है !!
अब ऐसी सूरत में ना जाने वो कैसे आएगी !!
नहीं,शायद आज फिर नींद नहीं आएगी !!
फूलो की तरह हंसती रहो !!
कलियोँ की तरह मुस्कुराती रहो !!
खुदा से सिर्फ इतना मांगता हूँ !!
कि तुम मुझे हमेशा याद आती रहो !!
याद आयेगी हमारी तो !!
बीते कल की किताब पलट लेना !!
यूँ ही किसी पन्ने पर !!
मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे !!
मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं है !!
फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे !!
दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा !!
फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे !!
मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं है !!
फिर क्यों वो बार-बार आज़माए मुझे !!
दिल उसकी याद से एक पल भी नहीं जुदा !!
फिर कैसे मुमकिन है वो भूल जाए मुझे !!
किसी को किसी से मिलाती हैं यादें !!
दूरियों की दूरी मिटाती हैं यादें !!
किसी को होश में लाती हैं और !!
किसी को पागल बनाती हैं यादें !!
सब सही करके भी गलत हूँ मैं !!
ये कैसी तेरी फरियादें हैं !!
मैंने दिल का कमरा जला दिया !!
यहाँ फिर भी तेरी यादें हैं !!
कुछ वादे टूट जाते हैं !!
बस बातें रह जाती हैं !!
मिलने वाले बिछड़ जाते हैं !!
और यादें रह जाती हैं !!
कभी तुम्हारे लबों पे !!
ये बात आती होगी ना !!
उसने जब जब रुलाया तुम्हें !!
मेरी याद आती होगी ना !!
Maa ki Yaad Shayari
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं !!
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं !!
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर !!
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं !!
कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ !!
इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी !!
यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी !!
पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी !!
मेरे हिस्से आया भटकना !!
उसके हिस्से आराम आया !!
भूल गया थे उनको मैं !!
लबों पर आज जिनका नाम आया !!
मोर नाचते हैं और बरसात आती है !!
टूटे तारे देख तुम्हारी याद आती है !!
सिर्फ मोहब्बत ही यहाँ मशहूर नहीं !!
नफरत भी अपने वादे निभाती है !!
मैं रूठूं तो मनाती नहीं हैं !!
रोने लगूं तो हसाती नहीं हैं !!
एक वो है जो मुझे याद भी नहीं करता !!
और उसकी यादें हैं के जाती नहीं हैं !!
तेरे बिना ये दिल लग ही जाएगा !!
आखिर तू मुझे याद कब तक आएगा !!
मैं जानता हूँ के तू बदल गया है !!
आखिर ये बहाने कब तक बनाएगा !!
ज़िन्दा सभी पुरानी यादें !!
बंद है दिल में तुम्हारी यादें !!
आसान तो है बनानी मगर !!
बहुत है मुश्किल मिटानी यादें !!
ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा !!
मर रहा एक झलक को प्यारा !!
सांसें लेना याद नहीं पर !!
हमको उसपर मरना प्यारा !!
क्या कहा किसी पर फिदा हो जाओगे !!
फिर तुम शायद खुदा हो जाओगे !!
तुम्हें हमने अपनी रूह बना कर रखा है !!
मौत से पहले कैसे जुदा हो जाओगे !!
हस्ते चेहरे को रुला देती है !!
खुशियों में ज़हर मिला देती है !!
यादें ना हो तो ही अच्छा है !!
यादें बन्दे को क्या से क्या बना देती है !!
ज़रूरी नहीं ज़ख़्म नया हो !!
वो पुराना ढूंढ लेती है !!
यादें साथ चलने का !!
बहाना ढूंढ लेती है !!
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे !!
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे !!
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा !!
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !!
जिसकी यादों में रात गुज़र जाती है !!
जिसके लिए आँखें भर आती है !!
मुश्किल है उसको ये कह पाना !!
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है !!
यादों में रहकर सताया तुमने !!
मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने !!
रोने की मुझे आदत नहीं थी !!
मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने !!
मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ है अब !!
फैसला तुम्हारा हो तो हमें अच्छा लगेगा !!
बुरे वक़्त में काम आऊं या ना आऊं !!
मुझे याद कर लेना तुम्हें अच्छा लगेगा !!
इसे भी पढ़े :- Attitude Whatsapp Dp in Hindi | ऐटिटूड वाट्सएप्प DP हिंदी में
Miss you Yaad Shayari
पत्थर को भी संभाल कर रखता हूँ !!
मैं किसी का बुरा क्या करूँगा !!
मैंने उसे छोड़ दिया उसके हाल पर !!
अब उसकी यादों का भी क्या करूँगा !!
मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या !!
मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या !!
लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे !!
यादें तुम्हें भी सताती है क्या !!
रूह तक सुलगने लगती है !!
ये मसले कब आसानी से सुलझे हैं !!
तुम्हें नया इश्क़ हो गया !!
हम अभी यादों में उलझे हैं !!
हरे ज़ख्म सीना आसान है क्या !!
हसकर ज़हर पीना आसान है क्या !!
तुम तो चले गए यादें बनाकर !!
यादों के सहारे जीना आसान है क्या !!
आँखें बता रही है !!
तुम सोए नहीं रात भर !!
किसकी यादों ने तुम्हें !!
बर्बाद कर रखा है !!
तेरी याद संभाली मैंने !!
अच्छी आदतें ख़राब की !!
पानी नहीं पिया इतना !!
जितनी मैंने शराब पी !!
हसाना कैसा होता है रुलाना कैसा होता है !!
पहली मोहब्बत को भूलना कैसा होता है !!
मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ ही है अब !!
ख्वाबों को यादों से मिलाना कैसा होता है !!
सबको सब बातें बताना ठीक नहीं !!
हसते हुए को रुलाना ठीक नहीं !!
हर बिछड़ने वाला बेवफा नहीं होता !!
जाने वाले की यादें भुलाना ठीक नहीं !!
ज़हर या दवा दीजिये !!
मोहब्बत की सज़ा दीजिये !!
इतने नज़दीक तुम आये क्यों !!
हिज्र की आग को हवा दीजिये !!
वो दरिया है यादों का !!
मैं उसमे डूबा पंछी !!
किनारा भी नहीं मिलना !!
सहारा भी नहीं मिलना !!
हवा की अपनी मजबूरी !!
चाँद भी रखता है दूरी !!
मोहब्बत का सच ये भी है !!
ये अक्सर रहती है अधूरी !!
ये इश्क़ बड़ा मुश्किल है !!
सब खोना पड़ता है !!
एक वक़्त के बाद सबको !!
यादों में रोना पड़ता है !!
तुम्हारे बाद किसी को !!
दिल में बसाया नहीं हमने !!
तुम चले गए तो क्या !!
यादों को मिटाया नहीं हमने !!
रफ्ता रफ्ता खुदको मिटाया है हमने !!
हर लम्हा मुश्किलों में बिताया है हमने !!
तुम्हारी तरह हम बेवफा नहीं हैं !!
तेरी यादों से भी रिश्ता निभाया है हमने !!
दिल की गुल्लक तोड़ दी !!
हमने उम्मीद छोड़ दी !!
तुमसे यारी क्या टूटी !!
यादों से यारी जोड़ दी !!
इसे भी पढ़े :- Shayari in Hindi with Images | बेस्ट शायरी हिंदी में
Papa ki Yaad me Shayari
कतरा कतरा बिखरे हैं !!
तुम्हारी मोहब्बत में !!
काश तुमसे कभी हम !!
मिले ही ना होते !!
हम तो निकल गए हैं !!
खुद की खोज में !!
कौन यहाँ अपना था !!
हमें तो ये भी याद नहीं !!
याद ना किये हमने !!
वो हमारी मुलाक़ातों के दिन !!
ग़लतियाँ करके भूल जाना !!
आदत है हमारी !!
आँखें हैं बंद क्या इशारा देखूं !!
तेरा हो नज़ारा तो दोबारा देखूं !!
बहुत बची है दुनियां अभी यार !!
तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं !!
यादों के भरोसे बैठा !!
ये कोई बात थोड़ी है !!
कल भी सवेरा होगा दोस्त !!
सिर्फ ये रात थोड़ी है !!
जो तेरे हिस्से आए हैं !!
उन्हें मुबारक ज़िन्दगी !!
हमारे हिस्से तो तुम्हारी !!
यादें आयी हैं !!
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता !!
और रात भी बड़ी तड़पाती हैं !!
क्या करू यार तेरी याद ही !!
जो इतनी आती हैं !!
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा !!
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा !!
भूल कर भी कभी भूल न जाना !!
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा !!
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं !!
हर वक्त आपको ही तो याद करती हैं !!
जब तक देख न लें चेहरा आपका !!
हर घड़ी आपका ही इन्तजार करती हैं !!
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता हैं !!
गम छुपाकर मुस्कुराना पड़ता हैं !!
कभी उनके भी हम मोहब्बत थे !!
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं !!
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में !!
मगर हमको एक चेहरा ही नजर आता हैं !!
दुनिया को हम क्या देखें !!
उसकी याद में सारा वक्त गुजर जाता हैं !!