बजरंगबली एक बहुत ही महान नाम है जो !!
उसका नाम जपते हैं उसकी बेड़ा पार है !!
तुम कभी निराश मत होना महावीर का नाम सबको !!
सुनाते रहना, तेरे दिल में गर्म धूप की कोमलता है !!
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम !!
चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है !!
महावीर बजरंगबली को 101 !!
बार हाथ जोड़कर प्रणाम है !!
बजरंगबली हर इंसान को और हर प्राणी को !!
हर खुशी दे जो वो चाहते हैं “जय श्री राम !!
सब सुख लहै तुम्हारी सरना !!
तुम रक्षक काहू को डरना !!
हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु रखियो मेरी लाज !!
इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार !!
भूत-पिशाच निकट नहीं आवे !!
महाबीर जब नाम सुनावे !!
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम !!
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !!
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं !!
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं !!
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और !!
सिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम !!
हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,प्रभु राखियो मेरी लाज !!
इस डोर को बांधे रखो,मेरे पालनहार !!
मेरे तन मन में राम हैं मेरे रोम-रोम में राम हैं !!
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं !!
सहनकर सुवन केशरी नन्दन !!
तेज प्रताप महा जग वन्दन !!
प्रेमी का सन्देश यही प्रिय अनंता राम !!
मधुर मेल तेरा मिले पूर्ण बनें सब काम !!
इसे भी पढ़े:- status4you.com