Short quotes for beauty in hindi
हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है !!
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है !!
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!
उनकी बातों का अजी क्या कहिये !!
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !!
Short quotes for beauty in hindi
ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है !!
जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है !!
चेहरा हसीन गुलाबों सा मिलता-जुलता है !!
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!
नशा पीने से ज़्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!
इसे भी पढ़ें :-happy kartik purnima wishes in hindi
सवाल था कि उनका हुस्न क्या है !!
जवाब था कि जवाब ही नहीं !!
Short quotes for beauty in hindi
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ !!
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम !!
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर !!
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर !!
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें !!
तुम्हारी शख्सियत की खबर !!
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो !!
कितने लाजवाब हो तुम !!
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में !!
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
Short quotes for eyes beauty in hindi
अदा आई जफा आई गरूर आया इताब आया !!
हजारों आफतें लेकर हसीनों का शबाब आया !!
पलकों को जब-जब आपने झुकाया है !!
बस एक ही ख्याल दिल में आया है !!
कि जिस खुदा ने तुम्हें बनाया है !!
तुम्हें धरती पर भेजकर वो कैसे जी पाया है !!
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में !!
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
Short quotes for beauty in hindi
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन !!
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है !!
उनके हुस्न का आलम न पूछिये !!
बस तस्वीर हो गया हूँ तस्वीर देखकर !!
इसे भी पढ़ें :-Best sad love status in hindi
मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो !!
हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये !!
Short quotes for beauty in hindi
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर !!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!
Beautiful quotes on smile
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला !!
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला !!
इधर गेसू उधर रू-ए-मुनव्वर है तसव्वर में !!
कहाँ ये शाम आयेगी कहाँ ऐसी सहर होगी !!
यह गेसुओं की घटाएं यह लबों के मैखाने !!
निगाहे-शौक खुदाया कहाँ कहाँ ठहरे !!
Short quotes for beauty in hindi
इश्क का जौके-नजारा मुफ्त को बदनाम है !!
हुस्न खुद ही बेताब है जलवा दिखाने के लिए !!
अंगराई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला !!
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला !!
इसे भी पढ़ें :-Best Couple Quotes in hindi
वो बे-नकाब जो फिरती है गली-कूंचों में !!
तो कैसे शहर के लोगों में क़त्ल-ए-आम न हो !!
Short quotes for beauty in hindi
पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह !!
ज़ुल्फ़ों को रूख पे डाल के झटका दिया कि यूँ !!
चाँद सा मिसरा अकेला है !!
मेरे कागज पे !!
छत पे आ जाओ मेरा शेर !!
मुक्कमल कर दो !!
परवाना पेशोपेश में है !!
जाए तो किस तरफ !!
रौशन शमा के रूबरू !!
चेहरा है आप का !!
क्यों चाँदनी रातों में दरिया पे नहाते हो !!
सोये हुए पानी में क्या आग लगानी है !!
Beautiful good morning quotes
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल !!
अभी तो पलकें झुकाई हैं मुस्कुराना अभी बाकी है !!
निगाह-ए-यार पे पलकों की अगर लगाम न हो !!
बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो !!
वो बे-नकाब जो फिरती है गली-कूंचों में !!
तो कैसे शहर के लोगों में क़त्ल-ए-आम न हो !!
Short quotes for beauty in hindi
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको !!
कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी !!
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा !!
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं !!
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा !!
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं !!
Short quotes for beauty in hindi
जबीं पर सादगी नीची निगाहें बात में नरमी !!
मुखातिब कौन कर सकता है तुमको लफ्जे-कातिल से !!
इलाही खैर हो उलझन पे उलझन बढ़ती जाती है !!
न मेरा दम न उनके गेसुओं का खम निकलता है !!
इसे भी पढ़ें :-Happy Valentine’s Day Quotes 2023
कयामत ही न हो जाये जो पर्दे से निकल आओ !!
तुम्हारे मुँह छुपाने में तो ये आलम गुजरता है !!
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो !!
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो !!
किस लिए देखती हो आईना !!
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो !!
Beautiful thoughts in english
न देखना कभी आईना भूल कर देखो !!
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा !!
बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ !!
आपको देखा वो ख्वाहिश जाती रही !!
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की !!
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी !!
Short quotes for beauty in hindi
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा !!
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है !!
अभी इस तरफ़ न निगाह क !!
मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !!
मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!
तुझे आईने में उतार लूँ !!
कसा हुआ तीर हुस्न का !!
ज़रा संभल के रहियेगा !!
नजर नजर को मारेगी !!
तो क़ातिल हमें ना कहियेगा !!
Short quotes for beauty in hindi
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान !!
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है !!
क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार !!
फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी !!
इसे भी पढ़ें :-Best attitude captions for instagram in hindi
ग़म-ए-ज़माना तेरी ज़ुल्मतें ही क्या कम थीं !!
कि बढ़ चले हैं अब इन गेसुओं के भी साए !!
ये उड़ी-उड़ी सी रंगत ये खुले-खुले से गेसू !!
तेरी सुबह कह रही है तेरी रात का फसाना !!
तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की !!
ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये !!
Beautiful nature quotes in hindi
बला है, क़हर है, आफत है, फ़ित्ना है, क़यामत है !!
हसीनों की जवानी को जवानी कौन कहता है !!
मैं तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर !!
ना जाने हर रोज आईने पर क्या गुजरती होगी !!
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे !!
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है !!
Short quotes for beauty in hindi
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला !!
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला !!
ये बेख्याली, ये लिबास, ये गेसू खुले हुए !!
सीखी कहाँ से तुमने ये अदाएं नई नई !!
अगर होती नहीं वफ़ा तो जफा ही किया करो !!
तुम भी तो कोई रस्म-ए-मोहब्बत अदा करो !!
हम तुम पे मर मिटे तो ये किसका कसूर है !!
आईना ले के हाथ में खुद फैसला करो !!
Short quotes for beauty in hindi
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी !!
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी !!
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए !!
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी !!
ज़ुलफें मत बांधा करो तुम !!
हवाएं नाराज़ रहती हैं !!
सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज निकलना नही !!
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होना है !!
तारीफ करने का तो सिर्फ एक बहाना है !!
असल में हमे तुम्हारे घर में आना है !!
Beautiful thoughts in hindi
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ !!
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये !!
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी !!
मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी !!
कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं !!
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं !!
Short quotes for beauty in hindi
और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने !!
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे !!
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा !!
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो !!
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो !!
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे !!
सर से पाँव तक शराब जैसी हो !!
Short quotes for beauty in hindi
अच्छे लगे तुम सो हमने बता दिया !!
नुकसान ये हुआ कि तुम मगरूर हो गए !!
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर !!
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे !!
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कारा देना !!
हसीनो को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना !!
कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए !!
आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है !!
Short quotes about beauty
उम्र गुज़र गई पर कोई तुम सा नहीं मिला !!
लोग यूँ ही कहते हैं कि खोजने से खुदा भी मिलता है !!
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो !!
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है !!
तेरी तारीफ में कुछ लब्ज कम पड़ गए !!
वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम नहीं !!
Short quotes for beauty in hindi
नाज़ुक उसके लबों की क्या कहिये !!
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है !!
अदा आफतें जफा आयी गरूर आया इताब आया !!
हजारों आफतें लेकर हसीनो का शबाब आया !!
मेरी निगाह-ए-शौक भी कुछ कम नहीं मगर !!
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है !!
Short quotes for beauty in hindi
हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है !!
वो ओ सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं !!
अदा परियों की सूरत हुर की आँखें गिज़लों की !!
गरज मांगे की हर एक चीज़ इन् हुस्न वालों की !!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ !!
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये !!
तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो !!
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो !!
किस लिए देखती हो आईना !!
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो !!
Short quotes for beauty in hindi for status
तैयार थे नमाज़ पे हम सुनके जिक्र-ए-हूर !!
जलवा बुतों का देख के नीयत बदल गयी !!
अंदाज अपना देखते हैं आईने में वो !!
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो !!
होंठो पे अपने यूँ ना रखा करो तुम नादान कलम को !!
वरना नज़्म फिर नशीली होकर लड़खड़ाती रहेगी !!
Short quotes for beauty in hindi
लौट जाती है उधर को भी नजर क्या कीजे !!
अब भी दिलकश है तेरा हुस्न मगर क्या कीजे !!
लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी !!
जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए !!
तेरे खुबसुरती पे तो लाखों मरते होंगे !!
लेकिन हम तेरी बाते सुनने के लिए तड़पते हैं !!
Short quotes for beauty in hindi
ये मेहताब चेहरा, ये मखमूर आँखें !!
कहीं होश मेरा न खो जाए !!
न देखूं तो न चैन मिले !!
देखूं तो मोहब्बत हो जाए !!
कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी !!
मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है !!
चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर !!
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर !!
अपने चेहरे की खूबसूरती पे इतना गुमान मत कर !!
तेरे खूबसूरती से ज्यादा मेरे सादगी के चर्चे है बाजार में !!
Short quotes for beauty in hindi caption
जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए !!
तलवार से तो बचे रहे पर तेरी मुस्कान से कट गए !!
न किसी रंग से हुए रंगीन न किसी जाम ने किया मदहोश !!
बस एक झलक देखी आपकी और उड़ गए मेरे होश !!
कभी अदाएं दिल चुराने की, !!
तो कभी दिल मे बस जाने की !!
बनाया है आपको चांद जैसा और ख्वाहिश हमारी है !!
चांद को पाने की !!
Short quotes for beauty in hindi
तेरे इस चेहरे के नूर के आगे बाकि सब सादा सा लगा !!
था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा !!
आम हो गया है यूं महफिलों में बवाल होना !!
एक तो कयामत सा हुस्न उनका !!
उसपर नजरों का झुक होना !!
तेरे बारे में लिखना तो हम बहुत कुछ चाहते हैं !!
अदाएं तुममें इतनी हैं कि लफ्ज कम पड़ जाते हैं !!
Short quotes for beauty in hindi
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल !!
बस एक झलक से तेरी, हो गया पागलों सा हाल !!
इश्क-ए-मौसम का अंदाज रंगीन है !!
यूं नजरों से न करो कत्ल मेरा !!
इस जुर्म की सजा संगीन है !!
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है !!
दिल से तुम्हें अपना कर देखा है !!
जिंदगी खिलखिलाने लगती है मेरी !!
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है !!
सही ही किया खुदा ने तिल को तेरे होंठों के पास रखकर !!
ये तिल तेरी मुस्कुराहट पर किसी की नजर लगने नहीं देगा !!
Short quotes for beauty in hindi for instagram
समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा !!
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा !!
पलकें उठे तो सुबह और झुके तो शाम हो जाती है !!
तेरी मुस्कुराहट देखकर जिंदगी मेरी निखर जाती है !!
अंगड़ाई ली आपने और मुझपर यूं खुमार डाला !!
एक ही अदा से जालिम तूने मुझे मार डाला !!
Short quotes for beauty in hindi
शर्म से सिर झुका लेना !!
फिर धीरे से मुस्कुरा देना !!
तुम्हारे लिए कितना आसान है !!
हम पर बिजली गिरा देना !!
फूलों की रंगत भी फीकी सी लगती है !!
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है !!
यूं ही खिलखिलाते रहना तुम !!
तुम्हारी हंसी से मेरी जिंदगी चहक उठती है !!
डर लगता है तुझे गौर से देखने में !!
कहीं मेरी ही नजर न लग जाए तुम्हें !!
Short quotes for beauty in hindi
उफ्फ ये इत्र और फूलों से मिलकर बना हुस्न तेरा !!
कभी मुझे महकाता है, तो कभी बहकाता है !!