Dard bhari shayari in hindi
शीशा तो टूट कर अपनी कशिश बता देता है !!
दर्द तो उस पत्थर की तरह है जो टुटने के काबिल भी नही !!
पा लिया है जबसे मैंने ज़िन्दगी में हमसफ़र को !!
लगता हैं दुआ में मैंने पा लिया है खुदा को !!
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन !!
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है !!
नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं !!
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर !!
Dard bhari shayari in hindi
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं, अल्फ़ाज़ मेरे !!
मतलब मोहब्बत में बरबाद, और भी हुए हैं !!
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी !!
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ !!
एक नए दर्द की तलाश में निकला हूँ मैं !!
सूना है पुराने जख्म की दवा एक नया जख्म है !!
Dard bhari shayari in hindi
हंसी आती ये सोचकर कि दर्द कोई समझता नही !!
मगर उन्हीं दर्दनाक अल्फ़ाज़ो पर दाद देते है लोग !!
कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे !!
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा !!
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं, अल्फ़ाज़ मेरे !!
मतलब मोहब्बत में बरबाद, और भी हुए हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी !!
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ !!
एक नए दर्द की तलाश में निकला हूँ मैं !!
सूना है पुराने जख्म की दवा एक नया जख्म है !!
हंसी आती ये सोचकर कि दर्द कोई समझता नही !!
मगर उन्हीं दर्दनाक अल्फ़ाज़ो पर दाद देते है लोग !!
Whatsapp dard bhari shayari
कुछ और नहीं बस जीने का हुनर दे दे !!
तेरे बगैर अब हमसे जिया नहीं जाएगा !!
ठंडे दिमाग से सोचने वाले ही जिंदगी समझ पाते है !!
वरना नादान तो आज भी बहस किया करते हैं !!
मेरी मुस्कान ही तेरी हर खुशी की वजह है !!
और ये वजह मेरी जिंदगी बन गई है !!
151+ Best Happy Diwali Quotes in Hindi (2023)
जिंदगी ही ऐसी मिली मुझे की मौत से भी जंग जीत ली !!
काटे कटती नहीं और तू है कि देखने आती नहीं !!
जहर देता हैं कोई, कोई दवा देता हैं !!
जो भी मिलता हैं ,मेरा दर्द बढ़ा देता हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
सुकून की तलाश में निकले हम !!
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या !!
दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे !!
अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे !!
सफलता पर किसी की कोई उम्र भर है जलता !!
जिंदगी में मक़ाम हर किसी को नहीं मिलता !!
दो राह चलते मुसाफिरों की मंजिल क्यों न एक हो !!
पर जरुरी नहीं उनकी जिन्दगी की राहे भी मेल खाती हो !!
Dard bhari shayari in hindi
जिंदगी में तेरी शिरकत कुछ इस तरह हुई है !!
सारी तमन्ना ये मुझे अलविदा कह गई है !!
लड़खड़ाते हुए चलेंगे तभी तो सीखेंगे जिंदगी जीना !!
वरना लोग कहां छोड़ते है मुश्किलों का जहर पीना !!
मेरे आंगन में तेरे क़दमों की जब आहट सुन ली मैंने !!
हलचल हुई दिल में मेरे जाग उठे सोए हुए कई सपने !!
Dard bhari shayari image
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती !!
दिल में क्या है वो बात नही समझती !!
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है !!
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती !!
दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं !!
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ !!
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब !!
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ !!
आंसू आ जाते हैं आंखों में !!
पर लंबों पर हंसी लानी पड़ती !!
पर जिससे मोहब्बत करते हैं !!
उसी से छुपानी पड़ती है !!
Best Universities In Germany For Foreign Students
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है !!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर !!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है !!
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना !!
भूल जाना मेरा ख्याल ना करना !!
हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे !!
पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना !!
इतना आसान नहीं है !!
जीवन का हर किरदार निभा पाना !!
इंसान को बिखरना पड़ता है !!
रिश्तों को समेटने के लिए !!
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती !!
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती !!
सब जानते है मैं नशा नही करता !!
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !!
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं !!
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं !!
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं !!
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं !!
कुछ कह गए कुछ सह गए !!
कुछ कहते कहते रह गए !!
मैं सही तू गलत के खेल में !!
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए !!
अब भला छोड़ के घर क्या करते !!
शाम के वक्त सफ़र क्या करते !!
इश्क ने सारे सलीके बख्शे !!
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते !!
Dard bhari shayari hindi
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं !!
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं !!
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले !!
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं !!
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं !!
दर्द के तुफानो को सहने लगे हैं !!
बदल गई है इस कदर मेरी जिंदगी !!
अश्क़ बनकर पलकों से बहने लगे हैं !!
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम !!
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम !!
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन !!
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम !!
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके !!
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके !!
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी !!
और हम थे की इंकार न कर सके !!
मोहब्बत तो दिल से की थी !!
दिमाग उसने लगा लिया !!
दिल तोड दिया मेरा उसने !!
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !!
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है !!
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है !!
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है !!
आँसू आ जाते है रोने से पहले !!
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले !!
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है !!
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले !!
अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !!
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में !!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !!
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!
तड़प के देख किसी की चाहत में !!
तो पता चले के इंतज़ार क्या होता है !!
यु मिल जाए अगर कोई बिना तड़प के !!
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !!
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो !!
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो !!
प्यार का तालुक भी अजीब होता है !!
आंसू मेरे थे सिसक रहा था वो !!
Shayari dard bhari zindagi hindi
सुना था दर्द अक्सर बेदर्द लोग देते है !!
मगर हमारी दुनिया उजाड़ी है !!
एक मासूम चेहरे ने !!
मत फेंक पानी में पत्थर !!
उसे भी कोई पीता होगा !!
मत रह यूँ उदास जिन्दगी में !!
तुम्हें देखकर कोई जीता होगा !!
मोहब्बत तो दिल से की थी !!
दिमाग उसने लगा लिया !!
दिल तोड दिया मेरा उसने !!
और इल्जाम मुझपर लगा दिया !!
अगर फुर्सत के लम्हों में !!
मुझे याद करते हो तो अब मत करना !!
क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ !!
मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं !!
दगा देकर भी हंसते रहते हैं !!
ऐसे चेहरों के अब तो मौसम आए !!
आजकल प्यार सरेआम बरसता है !!
हमारे पास धोखे खाकर कितने आए !!
हाले दिल वो प्यार से पूछने आए !!
मेरी कमजोरी को वो परखने आए !!
कौन क्या है कहना मुश्किल है !!
लोग ऐसे-ऐसे मेरे सामने आए !!
उसने पूछा भी !!
लेकिन मैंने कहा कुछ नहीं !!
दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी !!
Dard bhari shayari in hindi
कभी आंसू कभी ख़ुशी बेची !!
हम गरीबों ने बेकसी बेची !!
चंद सांसे खरीदने के लिए !!
रोज थोड़ी सी जिन्दगी बेची !!
दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !!
मुश्किलें बढ़ें तो आसांन बन जाये !!
जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !!
न जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!
कही मिले तो उसे यह कहना !!
गए दिनों को भुला रहा हूँ !!
वह अपने वादे से फिर गया है !!
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ !!
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल !!
क्या गजब का मुकाम आया हैं !!
थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो !!
तेरी नोंक के नीचे उसका नाम आया हैं !!
Dard bhari shayari photo
अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !!
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में !!
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को !!
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पिने में !!
तेरे न होने से !!
ज़िन्दगी में इतनी कमी रहती है !!
मैं चाहे लाख मुस्कुराऊं !!
इन आँखों में नमी रहती है !!
यूँ ना बर्बाद कर मुझे !!
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से !!
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ !!
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से !!
अब भला छोड़ के घर क्या करते !!
शाम के वक्त सफ़र क्या करते !!
इश्क ने सारे सलीके बख्शे !!
हुस्न से कस्बे हुनर क्या करते !!
बहुत रोती हैं ये आंखें !!
ये दिल भी रोता है मेरा !!
न बाकी कुछ रहा मुझमें !!
न बिगड़ा कुछ सनम तेरा !!
Dard bhari shayari in hindi
यहाँ सब खामोश है !!
कोई आवाज़ नहीं करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता !!
किसी को न पाना दर्द देता है !!
पर किसी को पा कर खो देना !!
जिंदगी तबाह कर देता है !!
बेताब हम भी है !!
दर्द जुदाई कि कशम !!
रोता वो भी होगा !!
नज़रे चुरा चुरा के !!
Dard bhari shayari status
न जाने मेरी जिंदगी में !!
खुशियों से कब राब्ता होगा !!
कमबख्त ये मुश्किल दौर भी !!
ऐसा जारी है जो गुजरता नहीं !!
बस दर्द अश्क तन्हाई !!
और तड़प क्या करेगी !!
मौत मेरी जिंदगी लेकर !!
बहोत कुछ सीखा है !!
जिंदगी से हमने भी !!
इजहार करने वाले ही !!
हमेेशा मोहब्बत नहीं करते !!
Dard bhari shayari in hindi
इतनी भी बुरी ना थी जिंदगी !!
जो तेरे आकर जाने से हुई !!
उम्र भर के साथ की चाह नहीं थी !!
तो मुझे यूं आजमाने की जिद क्यों की !!
प्यार तो बहुत बाकी है !!
पर दिलबर तेरी चाह नहीं !!
याद तो तेरी बहुत है मगर !!
बस अब तू मेरी जिंदगी नहीं !!
ज़िंदगी हर घड़ी रूप बदलती हैं !!
कदम कदम पर खुद सँभलती हैं !!
अँधेरों से हैं अब याराना अपना !!
अँधेरों से अब एक रौशनी चमकती हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
आसान नहीं होता मुश्किलों से लड़ना !!
इंसान बनकर जिंदगी से भागना !!
अकेले राह नहीं कटती है कभी !!
सब के नसीब में नहीं होता सच्चा साथ पाना !!
क्यों सताती हो मुझे !!
मेरी जिंदगी हरदम !!
गुनाह क्या है मेरा जो !!
मुझे पल पल रुलाती हो तुम !!
संवर जाओ ना मेरी जिंदगी तुम !!
क्यो मुझे इतना सता रही हो !!
ख़त्म ना हो सकी तो तुम !!
बर्बाद क्यों किए जा रही हो !!
मिलेगी चीजें आसानी से !!
तो वह जिंदगी नहीं कहलाती !!
सबक देती है जिन्दगी !!
Dard bhari shayari in hindi for instagram
हमें अंजान रास्तों पर !!
और कभी सुना देती है !!
सजा भी बेखबर होकर मेहनत करोगे दिल से !!
तभी तो सफलता की प्राप्ति होती !!
हर शक्स में देखने तेरा चेहरा !!
जिंदगी बिता दी मुसाफिरों को देखते !!
बुढ़ापे में नज़र हुईं है कमजोर !!
घुटने भी अब मुझे चलने नहीं देते !!
हर पल तुझे याद किया करते हैं !!
सोते जागते नाम तेरा लिया करते हैं !!
ज़िंदगी का भ्रम रखा सब से जुदा !!
ज़िंदगी का ज़हर चुपचाप पिया करते हैं !!
चलते रहेंगे जिंदगी में तो मिल जाएगी !!
आपको तमन्नाओं की जमीन !!
तभी तो दुआएं होंगी पूरी और कहेंगे !!
लोग आमीन सुम्मा आमीन !!
Dard bhari shayari in hindi
हमें नहीं अब ज़िंदगी ज़रूरत तेरी !!
कभी ना देखेंगे अब खुशी सुरत तेरी !!
वो दिल अब टुट चुका हैं याराँ !!
जिस में कभी सजी थी मूरत तेरी !!
ज़िंदगी चुपके से यूँ सँवरती हैं !!
जैसे हसीना आईने में निखरती हैं !!
घबराता हुँ रोज़ के तकाज़ों से तेरे !!
जैसे महजबीं कोई शिकायत करती है !!
दर्द ठहरता नहीं एक पल को !!
खुदा सलामत रखे तेरे काजल को !!
ज़िंदगी खुल कर कहाँ मुस्कुराती हैं !!
तुम बरस जाने दो इन बादल को !!
Dard bhari shayari in hindi
मेरी हँसती आँखों को रुलाने वाले !!
तुझे याद करते हैं भूल जाने वाले !!
ज़िंदगी जिस ने की मेरी बरबाद !!
खुदा खुश रखे तुझे सताने वाले !!
तेरी खातीर ज़ालीम कई गम उठाएँ हैं !!
दर्द मुकद्दर में लिखवा कर लाए हैं !!
नजाने ज़िंदगी कब बेवफा हो जाए !!
ख्वाब सिसकता वहीं छोड़ आए हैं !!
तकदीरें हैं ज़िंदगी के हाथों में !!
हमदर्दी हैं बस ज़माने की बातों में !!
मौसम भी रूठा है हम से शायद !!
उड़ती हैं अब धुल बरसातों में !!
Dard bhari shayari in hindi for breakup
ले जा मुझे उसके पास जिंदगी !!
मेरी तुझसे बस यही इल्तज़ा है !!
रुखसत कर दे अब सारी खुशियां !!
मेरी धड़कनें मुझसे रवा होने लगी है !!
आजाद हैं मेरी मोहब्बत !!
जो बस तेरे लिए ही होगी !!
नाम होगा तेरा ही लब पर !!
जब तक जि स्म में जां होगी !!
मौत से डर नहीं लगता मुझे !!
तेरे बिना जीने से लगता हैं !!
आंखों से दूर तो तू हैं ही बस !!
अब दिल से दूर मत होना !!
Dard bhari shayari in hindi
सुरज की लाली फिज़ाओं में बिखर गई !!
ज़िंदगी अपनी सारी तुझे सोचते गुज़र गई !!
तन्हाई की अब ऐसी लत लगी हैं !!
चहरों की भीड़ से ज़िंदगी डर गई !!
कभी नाराज़ कभी खफा लगती हैं !!
ज़िंदगी मुझे कोई सज़ा लगती हैं !!
जब भी हँसता हुँ दिल खोल कर !!
पुराने ज़ख्मों को फिर हवा लगती हैं !!
बड़ा उदास अब ये साल हैं !!
तेरा आशिक गम से निढाल हैं !!
तेरा बिछड़ना महज़ इत्तेफाक तो नहीं !!
ज़िंदगी की शायद ये चाल हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
मेरी रुसवाई से उन्हें करार आया !!
ज़िंदगी तेरी इस अदा पर प्यार आया !!
वो बरसों रोता रहा अपने हालात पर !!
जो गैरों के सब हालात सँवार आया !!
ज़िंदगी गुज़रती थी कभी बहारों में !!
तेरा चेहरा नज़र आता था सितारों में !!
ज़िंदगी ने बदली ऐसी करवट यारों !!
ज़माना ढूँढता हैं हमें अब बेसहारों में !!
हाल देख मेरा वो रोता जाता हैं !!
मलंगों सा हाल तेरी खातीर बना लिया !!
ज़िंदगी की ख़्वाहीशें लिए फिरती हैं मुझे !!
घर की ज़रूरतों ने मुसाफीर बना दिया !!
Dard bhari shayari in hindi
अब ज़िंदगी हम तेरा अहसास नही रखते !!
बाँट देते हैं खुशीयाँ पास नहीं रखते !!
काफीर हैं वो लोग सारे जहाँ में !!
जो तेरे दिदार की प्यास नहीं रखते !!
ज़िंदगी पर छाई हैं बदली हालात की !!
हमें झुकाना बात नहीं तेरी औकात की !!
उम्र भर भटकते रहे बंजारों की तरह !!
कहीं सुबह हुई फिर कहीं रात की !!
Dard bhari shayari in hindi
ज़िंदगी की बहारें तेरी सहेली हैं !!
मेरी चाहत आज बड़ी अकेली हैं !!
तेरी महफिलों में सजी हैं रौनकें !!
वीरां मेरी यादों की आज हवेली हैं !!
तेरी चाहत के निशाँ याद हैं !!
ज़िंदगी का हर दगा याद हैं !!
टुट कर चाहा हैं सिर्फ तुझे जानाँ !!
मुझे मोहब्बत की सज़ा याद हैं !!
ज़िंदगी मैं अभी तुझ से हारा नहीं !!
कश्ती टुटी हैं मगर दूर किनारा नहीं !!
तुझ से हैं मेरे ताल्लुकात के सिलसिले !!
जो नहीं तेरा फिर वो भी हमारा नहीं !!
ज़िंदगी की आखरी सदा हैं तू !!
कबूल ना हो सकी वो दुआ हैं तू !!
जो चाह कर भी भुलाई ना जाए !!
मेरी ज़िंदगी की वो अदा हैं तू !!
तेरे बाद किसी का हो ना सकुँगा !!
ज़िंदगी, अब खुल कर रो ना सकुँगा !!
सुनी थी खबर कल तेरी शादी की !!
आज तमाम रात मैं सो ना सकुँगा !!
Dard bhari shayari in hindi
शायद यहीं खुदा को मंज़ूर हैं !!
पास हो कर भी वो दूर हैं !!
टुट कर चाहों तो टुट जाते हैं सपने !!
शायद यहीं ज़िंदगी का दस्तूर हैं !!
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी !!
ना कोई खुशी है ना गम का शोर !!
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े !!
अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और !!
ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थे !!
कुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थे !!
कुछ अजीब सा एहसास था वो भी !!
जब पहली बार किसी को खोने से डरे थे !!
Dard bhari shayari in hindi caption
तू प्यार ना निभा सकी !!
मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया !!
ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै !!
दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया !!
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर !!
मै जमाने से भी लड़ पड़ा !!
प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था !!
जमाने को बताने मै चल पड़ा !!
हर जगह तू नजर आती है !!
तुझसे दूर रह कर ये जान निकाल जाती है !!
क्या बताऊं तेरे बिन क्या हाल है मेरा !!
हर पल हर लम्हा तेरी याद आती है !!
अपनो की पाने की चाह में !!
हमने खुद को इस कदर खो दिया !!
ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की !!
ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया !!
Dard bhari shayari in hindi
अपनो की पाने की चाह में !!
हमने खुद को इस कदर खो दिया !!
ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की !!
ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया !!
तुझे इस तरह यू भुला ना सकेंगे !!
तेरे अलावा किसी की अपना ना सकेंगे !!
तू ही मेरी ज़िन्दगी मेरी जान है !!
तेरी मोहब्बत का दाग हम धुला ना सकेंगे !!
न कर तू इतनी कोशिसे !!
मेरे दर्द को समझाने की !!
पहले इश्क कर फिर जख्म खा !!
फिर लिख दावा मेरे दर्द की !!
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं !!
सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है !!
प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना !!
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है !!
Dard bhari shayari in hindi
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता !!
जो बीत गया है वो गुजर क्यों नहीं जाता !!
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में !!
जो दूर है मुझसे वो दिल से उतर क्यों नहीं !!
अब ये भी नहीं ठीक के हर दर्द मिटा दें !!
कुछ दर्द तो कलेजे से लगाने के लिए हैं !!
ये इल्म का सौदा, ये रिसाले, ये किताबें !!
एक शख्स की यादों को भुलाने के लिए हैं !!
मोहब्बत का मेरे सफ़र आखिरी है !!
ये कागज़ कलम ये गज़लआखिरी है !!
मैं फिर न मिलूँगा कहीं ढूढ लेना !!
तेरे दर्द का अब ये असर आखिरी है !!
दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं !!
हँसते हुए ये जख्म किसे दिखायें !!
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब !!
मगर इस नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ !!
Dard bhari shayari in hindi
दर्द काफी है बेखुदी के लिए !!
मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए !!
कौन मरता है किसी के लिए !!
हम तो ज़िंदा है आपके लिए !!
तुम क्या लगा पाओगे !!
अंदाज़ मेरी तबाही का !!
तुमने देखा कहाँ है !!
मुझको शाम के बाद !!
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं !!
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं !!
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी !!
इसलिए तो रुठ कर तारे टूट जाते हैं !!
Dard bhari shayari in hindi
इस बहते दर्द को मत रोको !!
यह तो सज़ा है किसी के इंतज़ार की !!
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी !!
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की !!
महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया !!
तन्हाई में रोना एक राज़ बन गया !!
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया !!
यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया !!
मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है !!
दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है !!
ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना !!
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है !!
इन ग़म की गलियों में !!
कब तक ये दर्द हमें तड़पाएगा !!
इन रस्तों पे चलते-चलते !!
हमदर्द कोई मिल जाएगा !!
Dard bhari shayari in hindi
आरज़ू नहीं के गम का तूफान टल जाये !!
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये !!
भुलाना हो अगर मुझको तो एक अहसान करना !!
दर्द इतना देना के मेरी जान निकल जाये !!
दिल का दर्द हमारा भी अब !!
सारी हदें आर पार कर रहा है !!
दिलबर भी कितना संगदिल है !!
एक जुर्म को बार बार कर रहा है !!
वो रात दर्द और सितम की रात होगी !!
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी !!
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर !!
कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी !!
तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं !!
तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं !!
अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता !!
तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं !!
Dard bhari shayari in hindi
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता !!
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता !!
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में !!
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता !!
हम ने कब माँगा है तुम से !!
अपनी वफ़ाओं का सिला !!
बस दर्द देते रहा करो !!
मोहब्बत बढ़ती जाएगी !!
ना किया कर अपने दर्द को !!
शायरी में बयान ऐ दिल !!
कुछ लोग टूट जाते हैं !!
इसे अपनी दास्तान समझकर !!
जिस दिल पे चोट न आई कभी !!
वो दर्द किसी का क्या जाने !!
खुद शम्मा को मालूम नहीं !!
क्यूँ जल जाते हैं परवाने !!
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं !!
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं !!
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए !!
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं !!
प्यार सभी को जीना सिखा देता है !!
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है !!
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!
Dard bhari shayari in hindi
ना कर तू इतनी कोशिशे !!
मेरे दर्द को समझने की !!
पहले इश्क़ कर फिर ज़ख्म खा !!
फिर लिख दवा मेरे दर्द की !!
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है !!
ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है !!
मैं फिर ना मिलूँगा कहीं ढूंढ लेना !!
तेरे दर्द का अब ये असर आख़िरी है !!
Dard bhari shayari in hindi