Best Alfaaz Shayari In Hindi
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं !!
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए !!
तारीफ करने का तो सिर्फ एक बहाना है !!
असल में हमे तुम्हारे घर में आना है !!
फिर कोई जुदा नहीं कर पायेगा हमें !!
अगले जन्म आऊंगा तेरे मजहब का बन कर !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है !!
हमारी शायरी ही हमारे प्यार की निशानी है !!
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले !!
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है आज फिर !!
इसे भी पढ़ें :-Best Kali puja wishes in hindi
ये इश्क भी बेसबब हसरतें पाल लेता है !!
रेत का सफर है और दरिया थाम लेता है !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
अजीब किस्सा है उनके और हमारे दरमियान !!
वो मुझे तोड़ने में कसर नहीं छोड़ते हम उन्हें टूटकर
चाहने में !!
असल में वो रुका हुआ नहीं था !!
मैं ने पकड़ा हुआ था छोडा छूट गया !!
ख़ूब गहरी सी वो मस्त-मलंग आँखें !!
कह गयी खामोशी में भी हजार बातें !!
इश्क़ में तुम तो सिर्फ़ रुसवा हुए हो !!
मगर हम तो सरेआम तमाशा हो गए !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi status
इस दिल में किस किस को जगह दें साहब !!
ग़म रखें दम रखें, फरियाद रखें या तेरी याद रखें !!
हमने बस मोहब्बत की थी शिद्दत वाली !!
उसने लफ़्ज़ों वादों के हेर-फेर में मार डाला !!
साथ भीगें बारिशों में ये तो अब मुमकिन नहीं !!
चल भीगें यादों में तू कहीं मैं कहीं !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
उठ जाता है भरोसा तो दोबारा नहीं हो सकता !!
जो आंसुओ की वजह बने वो कभी तुम्हारा नहीं हो सकता !!
मौसम में भी रंग भर जाता था !!
जब वो छत पर नज़र आता था !!
गुज़र चुका जो वक़्त उसको याद करना क्या !!
अब बहुत हुआ ऐ इश्क़ तेरे लिए रोज़ रोज़ मरना क्या !!
इसे भी पढ़ें :-Best Ganesh Chaturthi quotes in hindi
छुपती फिरेंगी शर्म के मारे उदासियां !!
बस इक मेरे महबूब के हंसने की देर है !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
मेरा चेहरा इसलिए भी ज़र्द रहता है !!
मुझे अपने अलावा भी किसी का दर्द रहता है !!
कशिश भी रही कश्मकश भी रही!!
आखिर में लेकिन बस कसक ही रही !!
हमारे ख्वाब में अक्सर तुम्हारे अक्स आते हैं !!
लब खामोश हैं लेकिन नयन सब कुछ बताते हैं !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
तुम चाहे मुझसे कितनी भी दूर चले जाना !!
मैं नहीं भूलूँगा तुम्हें अल्फ़ाज़ों से सजाना !!
कर लेना दिल से बस याद तुम हमको इकबार !!
खयाल-ए-इंतज़ार से पहले हम तुम्हारे होंगे !!
एक नया फूल खिला अफसाने में !!
उसने मुड़ कर देख लिया अनजाने में !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
अकसर वो फ़ैसले मेरे हक़ में गलत हुए !!
जिन फ़ैसलों के नीचे तेरे दस्तख़त हुए !!
जहां रुक जाऊं वहीं मिल जाना तुम !!
इस भीड़ में मुझे, कोई अपना भी चाहिए !!
लाजमी था उसका गुरूर करना !!
हम इश्क़ की जगह उसकी इबादत जो कर बैठे !!
इसे भी पढ़ें :-Anand Chaturdashi quotes in hindi
Best Alfaaz Shayari In Hindi
जुदाई इश्क़ का दस्तूर क्यूँ है हम नहीं समझे !!
मोहब्बत इस क़दर मजबूर क्यूँ है हम नहीं समझे !!
तुझसे मिलकर मैं तुझमे ही बस जाऊँ !!
तू गंगा बने तो मैं ऋषिकेश हो जाऊँ !!
अभी भी नरम बातों की महक आती है साँसों में !!
कैसे तुमने गले लगाया था हमें बातों ही बातों में !!
इश्क़ में सुकूँ कहाँ बेकरारी ही बेकरारी !!
हिस्से में कभी हमारी कभी तुम्हारी बारी !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi caption
कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे !!
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे !!
इश्क़ की नीलामी थी वफ़ा के बाजार में !!
जो बेवफ़ा था मोहब्बत खरीद ले गया !!
हर बात पे महके हुए जज़्बात की खुशबू !!
आज याद बहुत आयी उनसे मुलाक़ात की खुशबू !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
कर दिया ना फिर से तन्हा !!
कसमें तो ऐसे खाते थे, जैसे सिर्फ मेरे हो तुम !!
नज्मों से ना तोलो जज़्बातों को !!
कागज़ पर उतारने में और दिल से गुज़रने में फर्क होता है !!
इसे भी पढ़ें :-Winston Churchill quotes in hindi
बड़ी आरूजु थी महबुब को बेनकाब देखें !!
दुपट्टा जो सरका तो जुल्फें दीवार बन गई !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
मैं तुझको जागती आँखों से छूू सकु ना कभी !!
मेरी अना का भरम रख ले मेरे ख़्वाब में आकर !!
मन बावला हो जाता है उसके इन्तज़ार में !!
जाने कौनसी बात है इस निगोडे़ के प्यार में !!
बहुत संभाल के रख़ें हैं तुम्हारे ख़याल !!
एक तस्वीर वो बेपनाह इश्क और कई साल !!
तुम इश्क की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं !!
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
मोहब्बत दिल में गर हो तो ज़ुबां पर भी मचलती है !!
ये खुशबू है बिखर कर के हवाओं में महकती है !!
हाथ रख दिल पे मेरे और कसम खा के बता !!
क्या मेरी तरह तुझे चाहने वाला कोई है !!
मेरी तन्हाइयों तुम ही लगा लो मुझको सीने से !!
कि मैं घबरा गया हूँ इस तरह रो रो के जीने से !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
आज मौसम का गुरूर तो देखो !!
जैसे मेरे महबूब का दीदार कर आया हों !!
ख़ामोशी से सब कह दिया ये सलीका था मेरा !!
तुम सुन कर समझ न पाया वो तरीका था तेरा !!
इसे भी पढ़ें :-Taylor swift love quotes in hindi
अगर ज़िंदगी में मोहब्बत न होती !!
किसी को किसी की जरूरत न होती !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
चलते चलते थक गया तो पूछा पाँव के छालों ने !!
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालो ने !!
दिल चाहे हज़ार बार चीखे, उसे चिल्लाने दीजिये !!
पर जो आपका नहीं हो सकता,उसे जाने दीजिए !!
तुम जहां भी रहो बस चैन से रहना यारा !!
तेरा साथ नहीं तेरा सुकून’ मेरा मकसद है !!
हर एक राज़ कह दिया बस एक जवाब ने !!
हमको सिखाया वक़्त ने तुमको किताब ने !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi for girlfriend
साथ जब भी छोड़ना मुस्कुरा कर छोड़ना !!
ताकि दुनिया ये न समझे हममें कोई दूरी थी !!
कुछ रिश्तों में रूह की गाँठ बंधी होती है !!
वही फेरे होते हैं, मोहब्बत से मोहब्बत के !!
एक तुम ही हमारे किसी तरह से ना हुए !!
वर्ना होने को दुनियाँ में क्या-क्या नहीं होता !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
तहज़ीब ना सिखाइए मोहब्बत में हमें !!
एक मुद्दत से सिर्फ तस्वीरों में देखा है उन्हें !!
हम दोनों ही करते हैं यूँ उल्फत का पूरा इंतजाम !!
दिल को छूना मेरा काम और दिल को धड़काना
उसका काम !!
इसे भी पढ़ें :-Best Happy birthday status in hindi
जिद करना तभी अच्छा होता है जब किसी का उससे
भला होता है !!
उस जिद क्या करना जिससे किसी का दिल तबाह होता है !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
लिख कर ख्वाहिशें कागज पर मैं रोज मिटाता हूँ !!
तेरी जुस्तजू ना करे दिल को रोज समझाता हूँ !!
मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की !!
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से !!
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए !!
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे !!
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
हम अल्फाजो से खेलते रह गए !!
और वो दिल से खेल के चली गयी !!
किसकी पनाहो मे तुजको गुज़रे ए जिंदगी !!
अब तो रास्तो ने भी कह दिया है घर क्यू नही जाते !!
यहा सब खामोश है कोई आवाज़ नही करता !!
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नही करता !!
जाओ आज़ाद हो अब के तुम इन हवओ मे उड़ने को !!
पर फिर कोई पंख तुम्हारे जला दे तो, लौट आना !!
इक रात वो जहाँ गया था बात रोक कर !!
अब तक बैठा हूँ वही वो रात रोक कर !!
मैं ख़ामोशी तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा !!
मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हुआ हालात मेरा !!
इसे भी पढ़ें :-Gam Bhari Shayari in hindi
सिमट गई मेरी गजल भी चंद अल्फ़ाज़ों में !!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!
अल्फ़ाज़ तय करते हैं फ़ैसले किरदारो के !!
उतरना दिल मे है,या उतरना दिल से है !!
धुन्धली सी यादे हैं कुछ सहमे से कुछ राज़ भी हैं !!
खोई सी नाजुक घढ़ियाँ, गज़लों के कुछ अल्फाज भी हैं !!
ज़िन आँखों को तू तकता था वो आँखें पत्थर हैं !!
अब ज़िन आँखों मैं ख्वाब कई थे उन्मे तू बस्ता था तब !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi for boyfriend
खामोशी तुम समझ नहीं रहे !!
अल्फाज़ अब बचे नहीं !!
तेरी बातो मे निकलते अल्फाज !!
युही नही समझ लेते है हम !!
उस को क्या पता प्यार करते है हम !!
जिनसे उनकी खामोशी भी समझ लेते है हम !!
ख़याल क्या है जो अल्फ़ाज़ तक न पहुँचे साज़ !!
जब आँख से ही न टपका तो फिर लहू क्या है !!
हम अल्फाजो से खेलते रह गए !!
और वो दिल से खेल के चली गईं !!
तेरे अल्फाज हमारे दिल को !!
कुछ इस तरह भा जाते हैं !!
तू झूठा ही हम पर प्यार दिखाएं !!
हम तो उससे भी खुश हो जाते हैं !!
बंद रहते हैं जो अल्फ़ाज़ किताबों में सदा !!
गर्दिश-ए-वक़्त मिटा देती है पहचान उन की !!
जब सन्नाटा फ़ैल जाये तो समझ लेना !!
कि अल्फ़ाज गहरे उतरे हैं दिल में !!
प्यार अल्फाजों का खेल है !!
प्यार करने वाला खामोशी को भी समझ जाता है !!
और प्यार ना करने वाले को !!
छोड़ देना ही बेहतर होता है !!
अल्फ़ाज़ न आवाज़ न हमराज़ न दम-साज़ !!
ये कैसे दोराहे पे मैं ख़ामोश खड़ी हूँ !!
उनके अल्फाज हमारे कानों तक पहुंच तो जाएंगे !!
हम तो सिर्फ दोस्त हैं उनके !!
पर वो अपना दर्द हमें इस कदर सुनाते हैं !!
जैसे कोई खास है उनके !!
Best Dard Alfaaz Shayari In Hindi
उठा लाया किताबों से वो इक अल्फ़ाज़ का जंगल !!
सुना है अब मिरी ख़ामोशियों का तर्जुमा होगा !!
मेरे अल्फ़ाज ही है मेरे दर्द का मरहम !!
गर मैं शायर ना होता तो पागल होता !!
मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है !!
इन्हीं से आरती अरदास और अजान होती है !!
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं !!
जिनसे इंसान की पहचान होती है !!
ये अलग बात कि अल्फ़ाज़ हैं मेरे लेकिन !!
सच तो बस ये है कि तेरी ही सदा है मुझ में !!
अधूरे रहते हैं मेरे अल्फाज तेरे जिक्र के बिना !!
मेरी शायरी की रूह तो बस तु है !!
सारी रात तेरे यादों में खत लिखते रहे !!
पर दर्द ही इतना था की !!
अश्क बहते रहे और अल्फाज बहते रहे !!
कई हर्फ़ों से मिल कर बन रहा हूँ !!
बजाए लफ़्ज़ के अल्फ़ाज़ हूँ मैं !!
कैसे बयां करूं अल्फाज नहीं है !!
दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है !!
पूछते हो मुझसे क्या दर्द है !!
मुझे दर्द ये ही कि तू मेरे पास नहीं है !!
महसूस करोगे तो कोरे कागज पर भी नज़र आएंगे !!
हम अल्फ़ाज़ हैं तेरे हर लफ्ज़ में ढल जाएंगे !!
कुछ अल्फाज के सिलसिले से बनती है शायरी !!
और कुछ चेहरे अपने आप में पूरी गजल होते हैं !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi
हर अल्फाज दिल का दर्द है मेरा पढ़ लिया करो !!
कौन जाने कौन सी शायरी आखरी हो जाए !!
ये चेहरा ये रौनक ढल ही जाएंगे एक उम्र के बाद !!
हम मिलते रहेंगे ताउम्र यूँ ही अल्फ़ाज़ों के साथ !!
चंद अल्फ़ाज़ के मोती हैं मेरे दामन में !!
है मगर तेरी मोहब्बत का तक़ाज़ा कुछ और !!
सभी तारीफ करते हैं मेरी शायरी की लेकिन !!
कभी कोई सुनता नहीं मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ !!
अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ !!
कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ !!
खता हो जाती है जज़्बात के साथ !!
प्यार उनका याद आता है, हर बात के साथ !!
खता कुछ नहीं, बस प्यार किया है !!
उनका प्यार याद आता है, हर अलफ़ाज़ के साथ !!
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ !!
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ !!
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू !!
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ !!
रुतबा तो खामोशियों का होता है मेरे दोस्त !!
अलफ़ाज़ तो बदल जाते है लोगों को देखकर !!
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ !!
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ !!
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे !!
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ !!
ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न !!
पढ़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है !!
बिखरे पड़े हैं हर्फ कई !!
तू समेट कर इन्हे अल्फाज़ कर दे !!
जोड़ दे बिखरे पन्ने को !!
मेरी जिंदगी को तू किताब कर दे !!
Best Alfaaz Shayari In Hindi for love
वो कहते हैं !!
कैसे बयां करे हम अपना हाल-ए-दिल !!
हमने कहा बस !!
तीन अलफ़ाज़ काफी हैं !!
प्यार का इज़हार करने के लिए !!
आ लिख दूँ कुछ तेरे बारे में !!
मुझे पता है कि तू रोज ढूंढती है !!
खुद को मेरे अल्फाजो में !!