मोहब्बत हो तो गरीब से हो !!
तोहफे न सही धोखा तो नहीं मिलेंगे !!
बस इतना करीब रहो की !!
बात न भी हो तो दूरी ना लगे !!
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता !!
चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !!
एक अजीब सा सुकून है उस नींद मैं !!
जो बुरी तरह से रोने के बाद आती है !!
तुम ख़ास थे इसलिए लाडे तुमसे पराये !!
होते तोह मुस्कुरा कर जाने दिया होता !!
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम !!
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम !!
बस इतना बता दो इंतज़ार करो !!
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह !!
हर ज़िद पूरी की है मेरी वो माँ बाप !!
भी किसी खुदा से काम नहीं है !!
वक़्त कितना भी बदल जाए !!
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी !!
मैं भी कितना पागल हूं ,उससे प्यार !!
करता हूं ,जिसको मेरी परवाह ही नहीं !!
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर !!
में ना पुछु मुझे फिर भी सब बताया कर !!
कान खोल कर सुन लो जान लड़ेंगे झगड़ेंगे !!
लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान !!
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब !!
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी !!
गुस्सा करने के बाद भी Care करना !!
यही तो होता है सच्चा प्यार !!
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी !!
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम !!
इसे भी पढ़े :- Joker Quotes In Hindi 2023 | जोकर कोट्स