मतलबी दुनिया के लिए कोई रिश्ता मायने नहीं रखता !!
अकेले रहने में और अकेले होने में बहुत फर्क होता है !!
मैं दोस्त वाले जगह पर अपना नाम लिखता हूँ !!
जैसी तुम हो,वैसी ही दुनिया है !!
मतलबी तुम हो,मतलबी दुनिया है !!
वहां क्या है वहां दुनिया है !!
दुनिया कैसी होती दुनिया मतलबी !!
जैसी दुनिया वैसे हम !!
मतलबी दुनिया मतलबी हम !!
हम किसी को क्या बेगाने करेंगे !!
जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है !!
हमने भी सीख लिया है !!
लोगों से की कैसे रंग बदलना है !!
वो तब तक ही हमारे साथ थे !!
जब तक हमें उन से मतलब था !!
मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ !!
जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है !!
इज़्ज़त उसी की होती है जो
निस्वार्थ लोगों का काम करता है !!
जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है तो
उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है !!
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे !!
जब तक हम उनके काम आते थे !!
मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही !!
इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है !!
बिना मतलब के इस दुनिया में !!
कोई किसी का भला नहीं करता !!
इसे भी पढ़े:-