Broken heart quotes in hindi:- हेलो एंड नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, आज के इस फ्रेश और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है, एक से बढ़कर एक दर्द भरी Broken heart quotes, broken heart shayari, broken heart status वो भी Full HD Image के साथ जिसे आप Download करके अपने हमनबी को भेजकर अपने दर्द का इज़हार कर सकते है।
देखा जाए तो दिल टूटने के कई वजह हो सकते है, लेकिन हम आपको यहां पर बता दे की आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है, प्रेमी जोड़े और पति पत्नी के ऊपर लिखे गए Broken heart quotes के बारे में, देखा जाए तो ज्यादातर लोगों का दिल टूटने का एक ही वजह सामने आता है, आज के आधुनिक युग को लोग अपने चाहने वालो या फिर कहे तो अपने परिवार वालो के पीछे समय नहीं दे पाते है।
और वो अपने परिवार या फिर अपने चाहने वाले की भावनाओं को भी समझ नहीं पाते है सही तरीके से, इसी कारण आपसी मनमुटाव दोनों लोगो के बिच बढ़ जाता है, जिसके कारण लोग दुखी और अंदर से टूट जाते है और कभी कभी ऐसा भी देखा गया है की लोग अपने चाहने वाले या फिर कहे तो अपने परिवार को छोड़कर कही दूर निकल जाता हैं बिना कुछ बताये।
यहां पर समझने के बात है की किसी भी रिश्ते को लम्बे समय तक निभाने के लिए, दोनों रिश्तो के बिच में प्यार और विश्वास का होना बेहद ही ज़रूरी है, इसके साथ ही आप हमेशा अपने मन की बात करने से बचे और सामने वाले व्यक्ति को भी अपने विचार और अनुभव रखने का मौका ज़रूर दे।
इससे यह पता चलेगा की सामने वाले व्यक्ति के दिल और दिमाग में आपके प्रति किस प्रकार का विचार चल रहा है, जिसे आप सुनकर उनमे आने वाली खामियों को दोनों लोगो के सकारात्मक विचार के माध्यम से आप इन्हे दूर कर सकते है और अपने प्यार भरे हसीन रिश्तो को टूटने से बचा सकते है बिना किसी परेशानी के।
आज के आधुनिक समाज में बहुत से ऐसे लोग मौजूद है, जो अपने रिश्तो को ज्यादा अहमियत नहीं दे पाते है और छोटी छोटी बातो पर अपने प्यार, भरोसा और विश्वाश से बने रिश्ते को यह खहकर ख़त्म कर देता है की आज से तुम्हारा हमारा रिश्ता ख़त्म यही तक का हम दोनों का साथ था।
इन सबके पीछे लोगों का अपना ऐटिटूड रहता है, जो उसे अपने आप में बुद्धिजीवी साबित करते रहता है, जिसके कारण कई सारे अपने लोग उनसे विछड़ जाते है, और जब तक उनको पता चलता है, तब तक काफी देर हो जाता है, इसलिए लोगो को अपने रिश्तो को समझने की ज़रुरत है, जिससे रिश्तों के बिच में आने वाले सभी गलतफहमी को दूर किया जा सके और रिश्तो को बेहतर बनाया जा सके।
फिर भी कई बार लोग कब कुछ जानते हुए भी अपने प्यार भरे रिश्तो की बलि चढ़ा देते हैं, तो ऐसे में उन लोगों के लिए Broken heart quotes काफी मददगार साबित हो सकता है, तो आप ऐसे में अपने गम का इज़हार अपने चाहने वाले को करने के लिए, इस Broken heart quotes images download करके अपने चाहने वालों को whatsapp, facebook and SMS की मदद से भेजकर कर सकते है वो भी घर बैठे।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही बेहतरीन Quotes, Status, Shayari and Poem की जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़ें।
Broken Heart Quotes in Hindi
उसे कहना बीमार हु मैं !!
अचानक मर जाऊ तो अपना ख्याल रखना !!
मैंने सुना है हर इंसान के किस्मत में प्यार नहीं होता !!
अब लगता है शायद वो इंसान मैं हूँ !!
अगर मैं तुमसे टाइम पास करता !!
तो फिर तेरे लिए मैं दिन-रात क्यों रोता !!
बात नहीं होती मेरी उससे पर यकीन कीजिये !!
वो आज भी मेरी लिए खास है !!
तुम्हारे तस्वीर को कुछ इस तरह संभाल के रखा हूँ !!
जैसे वो मेरे पुरे जीवन की कमाई हो !!
मेरी जान अब फर्क नहीं पड़ता मुझे !!
तू कसम खा या ज़हर !!
दर्द छुपाना मुझे भी आता है !!
मैं तो गम में भी मुस्कुरा देती हूँ !!
मुझे रुलाकर तुझे ख़ुशी मिलती है क्या !!
माँ कसम, मैं तेरे लिए पूरी ज़िंदगी रोने के लिए तैयार हूँ !!
जब तुम्हे पता चल जाये की हां गलती हुई है !!
तो माफ़ी की भीख मत मांगना !!
सच कहु तो ज़िंदगी खत्म हो सकती है !!
लेकिन तेरे लिए मेरे प्यार कभी खत्म नहीं होगा !!